फरीदाबाद, 3 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री महोदय को भिजवाया। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय सचिव दषरथ, अतर सिंह भडाना, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, विनोद मिततल, ओ.पी. कर्दम, श्रृष्टि बब्बर, सुमन मल्होत्रा, शषि आर्या, सीमा भाटिया, दीपा पव्वी, नरेष बैंसला, धर्मवीर धामा, संजय हसीजा, राजेष भटट, महेन्द्रपाल, कर्मचन्द बघेल, रमेष पहलवान सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।
गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला ने किया। आज की इस विषाल सभा को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि हरियाणा सरकार भेदभाव की नीति को जारी रखते हुए फरीदाबाद नगर निगम में कार्य करने वाले कर्मचारियों का न केवल शोषण कर रही है।
अपितु सांतवां वेतन आयोग लागू न करके उक्त कर्मचारियों के परिवार केे साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो आगे आदोलन को तेज कर दिया जाएगा। यहां यह भी बताना उचित होगा कि प्रषासन कर्मचारियों की स्थानीय मांगों और मुद्दों को नजर अंदाज कर रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। अगर शीघ्र ही सरकार और प्रषासन ने कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं किया तो फैडरेषन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रषासन की होगी।
0 comments: