Showing posts with label faridabad sport's cricket. Show all posts
Showing posts with label faridabad sport's cricket. Show all posts

Wednesday, 20 November 2024

गुलिया क्रिकेट अकादमी ने सरस्वती क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया।

गुलिया क्रिकेट अकादमी ने सरस्वती क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया।



इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव को घोषित किया गया।

फरीदाबाद,: क्रिकगियर्स कप 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और सरस्वती क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में गुलिया क्रिकेट अकादमी ने सरस्वती क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और सरस्वती क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। सरस्वती क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 31.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 105 रन का लक्ष्य  दिया । सरस्वती क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक बघेल ने 47 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 28 रन, के. खुंटल ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जियांश ने 7 ओवर में 2 मैडेन 16 रन देकर 3 विकेट अनीश, हर्ष किन्हा और प्रियांशु यादव ने 2/2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलिया क्रिकेट अकादमी ने 12.4 ओवर  में बिना विकेट गिराए 109 रन बनाकर जीत हासिल की। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से यश्वर्धन राठी ने 39 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 52 रन प्रियांशु ने 39 गेंदों पर 6 चौको और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव व फाइटर ऑफ द मैच विवेक बघेल को घोषित किया गया।