फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) सूरजकुंड स्थित कृत्रिम झील में बुधवार शाम मौज मस्ती करने पहुंचे संंगम विहार दिल्ली के तीन युवक डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवान अंधेरा होने तक तीनों की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल तीनो मृतकों के परिजन मोके पर पहुँव गए है लेकिन अभीतक रसक्यू शुरू नहीं हुआ है जानकारी के अनुसार संगम विहार दिल्ली में रहने वाले ऋषि गुप्ता, पवन गुप्ता, मिलन गुप्ता, अंकित गुप्ता अपने सात आठ दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर बाद सूरजकुंड इलाके में कृत्रिम झीलों में मौज मस्ती करने आए थे। अंकित गुप्ता के मुताबिक सभी दोस्त झील के किनारे खड़े होकर पानी से खेल रहे थे।
ऋषि गुप्ता पानी से खेलते हुए आगे बढ़ गया, पैर फिसलने की वजह से वह पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख साथी पवन ने हाथ बढ़ाकर पकडऩे की कोशिश की और वह भी डूबने लगा, उन्हें बचाने मिलन आगे बढ़ा और वह भी डूबने लगा। चंद सेकेंड में ही तीनों पानी में समा गए। अंकित ने तुरंत ही 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सूरजकुंड पुलिस और फायर ब्रिगेड के गोताखोर पहुंचे और तीनों की तलाश शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे की मेहनत के बावजूद गोताखोर पानी में डूब पवन, ऋषि और मिलन को नहीं खोज सके। अंधेरा होने पर गोताखोरों को पानी के अंदर दिखना बंद हो गया।
0 comments: