नई दिल्ली :17 मई (National24news.com) MAZE ELICA की एमडीरिया बवेजा और चैयरमैन ज्योति गाबा ने दिल्ली के ग्रोगहेड क्लब में मिसेज फरीदाबाद शो कीसक्सेज पार्टी का आयोजन किया। मिसेज फरीदाबाद परुल परुथी का चेहरा खुशी से चमक रहा था।पायल ने अपने शुभचिंतकों को और मेंटर्स को इस सक्सेज पार्टी के आयोजन के लिए धन्यवाददिया। पार्टी में मौजूद हर व्यक्ति मिसेज फरीदाबाद और बाकी टाइटल होल्डर्स के इर्द–गिर्द दिखाई देरहा था।इस पार्टी में पारुल के अलावा एक और हसीना लोगों का आकर्षण बनी हुई थी, वो थी रितुटेवाटिया । रितु टेवाटिया मिसेज फरीदाबाद शो की फर्स्ट रनर अप हैं। वह वहां पर दूसरा आकर्षणथीं।
पारुल और रितु में पार्टी में गहरी छन रही थी। लगता है मिल पारुल को जीतने के टिप्स अपनीसीनियर से ही मिले थे।पारुल और रितु ने अपनी मदर को ही अपनी प्रेरणा बताया।गुड न्यूद ये हैकी रिया और ज्योति ने अपने आने वाले शो का भी एलान कर दिया है।MAZE ELICA अब जल्द हीमिस्टर और मिस टीन के साथ साथ बेस्ट कपल ऑफ द ईयर का भी आयोजन करेगा,जिसकाजानकारी आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.
0 comments: