Showing posts with label Mcf. Show all posts
Showing posts with label Mcf. Show all posts

Saturday 27 May 2017

 सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मन्त्री गुर्जर को सौपा ज्ञापन

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मन्त्री गुर्जर को सौपा ज्ञापन

फरीदाबाद 27 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम सभागार में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा जी को माननीय केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व महापौर श्रीमति सुमन बाला की उपस्थिति में ज्ञापन दिया। इसके अतिरिक्त बल्लभगढ के विधायक श्री मूलचंद शर्मा  द्वारा भी कर्मचारियों के बीच आकर सातवें वेतन आयोग का लाभ देने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने एवं अन्य मांगों को पूरा करने का आष्वासन दिया । 

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन द्वारा इससे पहले 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर,  9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के वरि0 उपप्रधान ओ0पी0कर्दम, उपप्रधान पदम भूषण, महासचिव नवल सिंह, सचिव विनोद मित्तल, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, फायर ब्रिगेड यूनियन के प्रधान रवि चन्दीला, कोषाध्यक्ष राजसिंह,  धर्मवीर धामा, शिवराज भडाना,  नरेष कुमार, कृष्ण रतन, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, उसमान, टेकचन्द शर्मा, रमेष पहलवान, अमित शर्मा, संजय भाटी, अमन रोहिल्ला सहित पदाधिकारीगण व काफी भारी संख्या में कर्मचारी शामिल थे। 

आज नगर निगम सभागार में चल रही स्मार्ट सिटी की बैठक में जहा केन्द्रीय मंत्री, सभी विधायकगण व प्रषासन के सभी अधिकारीगण मौजूद थे, म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान में सैंकडों कर्मचारी द्वारा नगर निगम मुख्यालय से लेकर निगम सभागार तक जलूस  के रुप में जाकर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा जी को माननीय केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व महापौर श्रीमति सुमन बाला की उपस्थिति में सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की।

 केन्द्रीय राज्य मन्त्री व मुख्य संसदीय सचिव द्वारा फैडरेषन के पदाधिकारियों को यह आष्वासन दिया कि जल्द ही अन्य विभागों की तरह  नगर निगम को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जायेगा तथा अन्य मांगों का भी समाधान किया जायेगा। फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज 3 मई से निगम कर्मचारियों को भी राज्य के अन्य विभागों की तरह सातवें वेतन आयोग का लाभ देने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन  कर रही है तथा जब तक सरकार व प्रषासन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देते तब तक फैडरेषन का आंदोलन जारी रहेगा। इस कडी में आगामी 3 जून को विधायक श्री मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक श्री नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपा जायेगा।


भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने कहा नगर निगम में हुआ है 246 करोड़ का महाघोटाला

भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने कहा नगर निगम में हुआ है 246 करोड़ का महाघोटाला


फरीदाबाद 27 मई(National24news.com) भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने आज यहां खुलासा किया है कि जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण योजना के तहत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा  एन.बी.सी.सी. नामक एजेंसी  को बतौर एडवांस दी गई 246 करोड़ रूपये की राशि का अभी तक हिसाब किताब नहीं दिया गया है।  मंच ने  बताया है कि 3150 करोड़ रूपये की इस परियोजना के लिए नगर निगम ने विभिन्न एजेसिंयों से ऋण लेकर के वर्ष 2009-10 में 605.49 लाख रूपये, 2011-12 में 746.03 लाख रूपये, 2012-13 में 584 लाख रूपये, 2013-14 में 11760 लाख रूपये, 2014-15 में 6000 लाख रूपये और 2015-16 में 5000 लाख रूपये की राशि को मिला कर के कुल 246 करोड़ रूपये की अपने हिस्से की राशि एन.बी.सी.सी. एजेंसी को दी थी।

  मंच के संयोजक अनशनकारी बाबा रामकेवल और डा. ब्रहमदत्त पदमश्री के अनुसार दिसम्बर 2006 में भारत सरकार, हरियाणा सरकार और नगर निगम फरीदाबाद के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार इस राशि का प्रयोग करने के बाद समस्त रिकार्ड का आडिट करवाया जाना था, जो कि अभी तक भी नहीं करवाया गया है।  उन्होंने आरोप लगाया है कि घोर अनियमितताओं और घपलों के उजागर होने के डर से ही रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। मंच ने सरकार से इस सारे मामले की जांच करवाने की मांग की है।

              इधर निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला का सत्याग्रह आज लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार से त्रस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे कल 28 मई रविवार को प्रातः 10 बजे निगम मुख्यालय पर होने वाली सभा में आवश्यक तौर से हिस्सेदारी करें।  यहां यह उल्लेखनीय है कि कल 28 मई को बी.एस.एफ. में जवानों को दिये जाने वाले खाने में भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने वाले जवान तेज बहादुर सिंह यादव निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे सत्याग्रह में शिरक्त कर अपना समर्थन व्यक्त करेंगे। 

 इसके इलावा सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों की एसोसिएशन सहित शहर की अनेकों सामाजिक संस्थायें भी कल के कार्यक्रम में भाग लेगी।  अन्य के इलावा आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, धीरज हिन्दुस्तानी, पवन शून्य, राजेश शर्मा, धन सिंह अ़त्री, शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, हरे राम, धीर सिंह, औमप्रकाश बहीन, दशरथ रेढ़ू, बनारसी राठी, शिवराज भड़ाना, समाज सेवी प्रबोध चन्द्र शंगारी, चन्दावली गांव के पंच देवेन्द्र, ब्लाक   समिति मैम्बर राजकुमार गोगा, इन्द्र सिंह भड़ाना, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र, हरीदत्त, कर्म चंद बघेल, मोहन सिंह देसवाल, महेन्द्र कपूर आदि ने भी आज के सत्याग्रह में भाग लिया।

Friday 26 May 2017

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ सत्याग्रह में सर्व कर्मचारी संघ ने जोरदार समर्थन दिया

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ सत्याग्रह में सर्व कर्मचारी संघ ने जोरदार समर्थन दिया

फरीदाबाद 26 मई(National24news.com)  सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में रतन लाल रोहिल्ला व अन्य सत्याग्रहियों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का जोरदार समर्थन करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार की जनहित से जुड़े इस आंदोलन के प्रति चुप्पी माननीय प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचारमुक्त भारत के आह्वान  और हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस नीति पर सवालिया निशान लगाती है।  संघ के महासचिव सुभाष लाम्बा ने निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह स्थल पर अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम का ही एक अधिकारी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले दस दिनों से सत्याग्रह पर बैठा हुआ है, 

लेकिन सरकार या नगर निगम प्रशासन ने सक्षम एजेंसी से जांच करवा कर के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाए पहले तो रतन लाल रोहिल्ला का गैर-कानूनी तरीके से बदले की भावना तबादला कर दिया और अब भ्रष्ट तत्वों के इशारे पर रोहिल्ला की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है।  लाम्बा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ऐसा करने का दुःसाहस किया तो संघ फरीदाबाद की जनता के साथ मिलकर इसका डटकर विरोध करेगा।  उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करें, रोहिल्ला के तबादला आदेश रद्द करें और नगर निगम के सिस्टम में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।   

            इधर निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के सत्याग्रह के समर्थन में निगम की डी.ए. ब्रांच व ई.ओ. बा्रंच के कर्मचारी भोजनावकाश में अजय दुआ, सृष्टि, विकास, सुमन और गिरराज सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह पर बैठे और संघर्ष के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।  हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव युद्धवीर खत्री ने भी प्रदेश के पर्यटन कर्मियों की ओर से अपना समर्थन व्यक्त किया। एक्स-आर्मी आफिसर्स युनाईटेड इंडिया की ओर से सुभाष कटारिया ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आंदोलन को समाज हित का आंदोलन बताया है और एलान किया उनकी संस्था के रिटायर्ड फौजी  नियमित तौर से इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।  वरूण श्योकंद, विष्णु गोयल, पवन शून्य, आकाश हंस, शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, धीर सिंह, दशरथ रेढ़ू, कर्मचंद बघेल, रामबिहारी यादव, निरंजन ठाकुर, राजेश शर्मा, नाहर सिंह यादव व श्रीकृष्ण नरवाल आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

                शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी  सत्याग्रह को समर्थन मिलना जारी है। सेक्टर 3 रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन फैडरेशन  के महासचिव रतन लाल राणा, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र भाटी व उपप्रधान धर्मपाल चहल ने भी फैडरेशन की ओर से अपना समर्थन व्यक्त करते हुए 31 मई बुद्धवार को सत्याग्रह पर बैठने का एलान किया है।  28 मई को भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर बी.एस.एफ. से बर्खास्त किये गये तेज बहादुर सिंह यादव सत्याग्रह का समर्थन करने फरीदाबाद आ रहे हैं,

 जबकि 29 मई सोमवार को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के तत्वाव्धान में थैलासीमिक बच्चे और उनके अभिभावक भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रहे इस संघर्ष में शिरक्त करेंगे। संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लज्जा राम ने भी सत्याग्रह का समर्थन करते हुए 30 मई मंगलवार को सत्याग्रह पर बैठने की घोषणा की है।   नरियाला गांव के सरपंच योगेश कौशिक ने भी सत्याग्रह का समर्थन व्यक्त करते हुए एलान किया कि उनके गांव के लोग भी एक दिन सत्याग्रह का समर्थन करने आयेंगे। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा हर वीरवार को सत्याग्रह पर बैठने का एलान पहले ही कर चुकी है।                  

Thursday 18 May 2017

स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेशन वर्कषाॅप का आयोजन

स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेशन वर्कषाॅप का आयोजन

फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान-सबके साथ से हो शहर का विकास को लेकर आज नगर निगम सभागार में स्वच्छ फरीदाबाद एक अभियान के तहत मोटीवेषन वर्कषाॅप का आयोजन नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर, अनिल महता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह, कार्यकारी अभियंता रमेष बंसल, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मंच का संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेष रघुवंषी ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी, नगर निगम की पार्षद सपना डागर, हेमा चैधरी, सुभाष आहूजा, महेन्द्र सरपंच, नरेष नंबरदार, कुलवीर सिंह, हरप्रसाद गौड, उमा सैनी सहित निगम के समस्त सफाई कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि स्वच्छता रैकिंग में फरीदाबाद को 434 शहरों में अप्रत्याषित रूप से 88वां स्थान मिलना एक गौरव की बात है। स्वच्छता की रैकिंग में स्टेट में फरीदाबाद नंबर-2 पर और नार्थ जोन में नंबर-6 पर आया है। आज की वर्कषाॅप में मैं समस्त निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को साफ-सुथरा बनाने में अपना भरपूर सहयोग किया और मेरा प्रयास है कि आगे भी इसी सहयोग के साथ निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। सोनल  गोयल ने सफाई अभियान में विषेष योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सफाई यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि यह सफाई कर्मचारियों के सम्मान नहीं बल्कि गौरव की बात है कि फरीदाबाद स्थापना केे बाद निगम में पहली बार किसी कमिषनर ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान देकर उनकी हौंसला आफजाई की है, जिनका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।

श्रीमति गोयल ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि  फरीदाबाद शहर हरियाणा का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है। इतनी बड़ी जनसंख्या, अनियोजित विकास व सीमित संसाधनों के बावजूद एक वर्ष में स्वच्छता की रैकिंग में इतनी ऊंची उछाल न केवल प्रषंसनीय है अपितु अविस्मरणीय है। इस ऊंची छलांग का श्रेय नगर निगम फरीदाबाद के कर्मठ सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, फरीदाबाद की जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं , आरडब्ल्यूए और चुने हुए प्रतिनिधियों को जाता है । उन्होंने कहा कि निगम ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत स्वच्छ फरीदाबाद अभियान की शुरूआत सन 2014 में शुरू की थी। 

इन तीन सालों में सफाई कर्मचारियों की मेहनत न केवल रंग लाई अपितु स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद को भी बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छ फरीदाबाद अभियान को सफल बनाने के लिए हमने वर्ष 2014 में इसकी शुरूआत कर दी थी। इसी के साथ निगम प्रषासन समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं और आरडब्ल्यूए और जगह-जगह सफाई अभियान चलाया अपितु शहर की दीवारों पर स्वच्छता के संदेष बनाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज का भी सफाई अभियान में विषेष योगदान रहा है

 जिन्होंने अपने खर्चें पर निगम को 40 रिक्षे 70 रेहड़िया और 4 जेसीबी मुहैया कराई। मैराथन दौड में 42 हजार लोगों को सेक्टर-12 में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान में विषेष योगदान देने समाजसेवियों, सेलिब्रिटीज को स्वच्छाग्रही बनाया गया। प्रत्येक शनिवार को हर वार्ड में सफाई अभियान चलाकर शहर की सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त किया गया। कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष में सामुदायिक शौचालय , पब्लिक शौचालय के रखरखाव पर विषेष ध्यान दिया गया तथा जगह-जगह पर डस्टबिन का भी प्रबंध किया गया था। शहर को खुले में शौचमुक्त कराने की दिषा में विषेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए लगभग 150 मोबाइल टाॅयलट शहर में विभिन्न वार्डों में स्थापित किए गए है ताकि लोग इनका उपयोग करें तथा शहर को खुले में शौच मुक्त कराने में अपना सहयोग दे पाए।

निगमायुक्त गोयल ने बताया कि 5 जून से पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। सफाई अभियान के लिए डोर टू डोर कूड़ा क्लैक्षन किया जाएगा। शहर के अलग-अलग स्थानों पर दो तरह के हरे और नीले रंग बड़े-बड़े डस्टवीन रखे जाएंगे। गीले कचरे को हरे डस्टवीन में तथा सूखे कचरे को नीले डस्टवीन में डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का कूड़ा बंधवाड़ी प्लांट में जाता है जहां कूड़े का उपयोग खाद्य बनाने के लिए किया जा रहा है। शहर से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए निगम प्रषासन  कूड़े की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा रखा है जिससे पता चलता है कि प्रतिदिन कूड़ा उठ रहा है या नहीं।

Wednesday 10 May 2017

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 10 में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर डबुआ कॉलोनी के लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 10 में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर डबुआ कॉलोनी के लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

फरीदाबाद 10 मई (National24news.com)
फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी स्थित सी - ब्लॉक में गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है हालांकि अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है लेकिन मौसम के शुरुआत में ही गंदे पानी की सप्लाई से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. पानी की क्वालिटी इतनी गन्दी है की उससे साफ़ नाली का पानी साफ़ दिखाई देता है. मजबूरन लोगो को टैंकर या बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है और अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है आलम यह है की यहाँ हर परिवार को रोजाना  पानी  इस्तेमाल के लिए खरीदना पड़ रहा है जिससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है. गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है। लोगों का कहना है कि हमने कई बार नगर निगम और स्थानीय इनेलो विधायक को पीने के पानी और सीवरेज की समस्या के बारे में बताया है, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक इन समस्या को कोई समाधान नहीं किया गया। 

दिखाई दे रहा यह रिहायशी इलाका डबुआ कॉलोनी स्थित सी - ब्लॉक का है जहाँ आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है की यह सप्लाई हो रहा नल का पानी नहीं बल्कि नाली के पानी से भी बदतर पानी है जिसमे गंदगी और झाग साफ़ दिखाई दे रही है.

स्थानीय महिला का कहना था कि जो यहां से विधायक है वह तो सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं उनका कहना था कि पिछले 1 महीने से यह गंदा पानी आ रहा है हम लोग शिकायत कर कर के थक चुके हैं आलम यह है कि रोज पानी खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है उनका कहना था कि हमारा सारा पैसा पानी खरीदने में ही चला जाता है और यहां के विधायक और पार्षद सुनने को तैयार नहीं और जिंदगी नरक बन गई है महिलाओं का कहना था कि पानी में से इतनी गंदी बदबू आती है कि वह इस पानी को इस्तेमाल भी नहीं कर सकते महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक को जब फोन किया जाता है तो एक फोन भी नहीं उठाते हैं महिलाओं की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार उनको साफ पानी मुहैया कराए

जब वहां से लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी की यह नई समस्या नहीं है उन्होंने बताया कि ₹10000 सैलरी है जिसमें से ₹5000 पानी लाने में ही चले जाता है उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की हमारी समस्या को सुना जाए जब स्थानीय विधायक के पास जाते हैं तो वह यह कहकर  भेज देते हैं कि जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा पर अभी तक सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान है

इस मौके पर अर्जुन सिंह ,रानी कालडा ,उसा मदान पूजा कमला ,देवी भगवती, प्रेम सलीम, राजू विनोद कुमार ,भूपेंद्र, सुनील कुमार ,सूरज, नरेश, आशीष, मोनू देवेन्द्र कुमार ,अरुण ,सलीम खान, बसन्त ,भूपेंद्र, इकबाल ,जोगिंदर आदि मौजूद थे

Tuesday 9 May 2017

नगर निगम मुख्यायल पर अनिशिचत कालीन धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी

नगर निगम मुख्यायल पर अनिशिचत कालीन धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी

फरीदाबाद:9 मई(National24news.com)नगर निगम बचाओ संघर्ष समिति व अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ रजि के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम मुख्यायल पर अनिशिचत कालीन धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता समिति के प्रधान देवेन्द्र अधाना ने की व मंच का संचालन नरेन्द्र ङ्क्षसह ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए देवेन्द्र आधाना ने कहा कि  नगर निगम फरीदाबाद में जो कर्मचारी पिछले 22-23 वर्षो से निरन्तर कार्य कर रहे है उन्हें हरियाणा नगर निगम सेवा नियम 1998 के रूल 17 के तहत शैक्षिक योग्यता एवं आयु  व रोजगार कार्यालय की छूट देकर तुंरत प्रभाव से नियमित किया जाये। जिसमें लगभग 154 जमा 10 सफाई कर्मचारी है जिनको फिलहाल दैनिक वेतन भोगी का वेतन मान दिया जा रहा है।

 धरने को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रान्तीय महामंत्री भाई सुनील कन्डेरा व शाखा प्रधान मेहरचंद बैनीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में नियमित हुए सभी कर्मचारियों में जिन कर्मचारियों की जन्मतिथि तय नहीं हो पाई है उनका चिकित्सा जन्म प्रमाण पत्र जिला सिविल बादशाह खान अस्पताल से बनवाया जाये तथा ओल्ड जोन बल्लभगढ जोन में लगे सभी कान्टै्रक्ट व अनुबंध पर लगे कर्मचारियो की हाजरी रेगूलर मस्ट्रोल पर लगाई जानी चाहिए। इस अवसर पर महासचिव सुरेश कुमार, महेश कौशिक व राजू प्रचारी ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद में लगातार बढ रहे भ्रष्टाचार में चल रहे सभी मामलो पर तत्काल कानूनी कार्यवाही को अमली जामा पहनाया जाये तथा सेवानिवृत मजदूर नेता सी बी चौहान से सम्बंधित कर्मचारियो की लिस्ट में की गयी गडबडीव नाम परिवर्तनो के मामले की कि एसआईटी या सीबीआई द्वारा जांच कराकर इस धांधली में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को आज कांग्रेस समर्थित नेताओं जिनमें प्रदेश महासचिव राजेन्द्र शर्मा, एस एल शर्मा, अनीश पाल, सत्य नारायण, निरंजन सिंह व राजीव गांधी पंचायत राज संघ के संयोजक डा. धर्म आर्या ने भी सम्बोधित किया इनके अलावा चरण सिंह, जीतराम गोला, मामन, इन्द्र, काशीराम, रामरतन, संजय अरोडा, रामपाल ठाकुर, आनंद, विजय आदि उपस्थित रहे। 


Saturday 6 May 2017

फरीदाबाद को मिला 88 वा स्थान ,सभी का सहयोग एवं प्रयास से हुआ संभव : सुमन बाला

फरीदाबाद को मिला 88 वा स्थान ,सभी का सहयोग एवं प्रयास से हुआ संभव : सुमन बाला

फरीदाबाद : 6 मई(National24news.com) शहरी विकास मंत्री भारत सरकार वेंकैया नायडू द्वारा फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को पूरे भारत में सबसे तेज गति से सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए सम्मानित किया गया. गौरतलब है की सफाई व्यवस्था को लेकर पहले फरीदाबाद देश में 379 वे पायदान पर था लेकिन नए सर्वेक्षण में शहर की सफाई व्यवस्था में तेज़ी से हुए सुधार को लेकर फरीदाबाद शहर ने अन्य शहरों को पछाड़ते हुए 88 वां स्थान हासिल किया है.इसी उपलब्धि को लेकर फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को शहरी विकास मंत्री भारत सरकार वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया है. 

 सुमन बाला - मेयर फरीदाबाद 
दो दिन पहले यह कार्यक्रम दिल्ली के नेशनल मिडिया सेंटर में शहरी विकास मंत्रालय की और से आयोजित किया गया था. जिसमे नए सर्वेक्षण में शहर की सफाई व्यवस्था में तेज़ी से हुए सुधार को लेकर फरीदाबाद शहर ने अन्य शहरों को पछाड़ते हुए 88 वां स्थान हासिल किया है.इसी उपलब्धि को लेकर फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को शहरी विकास मंत्री भारत सरकार वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया गया था. फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला ने बताया की नगर निगम द्वारा शहर में दिन की बजाये रात को शहर की सफाई व्यवस्था शुरू करवाई गयी थी जो अब तक जारी है. इसके पीछे मुख्य कारण यह था की दिन में लोगो का आना जाना और ट्रेफिक के चलते सफाई कर्मी ढंग से सफाई नहीं कर पाते थे और दिन में सफाई करने से वायुमंडल में धूलकणो की संख्या बढ़ जाती थी ऐसे में हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता था लेकिन रात के समय सफाई करने से जहाँ शहर के प्रदूषण में कमी आयी है वहीं सफाई व्यस्वस्था में भी भारी सुधार देखा गया. मेयर सुमन बाला ने बताया की उन्होंने जहाँ शहर के पार्को का दौरा कर उनका सौंदर्यकरण करवाने का बीड़ा उठाया है वहीँ उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर शहर के वार्डो में औचक निरिक्षण भी किया नतीजतन स्वछता को लेकर फरीदाबाद शहर  379 वे पायदान से 88 वे पायदान पर आ गया. हालांकि निगम द्वारा शहर में कई जगह डस्टबीन भी लगाए गए है जिसके चलते अब सड़को पर कूड़ा दिखाई नहीं पड़ रहा. उन्होंने उम्मीद जतलाई की इस सम्मान के मिलने के बाद वह और तेजी से उत्साहित होकर शहर का विकास करेंगी इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनता को भी जागरूक किया है की वह इसे सिर्फ नगर निगम की ही ज़िम्मेदारी न समझे बल्कि जनता भी उनकी इस मुहीम में बढ़चढ़कर सहयोग करे. मेयर ने कहा की जहाँ फरीदाबाद 379 वे स्थान से 88 वे स्थान पर आया है जिसके चलते अब उनकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है और वह चाहती है की फरीदाबाद देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बने. 

कृष्णपाल गुर्जर - राजयमंत्री  
फरीदाबाद की इस उपलब्धि को लेकर फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी फूले नहीं समा रहे है. इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने नगर निगम की मेयर सुमन बाला को दिया। राजयमंत्री ने कहा की वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद देश का नंबर वन शहर बनेगा। 

 वहीँ शहर के स्थानीय लोगो में भी इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है जा रहा है लोगो का कहना था की अब शहर की सड़को पर उन्हें फैला हुआ कूड़ा दिखायी नहीं देता लोगो ने माना की पहले से फरीदाबाद में स्वछता को लेकर बड़ा सुधार हुआ है लोगो का मानना था की अभी कई कमियां बाकी है जिसे नगर निगम जनता के सहयोग से जल्दी दूर करेगा। 

Friday 5 May 2017

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने  महापौर सुमन बाला को ज्ञापन दिया

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने महापौर सुमन बाला को ज्ञापन दिया

फरीदाबाद, 5 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की महापौर सुमन बाला के माध्यम से ज्ञापन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भिजवाया। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय सचिव दषरथ, अतर सिंह भडाना, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, अमित चैधरी, श्रृष्टि बब्बर, सुमन, सीमा भाटिया, नरेष बैंसला, धर्मवीर धामा, संजय हसीजा, महेन्द्रपाल, कर्मचन्द बघेल, रमेष पहलवान सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

      गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वावधान में विरोध-प्रदर्षन किया। जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना ने किया। आज  के इस विरोध प्रदर्षन में जब तक सरकार व प्रषासन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देते तब तक फैडरेषन का आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन दिनांक 9 मई को नगर निगम की श्रीमति सोनल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय मंत्री श्रीकृष्णपाल गूर्जर, 20 मई को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, 24 मई को मुख्य संसदीय सचिव  सीमा त्रिखा, 3 जून को विधायक मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक  नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपेंगे।

फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि हरियाणा सरकार भेदभाव की नीति को जारी रखते हुए फरीदाबाद नगर निगम में कार्य करने वाले कर्मचारियों का न केवल शोषण कर रही है। अपितु सांतवां वेतन आयोग लागू न करके उक्त कर्मचारियों के परिवार केे साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो आगे आदोलन को तेज कर दिया जाएगा। यहां यह भी बताना उचित होगा कि प्रषासन कर्मचारियों की स्थानीय मांगों और मुद्दों को नजर अंदाज कर रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

 अगर शीघ्र ही सरकार और प्रषासन ने कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं किया तो फैडरेषन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी  हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रषासन की होगी। महापौर महोदय द्वारा फैडरेषन को यह आष्वासन दिया गया कि फैडरेषन द्वारा सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र की मांग को मुख्यमंत्री महोदय को भेजते हुये निगम मे भी 7वे वेतन का लाभ देने हेतु सिफारिष की जायेगी व जल्द से जल्द 7वें वेतन आयोग के साथ फैडरेषन की 11 सूत्रीय मांगों का समाधान किया जायेगा।

Thursday 4 May 2017

स्वच्छ भारत रेंकिंग में फरीदाबाद शामिल  मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को सम्मानित

स्वच्छ भारत रेंकिंग में फरीदाबाद शामिल मेयर सुमन बाला और नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को सम्मानित

फरीदाबाद:4मई(National24news.com)केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत रैंकिंग में फरीदाबाद को अप्रत्याषित रूप से 88वां स्थान प्राप्त हुआ है। शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से देष भर के 434 शहरों का सर्वेक्षण जनवरी-फरवरी 2017 में कराया गया था। इस स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम दो बार शहर में सर्वेक्षण करके गई थी। आज जारी रैकिंग में फरीदाबाद को अप्रत्याषित रूप से 88वां  स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि अक्टूबर 2014 में इसी स्वच्छता रैकिंग में फरीदाबाद को 421 वां स्थान प्राप्त हुआ था। यह जानकारी देते हुए

निगम की निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी की गई 434 षहरों की सूची में फरीदाबाद को टाॅप 25 प्रतिषत स्थान मिलना एक गौरव की बात है। फरीदाबाद नगर निगम ने वर्ष 2014 के मुकाबले अच्छी छलांग लगाई है और इतनी उची छलांग लगाकर फरीदाबाद देष का पहला शहर बना इसलिए फरीदाबाद को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में भारत वर्ष में सबसे तेजी से स्वच्छता रखने में प्रथम स्थान दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने स्वच्छता अभियान की इस रैकिंग में फरीदाबाद को बधाई दी है।  इसके अतिरिक्त फरीदाबाद शहर को उत्तरी जोन में स्वच्छता के पैमाने पर  छठा स्थान व हरियाणा राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।  
    निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल ने यह भी बताया कि फरीदाबाद शहर हरियाणा का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है। इतनी बड़ी जनसंख्या, अनियोजित विकास व सीमित संसाधनों के बावजूद एक वर्ष में स्वच्छता की रैकिंग में इतनी ऊंची उछाल न केवल प्रषंसनीय है अपितु अविस्मरणीय है। इस ऊंची छलांग का श्रेय नगर निगम फरीदाबाद के कर्मठ सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, फरीदाबाद की जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं और चुने हुए प्रतिनिधियों को जाता है जिनके द्वारा फरीदाबाद षहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए दिलों जान से मेहनत की गई है।

   निगमायुक्त ने सर्वेक्षण टीम द्वारा फरीदाबाद में की जा रही विंडो कम्पोसटिंग के प्रयासों की सराहना की गई साथ ही रात्रि सफाई अभियान तथा सामूहिक स्व्च्छता शपथ दिलाने के प्रयास का विषेष रूप से उल्लेखनीय योगदान रहा। यहां यह बता दे कि फरीदाबाद में हुई मैराथन रेस जो कि सुरक्षित व साफ शहर के उदेष्य से की गई थी में लगभग 40 हजार लोगों को एक साथ सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई थी।  पिछले लगभग एक वर्ष में सामुदायिक शौचालय , पब्लिक शौचालय के रखरखाव पर विषेष ध्यान दिया गया तथा जगह-जगह पर डस्टबिन का भी प्रबंध किया गया था। शहर को खुले में शौचमुक्त कराने की दिषा में विषेष प्रयास किए जा रहे हैं
इसके लिए लगभग 150 मोबाइल टाॅयलट शहर में विभिन्न वार्डों में स्थापित किए गए है ताकि लोग इनका उपयोग करें तथा शहर को खुले में शौच मुक्त कराने में अपना सहयोग दे पाए। शहर को स्वच्छता हेतू नागरिकों को जागरूकता करने के लिए कवि सम्मेलन, कर्मयोग तथा दूरदृष्टि वर्कषाॅप का भी आयोजन किया गया था। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक, कठपुतली खेल और शहर में कई जगह स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया है। सूरजकुंड मेले में भी स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम की टीम ने प्रदर्षनी का भी आयोजन स्वच्छता जागरूकता की एक अच्छी पहल थी।


Wednesday 3 May 2017

म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के पदाधिकारियों ने पार्थ गुप्ता को दिया ज्ञापन

म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के पदाधिकारियों ने पार्थ गुप्ता को दिया ज्ञापन

फरीदाबाद, 3 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री महोदय को भिजवाया। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय सचिव दषरथ, अतर सिंह भडाना, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, विनोद मिततल, ओ.पी. कर्दम, श्रृष्टि बब्बर, सुमन मल्होत्रा, शषि आर्या, सीमा भाटिया, दीपा पव्वी, नरेष बैंसला, धर्मवीर धामा, संजय हसीजा, राजेष भटट, महेन्द्रपाल, कर्मचन्द बघेल, रमेष पहलवान सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे। 

गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला ने किया। आज की इस विषाल सभा को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि हरियाणा सरकार भेदभाव की नीति को जारी रखते हुए फरीदाबाद नगर निगम में कार्य करने वाले कर्मचारियों का न केवल शोषण कर रही है। 

अपितु सांतवां वेतन आयोग लागू न करके उक्त कर्मचारियों के परिवार केे साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो आगे आदोलन को तेज कर दिया जाएगा। यहां यह भी बताना उचित होगा कि प्रषासन कर्मचारियों की स्थानीय मांगों और मुद्दों को नजर अंदाज कर रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। अगर शीघ्र ही सरकार और प्रषासन ने कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं किया तो फैडरेषन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रषासन की होगी।


Saturday 29 April 2017

 पाईप लाईन में हुई धांधली की कराएंगे उच्चस्तरीय जांच : बीर सिंह नैन

पाईप लाईन में हुई धांधली की कराएंगे उच्चस्तरीय जांच : बीर सिंह नैन

फरीदाबाद:  29अप्रैल(National24news.com)   गर्मी का मौसम शुरु होते ही नगर निगम के वार्ड नंबर 7 में पीने के पानी की समस्या विकराल रुप ले रही है। लोग रात-रात जागकर पानी के आने का इंतजार करते है, लेकिन पिछले 20 दिनों से पानी की सप्लाई न आने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर आज जवाहर कालोनी सहित वार्ड 7 के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय पार्षद बीर सिंह नैन से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। 

लोगों ने बताया कि पानी की कमी के चलते जहां उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है वहीं वार्ड में लगे ट्यूबवैलों पर स्थाई आप्रेटरों की तैनाती न होने के कारण ट्यूबवैल भी राम भरोसे चल रहे है, अगर कोई ट्यूबवैल खराब हो जाता है तो 15-15 दिन तक उसकी सुध तक नहीं ली जाती। लोगों की समस्या सुनने के बाद पार्षद बीर सिंह नैन ने मौके पर नगर निगम के एक्सईएन विजय ढाका से फोन बात करते हुए उन्हें वार्ड में पानी की सप्लाई न आने का कारण पूछा, जिस पर एक्सईएन ढाका ने बीर सिंह नैन को बताया कि पीछे से ही पानी की सप्लाई बाधित हो रही है, इस पर कार्य चल रहा है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। बीर सिंह नैन ने आए हुए लोगों को बताया कि रैनीवेल योजना के तहत मंझावली से सेक्टर-9 लगे बड़े बूस्टर में पानी आता है, जहां 900 एमएम की पाईप लाईन लगाई है, 

जबकि सेक्टर-9 से जवाहर कालोनी के लिए पानी की लाईन केवल 600 एमएम की है, जिसके चलते अक्सर पानी के प्रेशर के चलते पाईप टूट अथवा लीक हो रहा है और यहां के बूस्टरों में पानी नहीं पहुंचता। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन बिछाने वाले ठेकेदार द्वारा धांधलेबाजी की गई है, जिसके चलते क्षेत्र में पानी के पानी की समस्या विकराल हो रही है। श्री नैन ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्वयं एनआईटी में पानी की समस्या के मद्देनजर रैनीवेल परियोजना का शुभारंभ भी करके गए है, अब अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह इन योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाए। 

उन्होंने कहा कि इस बाबत वह नगर निगम की महापौर सुमन बाला सहित अन्य निगम अधिकारियों को भी कई बार बता चुके है परंतु अधिकारियों के कानों पर जंू तक नहीं रेंगती। श्री नैन ने कहा कि कुछ अधिकारी अपने लचर कार्यशैली के चलते सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है, जिसका खमियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पाईप लाईन के मामले में हुई धांधलेबाजी को लेकर नगर निगम आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल व महापौर सुमन बाला से मिलेंगे और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाएंगे और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे। 

उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को मौलिक सुविधाएं देना उनका कत्र्तव्य है और वह इस कार्य में कभी पीछे नहीं रहेंगे और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर बलजीत सिंह, मुरारीलाल, सुभाष चंद, दीपक वर्मा, मदन सिंह फौजी, निर्मल सिंह, बीरसेन यादव, परशुराम शर्मा, बीएल वर्मा, विनय कुमार सोनी, चौ. राजबीर सिंह, हंसराज मखीजा, रामबीर शर्मा, संतराम अदलक्खा, राजाराम शर्मा सहित अनेकों वार्डवासी मौजूद थे।

Thursday 27 April 2017

 मेयर सुमन बाला ने वार्ड नंबर 6 और 7  का किया दौरा  - सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने के कारण लगाई अधिकारियो को फटकारा

मेयर सुमन बाला ने वार्ड नंबर 6 और 7 का किया दौरा - सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने के कारण लगाई अधिकारियो को फटकारा

  
फरीदाबाद:27अप्रैल(National24news.com) नगर निगम की मेयर सुमन बाला लगातार एक्शन में बनी हुई है जिसके तहत उन्होंने वार्ड नंबर 6 और  7 के वार्ड कार्यालयों का जायजा लिया वहीँ इलाके की मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी निरिक्षण किया। इस मौके पर मेयर ने वार्ड में कई सफाई को लेकर कई खामियां देखी । वार्ड में जहाँ देखो वहां कूड़ा ही कूड़ा तो दिखाई दिया और कूड़े के ढेर में आग लगी दिखाई दी. 

मेयर सुमन बाला ने इलाके में सफाई व्यवस्था देखने वाले सफाई दरोगा और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की इलाके में कही भी कूड़ा जमा न होने दिया जाए और उसे फ़ौरन उठाया जाए।  वहीँ इलाके में कूड़े के ढेर में आग लगाए जाने पर स्थानीय वार्ड वासियो को जागरूक करते हुए कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनजीटी के तहत सख्त आदेश दिए है की यदि कोई कूड़े में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 

वहीँ उन्होंने लोगो से अपील की - कि कूड़े में आग न लगाए। मेयर सुमन बाला ने बताया की जिस तरह से आज वार्ड नंबर 6 - 7  का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है और कर्मचारियों और अधिकारियों को हिदायते दी है की किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीँ वार्ड में समस्याओ को लेकर उनके दौरे जारी रहेंगे।   

इस मौके पर मेयर सुमन बाला के साथ वार्ड नंबर 6 से पार्षद  सुरेंद्र अग्रवाल , वार्ड नंबर 7 के पार्षद  बीर सिंह नैन मौजूद रहे जिन्होंने मेयर सुमन बाला को अपने इलाके की समस्याओ से अवगत करवाया।  

Tuesday 25 April 2017

 नगर निगम के कर्मचारियों ने अपने दफ्तरों से बाहर आकर निगम अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला

नगर निगम के कर्मचारियों ने अपने दफ्तरों से बाहर आकर निगम अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला


फरीदाबाद : 25 अप्रैल (National24news.com) कहावत है चिराग तले अँधेरा जी हाँ यह कहावत नगर निगम मुख्यालय पर बिलकुल सटीक बैठ रही है जहाँ नगर निगम कर्मचारियों को ही काम करने के दौरान भीषण गर्मी में पानी और कूलर जैसी मूलभूत सुविधा ही उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते आज नगर निगम के कर्मचारियों ने अपने दफ्तरों से बाहर आकर निगम अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने चेतावनी दी की यदि इस गर्मी में उन्हें पीने का पानी और काम के दौरान उन्हें कूलर नहीं उपलब्ध करवाए गए तो वह नगर निगम के तीनो जोन में कामकाज ठप करके टूल डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।  
नगर निगम के अंदर ही निगम अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह सभी नगर निगम मुख्यालय के कर्मचारी है जो पिछले कई दिनों से अपने दफ्तरों में पीने के पानी और कूलर की मांग कर रहे है लेकिन कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला जिसके चलते आज कर्मचारियों के सब्र का बाँध टूट गया और वह बगावत पर उतर आये. 

रमेश जांगड़ा कर्मचारी नेता ने बताया की निगम मुख्यालय के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी भीषण गर्मी में काम करने को मजबूर है और उन्हें पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा और न ही दफ्तरों में कूलर का इंतजाम किया गया है जिसके चलते वह गर्मी में काम करने को मजबूर है. उन्होंने बताया की हर बार निगम अधिकारी आश्वासन तो देते है लेकिन आश्वासन पर खरे नहीं उतरते। उन्होंने कहा की निगम अधिकारी खुद तो ऐ सी कमरों में बैठे रहते है जबकि कर्मचारियों के लिए न तो पीने के पानी का प्रबंध है और न ही कूलर लगाए गए है. उन्होंने चेतावनी दी की यदि उन्हें पीने का पानी और कूलर  नहीं उपलब्ध करवाए गए तो वह नगर निगम के तीनो जोन में कामकाज ठप करके टूल डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे। 

 गौरतलब है की जब निगम के कर्मचारी ही निगम के अंदर मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है तो ऐसे में शहर को नगर निगम कैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा पायेगा यह एक बड़ा सवाल है !!!   

 इस मौके पर रमेश जांगड़ा अध्यक्ष नगर निगम एम्प्लाइज फेडरेशन ,रतन रहोलीला ,नरेश बैसला ,महेंद्र कुमार,साबिर खान ,अतर सिंह भड़ाना ,दशरथ कुमार ,अमित ,विनेश हुड्डा ,सीमा भाटिया ,सृष्टि बब्बर ,दीपा I 
    

Saturday 22 April 2017

 प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत हर जरूरत मंद को मिलेगा आवास -- सुमन बाला मेयर

प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत हर जरूरत मंद को मिलेगा आवास -- सुमन बाला मेयर

फरीदाबाद :22अप्रैल(National24News.com) प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने के तहत एमसीएफ मीटिंग हल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया.  जिसमे मेयर सुमन बाला ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर गरीब आदमी के पास अपना घर होना चाहिए जिसको पूरा करने के लिए आज फरीदाबाद के नगर निगम सभागार की मीटिंग हाल में एक मीटिंग बुलाई गयी थी. 
जिसमे सरकार द्वारा योजना को ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को सवे के लिए हायर किया गया है जिनके अधिकारियों ने इस मुद्दे पर मेयर , पार्षदों और अधिकारियो के साथ चर्चा की . इस मीटिंग में चर्चा की गयी की कैसे जरूरतमंद गरीबो को अपना आवास मुहैया करवाया जाए.  इस मौके पर फरीदाबाद के मेयर सुमन बाला समेत कई पार्षदों ने भी हिस्सा लिया और अपनी राय दी. वहीँ हरियाणा राज्य सहकारी और ग्रामीण विकास बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा,सीनियर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी, डिप्टी मनमोहन गर्ग ,   पार्षद बीर सिंह नैन,नरेश नम्बरदार ,राजू शोरान,भाजपा नेता सतीश फागना ,भी ख़ास तौर पर मौजूद रहे. 

Friday 21 April 2017

एमसीएफ इलेक्ट्रिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण ने किया -- मेयर सुमन बाल

एमसीएफ इलेक्ट्रिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण ने किया -- मेयर सुमन बाल

                        फरीदाबाद : किसी भी किस्म की लापरवाही या भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
     फरीदाबाद : 21 अप्रैल(National24News.com) एनआईटी 5 नंबर बाके बिहारी मंदिर के पास एमसीएफ इलेक्ट्रिकल स्टोर पर मेयर सुमन बाल ने औचक निरीक्षण किया । अचानक मेयर को स्टोर में  आता देखकर स्टोर कीपर और कर्मचारियो में हड़कंप मच गया । इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 14 के पार्षद जसवंत सिंह मौजूद थे । मेयर ने एमसीएफ स्टोर के रजिस्टर व जरुरी कागजात देखे .
 मेयर ने इस मौके पर कुछ कमियां भी देखी जिसके बाद कर्मचारियो को हिदायते दी और पिछले छह महीनो का ब्योरा माँगा जैसे कब कितना सामान कहाँ से कैसे खरीदा गया है । उन्होंने आज यहाँ औचक निरीक्षण किया है और रजिस्टर व कागजात चेक किये है जिसमे सब कुछ सही से मेनटेन किया गया है फिर भी उन्होंने यहाँ मौजूद कर्मचारियो को सख्त हिदायते दी है कि किसी भी किस्म की लापरवाही या भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही कर्मचारियों से पिछले छह महीनो का कागजी ब्यौरा भी माँगा है. 

Tuesday 18 April 2017

स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद नगर निगम ने शहर को गन्दगी से मुक्त करवाने के लिए संकल्प लिया  -- आयुक्त पार्थ गुप्ता

स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद नगर निगम ने शहर को गन्दगी से मुक्त करवाने के लिए संकल्प लिया -- आयुक्त पार्थ गुप्ता

फरीदाबाद  18अप्रैल (National24News.com)  स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा शहर को गन्दगी-मुक्त करने के किये गये संकल्प के तहत नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को भी ओल्ड फरीदाबाद के कई वार्डों और क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था औचक निरीक्षण किया। शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाए जाने पर सख्त रूख अपनाते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह को स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने वाले लापरवाह कर्मचारियों केे खिलाफ कार्यवाही करने और सफाई निरीक्षकों को शहर में जगह-जगह फैले  कूड़े के ढेर को उठवाने के आदेष दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह,, सफाई निरीक्षक राजेन्द्र सिंह दहिया, सुपरवाईजर देवी सिंह, षिव कुमार, वजीर, नरेष सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

  अतिरिक्त निगम आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद वार्ड नंबर-22 की षिव कालोनी, वार्ड नंबर-23 की सेहतपुर गांव कालोनी, वार्ड नंबर-28 में गांव बुढ़ैना, भारत कालोनी, गांव मवई, वजीरपुर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और साथ ही केे साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की हाजरी भी चैक की और वहां काम कर रहे सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की और  अनुपस्थिति पाए गए कर्मचारियों केे खिलाफ कार्यवाही के आदेष भी दिए।  निरीक्षण केे दौरान अतिरिक्त आयुक्त  ने देखा कि नहर के साथ काफी संख्या में पुराने कूड़े कचरे के ढेर कई दिनों से पड़े हुए है और जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका दे रहा है वह काम नहीं कर रही है। 

उन्होंने अधिकारियों को कूड़़ा उठाने वाली कंपनी इम्पीरियल इलैक्ट्रिके अलाईड प्रबंधक श्री राम को नोटिस देने पेमेंट के भुगतान पर रोक लगाने के साथ-साथ और नहर के साथ और आसपास पड़े क्षेत्रों में कूडे के ढेर को उठवाने के सख्त आदेष दिए । इसके उपरांत अतिरिक्त निगमायुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद केे पार्कों का भी निरीक्षण किया और पार्क में पेड़ों और पौधों से गिरी पत्तियों अथवा कूड़े के ढेरों को प्रतिदिन साफ करने के निर्देष दिए। उन्होंने मालियों से कहा कि पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए प्रतिदिन गर्मी को देखते हुए पेड और पौधों और हरी घास को पानी दें तथा कूड़े को जलाने की बजाय उसकी खाद्य बनाने के उपयोग में लाए।  

उन्होंने कहा कि शहर को गन्दगीमुक्त करना नगर निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है दौरे केे दौरान निगम केे अतिरिक्त आयुक्त ने शहरवासियों से भी शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए निगम प्रषासन का सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों, दुकानों या संस्थानों आदि का कूड़ा निर्धारित कूड़ेदानों में ही डाले जिससे साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके।




Monday 17 April 2017

नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण

नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण

फरीदाबाद, 17 अप्रैल(National24News.com) नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सुबह से दोपहर तक सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सेक्टर-15, 16 की डिवाइडिंग रोड, ओल्ड फरीदाबाद की सेक्टर-17-18, मेहंदी गोदाम, केसी व अनखीर रोड  पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था को प्रतिदिन दुरूस्त करने और पाॅलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदार और घरों और सड़कों के आसपास गंदगी फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटने और चालान काटने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेष दिए कि शहर में से चल रही मीट की दुकानों का निरीक्षण करें और अवैध रूप से पाए जाने पर उनके चालान काटे।  उन्होंने मीट विक्रेताओं को  अपनी मीट की दुकानों का निगम द्वारा नियमितिकरण कराने की भी अपील की। इस मौके पर उनके साथ प्रषासनिक अधिकारी के0के0 गोयल, ष्स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह, एसडीओ ओमवीर सहित अन्य अधिकारीगण व सफाई निरीक्षक मौजूद थे।

 पार्थ गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे पहले सेक्टर-16 की डिवाइडिंग रोड और वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और पाया कि इस रोड पर कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए थे इस पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी ष्श्याम सिंह को तुरंत सफाई निरीक्षक के माध्यम से यह कूड़े के ढेर उठवाने व सफाई उपरांत  रिपोर्ट करने के बारे में आदेष दिए।

   उसके उपरांत अतिरिक्त आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-15-16-17-18 की मार्किटों और के.सी. और अनखीर रोड़ों का भी दौरा किया और मार्किट और सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेरों को के आदेष दिए। कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेरों में आग लगी हुई पाई गई। अतिरिक्त आयुक्त द्वारा तुरंत इस आग को बुझाने के सख्त निर्देष दिए।  अतिरिक्त आयुक्त द्वारा सभी सफाई निरीक्षकों को यह भी आदेष दिए गए कि वह यह सुनिष्चित करें कि खत्तों के कूड़े को नियमित रूप से उठाया जाए तथा उनमें कोई भी असामाजिक तत्व आग न लगा सकें क्योंकि कूड़े में आग लगाने से प्रदूषण फैलता है। सफाई व्यवस्था पर सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त आदेष दिए कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वाहन करें और शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।

अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा आम जनता से यह अपील की गई है कि वह अपने घरों के कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले व इधर उधर कूड़ा न फैलाये क्योंकि शहर को साफ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की गई है कि वह नगर निगम की बेवसाइट पर अपनी षिकायतें आॅन लाईन दर्ज करा सकते है इसके साथ-साथ  लोगों की षिकायतों केे समाधान के लिए नगर निगम ने शहर के हर वार्ड में वार्ड कार्यालय खोल रखे और स्व्च्छता ऐप द्वारा भी लोग अपनी षिकायतों का समाधान करवा सकते है। 

Saturday 15 April 2017

वार्ड नंबर 11 में स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले शौच को मुक्त कराने के लिये नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान -- पार्षद मनोज नसवा

वार्ड नंबर 11 में स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले शौच को मुक्त कराने के लिये नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान -- पार्षद मनोज नसवा

फरीदाबाद : 15अप्रैल(National24News.com) स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिये नगर निगम ने चलाया वार्ड नंबर 11 में स्वच्छता अभियान I  पार्षद मनोज नसवा ने अपने वार्ड में लोगो को जागरूक किया ,इस मोके पर पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त,  अनील मेहता, अधीक्षक अभियन्ता, नगर निगम फरीदाबाद ने  मनोज कुमार नासवा, पार्षद वार्ड नं0 11,  श्याम सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, मदन लाल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता,  चन्द्र दत्त शर्मा, सफाई निरीक्षक (मु0),  निर्मल कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक (आउटसोर्सिंग), निगरानी कमेठी के  आदेष कुमार,  चैकसी,  गौरव व  तरुण के साथ स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिये नगर निगम, फरीदाबाद के वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को खुले में शौच न करने, शौचालय का इस्तेमाल करने, खुले में शौच जाने से होने वाली बिमारियों के बारे, कुछ स्थानों पर नगर निगम द्वारा मोबाइल ज्वपसमज की सुविधा उपलब्ध करवाने व इनकी साफ सफाई बारे,, तथा स्थानीय नागरिकों की निगरानी कमेठी बनाकर लोगो में जागरुकता पैदा की गई, जिसमें वार्ड नं0 8 की डबुआ सब्जी मण्डी, वार्ड नं0 9 में नंगला गाजीपुर रोड पर, वार्ड नं0 10 में 3 नं0 पुलिया के पास, वार्ड नं 11 में प्याली चैक के पास व जलघर हाजरी तिकोना पार्क के पास, वार्ड नं0 13 में मिलार्ड नगर के सामने ग्रीन पार्क के मैदान व मिलार्ड कम्यूनिटी सेन्टर के पास, वार्ड नं0 14 में भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं0 15 में राहुल कालोनी, वार्ड नं0 16 में जमाई कालोनी और सैनिक कालोनी के गेट नं0 3 के सामने, वार्ड नं0 17 में सैक्टर-46 के मैदान के सामने, वार्ड नं0 18 में एन0एच0-4 हनुमान मन्दिर के साथ, वार्ड नं0 20 में सैक्टर-46 के खाली मैदान में, खुले में शौच न जाने वाले लोगो को जगरुक किया।

Saturday 8 April 2017

सैनिक कालोनी और ग्रीन फील्ड कालोनी जल्द नगर निगम में होगे शामिल -- सीमा त्रिखा

सैनिक कालोनी और ग्रीन फील्ड कालोनी जल्द नगर निगम में होगे शामिल -- सीमा त्रिखा

फरीदाबाद  8 अप्रैल (National24News.com)  बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की सैनिक कालोनी और ग्रीन फील्ड कालोनी को सी एम अनाउंसमेन्ट कोड संख्या 10213 की अनुपालना में फरीदाबाद नगर निगम के अंतर्गत शामिल करने की कार्यवाही को लेकर  उपायुक्त समीर पाल सरो ने अपने कैंप कार्यालय में सम्बंधित विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा की प्रमुख मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की। बैठक में हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह, नगराधीश एवं बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, नगर निगम पार्षद हेमा चौधरी व राकेश भडाना, सैनिक कालोनी के प्रधान राकेश धुन्ना, ग्रीन फील्ड कालोनी से  पूर्व पार्षद कैलाश बैसला तथा विरेन्द्र सिंह भडाना (बिंदे) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त  सरो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 7 जून 2015 को बडख़ल हलके की विकास रैली में यह घोषणा जनता की ओर से सीपीसी सीमा त्रिखा द्वारा रखी गई मांग को पूरा करते हुए की थी। फरीदाबाद नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी अपनी नीतियों एवं क्रियान्वयन की शर्तो के अनुसार तुंरत प्रभाव से कार्यवाही को अमल में लायें ताकि नगर निगम में शामिल होने के फलस्वरूप इन दोनों कालोनियों का सर्वांगीण एवं चहॅुमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन कालोनियों की ओर से जो भी विभागीय आवश्यक देनदारी है तो उसे तुंरत प्रभाव से स्पष्ट किया जाये।   सरो ने इस सम्बंध में लम्बित मुद्दों का समाधान करने के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति  बना कर इस कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। 

सीमा त्रिखा ने कहा कि उनके क्षेत्र की यह एक पुरानी मांग थी जिसे लोगों की तरफ से उन्होंने अपनी विकास रैली में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखा था और उन्होंने मौके पर ही मंजूर करके यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि  इन दोनों कालोनियों को विकास के लिए नगर निगम में शामिल होने से इस क्षेत्र के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं स्वत: हल हो जायेंगी।

सैनिक कालोनी के प्रधान राकेश धुन्ना ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि सैनिक कालोनी की ओर से नगर निगम को जो भी विभागीय देनदारी होगी उसका हर सम्भव व शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। इसी प्रकार ग्रीन फील्ड कालोनी की तरफ से भी आवश्यक देनदारी पूरी करने के लिए बैसला व श्री भड़ाना ने आश्वस्त किया।

बैठक में सैनिक कालोनी की और से उपप्रधान अंजू चौधरी, निदेशक पूनम आहूजा व विशेष तौर से आमंत्रित जय भगवान शर्मा, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अनिल मेहता, कार्यकारी अभियंता एस के अग्रवाल, वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पाराशर तथा जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नगर योजनाकार नेपाल सिंह चौहान सहित कई अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


Friday 7 April 2017

नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारी कर सकेगे अपनी शिकायत कम्पलैन बाॅक्स के माध्यम से -----अतिरिक्तम आयुक्त पार्थ गुप्ता

नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारी कर सकेगे अपनी शिकायत कम्पलैन बाॅक्स के माध्यम से -----अतिरिक्तम आयुक्त पार्थ गुप्ता

फरीदाबाद, 7 अप्रैल(National24News.com) नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायतों का समाधान के लिए एक नई पहल की शुरूआत की गई है। अब निगम के कर्मचारियों को अपनी शिकायतों का समाधान करने के लिए किसी से डरने और सिफारिष की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो अपनी समस्या का समाधान कम्पलैन बाॅक्स के माध्यम से सीधे कर सकते है। उक्त विचार नगर निगम के अतिरिक्तम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने आज निगम र्काालय में शिकायतों बाॅक्स (सर्विस मैटर से संबंधित) का उदघाटन करने के उपरान्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि इस शिकायतों बाॅक्स में केवल सर्विस सेन्टर से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपनी षिकायत निःसंकोच बाॅक्स में डालकर भेज सकते है और स्थाना शाखा के अधिकारी प्रतिदिन उक्त बाॅक्स में से शिकायत को देखेंगे और 15 दिन के अंदर-अंदर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। श्री पार्थ गुप्ता ने कहा कि उक्त शिकायत बाॅक्स में निगम के कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, सुपरिटेन्डेंट, माली, बेलदार, क्लर्क, चैकीदार, चपरीासी सहित अन्य निगम के कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की किसी बड़े अधिकारी से षिकायत है तो वह अपनी षिकायत बिना किसी डर के इस षिकायत पेटी में डाल सकता है। निगम उसकी षिकायत का समाधान अवष्य करेगा।

    अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता ने कहा कि निगम में काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारी एक परिवार की तरह है और उनकी समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व है। उन्होंने उदघाटन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि जिस तरह से आपकी समस्या का समाधान जरूरी है उसी तरह निगम प्रषासन का भी दायित्व बनता है कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर करें और उन्हें वो सभी मूलभूत सुविधाएं दे जिनकी वह हकदार है।उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वह निगम से संबंधित पानी, सीवरेज, जलभराव, साफ सफाई आदि की समस्याओं को लेकर जो लोग निगम में आते हैं उनके साथ सहानूभूति पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनें और शीघ्र से शीघ्र समाधान करें ताकि लोग अपनी समस्या लेकर निगम में न आएं अपितु आपका धन्यवाद करने आए।