Thursday, 18 May 2017

स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेशन वर्कषाॅप का आयोजन

स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेशन वर्कषाॅप का आयोजन

फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान-सबके साथ से हो शहर का विकास को लेकर आज नगर निगम सभागार में स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेषन वर्कषाॅप का आयोजन नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर, अनिल महता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह, कार्यकारी अभियंता रमेष बंसल, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मंच का संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेष रघुवंषी ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी, नगर निगम की पार्षद सपना डागर, हेमा चैधरी, सुभाष आहूजा, महेन्द्र सरपंच, नरेष नंबरदार, कुलवीर सिंह, हरप्रसाद गौड, उमा सैनी सहित निगम के समस्त सफाई कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि स्वच्छता रैकिंग में फरीदाबाद को 434 शहरों में अप्रत्याषित रूप से 88वां स्थान मिलना एक गौरव की बात है। स्वच्छता की रैकिंग में स्टेट में फरीदाबाद नंबर-2 पर और नार्थ जोन में नंबर-6 पर आया है। आज की वर्कषाॅप में मैं समस्त निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को साफ-सुथरा बनाने में अपना भरपूर सहयोग किया और मेरा प्रयास है कि आगे भी इसी सहयोग के साथ निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। सोनल  गोयल ने सफाई अभियान में विषेष योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सफाई यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि यह सफाई कर्मचारियों के सम्मान नहीं बल्कि गौरव की बात है कि फरीदाबाद स्थापना केे बाद निगम में पहली बार किसी कमिषनर ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान देकर उनकी हौंसला आफजाई की है, जिनका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।

श्रीमति गोयल ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि  फरीदाबाद शहर हरियाणा का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है। इतनी बड़ी जनसंख्या, अनियोजित विकास व सीमित संसाधनों के बावजूद एक वर्ष में स्वच्छता की रैकिंग में इतनी ऊंची उछाल न केवल प्रषंसनीय है अपितु अविस्मरणीय है। इस ऊंची छलांग का श्रेय नगर निगम फरीदाबाद के कर्मठ सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, फरीदाबाद की जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं , आरडब्ल्यूए और चुने हुए प्रतिनिधियों को जाता है । उन्होंने कहा कि निगम ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत स्वच्छ फरीदाबाद अभियान की शुरूआत सन 2014 में शुरू की थी। 

इन तीन सालों में सफाई कर्मचारियों की मेहनत न केवल रंग लाई अपितु स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद को भी बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छ फरीदाबाद अभियान को सफल बनाने के लिए हमने वर्ष 2014 में इसकी शुरूआत कर दी थी। इसी के साथ निगम प्रषासन समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं और आरडब्ल्यूए और जगह-जगह सफाई अभियान चलाया अपितु शहर की दीवारों पर स्वच्छता के संदेष बनाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज का भी सफाई अभियान में विषेष योगदान रहा है

 जिन्होंने अपने खर्चें पर निगम को 40 रिक्षे 70 रेहड़िया और 4 जेसीबी मुहैया कराई। मैराथन दौड में 42 हजार लोगों को सेक्टर-12 में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान में विषेष योगदान देने समाजसेवियों, सेलिब्रिटीज को स्वच्छाग्रही बनाया गया। प्रत्येक शनिवार को हर वार्ड में सफाई अभियान चलाकर शहर की सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त किया गया। कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष में सामुदायिक शौचालय , पब्लिक शौचालय के रखरखाव पर विषेष ध्यान दिया गया तथा जगह-जगह पर डस्टबिन का भी प्रबंध किया गया था। शहर को खुले में शौचमुक्त कराने की दिषा में विषेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए लगभग 150 मोबाइल टाॅयलट शहर में विभिन्न वार्डों में स्थापित किए गए है ताकि लोग इनका उपयोग करें तथा शहर को खुले में शौच मुक्त कराने में अपना सहयोग दे पाए।

निगमायुक्त गोयल ने बताया कि 5 जून से पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। सफाई अभियान के लिए डोर टू डोर कूड़ा क्लैक्षन किया जाएगा। शहर के अलग-अलग स्थानों पर दो तरह के हरे और नीले रंग बड़े-बड़े डस्टवीन रखे जाएंगे। गीले कचरे को हरे डस्टवीन में तथा सूखे कचरे को नीले डस्टवीन में डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का कूड़ा बंधवाड़ी प्लांट में जाता है जहां कूड़े का उपयोग खाद्य बनाने के लिए किया जा रहा है। शहर से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए निगम प्रषासन  कूड़े की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा रखा है जिससे पता चलता है कि प्रतिदिन कूड़ा उठ रहा है या नहीं।

जी.एस.टी सिर्फ  कर पुर्नरचना ही नहीं अपितु उधोग पुर्नरचना भी है : गुप्ता

जी.एस.टी सिर्फ कर पुर्नरचना ही नहीं अपितु उधोग पुर्नरचना भी है : गुप्ता

फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) लघु उद्योग भारती, राजस्थान एसोसिएशन  व माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट  द्वारा सामुहिक रूप से (जी.एस.टी) विषय पर परिचर्चा  आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता अतुल गुप्ता सी.ए.जो कि इंस्टीट्यूट के सेंट्रल काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य है। परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने  जी.एस.टी कानून व उसके ब्यापार व उधोगो पर पडने वाले प्रभाव एवं उनसे निबटने के तरीके के बारे में उपस्थित  सदस्यों को विस्तार से समझाया।

 गुप्ता ने बताया कि जी.एस.टी सिर्फ  कर पुर्नरचना ही नहीं अपितु उधोग पुर्नरचना भी है, और हमें उसी के अनुरुप समझने व तैयारी करने की जरुरत है।परिचर्चा में श्री राकेश गर्ग सी.ए. ने भी जी.एस.टी के बारे मे विस्तृत से उपस्थितजनो को जानकारी दी। 

इस अवसर पर लधु उद्योग भारती एवं राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण बजाज अध्यक्ष, ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। सर्व श्री राज कुमार अग्रवाल जी ने मंच संचालन, प्रमोद माहेश्वरी व मधु लड्डा, ने अतिथियों का परिचय व श्री रवि भुषण खत्री जी ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे लघु उधमियों ने बड़े जोश व अनुशासित तरीके से भाग लिया एवं इस विषय से सम्बंधित प्रशन उत्तर का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम मे सर्वश्री राकेश गुप्ता, गौतम चौधरी, कोशल गोयल, रमेश झावर, मनोज रुंगटा, एल.डी.सचदेवा जी उपस्थित रहे। 


मेट्रो का किराया बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाला अतिरिक्त बोझ - तरुण तेवतिया

मेट्रो का किराया बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाला अतिरिक्त बोझ - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) यूवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने गुरूवार को ब्यान जारी कर मेट्रो का किराया बढ़ाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में मेट्रो के किराए में वृद्धि की है। इससे आम लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देकर किराया कम करना चाहिए।

तरुण तेवतिया ने कहा कि पहले मेट्रो का कम से कम किराया 8 रुपये और अधिक से अधिक किराया 30 रुपये था, लेकिन अब कम से कम किराया बढ़ाकर 10 रुपये और अधिक से अधिक किराया 50 रुपये कर दिया गया है। अगर अब कोई व्यक्ति वाईएमसीए से बदरपुर बॉर्डर तक जाना चाहता है, तो उसे 30 रुपये किराया देना होगा। वाईएमसीए से ओल्ड फरीदाबाद तक जाने के लिए भी 15 रुपये किराया देना होगा। यह किराया हरियाणा रोड द्वारा सिटी बस सेवा के तहत चलाई जा रही एसी बसों के बराबर है। डीएमआरसी द्वारा एक अक्टूबर को फिर से किराया बढ़ाने की बात कही जा रही है, जिसके बाद अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। 

इससे लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनावों से पहले महंगाई को कम करने की बात कहती थी, लेकिन सरकार बनने के बाद देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन पेट्रोल व डीजल के दामों कें वृद्धि कर दी जाती है। घरेलू सामान, राशन, सब्जी, फल से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में मंगाई लागतार बढ़ती ही जा रही है। तरुण तेवतिया ने कहा कि मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है और रोजाना लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। किरया बढ़ने से उनकी जेबों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। सरकार को इस मामले में दखल देकर मेट्रो के किरायों को कम कराना चाहिए।

Wednesday, 17 May 2017

सूरजकुंड डेथ वैली में संगम विहार दिल्ली के तीन युवक डूबे

सूरजकुंड डेथ वैली में संगम विहार दिल्ली के तीन युवक डूबे

फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) सूरजकुंड स्थित कृत्रिम झील में बुधवार शाम मौज मस्ती करने पहुंचे संंगम विहार दिल्ली के तीन युवक डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवान अंधेरा होने तक तीनों की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल तीनो मृतकों के परिजन मोके पर पहुँव गए है लेकिन अभीतक रसक्यू शुरू नहीं हुआ है  जानकारी के अनुसार संगम विहार दिल्ली में रहने वाले ऋषि गुप्ता, पवन गुप्ता, मिलन गुप्ता, अंकित गुप्ता अपने सात आठ दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर बाद सूरजकुंड इलाके में कृत्रिम झीलों में मौज मस्ती करने आए थे। अंकित गुप्ता के मुताबिक सभी दोस्त झील के किनारे खड़े होकर पानी से खेल रहे थे।

 ऋषि गुप्ता पानी से खेलते हुए आगे बढ़ गया, पैर फिसलने की वजह से वह पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख साथी पवन ने हाथ बढ़ाकर पकडऩे की कोशिश की और वह भी डूबने लगा, उन्हें बचाने मिलन आगे बढ़ा और वह भी डूबने लगा। चंद सेकेंड में ही तीनों पानी में समा गए। अंकित ने तुरंत ही 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सूरजकुंड पुलिस और फायर ब्रिगेड के गोताखोर पहुंचे और तीनों की तलाश शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे की मेहनत के बावजूद गोताखोर पानी में डूब पवन, ऋषि और मिलन को नहीं खोज सके। अंधेरा होने पर गोताखोरों को पानी के अंदर दिखना बंद हो गया।
हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा ‘जट्टू इंजीनियर’ : डॉ. एमएसजी

हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा ‘जट्टू इंजीनियर’ : डॉ. एमएसजी

नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) बॉलीवुड में एक के बाद एक अपनी चार ब्लॉबस्टर फिल्मों से धमाल मचाने के बाद डॉ. एमएसजी के उपनाम से मशहूर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां उर्फ डॉ. एमएसजी एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ऐसा लगता है कि इस बार भी डॉ. राम रहीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्में जहां एक्शन से लबालब थीं, वहीं इस बार उनकी ‘जट्टू इंजीनियर’ एक कॉमेडी फिल्म होगी।

   नई दिल्ली स्थित पंचतारा होटल ली मेरीडियन में सोमवार को 'दैनिक भास्कर' के साथ विशेष बातचीत में संत गुरमीत राम रहीम खुलासा करते हैं, 'दरअसल, ‘हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी 'जट्टू इंजीनियर’ एक स्थानीय रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जहां हमारे स्थानीय लड़के, जो खुद से कला को सीखकर लगभग सब कुछ ठीक कर सकते हैं।' इसी शुक्रवार, यानी 19 मई को रिलीज होने जा रही अपनी इस फिल्म के बारे में डॉ. एमएसजी बताते हैं, '‘जट्टू इंजीनियर’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक पिछड़े गांव के आसपास घूमती है। इस गांव में विद्यालय तो हैं, मगर शिक्षकों के बिना। इस गांव में रहने वाले लोग बहुत आलसी और ड्रग्स पर आश्रित हैं। इसी गांव का सुधार करने के मकसद से यहां एक हेडमास्टर का आगमन होता है और उसे अपने मकसद को हासिल करने के दौरान क्या कुछ झेलना पड़ता है, कितनी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं, यही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है।'

   खास बात यह है कि 'जट्टू इंजीनियर’ में जहां संत राम रहीम दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, वहीं फिल्म का निर्माण और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने अपनी पुत्री हनीप्रीत इंसां के साथ मिलकर उठाई है। संत गुरमीत राम रहीम बताते हैं, 'फिल्म में मेरा डबल रोल है। एक रोल हेडमास्टर का है, जो गांव को सुधारने की कोशिश में जुटा है, तो दूसरा किरदार सिद्धू नामक युवक का है, जो अपनी हरकतों से आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा। हालांकि, यह एक कॉमेडी फिल्म जरूर है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा संदेश भी छिपा है। दरअसल, इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की झलक भी दिखाई देगी।'

   कहा जाता है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सिनेमा का असर समाज पर भी जरूर पड़ता है। संत गुरमीत राम रहीम भी इस सच से इनकार नहीं करते हैं, 'बिल्कुल... आप हंसा-हंसा कर कोई भी संदेश आसानी से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। हंसाना वैसे भी बहुत पुण्य का काम है। यही वजह है कि हमने समाज को संदेश देने के लिए कॉमेडी का दामन थामा। इस फिल्म में हास्य के जरिए संदेश दिया गया है कि हर गांव अगर हिम्मत करे, तो आत्मनिर्भर बन सकता है और विकास में सरकार की मदद कर सकता है। फिल्म बनाने का हमारा यही मकसद है कि समाज में बदलाव हो।'

   इस मौके पर संत गुरमीत राम रहीम की डायरेक्टर पुत्री हनीप्रीत इंसा ने बताया, 'मात्र पंद्रह दिनों में कंप्लीट हुई दो घंटे उन्नीस मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'यू' सर्टिफिकेट दिया है, यानी आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं। इस फिल्म में कहीं भी आपको द्विअर्थी डायलॉग नहीं मिलेंगे।' फिल्म में पिता को निर्देशित करने का अनुभव कैसा रहा? पूछने पर हनीप्रीत इंसा ने बताया, 'संत जी मेरे पिता ही नहीं, बल्कि मेरे गुरु भी हैं। वैसे भी मेरे पिता जब कैमरे के आगे पहुंच जाते हैं, तो वह संत या पिता नहीं होते, बल्कि एक कलाकार हो जाते हैं। ऐसे में उनके साथ काम करना या उन्हें निर्देशित करना बहुत मुश्किल नहीं होता।'
साइबर अटैक को देखते हुए विंडो एक्स पी एटीएम को किया जा रहा है विंडो 7 में अपग्रेड !

साइबर अटैक को देखते हुए विंडो एक्स पी एटीएम को किया जा रहा है विंडो 7 में अपग्रेड !

नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) साइबर अटैक के खतरे के चलते विण्डो एक्स पी वर्जन के तहत चलने वाले एटीएम को फरीदाबाद में विंडो 7 में अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए बाकायदा जिले के लीड मैनेजर द्वारा तमाम बैंको को निर्देश दिए गए है. जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में कुल 661 एटीएम काम कर रहे है जिनमे करीब 300 से जायदा एटीएम विंडो एक्सपी के तहत चल रहे है जिन्हे आज और कल में विंडो 7 में अपग्रेड करने के आदेश दिए गए है जबकि लीड मैनेजर का कहना है की जायदातर बैंको ने अपने एटीएम विंडो 7 अपग्रेड के लिए अप्लाई कर दिया है जबकि जायदातर एटीएम अपग्रेड हो चुके है. 

साइबर अटैक से बैंकिंग प्रणाली को बचाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे है हालांकि सोशल मीडिया पर हैकर्स के खौफ की खबरे बैंक ग्राहकों को लगातार डरा रही है की कहीं उनके खून पसीने की कमाई हैकर्स न उड़ा कर ले जाए. जिले के लीड बैंक मैनेजर ने बताया की रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक़ उन सभी बैंको को निर्देश दिए गए है की वह दो दिन के अंदर विंडो एक्स पी के तहत चलने वाले एटीएम को विंडो 7 में अपग्रेड करवाए ताकि साइबर अटैक के खतरे से बचा जा सके. उन्होंने बताया की जायदातर बैंको ने अपने एटीएम विंडो 7 अपग्रेड के लिए अप्लाई कर दिया है जबकि जायदातर एटीएम अपग्रेड हो चुके है. उन्होंने कहा की जो एटीएम रह गए है वह आजकल में अपग्रेड हो जाएंगे और ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी।  इंद्र मोहन शर्मा - लीड बैंक मैनेजर 

वहीँ एटीएम में पैसा निकालने आये एक परेशान ग्राहक ने बताया की वह एटीएम से पैसा निकालने आया था लेकिन उसका पैसा नहीं निकला क्योंकि एटीएम मशीन काम नहीं  कर रही. वहीँ उसने कहा की एटीएम को अपग्रेड करने का काम सराहनीय है इससे हम ग्राहकों को ही फायदा होने वाला है.  साहिल - बैंक ग्राहक    
 सुपर सिंह का 11 किलो का कॉस्ट्यूम

सुपर सिंह का 11 किलो का कॉस्ट्यूम

​​नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित "सुपर सिंह"​ फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा मुख्य किरादर है । फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर , ब्लॉकबस्टर पंजाबी निर्देशक अनुराग सिंह ने किया है। 

​दिलजीत दोसांझ इस समय अपने सबसे अच्छे समय से गुजर रहे है , दिलजीत ​पहली बार एक सरदार सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे। यह पहली पंजाबी सुपर हीरो फिल्म है , फिल्म के लिए दिलजीत ने मेहनत की है वह ट्रेलर से ही नजर आता है।  फिल्म में जो सुपर हीरो का कॉस्ट्यूम  वह तकरीबन ११ किलो वजन का है और यह हॉलीवुड स्तर का बनाया गया है पर पूरी तरह भारत में बनाया गया है।  इस कॉस्ट्यूम को भारत में बनाने के लिए खुद दिलजीत ने आग्रह किया क्यूंकि उन्हें भारत में जो टैलेंट है उसपर विश्वास है। 
एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित "सुपर सिंह" १६ जून २०१७ को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। "​
 प्रियंका चोपड़ा के साथ "ए किड लाइक जेक" के निर्माता कर रहें हैं बातचीत

प्रियंका चोपड़ा के साथ "ए किड लाइक जेक" के निर्माता कर रहें हैं बातचीत


 नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) सीलास हॉवर्ड द्वारा निर्देशित "ए किड लाइक जेक" के निर्माता प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। जबकि रोमियो जूलियट और दि अवर्स फेम क्लेयर डैंस फिल्म के लिए साइन हो चुके हैं। निर्माता पॉल बर्नन और निदेशक सिलास हॉवर्ड फिलहाल अकादमी पुरस्कार विजेता ऑक्टोपिया स्पेन्सर और अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म से जुडी सारी जानकारी गुप्त रखी गयी हैं। 

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका को फिल्म के लिए संपर्क किया गया है और फिलहाल बातचीत जारी है। न्यूयॉर्क में जल्द ही इस फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली हैं। डैनियल पर्ल के प्रसिद्ध लिंकोलन सेंटर नाटक ‘ए किड लाइक जेक’ पर यह फिल्म आधारित है। ‘दि बिग बैंग थिअरी फेम अभिनेता जिम पार्सन्स और एन डोड भी इस फिल्म का हिस्सा होंगें। ऐसे में अगर प्रियंका चोपडा इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं। तो प्रियंका चोपड़ा से जल्द ही उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार रहेंगा।

भव्य समारोह के बीच दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का प्रीमियर शो

भव्य समारोह के बीच दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का प्रीमियर शो

नई दिल्ली, 17 मई(Nationa24news.com) जिस घड़ी का कई दिनों से इंतजार था, बुधवार को आखिर वह घड़ी आ ही गई। घड़ियों के प्रिंट की जैकेट और महरूम कलर की टी-शर्ट, पायजामा पहने ‘जट्टू इंजीनियर’ यानी पूज्य गुरुजी डा. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने करीब 20 हजार आम व खास लोगों के बीच में फिल्म का प्रीमियर शो देखा। क्या आम और क्या खास, हर कोई फिल्म का दीवाना हो गया। फिल्म जट्टू इंजीनियर के प्रीमियर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूज्य गुरुजी दिए गए समय ठीक एक बजे ही इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रवेश कर गए। उनके स्वागत मेंं स्टेडियम के बाहर व अंदर के क्षेत्र को सजाया गया था। स्टेडियम के मेन गेट पर ढोल की थाप पर नाचते हुए कलाकारों ने उनका स्वागत किया। 

अंदर प्रवेश करते ही उनके फिल्म वाले गैटअप में कुछ युवा खड़े थे। गुरुजी की गाड़ी के प्रवेश होते ही वे भी ­ाूम उठे। उन्हें देखकर अपनी कार में बैठे-बैठे ही गुरुजी मुस्कुराए और उन्हें आशीर्वाद दिया। इंडोर स्टेडियम के भीतर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को जैसे ही उनके अंदर दीदार हुए तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट व उनके समर्थन में हूटिंग से गूंज उठा। अपने चिर-परिचित अंदाज में गुरुजी ने चारों और बैठी जनता को हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। 
इसके बाद वे मंच पर विराजमान हुए। उनके साथ ही दोनों और शाही परिवार के सदस्य बैठे। बाप-बेटी की जोड़ी के नाम से फेमस हो चुके पूज्य गुरुजी के साथ में बेटी भी बैठी। मंच पर विराजमान होने के बाद अनाउंस किया गया कि फिल्म आने से पहले फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है। इस पर पूरी भीड़ ने तालियों से खुशी का इजहार किया। कुछ समय के  लिए फिल्म जट्टू इंजीनियर के  गीतों की ­ालक दिखाई गई। फिल्म में गुरुजी को बुलेट बाइक पर सवार होकर आते देख प्रशंसक बहुत खुश हुई और खुशी का इजहार भी किया। कबड्डी के मैदान में उतरे गुरुजी को देखकर तो साध-संगत खुशी से उछल पड़ी। ट्रेलर देखते हुए प्रशंसकों ने गीतों पर खूब डांस किया। स्टेडियम की सीढ़ियों पर व नीचे मैदान में बैठे प्रशंसकों ने खड़े होकर डांस करते हुए खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म में भी दिए हैं कई सामाजिक संदेश अपनी पहले की फिल्मों की तरह ही डा. एमएसजी ने इस फिल्म यानी जट्टू इंजीनियर के माध्यम से भी कई सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया है।

 एक गीत के बोल हैं-‘जोश में थोड़े होश में चलते हैं देश के लिए-पूरी शान से छाती तान के-हम अड़ेंगें देश के लिए।’ इस गीत के माध्यम से युवाआें को हर क्षेत्र में कार्य करते हुए देश के प्रति अच्छी भावना रखने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही खेलों में भी युवाआें को मजबूत बनने को प्रेरित किया गया है। ...अब होगी काऊ मिल्क पार्टी  पूज्य गुरुजी ने यहां सिर्फ फिल्म का ही प्रचार करते हुए प्रीमियर शो नहीं किया, बल्कि उन्होंने यहां कई और भी संदेश देकर लोगों को अच्छाई की तरफ चलने को प्रेरित किया। गुरुजी ने कहा कि समाज में अक्सर वाइन, कोकटेल की पार्टियां होती हैं। अब अलग तरह की पार्टी वे शुरु कर रहे हैं। यह पार्टी हर पार्टी से हटकर अलग होगी। उन्होंने ऐलान किया कि आज काऊ मिल्क पार्टी है। यानी प्रीमियर शो में मौजूद सभी को गाय का दूध पिलाया जाएगा। गाय के प्रति सम्मान और आदर की इस भावना पर पूरा स्टेडियम एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां बताया गया कि करीब 20 हजार लोग स्टेडियम के भीतर बैठे हैं। 

आज इतने बड़े स्तर पर काऊ मिल्क की पार्टी होगी। उनके अनांउस करने से पूर्व ही सभी के हाथों में गिलास दे दिए गए थे। बिना कोई देरी किए गुरूजी ने ऐलान किया कि सभी को गाय का दूध पिलाया जाए। गुरुजी और परिवार के सदस्यों ने गाय के दूध से भरे गिलास लेकर एक-दूसरे को चेयर्स किया और फिर प्रशंसकों के साथ दूध का आनंद लिया। चंद ही समय में इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों को गाय का दूध पिला दिया गया। यह भी एक भव्य दृश्य था। मंच पर बैठे वीआपी लोग भी इस प्रयास की सराहना करते नहीं थके। इस तरह से गुरुजी ने काऊ के मिल्क की पार्टी का एक नया कॉन्सेप्ट भी समाज व देश के सामने रखा। ...और गाय के दूध से भी बन गया एक रिकॉर्ड इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक साथ 19713 लोगों द्वारा गाय का दूध पीना भी एक रिकॉर्ड बन गया। इस समारोह में मौजूद एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने खुद इस रिकॉर्ड को बनते देखा। दूध से बने इस रिकॉर्ड्स पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड की तरफ से यहां आए प्रतिनिधि ने इस रिकॉर्ड की सराहना करते हुए पूज्य गुरुजी को प्रमाण पत्र भी सौंपा। 

प्रमाण पत्र लेने के बाद पूज्य गुरुजी ने कहा कि उन्हें खुशी होगी जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा।  गाय को मिलना चाहिए माता का दर्जा: संत गुरमीत नई दिल्ली। फिल्म जट्टू इंजीनियर के प्रीमियर शो में मीडिया से बात करते हुए पूज्य गुरूजी संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, नेताओं की मौजूदगी में पूज्य गुरुजी ने कहा कि गाय को माता का दर्जा मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा गाय का खून नहीं दूध पिया जाना चाहिए। गऊ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने जाने की बात का समर्थन करते हुए डा. एमएसजी ने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर वे सन 1994 से काम कर रहे हैं। राजस्थान में सूखा पड़ने पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से करीब 30 हजार क्विंटल चारा भेजा गया था। 

उन्होंने कहा कि गाय हर किसी का भला करती है। गाय के मुद्दे पर किसी भी तरह से राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसका खून नहीं बल्कि दूध पिया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात का एक बार फिर से समर्थन किया कि गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए। गाय के प्रति प्रेम के सवाल पर डा. एमएसजी ने कहा कि यह उनके बचपन के संस्कार हैं। उनके घर में गऊओं को पाला जाता था। उन्होंने अपने बचपन का एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक बार उनके पूज्य पिता बूढ़ी गाय को गीता का पाठ सुनाने की तैयारी कर रहे थे। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सारी उम्र जिस गाय ने हमारी सेवा की है, आज उसकी सेवा की जानी चाहिए। गीता का पाठ सुनाकर इस गाय को स्वर्ग में स्थान मिलेगा। इसलिए गऊ के दूध, घी और गीता का पवित्र स्थान माना गया है। हंसाना भी है पुण्य का काम डा. एमएसजी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हंसाना भी एक पुण्य का काम है। इसलिए फिल्म में कॉमेडी है। 

साथ ही उन्हांने कहा कि शुद्ध और बिना डबल मीनिंग के कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए उन्हें चुनौती मिली थी। इसे उन्होंने स्वीकार किया और यह फिल्म मात्र 15 दिन में बनकर तैयार हो गई। इस फिल्म से मिलने वाले मेहनताने को खर्च करने के सवाल पर गुरुजी ने कहा कि इसे वे सिरसा में अस्पताल में लगाया जाएगा। वहां पर बोन बैंक और डीएनए रिसर्च पर खर्च किया जाएगा। गुरुजी के साथ फिल्म में आया तो सौभाग्य होगा: मनोज तिवारी कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष, गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर गुरुजी के साथ किसी भी फिल्म में वे आए तो उनका सौभाग्य होगा। उनकी इस बात पर डा. एमएसजी ने भी कहा कि कभी मनोज तिवारी को भी फिल्म में ले लेंगें। एक गीत की दो लाइनों के माध्यम से मनोज तिवारी ने कहा-‘ईश्वर जो कुछ करता है अच्छा ही करता है, मानव तू संघर्षों से काहे को डरता है।’ अध्यात्म में बहुत ताकत है: बिजेंद्र समारोह में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिजेंद्र सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अध्यात्म में बहुत ताकत होती है। 

वह भी अध्यात्म में विश्वास रखते हैं। अक्सर सिरसा डेरे में भी जाते है। उन्होंने फिल्म पर कहा कि गुरुजी की हर फिल्म में स्पेशल मैसेज होता है। उनकी हर फिल्म समाज को जागरुक करती है। कत्लखाने के खिलाफ की थी पदयात्रा: मुरलीधर राव भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर ने गुरुजी के कहने पर अपना वक्तव्य दिया और कहा कि उन्होंने गाय को बचाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। वर्ष 1995 में उन्होंने आंध्रप्रदेश में कत्लखाने के विरोध में 750 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। उन्होंने गुरुजी के मिशन को भी सराहा और कहा कि गाय की सेवा ही भारत देश की सेवा है।

मिसेज फरीदाबाद’ की दिल्ली में सक्सेज पार्टी

मिसेज फरीदाबाद’ की दिल्ली में सक्सेज पार्टी

नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) MAZE ELICA की एमडीरिया बवेजा और चैयरमैन ज्योति गाबा ने दिल्ली के ग्रोगहेड क्लब में मिसेज फरीदाबाद शो कीसक्सेज पार्टी का आयोजन किया। मिसेज फरीदाबाद परुल परुथी का चेहरा खुशी से चमक रहा था।पायल ने अपने शुभचिंतकों को और मेंटर्स को इस सक्सेज पार्टी के आयोजन के लिए धन्यवाददिया। पार्टी में मौजूद हर व्यक्ति मिसेज फरीदाबाद और बाकी टाइटल होल्डर्स के इर्द–गिर्द दिखाई देरहा था।इस पार्टी में पारुल के अलावा एक और हसीना लोगों का आकर्षण बनी हुई थी, वो थी रितुटेवाटिया । रितु टेवाटिया मिसेज फरीदाबाद शो की फर्स्ट रनर अप हैं। वह वहां पर दूसरा आकर्षणथीं। 
पारुल और रितु में पार्टी में गहरी छन रही थी। लगता है मिल पारुल को जीतने के टिप्स अपनीसीनियर से ही मिले थे।पारुल और रितु ने अपनी मदर को ही अपनी प्रेरणा बताया।गुड न्यूद ये हैकी रिया और ज्योति ने अपने आने वाले शो का भी एलान कर दिया है।MAZE ELICA अब जल्द हीमिस्टर और मिस टीन के साथ साथ बेस्ट कपल ऑफ द ईयर का भी आयोजन करेगा,जिसकाजानकारी आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.