Thursday, 18 May 2017

मेट्रो का किराया बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाला अतिरिक्त बोझ - तरुण तेवतिया


फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) यूवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने गुरूवार को ब्यान जारी कर मेट्रो का किराया बढ़ाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में मेट्रो के किराए में वृद्धि की है। इससे आम लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देकर किराया कम करना चाहिए।

तरुण तेवतिया ने कहा कि पहले मेट्रो का कम से कम किराया 8 रुपये और अधिक से अधिक किराया 30 रुपये था, लेकिन अब कम से कम किराया बढ़ाकर 10 रुपये और अधिक से अधिक किराया 50 रुपये कर दिया गया है। अगर अब कोई व्यक्ति वाईएमसीए से बदरपुर बॉर्डर तक जाना चाहता है, तो उसे 30 रुपये किराया देना होगा। वाईएमसीए से ओल्ड फरीदाबाद तक जाने के लिए भी 15 रुपये किराया देना होगा। यह किराया हरियाणा रोड द्वारा सिटी बस सेवा के तहत चलाई जा रही एसी बसों के बराबर है। डीएमआरसी द्वारा एक अक्टूबर को फिर से किराया बढ़ाने की बात कही जा रही है, जिसके बाद अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। 

इससे लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनावों से पहले महंगाई को कम करने की बात कहती थी, लेकिन सरकार बनने के बाद देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन पेट्रोल व डीजल के दामों कें वृद्धि कर दी जाती है। घरेलू सामान, राशन, सब्जी, फल से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में मंगाई लागतार बढ़ती ही जा रही है। तरुण तेवतिया ने कहा कि मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है और रोजाना लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। किरया बढ़ने से उनकी जेबों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। सरकार को इस मामले में दखल देकर मेट्रो के किरायों को कम कराना चाहिए।
Share This News

0 comments: