Monday, 17 April 2017

नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण


फरीदाबाद, 17 अप्रैल(National24News.com) नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सुबह से दोपहर तक सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सेक्टर-15, 16 की डिवाइडिंग रोड, ओल्ड फरीदाबाद की सेक्टर-17-18, मेहंदी गोदाम, केसी व अनखीर रोड  पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था को प्रतिदिन दुरूस्त करने और पाॅलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदार और घरों और सड़कों के आसपास गंदगी फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटने और चालान काटने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेष दिए कि शहर में से चल रही मीट की दुकानों का निरीक्षण करें और अवैध रूप से पाए जाने पर उनके चालान काटे।  उन्होंने मीट विक्रेताओं को  अपनी मीट की दुकानों का निगम द्वारा नियमितिकरण कराने की भी अपील की। इस मौके पर उनके साथ प्रषासनिक अधिकारी के0के0 गोयल, ष्स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह, एसडीओ ओमवीर सहित अन्य अधिकारीगण व सफाई निरीक्षक मौजूद थे।

 पार्थ गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे पहले सेक्टर-16 की डिवाइडिंग रोड और वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और पाया कि इस रोड पर कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए थे इस पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी ष्श्याम सिंह को तुरंत सफाई निरीक्षक के माध्यम से यह कूड़े के ढेर उठवाने व सफाई उपरांत  रिपोर्ट करने के बारे में आदेष दिए।

   उसके उपरांत अतिरिक्त आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-15-16-17-18 की मार्किटों और के.सी. और अनखीर रोड़ों का भी दौरा किया और मार्किट और सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेरों को के आदेष दिए। कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेरों में आग लगी हुई पाई गई। अतिरिक्त आयुक्त द्वारा तुरंत इस आग को बुझाने के सख्त निर्देष दिए।  अतिरिक्त आयुक्त द्वारा सभी सफाई निरीक्षकों को यह भी आदेष दिए गए कि वह यह सुनिष्चित करें कि खत्तों के कूड़े को नियमित रूप से उठाया जाए तथा उनमें कोई भी असामाजिक तत्व आग न लगा सकें क्योंकि कूड़े में आग लगाने से प्रदूषण फैलता है। सफाई व्यवस्था पर सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त आदेष दिए कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वाहन करें और शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।

अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा आम जनता से यह अपील की गई है कि वह अपने घरों के कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले व इधर उधर कूड़ा न फैलाये क्योंकि शहर को साफ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की गई है कि वह नगर निगम की बेवसाइट पर अपनी षिकायतें आॅन लाईन दर्ज करा सकते है इसके साथ-साथ  लोगों की षिकायतों केे समाधान के लिए नगर निगम ने शहर के हर वार्ड में वार्ड कार्यालय खोल रखे और स्व्च्छता ऐप द्वारा भी लोग अपनी षिकायतों का समाधान करवा सकते है। 
Share This News

Author:

0 comments: