Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Saturday 28 September 2019

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

NEW DELHI : 29 SEPTEMBER I Delhi's Kirti Gupta shot the gold medal in junior women’s trap, as she beat Lea Korban of Lebanon 34-32 in the final of Asian shotgun championship in Almaty, Kazakhstan. Taking lead early in the competition, Kirti asserted her ability in fading light in the evening, much to the delight of the Indian camp.

Hong Xinru of China (103) and Marziyeh Parvaresh Nia of Iran (106) had scored better in qualification, than Kirti, who mustered 101 following a series of 20, 21, 20, 19, 21. But, she was too good in the final.

Shakun Bhugra, the coach with the team on emergency duty praised Kirti for her splendid performance. ‘’Our former coach Marcello Dradi of Italy, who is now coaching the Chinese, was quite impressed watching the way Kirti shot the final’’, said Shakun, quite known for her strong discipline and ability to motivate the shooters.

Ayesha Khan and Preeti Rajak, the other two Indian girls shot identical scores of 93 and missed the final by one point. However, the Indian team managed to pin the silver, 10 points behind China. Interestingly, Lea Korban had shot 94 in qualification, but climbed to the silver in the final. The coach hoped for a good fare from the boys as Vishwa Kundu (70), Bhowneesh Mendiratta (69) and Vivaan Kapoor (66) were well placed after three rounds. The top six will make the final after two more rounds on Saturday. 

Delhi State Rifle Association's secretary Rajiv Sharma congratulated Kirti and said she's continuously performing well.  Jt. Secty Farid Ali and Treasurer Jaspal Singh Marwah expecting an Olympic quota from her and said ''Kirti is one of the top Trap women shooters in the country and she can achieve the highest level in shooting sport..

Kirti's father Amit Gupta who's also a notional level shooter said 'my daughter made me proud..

The results:
Junior women’s trap: 1. Kirti Gupta 34 (101), 2. Lea Korban 32 (94); 3. Hong Xinru 23 (103); 7. Ayesha Khan 93; 8. Preeti Rajak 93.

Team: 1. China 297; 2. India 287; 3. Kazakhstan 259.

Saturday 31 August 2019

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

नई दिल्ली : 31 अगस्त I पैंतीसवीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल पिस्टल स्पर्द्धाओं का बीती शाम समापन हो गया। एशिया की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें युवा निशानेबाज़ों ने कई नए रिकॉर्ड कायम किये, अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 589 स्कोर किया। 

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग में बारह सौ से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने भाग लिया है, ये संख्या पिछले साल की तुलना में तकरीबन दोगुनी है। इस बार बारह साल से कम उम्र के बच्चों का मैच भी कराया गया है। दिल्ली में लगातार निशानेबाज़ी का क्रेज़ बढ़ रहा है, युवा निशानेबाज़ों में हर्ष गुप्ता ने तरह गोल्ड समेत मेडल जीते, शौर्य सरीन ने नौ गोल्ड सहित तरह मेडल जीते और अग्नेय कौशिक ने कुल दस मेडल जीतकर सबको आकर्षित किया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने भी इस मुकाबले में एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। उन पर बनी फिल्म बाटला हाउस हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। संजीव अगले महीने जर्मनी में होने जा रही मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हारून यूसुफ ने यहाँ निशानेबाज़ों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और खुद भी शूटिंग सीखने की इच्छा जताई। 

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह यहां निशानेबाज़ों को सम्मानित करने पहुंचे तो निशानेबाज़ी में भी हाथ आज़माया, और राइफल से सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को सम्मान दिलाया और लगातार भारत के निशानेबाज़ दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

दिल्ली राज्य राइफल संघ के संयुक्त सचिव और पत्रकार फरीद अली ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह निशानेबाज़ी के खेल में नौजवान आगे आ रहे हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है, हमें दिल्ली में और शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज एक विश्व स्तर की शूटिंग रेंज है, लेकिन यहां आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता, या नैशनल ट्रेनिंग कैम्प चलते रहते हैं, साथ ही यहां देशभर से निशानेबाज़ ट्रेनिंग के लिए आते हैं, खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों से। जिससे नए निशानेबाज़ों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है। फरीद ने सांसद संजय सिंह से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वो दिल्ली सरकार से एक और बड़ी शूटिंग रेंज बनाने की सिफारिश करें, जहाँ दिल्ली के निशानेबाज़ों को तरजीह दी जाए, ताकि दिल्ली से और ज़्यादा विश्व स्तरीय निशानेबाज़ तैयार हो सकें।

10 मीटर राइफल वुमन स्पर्धा में ऐश्वर्या गुप्ता ने 622.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, नियति खन्ना ने 617.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता, तो पारुल शर्मा को 617.4 स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस इवेंट की यूथ कैटेगरी में ऋतंबरा दास ने 609 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता, जबकि धारिणी शर्मा ने भी बराबर स्कोर किया लेकिन उन्हें रजत पदक मिला, दीक्षा माथुर 605.3 स्कोर करके ब्रोज़ मेडल जीत पायीं। 

10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में हर्ष गुप्ता ने 576, अनमोल अरोड़ा ने 575 और शौर्य सरीन ने 574 स्कोर करके क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में अर्पित गोयल ने गोल्ड मेडल, अग्नेय कौशिक ने सिल्वर और स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने ब्रोज़ मेडल जीता, इन्होने क्रमशः 564, 559 और 556 स्कोर किया। 

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में इशिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, लवलीन कौर ने रजत पदक और महिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता, इनका स्कोर 566, 558 और 554 रहा। 

50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल मेन इवेंट में तरुण यादव, रितेश तंवर और अभी कुमार गोयल ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, इन तीनों ने 1146, 1132 और 1124 स्कोर किया। 

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन, विधायक पवन शर्मा और पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे पूरन चंद पांडे भी दिल्ली के निशानेबाज़ों की हौसला अफजाई के लिए यहाँ पहुंचे। डीएसआरए की वाइस चेयरमैन शकुन भुगरा, ट्रेजरर जसपाल सिंह मारवाह, गवर्निंग बॉडी मेंबर ईशविंदरजीत सिंह, अनुपम कमल, समरीन सैयद, फलक शेर आलम, गौरव सरीन, अचल सहगल, राजेंद्र शर्मा के साथ रेंज ऑफिसर दीपक कुमार दुबे, गंगाधर शर्मा, अमित कोसलिया, लवलीन कौर, नीता शर्मा, नरेश चौधरी और रविंदर कुमार भी पदक वितरण समारोह में मौजूद रहे। 

Friday 9 August 2019

Launches new variants of Royal Enfield Bullet : Sunny Bhatia

Launches new variants of Royal Enfield Bullet : Sunny Bhatia

 FARIDABAD 9 August : Royal Enfield, the global leader in the mid-size motorcycle segment, has consistently worked towards building increased accessibility for consumers, into the motorcycling way of life.  With close to 930 existing dealer touchpoints in India alone, more than 8800 service bays, and more than 900 authorised service workshops, Royal Enfield has the most widespread sales and service network among premium brands in the country. Adding to this extensive network, Royal Enfield announced the launch of 250 new dealer touch-points across tier II and III cities and towns. To be operational from today, the new Royal Enfield Studio Stores will  have the same retail identity as  existing dealerships across cities, and will have the entire portfolio of motorcycles, in addition to service and spares.  The Company takes pride in its long association with the armed forces and is proud to have all the new stores inaugurated simultaneously by retired army personnel. The company also announced the launch of six new colours of the iconic Royal Enfield Bullet. The Bullet will now be available starting at Rs. 1,12,000/- (ex-showroom) 

Sunny Bhatia owner sohan auto world with Mr. VIVEK CHANANA REGIONAL MANAGER APPARELS ROYAL ENFIELD AND MOHD.SAHID AREA SALES MANAGER APPAREL ROYAL ENFIELD

Speaking about the launch of the new Studio Stores and the new Bullet motorcycles, Mr. Vinod K Dasari, CEO, Royal Enfield, said, “It has been our constant endeavour to build greater accessibility for discerning customers and widen our footprint in India. We have witnessed significant demand across smaller towns and cities which are showing tremendous potential for growth and are soon becoming a huge market for middle-weight motorcycle segment. Motorcycling aspirants in these towns are quickly catching on the trend of leisure motorcycling. With an intent to significantly expand our reach and build a robust network into these towns and cities, we are happy to announce the launch of 250 new Royal Enfield Studio Stores. We have definite plans to increase this further by the end of this fiscal”

Speaking at the launch event in Kochi, Mr Shaji Koshy, Head India Business+, Royal Enfield, said, “Kerala has been an exciting market for Royal Enfield, and we are focused on growing our expanse and offerings in the state. The launch of the Studio Stores is a significant step towards coming closer to consumers in smaller towns and cities of Kerala. Similarly, the launch of the new Bullet motorcycles widens our product offerings and builds a new chapter to the legacy of the Bullet. With these new initiatives, we hope to engage more riding enthusiasts into the Royal Enfield world of pure motorcycling” 

To be located primarily in smaller towns and cities across India, the Royal Enfield Studio Stores is a unique, compact format that will house the entire range of Royal Enfield motorcycles, alongside service and spares and the entire suite of Royal Enfield motorcycle accessories and apparel. The format of the stores will be spread across 500-600 sq.ft. area and will be identical visually and operationally to existing Royal Enfield dealership. These compact stores are intended to provide significantly greater accessibility of sales and service to existing customers and to cater to increasing demand from potential customers in up-country markets.  

In Kerala, Royal Enfield will have 9 new Studio Stores in addition to the existing 59 dealerships across the state. The new stores will be located in and around towns such as Pandikkad, Kattakada, Mukkom, and Chalakudy among others.

The Royal Enfield Bullet is an iconic motorcycle that’s had an enduring journey over the last 87 years - since 1932. This has given Royal Enfield the privilege of being the world’s oldest motorcycle brand in continuous production, with the Bullet being the longest running motorcycle model in the world. The launch of the new Bullet motorcycles, adds another chapter to this resilient journey.
The new Bullet, in striking new livery, bold new colours and contemporary design themes provide varied options to prospective buyers. The Bullet 350, in addition to its existing black colour, will now be available in three new colours - the Bullet Silver, Bullet Sapphire Blue and the Bullet Onyx Black. Bullet 350 ES will be launched in Jet Black, Regal Red, Royal Blue colour options in addition to the current Maroon and Silver variants. These new motorcycles will come an aesthetic blacked out theme. The new Bullet motorcycles will be open for bookings at Royal Enfield stores across India at an ex-showroom price of Rs 1,12,000 (ex-showroom)

Launching along with the new Bullet range of motorcycles, is another significant step towards customer satisfaction. Royal Enfield announced the launch of a new initiative on improving Cost of Ownership. Across all its authorised service centers, the company will commence the use of a new set of processes and technology, coupled with a new mix of semi-synthetic oil, for servicing. These initiatives will now increase the service interval from being 3 months / 3000 kms to 6 months / 5000 kms. The oil change interval also increases to 12 months or 10,000 kms, as opposed to the earlier 6 months or 5000 kms. This will therefore, bring down the overall service interventions required in a year and will bring down the cost of service by an average of 40% over a period of 3 years, thereby significantly improving cost of ownership for the customer. This new service improvement initiative will be applicable to all current Unit Construction Engine engine motorcycles models under the unit construction engine platform - the Bullet, Classic and the Thunderbird. 
About Royal Enfield:

The oldest motorcycle brand in continuous production, Royal Enfield made its first motorcycle in 1901. A division of Eicher Motors Limited, Royal Enfield has created the mid-sized motorcycle segment in India with its unique and distinctive modern classic bikes. With its new manufacturing base in Chennai, India, Royal Enfield is able to grow its production rapidly against a surge in demand for its motorcycles. With more than 40% growth every year for the last 5 years, Royal Enfield is fast becoming a very important player in the global mid-size motorcycle market and is working towards re-inventing this space with motorcycles that are evocative and engaging and great fun to ride.

Royal Enfield’s motorcycle line-up includes the newly launched Interceptor 650 and the Continental GT 650, powered by a modern 648cc twin cylinder engine. Royal Enfield also manufactures the  Classic, Bullet and Thunderbird models in 350 and 500cc displacement and the purpose-built Himalayan powered by the new LS410 engine. Royal Enfield operates through 18 company-operated stores and 850+ dealers in all major cities and towns in India, and exports to over 50 countries across the world including the USA, UK, several European and Latin American countries, as well as the Middle East and South-East Asia.

Royal Enfield also organizes and supports many motorcycling events and rides globally, more prominently the Rider Mania – an annual gathering of Royal Enfield riders from all over the world to the lovely beaches of Goa, and the Himalayan Odyssey, the most arduous motorcycle ride over some of the toughest roads and highest mountain passes in the Himalayas. Royal Enfield also conducts the popular ‘One Ride’ where people around the world ride out on their motorcycles on the first Sunday of April.


Friday 17 May 2019

Dr.Kasana - Expert homeopathic Doctor In Delhi

Dr.Kasana - Expert homeopathic Doctor In Delhi

डॉ.अभिषेक कसाना एम . डी  होम्योपैथी - एक प्रसिद्ध होम्योपैथ, एक प्रसिद्ध शिक्षाविद और प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक, होम्योपैथी में उनके बड़ेयोगदान के लिए जाने जाते हैं। 

 एलर्जी, अस्थमा, राइनाइटिस, टॉन्सिलिटिस, साइनोसाइटिस, एडेनोइड्स, गठिया, स्पॉन्डिलाइटिस, बीपीएच- प्रोस्टेट,लिचेन, मौसा, सोरायसिस, रोसैसिया, एक्ने, हर्ज़ल, एक्जिमा, मोलस्कैम, यूरेटिसारिया, यूरेट्रिकेरिया, जैसे विभिन्न विकारों के उपचार में उनकीविशेषज्ञता। , बांझपन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, शीघ्रपतन, अवसाद, पार्किंसंस रोग, माइग्रेन, और अंतःस्रावी विकार जैसे मधुमेह आदि से संबंधित रोगउल्लेखनीय हैं।

 उन्होंने अपने 20 वर्षों के नैदानिक अभ्यास में कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है और भारत में अग्रणी होम्योपैथों में से एकहै। उन्होंने विभिन्न देशों में अब तक असंख्य अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार और कार्यशालाएं दी हैं और होम्योपैथी की गहन समझ और होम्योपैथी के आयामों से परेजाकर गहन कार्यक्रम बनाने के लिए एक संगठन की स्थापना की है।
वह होम्योपैथी और फाइंडिंग बेस्ट होम्योपैथिक मेडिसिन, क्लासिकल होम्योपैथी - होम्योपैथी में इसकी व्याख्या और व्यावहारिक अनुप्रयोग - के बारेमें अवधारणाओं और उपन्यास विचारों के लिए प्रसिद्ध है।

 मामलों को सुलझाने में उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने उन्हें भारत और विदेशों में प्रशंसा औरप्रसिद्धि दिलाई है।
उनकी सफलता की कहानियों में से एक:
वह अपने मामलों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और बड़ी दक्षता के साथ हल करता है। यहां एक ऐसे मामले का उदाहरण दिया गया है जो उन्होंने मलेशिया मेंअंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत किया था।
 एक पुरुष, जिसकी उम्र ५ ९ वर्ष है, वह पिछले ५ वर्षों से पतला और मधुमेह रोगी है।

 उनकी अन्य शिकायतों मेंबार-
बार पेशाब आना, सोरायसिस, पुरानी एसिडिटी, थायरॉयड, ऑस्टियोआर्थराइटिस और ब्रोंकाइटिस थे। रक्त की रिपोर्ट निम्नानुसार थी: उपवासरक्त शर्करा:
 190 मिलीग्राम / डीएल, पोस्ट प्रांडियल रक्त शर्करा: 223 मिलीग्राम / डीएल।

सज्जन एक चतुर व्यक्ति था, वह सभी के साथ पार था, किसी की बात नहीं मानता था, आहार प्रतिबंध या किसी भी अभ्यास का पालन नहीं करता था।
वह बहुत व्यंग्यात्मक और अक्सर अपमानजनक था, उसकी एक तेज जीभ थी।

 उनके व्यंग्यात्मक, तीखे व्यवहार और लक्षणों की अन्य समग्रता केआधार पर, उन्हें एसिड फॉस 0/1 निर्धारित किया गया था और 2-
3 साल की अवधि में इस मामले में सोरायसिस, थायराइड, रक्त रिपोर्ट सहित सभीस्तरों पर सुधार देखा गया था।

कृपया ध्यान दें कि होम्योपैथी दवा पूरी तरह से एक विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लेने और विश्लेषण के बाद निर्धारित की जाती है। स्व दवा उचित नहीं है औरहानिकारक साबित हो सकती है।

डॉ कसाना एक बेहद सफल होम्योपैथ और होम्योपैथी की उन्नति के लिए एक महान योगदानकर्ता हैं। वह ऑरा होमियोपैथी इंडिया में एक विशेषज्ञपैनल डॉक्टर हैं, जो एक ऑनलाइन होम्योपैथिक स्वास्थ्य पोर्टल है जो लोगों की सेवा करने और उन्हें होम्योपैथी के साथ उनकी बीमारियों से राहतदिलाने का काम करता है।

 ऑरा होम्योपैथी इंडिया में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टरों का एक पैनल है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हैं और उनकेकई वर्षों के सफल नैदानिक अनुभव हैं।

डॉ.अभिषेक कसाना एम. डी  होमियोपैथी) और ऐसे कई विशेषज्ञ होम्योपैथ्स ऑफ़ इंटरनैशनल रीप्यूट से परामर्श करने के लिए हमें 9873537001पर कॉल करे या Homeopathic Doctor In Delhi पर लॉग इन करे I 


Thursday 16 May 2019

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव बने इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव बने इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच

फरीदबाद 16 मई :   बीसीसीआई ने हरियाणा रणजी कोच विजय यादव को इंडिया ए टीम का कोच नियुक्त किया गया  है श्रीलंका ए के खिलाफ 5 एक दिवसीय मैचों के लिए पूर्व भारतीय खिलाडी विजय यादव को  फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। और पिछले साल भी इंडिया अंडर 23 के फील्डिंग कोचिंग थे और इस बार भी कोच है , और विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है ।  और भारतीय इंडिया अंडर 19 टीम के कोच भी थे और पिछले साल भी अंडर 19 इंडिया टीम के साथ भी श्रीलंका के लिए टीम के साथ थे I

श्रीलंका ए टीम भारत दौरे पर आ रही है और इंडिया ए के साथ 25 मई से 15 जून तक दो टेस्ट मैच और 5 एकदिवस मैच खेले गई 


श्री विजय यादव 
हरियाणा रणजी प्रमुख कोच 
इंडिया ए टीम के फ़ील्डिंग कोच 
इंडिया 23 टीम कैंप के  फ़ील्डिंग कोच
इंडिया अंडर 19 टीम के  फ़ील्डिंग कोच


उनके साथ सीतांशु कोटक, नरेंद्र हिरवानी भी जिम्मेदारी निभाएंगे


जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है। साथ ही विजय यादव ने अपनी इस उपलब्धि के लिए एचसीए का धन्यवाद किया है। यह सीरीज भारत मैं होगी और 25 मई से 15 जून तक चलेगी । जिसमें इंडिया ए टीम  टेस्ट मैच और वनडे मैच श्रीलंका ए  टीम के साथ खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। जोकि टीम के साथ जुड कर किसी दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है । विजय यादव का कहना है कि वह टीम के साथ जा रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह टीम श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन करेगी। बता दें कि 52 वर्ष के विजय यादव लेवल-सी कोच है। उन्होने 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे और जिम्बाबे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला। यादव ने 19 वनडे में नाबाद 34 रन सर्वाधिक रकोर के साथ 118 रन बनाए और 12 कैच व 7 स्टंप अपने नाम किए। जबकि एकमात्र टेस्ट में 30 रन उनका सर्वाधिक रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यादव ने 89 मैच में 201सर्वाधिक स्कोर के साथ 3988 रन बनाए है। 237 कैच व 46  स्टंप इसमें शामिल हैं। लिस्ट ए में 67 मैच 85 हाई स्कोर के साथ  748 रन, 92 कैच व33 स्टंप का उनका रिकार्ड है। उनके इंटरनेशनल करियर और हरियाणा में लंबे कोचिंग अनुभव को देख कर ही उन्हें बीते वर्ष हरियाणा रणजी टीम को संवारने की जिम्मेदारी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहित शर्मा और आईपीएल क्रिकेटर राहुल तेवतिया उनके ही शिष्य हैं। और उनके प्रशिक्षण में ही हरियाणा रणजी टीम का बीते सत्र में प्रदर्शन बेहतर रहा।