Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Tuesday 7 January 2020

Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

NEW DELHI : 07 JANUARY :  At the recently conducted 63rd National Shooting Championship in Bhopal, Delhi's Prarthana Khanna shot 537/600 to become the youngest (age 11 years and 1 month) to qualify for the National Selection Trials of 10mtr pistol shooting in 2020. She is good golf player also. 

Prarthana Khanna, now a Renowned shot in 10meter AirPistol Event, qualified for the 62nd National Shooting Championship (62nd NSCC) in 2018 with a score of 343/400 shot in the All India Inter School Championship 2018. She was only 9 yrs old when she qualified for the National Championship and now is one of the youngest shooters in the country competing at the National Level.

In the National Championship (62nd NSCC) 2018 she qualified with the score of 511/600 to become the youngest Renowned Shot in the country, she was just 10yrs 2 weeks old when she achieved this. 

In her recent championships she achieved a brilliant rank 11 at the Delhi State Shooting Championship 2019 with a score of 527/600 leaving behind many shooters much older to her.

It has been just 2 years now when she held the Air gun for the first time in November 2017 and has evolved as a serious and hardworking shooter at a very young age.

Tuesday 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।

Wednesday 13 November 2019

मानव रचना द्वारा आयोजित  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन  10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल

मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल


फरीदाबाद, 13 नवंबर: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे सबसे आगे

1.     10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन में तमिलनाडू की भराथियार यूनिवर्सिटी की पी.श्री निवेथा

2.     10 मीटर एयर राइफल वुमेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी की प्रगति

3.     10 मीटर एयर राइफल मेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी के विनय कुमार पाटिल

4.     10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह

आपको बता दें, 15 नवंबर तक चलने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

दिल्ली 13 नवंबर I दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। उधोगपति डॉ आरसी मंगला की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 70 से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया जिसमे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ भी शामिल थे। दिल्ली के स्कीट शूटर्स ने बेस्ट टीम का ख़िताब जीतते हुए आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा किया। इस टीम में फतेहबीर सिंह, हारिस उल इस्लाम, सैयद हम्माद मीर, ज़ैद अली ख़ान, सैयद शाहिद अहमद सग़ीर और संजय सैनी शामिल थे। बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही निशानेबाज़ी में हाथ भी आज़माया। 

SDDRA के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के ज़्यादातर प्रतियोगी आगामी राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं जो इस महीने नई दिल्ली में ही होने वाली है।

SDDRA के सचिव निशांत मंगला ने कहा कि ट्रैप एंड स्कीट में पहली दक्षिण दिल्ली शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कर्णी सिंह रेंज में चेन्नई, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, यूपी, हिमाचल, हरियाणा सहित पूरे देश के प्रतिभागियों के साथ बहुत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। डीएसआरए गवर्निंग बॉडी और ऑब्ज़र्वर श्री जेएस मारवाह के प्रति हमारा विशेष आभार है।

ट्रैप शूटिंग ISSF मेन इवेंट में अली अमन इलाही ने 119 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, अधिराज सिंह राठौर ने 116 स्कोर के साथ सिल्वर और विक्रम भटनागर ने 112 अंकों पर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस इवेंट की जूनियर कैटेगरी में अली अमन इलाही, आर्य सिंह डागर और आर्य वंश त्यागी ने 119, 113 और 108 अंकों के स्कोर के साथ क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा किया। 

ट्रैप शूटिंग ISSF विमेन इवेंट में अलाइना आशिम पॉल ने 108 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, आशिमा खन्ना 94 स्कोर करके रजत पदक जीत सकीं तो मलिक सादिया ने 88 अंको के स्कोर पर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग में आशिमा खन्ना, सुहन्या सिंह और हिताशा ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

स्कीट शूटिंग ISSF मेन स्पर्धा में फतेहबीर सिंह शेरगिल ने 118 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हारिस उल इस्लाम ने 113 और करन विक्रम सिंह ने 111 टारगेट करके रजत और कांस्य पदक जीता। इस स्पर्द्धा के जूनियर वर्ग में राजवीर सिंह गिल, भवतेग सिंह गिल और उदय प्रताप सिंह ग्रेवाल ने 115, 112 और 108 टारगेट हिट करके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

ट्रैप शूटिंग NR मेन इवेंट में अमित कुमार तोमर ने 96, विकास खोथ ने 93 और राजेश सिंह ने 91 अंकों के स्कोर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जूनियर वर्ग में उदयवीर सिंह जयजी ने 94 स्कोर पर स्वर्ण पदक हासिल किया, मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा के बेटे युवराज सिंह राणा ने 73 टारगेट हिट करके रजत पदक जीता और रुद्राक्ष चोपड़ा को 68 अंकों के स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

स्कीट शूटिंग ISSF विमन इवेंट में असीस चीना ने 109 टारगेट हिट करके सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। 

Saturday 28 September 2019

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

NEW DELHI : 29 SEPTEMBER I Delhi's Kirti Gupta shot the gold medal in junior women’s trap, as she beat Lea Korban of Lebanon 34-32 in the final of Asian shotgun championship in Almaty, Kazakhstan. Taking lead early in the competition, Kirti asserted her ability in fading light in the evening, much to the delight of the Indian camp.

Hong Xinru of China (103) and Marziyeh Parvaresh Nia of Iran (106) had scored better in qualification, than Kirti, who mustered 101 following a series of 20, 21, 20, 19, 21. But, she was too good in the final.

Shakun Bhugra, the coach with the team on emergency duty praised Kirti for her splendid performance. ‘’Our former coach Marcello Dradi of Italy, who is now coaching the Chinese, was quite impressed watching the way Kirti shot the final’’, said Shakun, quite known for her strong discipline and ability to motivate the shooters.

Ayesha Khan and Preeti Rajak, the other two Indian girls shot identical scores of 93 and missed the final by one point. However, the Indian team managed to pin the silver, 10 points behind China. Interestingly, Lea Korban had shot 94 in qualification, but climbed to the silver in the final. The coach hoped for a good fare from the boys as Vishwa Kundu (70), Bhowneesh Mendiratta (69) and Vivaan Kapoor (66) were well placed after three rounds. The top six will make the final after two more rounds on Saturday. 

Delhi State Rifle Association's secretary Rajiv Sharma congratulated Kirti and said she's continuously performing well.  Jt. Secty Farid Ali and Treasurer Jaspal Singh Marwah expecting an Olympic quota from her and said ''Kirti is one of the top Trap women shooters in the country and she can achieve the highest level in shooting sport..

Kirti's father Amit Gupta who's also a notional level shooter said 'my daughter made me proud..

The results:
Junior women’s trap: 1. Kirti Gupta 34 (101), 2. Lea Korban 32 (94); 3. Hong Xinru 23 (103); 7. Ayesha Khan 93; 8. Preeti Rajak 93.

Team: 1. China 297; 2. India 287; 3. Kazakhstan 259.