Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Tuesday 25 July 2017

पद्मश्री जसपाल राणा ने खेल सामानों के आयात पर जीएसटी के खिलाफ आवाज उठाई

पद्मश्री जसपाल राणा ने खेल सामानों के आयात पर जीएसटी के खिलाफ आवाज उठाई

नई दिल्ली : 25जुलाई (National24news) निशानेबाज़ी और दूसरे खेलों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर जीएसटी लगाए जाने से नाराज़ भारत के जाने-माने निशानेबाज़ जसपाल राणा ने खेलों के प्रति सरकारी अनदेखी के खिलाफ आवाज़ उठाई है। जसपाल राणा ने कहा कि अब से पहले शूटिंग की बंदूकें और अन्य खेलों के लिये इम्पोर्ट होने वाले सामान पर कभी भी ड्यूटी या टैक्स नहीं लगाया गया। जीएसटी लगने से खिलाडियों पर बोझ बढ़ेगा और और ऐसे में अगर वो अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल नहीं जीत पाए तो ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। 

देश की निशानेबाज़ी को बुलंदियों पर लाने वाले भारत के मशहूर निशानेबाज़ और फ़िलहाल भारत की जूनियर पिस्टल शूटिंग टीम के चीफ कोच जसपाल राणा निशानेबाज़ी के खेल में इस्तेमाल होने वाली बंदूकों और दूसरे उपकरणों को इम्पोर्ट करने पर लगाए जा रहे जीएसटी से नाराज़ हैं। जीएसटी लगने से शटिंग के लिये इस्तेमाल होने वाले हथियार इम्पोर्ट करने के लिये कस्टम विभाग अठारह से अठाइस परसेंट जीएसटी वसूल रहा है, दूसरे खेलों के के लिये इम्पोर्ट होने वाले सामान पर भी जीएसटी वसूली जा रही है। जसपाल कहते हैं कि इससे खिलाडियों पर बोझ बढ़ेगा और उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा।

पद्मश्री जसपाल राणा ने कहा कि ''सब लोगों ने अपील की है, मेरा सरकार ये कहना है कि आज तक खेलों को बढ़ावा देने के लिये न कोई ड्यूटी लगाई गई न ही टैक्स लगाया गया। वो इसलिए ताकि जिनके पास इतने साधन नहीं हैं, वो अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। उनके ऊपर अठाइस परसेंट और अठारह परसेंट जीएसटी लगा देने से न तो खेल का भला होगा और न ही देश का भला होगा। खेल ही एक ऐसी चीज़ थी जिससे हम विदेशों में जाकर अपना लोहा मनवा सकते थे। लेकिन अब जो बच्चे ऊपर आ रहे थे उनको जीएसटी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जो वेपन एक लाख का आ रहा था, वो एक लाख अठाइस हज़ार का हो जाएगा और जो पांच लाख का आ रहा था वो उस रेशियो के हिसाब से महंगा हो जाएगा।''

पिस्टल और रिवॉल्वर पर अठाइस परसेंट जीएसटी लगा है। राइफल, शॉटगन और कारतूसों पर अठारह परसेंट है और दूसरे खेल उपकरणों को इम्पोर्ट करने पर बारह परसेंट जीएसटी देना पड़ रहा है। बिना जीएसटी दिए कस्टम विभाग शूटिंग और दूसरे खेलों के इम्पोर्टेड सामान को रिलीज़ नहीं कर रहा है, ऐसे में खिलाडियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कुछ निशानेबाज़ों ने तो अपना इम्पोर्ट फ़िलहाल रोक दिया है, इंतज़ार कर रहे हैं कि शायद सरकार इनकी फरियाद सुन ले।

दिल्ली की उभरती निशानेबाज़ कथा कपूर ने बताया कि ''अभी मैंने एम्युनिशन इम्पोर्ट किया जिसपर छप्पन हज़ार रूपए जीएसटी देना पड़ा। इस महीने हमारी गन इम्पोर्ट होने वाली थी, लेकिन हमने नहीं की, इस उम्मीद में कि शायद जीएसटी हट जाए कुछ दिन बाद, छह लाख की गन है जिसपर डेढ़ लाख रूपए जीएसटी देना पड़ेगा, सरकार को खेल उपकरणों के आयात से जीएसटी हटाना चाहिए।''

निशानेबाज़ अमित शर्मा कहते हैं ''जीएसटी लगने से शूटर्स पर बोझ बढ़ा है। एग्ज़म्पशन से खिलाडियों को जो प्रोत्साहन मिलता है, वो खत्म हो जाएगा अगर जीएसटी लगी रहेगी। जीएसटी कौंसिल को इस बारे में सोचना चाहिए था, जीएसटी को पूरी तरह हटा देना चाहिए खेल उपकरणों के इम्पोर्ट से।'' 

भारतीय जूनियर शूटिंग टीम के कोच जसपाल राणा को लगता है कि खेल उपकरणों के आयात पर जीएसटी लगने से उन खिलाडियों को ज़्यादा परेशानी होगी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं।

भारतीय जूनियर शूटिंग टीम के चीफ कोच जसपाल राणा ने खेलों के प्रति सरकारी उदासीनता पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि ''अगर इसी तरह से रेट बढ़ते चले जाएंगे तो आने वाे समय में एक गरीब बच्चा एक आम बच्चा जिसकी सब बात कर रहे हैं, वो कैसे निकलकर बाहर आएगा। मैं सिर्फ शूटिंग की बात नहीं कर रहा हूँ, रिंग, हॉर्स राइडिंग, बिलियर्ड्स सब जगह विदेशी इक्विपमेंट यूज़ होता है, हमारे देश में वो नहीं बनता है। अगर हमें दुनिया के खिलाडियों से कम्पीट करना है तो वही चीज़ चाहिए जो मार्किट में बेस्ट है, उन चीज़ों पर आप जीएसटी लगा देंगे, ऐसे में अगर हम मेडल नहीं जीत पाए तो उसकी ज़िम्मेदारी भारत सरकार कि होगी।'' 

एक तरफ सरकार खेलों को बढ़ावा देने की बात करती है, गरीबों को आगे लेन की बात करती है। लेकिन ओलिंपिक, एशियन गेम्स और दूसरे बड़े अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारतीय खिलाडी काफी पीछे हैं। इसके लिये काफी हद तक सरकार की नीतियां और खेलों के प्रति अनदेखी भी ज़िम्मेदार है।

Sunday 16 July 2017

खेलों को स्कूल स्तर पर बढ़ावा दिया जाए, तभी हम दुनिया की बड़ी खेल शक्ति बनेंगे; जसपाल राणा

खेलों को स्कूल स्तर पर बढ़ावा दिया जाए, तभी हम दुनिया की बड़ी खेल शक्ति बनेंगे; जसपाल राणा

दिल्ली :16 जुलाई (National24news)  21 वीं दिल्ली स्टेट इंटर-स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप आज खत्म हो गई है, और 33 वीं दिल्ली राज्य निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2017 आज से डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद, नई दिल्ली में शुरू हो गई। निशानेबाजों ने प्रतियोगिता के पहले दिन अपनी अपनी स्पर्धाओं में अभ्यास किया, दिल्ली स्टेट इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप के समापन पर सभी जीतने वाले निशानेबाज़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया,

दिल्ली राज्य राइफल संघ के सचिव राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि इस बार दिल्ली स्टेट इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के पचास से ज़्यादा स्कूलों के 170 बच्चों ने भाग लिया, .. वहीँ दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि राइफल और पिस्तौल की इवेंट्स 17 से 20 जुलाई तक और शॉटगन की स्पर्धाएं 21 से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएँगी। प्रतियोगिता में 500 से ज़्यादा निशानेबाज़ हिस्सा ले रहे हैं, आईएसएसएफ और नैशनल रूल्स मुकाबलों में सीनियर, जूनियर और यूथ कैटेगरीज़ में राइफल पिस्टल के छब्बीस और शॉटगन के बारह मुकाबले होंगे,

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शूटर और दिल्ली राज्य राइफल संघ के कार्यकारी चेयरमैन पद्मश्री जसपाल राणा ने कहा कि " शूटिंग खेल लोकप्रिय हो रहा है और कई नए चेहरे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, नए निशानेबाज़ नए उत्साह के साथ प्रतियोगिता में उतरेंगे, उम्मीद है इनमे से कई निशानेबाज़ आगे आने वाले समय में ओलिम्पिक और दूसरी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन करेंगे , अब ज़रूरी है कि खेलों को स्कूल स्तर पर बढ़ावा दिया जाए, तभी हम दुनिया की बड़ी खेल शक्ति बनेंगे।

वसंत घाटी विद्यालय के शौर्य सरीन ने 10 मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) जूनियर पुरुष समारोह में 562 रन बनाकर स्वर्ण पदक जीतने के लिए, नेंदरिया विद्यालय के मनीष गौर को, जेएनयू ने 557 में रजत जीता, जबकि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रकाशल जैन ने 553 अंक पर कांस्य पदक जीता। ।
एसएसएलटी गुजरात एसआरओ सिकोडरी स्कूल के ऋषिका वर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल (आईएसएसएफ) जूनियर महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 357 स्कोर किए, संस्कृति स्कूल के दमिनी जय सिंह 323 में रजत जीता और गुरु हरकिशन सार्वजनिक विद्यालय की विनीत कौर ने 320 अंक।

अमन आर्यन रोच, हिमांशु सहवाग और सनंद कुमार सिंघल ने 10 मीटर एयर राइफल (एनआर) जूनियर पुरुष चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। ऋषभ त्यागी, सचिन सिंह और नीतीश थारेजा ने 10 मीटर एयर राइफल (एनआर) उप जूनियर पुरुष स्पर्धा में पदक जीता। प्रियंका जोनवाल, अवंतिका थापा और रितंब्रा दास ने 10 मीटर एयर राइफल (एनआर) जूनियर महिला के पदक जीते। भाविका तिवारी, अक्षरा नायर और सोहनी गुजराल ने 10 मीटर एयर राइफल (एनआर) सब जूनियर महिलाएं जीतीं।

कुणाल गौर, टिटिकश उप्पल और अनंत झा ने 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) जूनियर पुरुष स्पर्धा के पदक जीते। अग्नेया कौशिक, पार्टिक राणा और आर्यन छिकार ने 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) उप जूनियर पुरुषों के पदक जीते। महिमा सिंह, तहेरिंग डोलमा शेरपा और राधिका शुक्ला ने 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) जूनियर महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जबकि शोरि गुप्ता, खुशी कपूर और अश्ना थापा ने 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) सब जूनियर महिला कैटेगरी में स्वर्ण, रजत और ब्रॉज़ मेडल जीते।

दिल्ली स्टेट रायफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने बताया, "हम खुश हैं क्योंकि दिल्ली के 50 से अधिक स्कूलों के 170 निशानेबाजों ने दिल्ली राज्य इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया।" उन्होंने कहा, "दिल्ली राज्य शूटिंग चैंपियनशिप, राइफल और पिस्टल के आयोजनों में मैच 17 से 20 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे और शॉटगन मैच 21 से 24 जुलाई तक होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 500 निशानेबाज भाग लेंगे। कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी चैंपियनशिप के लिए दावा करने के लिए भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में राइफल और पिस्टल मैचों में 26 श्रेणियां और शॉटगन मैचों में 12 श्रेणियां होंगे, जिनमें आईएसएसएफ और राष्ट्रीय नियम श्रेणियां शामिल हैं। सीनियर, जूनियर और यूथ श्रेणियों में सभी शॉटगन, राइफल और पिस्तौल आयोजन होंगे।

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शूटर और दिल्ली स्टेट रायफल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पद्मश्री जसपाल राणा ने कहा कि "शूटिंग स्पोर्ट की लोकप्रियता बढ़ रही है और कई नए चेहरे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नए निशानेबाज ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक रहित खेल, हमें खेल स्तर को स्कूल स्तर पर प्रोत्साहित करना चाहिए। ''

Friday 7 July 2017

स्वर्ण पदक विजेता उनिशा का मानव रचना स्कूल चार्मवुड में स्वागत

स्वर्ण पदक विजेता उनिशा का मानव रचना स्कूल चार्मवुड में स्वागत

फरीदाबाद:7जुलाई(National24news)हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मानव रचना स्कूल चार्मवुड की नवीं कक्षा की छात्रा उनिशा का आज स्कूल में डायरेक्टर योगिता शर्मा व प्रधानाचार्य अर्पिता चर्तुर्वेदी ने स्वागत किया। उनिशा ने अभी हॉल ही में डॉ0 कर्णी सिहं शूटिंग रेंज में आयोजित हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैपियनशिप में 10 मीटर सब जूनियर वूमैन स्पर्धा(एयर पिस्टल) में स्वर्ण पदक जीता है। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर योगिता शर्मा व प्रधानाचार्य अर्पिता चर्तुर्वेदी ने उनिशा के स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी शुभकमानाएं देते हुए कहा कि स्कूल को तुम जैसी बेटियों पर नाज है। 

उन्होनें कहा कि उनिशा पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल रहकर दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा बनी है। उन्होनें कहा कि वे उनिशा के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस मौके पर उनिशा के कोच दीपक ने कहा कि उनिशा प्रतिभा की धनी है और इसका निशाना गजब का है उसमेंं एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के सभी लक्षण मौजूद है। दीपक ने कहा कि उनिशा की मेहनत और लगन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद की यह बेटी देश ही नहीं अपितु विदेशो में भी अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर उनिशा ने मानव रचना एजूकेशन सोसाईटी के सर्वोसर्वा प्रंशात भल्ला और अमित भल्ला का धन्यवाद किया जिन्हानें स्कूल में खिलाडिय़ों के लिए बेहतर सुविधाएं और बेहतर माहौल मुहैया करा रखा है जिस कारण खिलाड़ी अपने को बेहतर से और बेहतर बना रहे है। 

उनिशा ने कहा कि माता पिता और गुरूजनों के आर्शीवाद की बदौलत ही वो इस स्पर्धा को जीत पाई है। उनिशा ने कहा कि उनके पिता ताऊ राजकुमार भड़ाना ने सदैव उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी है और समय समय पर उन्हें ऐसे टिप्स दिए है जिस कारण उन्हें जिन्दगी में हमेशा सफलता मिली है।

Thursday 29 June 2017

जर्मनी मैं जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप मैं फरीदाबाद के अनमोल जैन ने जीता गोल्ड मैडल

जर्मनी मैं जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप मैं फरीदाबाद के अनमोल जैन ने जीता गोल्ड मैडल


फरीदाबाद 29 जून(National24news) जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में बुधवार देर शाम 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट भारत के अनमोल जैन व यशस्विनी सिंह देशवाल ने शानदार निशानेबाजी का परिचय देते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। चैम्पियनशिप 22 से 29 जून तक सुहल में हुई। जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप के आखिरी दिन टीम इवेंट में 29 देशों की 44 टीमों के 88 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में अनमोल और यशस्विनी सिंह देसवाल ने 7 अंक हासिल किए। जिन्होंने रशिया की टीम-2 के अलेक्जेंडर पेत्रोव और नाडेज़्दा कोंडा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। रशिया की टीम ने सिल्वर व कोरिया-1 की टीम के माथिल्ड लैमोले और निकोलस थिएल ने कॉस्य पदक जीता। इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में अनमोल जैन, पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा व यूपी के सौरभ चौधरी की टीम ने कॉस्य पदक पर कब्जा जमाया। इधर, यशस्विनी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
-----------------------------
अनमोल जैन के गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई
: अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन द्वारा टीम इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल करने पर शहरवासियों ने उसे व उसके परिवार को बधाई दी है। अग्रवाल कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.के.के.गुप्ता, रावल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन सीबी
रावल, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, व्यापारी महेश गोयल, हरीश धवन, भाजपा उपप्रधान मूल चंद मित्तल सहित अनेकों शहरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए अनमोल जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Monday 22 May 2017

फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव ने राष्ट्रीय  स्तर पर जीता स्वर्ण

फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) अजमेर (राजस्थान ) करणी शूटिंग अकादमी में आयोजित पांच दिवसीय चौथीसम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग एवं आर्चरी ओपन चैंपियनशिप 2017  का आयोजन हुआ ।यह आयोजन दिनांक 16  मई से 20  मई तक हुआ।जिसमे विभिन्न वर्गों के 400  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।जिसमे फौगाट पब्लिक स्कूल से. 57 के छात्र यश वैष्णव ने 30  मीटर ,50  मीटर,व 60  मीटर  की दूरी में रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान हासिल किया । गोल्डन बॉय के फरीदाबाद आगमन पर स्कूल में आयोजित सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे खिलाडी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया।

इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य का भेदन एकाग्रता,तल्लीनता तथा एक ही बिंदु पर ध्यान केंद्रित करने से ही संभव है।सभी स्टाफ व स्कूल विद्यार्थियों ने विजेता तीरंदाज को बधाई दी उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर खेलकर स्कूल ,समाज  व देश का नाम रोशन करेगा। 

उन्होंने कहा कि खेल हमें  सकारात्मक दिशा प्रदान करके जीने का जज्बा पैदा करते हैं।खेल जीवन के विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं । फौगाट संस्थान विधार्थियों के चहुंमुखी विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।इस मौके पर चेयरमैन रणबीर सिंह,निकेता सिंह,गोविन्द सिंह,विकास सोलंकी, दीपचंद डागर,कमलेश शर्मा, निर्मल,रुचिका ,सुमन चोपड़ा,रेनू माथुर ,ऋतू चौधरी ,संगीता रावत पूनम श्रीवास्तव,हेमलता सैनी उषा सिंह,आदि मौजूद थे।

Friday 28 April 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन


फरीदाबाद : 28 अप्रैल(National24news.com) सेक्टर-12 खेल परिसर स्थित रॉयल शूटिंग अकादमी में शुक्रवार को दूसरी रॉयल आेपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया। उन्होने इस खेल के प्रोत्साहन को एक लाख रुपए अकादमी को देने की घोषणा की। प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रैल को देर रात किया जाएगा।

इंटरनेशनल कोच शांतनू ठाकुर ने बताया कि पहले दिन 116 शूटरों ने विभिन्न कैटेगरी के तहत शाम 4 बजे तक भाग लिया है। इस चैंपियनशिप में लगभग 400 शूटर हिस्सा लेंगे। आईएसएसएफ सीनियर मैंन्स 10मी. एयर पिस्टल में अमित भाटी और अमर सिंह दोनो ने 377 का स्कोर किया है जूनियर वर्ग में विकास डागर 362 के स्कोर के साथ अव्वल बने हैं। यूथ वर्ग में अभिषेक आर्य ने 372 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक किया है।

जबकि सचिन भाटी 368 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर बने हैं। एनआर 10मी. एयर पिस्टल  में अशोक कुमार ने 345 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक निकाला है। जूनियर वर्ग में रिंकू ने 336 स्कोर के साथ और  यूथ वर्ग में सुशील गोला ने पहले पायदान पर जगह बनाई है। 10मी. एयर राइफल में विकास तंवर 368 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर बने हैं। जबकि लड़कियों में सुमिता सोलंकी ने  345 का सर्वाधिक स्कोर अभी तक मारा है। इस मौके पर सरजीत पांचाल, राजेंद्र डागर, ललित डागर, राकेश ठाकुर, इंटरनेशनल कोच तोषिंदर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा प्रदेश अपनी दो प्रतिभाओं के लिए पूरे देश में एक बड़ी भागीदारी रखता है एक तो सीमा पर जवान और दूसरा खेल के मैदान में खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश ने समय.समय पर देश को एक से एक बढिय़ा खिलाड़ी देकर देश और प्रदेश दोनों का नाम ही रोशन किया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री अनिल विज खिलाडिय़ों व खेलों को लेकर बहुत ही अग्रणीय भूमिका निभा रहे है और साथ ही समय-समय पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग.अलग प्रकार की नीतियां तैयार कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को खेलों में अग्रणीय स्थान पर ले जाने का भरपूर प्रयास कर रहे है और उनके इन प्रयासों को आज प्रदेश के खिलाडी पूरी तरह से सच भी साबित कर रहे है। आज हमारे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलो के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एवं प्रदेश की पहचान बनायी है जिसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज को जाता है।

Thursday 6 April 2017

ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का खेल अधिकारी ने किया उद्घाटन

ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का खेल अधिकारी ने किया उद्घाटन


 फरीदाबाद  6 अप्रैल (National24News.com) सेक्टर-12 के खेल परिसर स्थित शूटिंग रेंज में लगे ओलंपिक स्तर के कंप्यूटराइज टारगेट का कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी जीजे बैनर्जी ने टारगेट पर गोली चलाकर उद्घाटन किया। यह टारगेट शूटरों को विदेशी तर्ज पर अभ्यास कराने के लिए लाया गया है। जिससे ऊंचे स्तर पर पहुंचकर वह इंटरनेशनल शूटरों से लोहा ले सकें। टारगेट की कीमत 3 लाख रुपए है। जबकि इसमें सॉफ्टवेयर और लैपटॉप का खर्च अलग से है।

शूटिंग रेंज के कोच इंटरनेशनल शूटर शांतनु ठाकुर ने बताया कि इटली से इस टारगेट को मंगाया गया है। रियो ओलंपिक से पहले इस टारगेट को लाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पैसों की तंगी की वजह से इसका उस दौरान ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा। दो टारगेट यहां के लिए मंगाए गए हैं। दूसरा मई में यहां पर लगाया जाएगा। इन कंप्यूटराइज टारगेट को मंगाने में गीतांजली ललित माकन फाउंडेशन ने सपोर्ट किया है। इसलिए ही शूटरों को अब यहां इंटरनेशनल स्तर की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। वह यहां अभ्यास कर इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में दूसरे देशों के शूटरों से लोहा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे टारगेट के उद्घाटन पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन अवंतिका माकन उपस्थित होंगी।

ये खास टारगेट्स में
फाइबर से बने इस टारगेट को गोली भेद नहीं सकती। टारगेट्स की सारी प्रक्रिया एक लैपटॉप से जुड़ी होती है।  गोली टारगेट पर लगते ही लैपटॉप में गोली का स्थान शो हो जाता है। खिलाड़ी को ऑन द स्पॉट अंक भी प्राप्त हो जाते हैं। इसमें प्वाइंट एक अंक का भी अंतर खिलाड़ी को पता चल जाता है। खिलाड़ी अपना परिणाम मेल पर भी ले सकता है। और इसमें लगे रोल के माध्यम से टारगेट प्रिंट भी निकलता है।
यह फायदा मिलेगा

खिलाड़ियों का खर्च बचेगा। पेपर का इस्तेमाल कम हो जाएगा। अभी तक टारगेट्स पेपर के बने होते हैं। या फिर कागज के रोल में वह आते हैं। एक रोल की कीमत 700 रुपए मार्केट में इस समय है। जबकि एक टारगेट अगर सस्ता वाला भी खरीदा जाए तो वह 5 रुपए का पड़ता है। 250 गोली पर एक रोल समाप्त हो जाता है। जबकि फरीदाबाद में बनी शूटिंग रेंजों में कागज के 5 और 10 रुपए वाले टारगेट्स का इस्तेमाल होता है। जो एक बार शूट करने पर खराब हो जाता है। टारगेट्स को अपनी जगह पर पहुंचाने के लिए वॉयरमशीन का इस्तेमाल किया जाता है। जिस पर भी खर्च काफी बैठता है। जबकि इस टारगेट से किसी प्रकार की बेइमानी की गुंजाइश नहीं होगी।

Saturday 1 April 2017