Showing posts with label Industrial News. Show all posts
Showing posts with label Industrial News. Show all posts

Saturday 2 September 2017

Journey towards Great Business” turned an Eye Opening Session on How MSMEs can double their Business.

Journey towards Great Business” turned an Eye Opening Session on How MSMEs can double their Business.

Faridabad:3 September(National24news) “More than 79% of small businesses stop growing or scale down after 7th year of their inception due to lack of Effective Business Planning, moreover the small business owners spend most of their time in fighting the crisis one after others” is what Sh. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndia learnt from his multiple years of experiences.  But, he firmly believes that a systematic approach can bring so many changes in the life of any MSMEs and can take them towards Journey of Growth.   

Considering the above fact, on 31st August 2017, IamSMEofIndia once again took a very important initiative for the growth of MSMEs by conducting a special workshop on “how to double the business in only couple of years”.
The workshop was very well organized at IamSMEofIndia Habitat Centre, where the subject matter experts including Mr. Rakesh Sharma one of the top People Performance Management Coach educated a large number of MSMEs that How any company can grow exponentially by Setting Right Goals, Creating Accountability, Developing Leadership Skills and Competencies, etc. 

The two hours session was complete package of Knowledge & Learnings for MSMEs, where Mr. Sharma and his team didn’t do any motivational talk, but shared the practical roadmap with some key strategies on “How to Start” and “What to Do” to double the business.
“Setting up the Goals and Creating the Leaders is the key driver of business growth” highlighted Mr. Sharma during the session. 

At the end of the workshop Team IamSMEofIndia extended a word of thanks to the participants.

Saturday 26 August 2017

IamSMEofIndia Meeting with Ministry of MSMEs brings fruitful results for MSMEs: Rajiv Chawla

IamSMEofIndia Meeting with Ministry of MSMEs brings fruitful results for MSMEs: Rajiv Chawla

 Faridabad : 26August (National24news) IamSMEofIndia under the leadership of its Chairman, Shri Rajiv Chawla took a delegation to Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Government of India to meet and greet the newly appointed Secretary Dr. Arun Kumar Panda, I.A.S. brought fruitful results for the MSMEs of India in many ways.

The meeting lasted more than an hour, where wide range of topics including present schemes, new requirements, challenges in GST for MSMEs and many more is being discussed with Dr. Panda accompanied with Ms. Alka Sharma, Jt. Secy. MSMEs, Shri S N Tripathi, Development Commissioner MSMEs and other senior most officers at the Ministry.

Chairman, IamSMEofIndia Shri Rajiv Chawla on behalf of MSMEs of India requested the Secretary MSMEs to restart certain subsidy schemes like CLCSS, Lean Manufacturing Scheme, etc. which were held up from last few months and Shri Chawla also highlighted the current GST challenges for MSMEs and requested Dr. Panda to seek solution from the concerned ministry on behalf of MSMEs of India. 
Understanding the necessity of the highlighted requests from IamSMEofIndia, the secretary in discussion with the top officials of the ministry assured immediate restart of the CLCSS and Lean Manufacturing Schemes and instructed his team to take up the matter of GST Challenges alongwith the suggestions to the Ministry of Finance.

The Secretary and Jt. Secretary discussed Soft Intervention Schemes and requested IamSMEofIndia to identify areas and send proposals where quick results are expected.
Mr. Chawla extended his warm gratitude to the Secretary, Ministry of MSMEs and his Team for the time and courtesy they extended during the visit. 

Mr. Chawla was accompanied by Mr. Raman Dutta, Mr. Dheeraj Taneja and other Industrialists from IamSMEofIndia.

Saturday 19 August 2017

हदयगति रूकने से फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सरदार परमजीत चावला का निधन

हदयगति रूकने से फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सरदार परमजीत चावला का निधन

फरीदाबाद:19 अगस्त (National24news)शहर के जाने माने उद्यमी एवं फ्रैंडस ऑटो इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार परमजीत सिंह चावला का शनिवार की दोपहर हदयगति रूकने से निधन हो गया। 47 वर्षीय परमजीत चावला के निधन की खबर सुनते ही औद्योगिक नगरी स्तब्ध रह गई। उन्हें जानने वाले हजारों लोग शोक की लहर में डूब गए। 
श्री चावला सैक्टर 23 स्थित अपनी फैक्ट्री से आज दोपहर करीब तीन बजे खाना खाने के लिए सैक्टर 15 स्थित निवास पर गए थे। उसी समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। तकलीफ होते ही श्री चावला की धर्मपत्नी उन्हें मैट्रो अस्पताल ले गईं। जहां डाक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह खबर सुनते ही अस्पताल में उनके रिश्तेदार एवं मित्र काफी संख्या में एकत्रित हो गए। स्वर्गीय चावला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गए हैं। उनके परिवार में उनकी माताजी, पत्नी, दो बच्चे, बड़े भाई सरदार अमरजीत सिंह चावला एवं उनका परिवार है। सैक्टर 15 में रहने वाले चावला परिवार में दोनों भाई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। इनमें से सरदार अमरजीत सिंह चावला एनआईटी नंबर 1  स्थित शहीदों के गुरूद्वारे में चेयरमैन हैं तो परमजीत चावला भी सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। 

सरदार परमजीत सिंह चावला के  निधन की खबर सुनते ही उनके परम मित्र श्याम सुंदर कपूर अपने परिवार सहित मेट्रो अस्पताल पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्री चावला के बच्चे आज सुबह ही सरदार अमरजीत सिंह चावला के बच्चों के साथ गोवा घूमने गए थे। पंरतु गोवा पहुंचने से पहले ही उन्हें यह दुखद समाचार मिलाा। इस दुखद खबर के मिलते ही वह वापिस फरीदाबाद के लिए प्रस्थान कर गए। 

श्री परमजीत चावला सामाजिक , धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के सभी प्रमुख राजनेता, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से उनके प्रगाढ़ दोस्ताना संबंध रहे हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठन एवं राजनैतिक दलों के नेताओं में शोक व्याप्त हो गया है। उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

श्री परमजीत चावला के पार्थिव शरीर को उनके सैक्टर 15 स्थित निवास पर रखा गया है। रविवार की सुबह दस बजकर तीस मिनट पर उनकी शवयात्रा सैक्टर 15 से निकलकर  करीब 11 बजे अजरौंदा चौक स्थित स्वर्ग आश्रम पर पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 





GST Pathshala” A new way of providing Practical SOLUTIONS & TIPS to the MSMEs- Chairman, IamSMEofIndia

GST Pathshala” A new way of providing Practical SOLUTIONS & TIPS to the MSMEs- Chairman, IamSMEofIndia

Faridabad:19 August: IamSMEofIndia has organised “GST Pathshala” a very different workshop to give some valuable tips and solutions to the MSMEs to overcome the challenges what they are facing while filing the very first return after implementation of GST.  

IamSMEofIndia GST Expert, Mr. Rajat Mangla has not only taken up the general problems of the MSMEs but also replied individual queries & concerns in detail. Considering the current major challenge that how to file “GSTR- 3B” Return, Mr. Mangla has given a detailed presentation on How to fill and file “GSTR- 3B” and also highlighted the points one has to take into consideration while filling the Return. 

In addition to these topics Mr. Mangla has also covered some important topics like Freight, Tran Form & Invoice related queries. 

Mr. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndia highlighted that any expense made in the company should be mentioned in the GST Form3B. He also cautioned the MSMEs present in the session that as Returns would not be revised later so they have to be very much prepared with all details related to the Form before filling it online. 

An enthusiasm among the MSMEs was felt post session as the Pathshala provided so much clarity to the participants on various topics.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajiv Chawla highlighted that GST rules are very beneficial for the supplier. He enlightened that this classroom session brought clarification on many complicated issues. He also expressed his thanks to all participant members and who took out their valuable time to attend this session.

Saturday 5 August 2017

 Motors can Make or Break the Industry  : Rajiv Chawla

Motors can Make or Break the Industry : Rajiv Chawla

Faridabad:5 August(National24news) IamSMEofIndia (Integrated Association of Micro, Small & Medium Enterprises of India) organised a special awareness session on “Electric Motors - Their contribution in making or breaking of any Industry " at Hotel Park Plaza.“One bad selection of motor by any Industry leads to closure the Industry” saying this Sh. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndiacautioned a large number of MSMEs present to attend a very important awareness session on Electric Motors organized by IamSMEofIndiaon 31st July’17 at Hotel Park Plaza.

Addressing the members Sh. Rajiv Chawla highlighted the fact that every time there is efficiency loss when motorgets repaired. But how much is the loss that is never calculated as 99.9% motors are repaired from small, non-standard workshops.Such repaired motors are re-fitted, they guzzle energy every hour of running and bleed the industry of its profits.

IamSMEofIndia under the supervision of its Chairman has formed avery Special Committee for this Motor Efficiency Project, where the Committee is working closely with“ICF International” which is one of the leading Energy Consulting Firm to discoverthe facts related to the role of motors in overall performance of any Industry.
 
Mr. Chawlahave announced that IamSMEofIndia with the Support of World Bank, Government of Haryana and India’s top Consulting Firms is going to establish Haryana’s first “ONE STOP SOLUTION CENTRE FOR ELECTRICMOTORS”, wherein all motors related issues will be resolved under the single roof.
This centre wouldbe equipped with the world-class testing facilitieswhich will not only measure the efficiency of the motors but also give a detailed report to connect with the impact of that motor on Profit & Loss of the company using it. 

The Session was very much interactive where the participants have raisedvarious questions related to the topic and are not only helping the MSMEs in their day to day activities but also making their Mission and Vision clear & visible. 

The Chairman IamSMEofIndiaexpressed his thanks to all the participant members who took out their valuable time to attend this session.
He promised that IamSMEofIndia will keep on organising these kinds of sessions for the benefits of its members and announced “GST Solutions Day” is the next in the row, going to be held on 8th August 2017 at IamSMEofIndiaHabitat Centre, interested members may contact the secretariat for the registration.

Friday 4 August 2017

रमणीक प्रभाकर नेपाल सरकार द्वारा स्पेशल सलाहकार नियुक्त

रमणीक प्रभाकर नेपाल सरकार द्वारा स्पेशल सलाहकार नियुक्त

फरीदाबाद :5अगस्त(National24news)नेपाल के उप राष्ट्रपति के स्पेशल सलाहकार (राजनीतिक व संस्कृतिक) कार्यालय द्वारा उद्योग प्रबंधक श्री रमणीक प्रभाकर को ऑफिस सलाहकार नियुक्त किया है श्री प्रभाकर की यह नियुक्ति स्पेशल सलाहकार राजनीतिक और सांस्कृतिक कराने के स्पेशल एडवाइजर श्री महावीर प्रसाद तिरोड़ी द्वारा की गई है प्रभाकर विशेष मिशन सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे और भारत नेपाल कलचरल कोर्डिनेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत-नेपाल संबंधों के लिए तत्पर संस्थाओं जैसे अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच इत्यादि पर कार्य करेंगे उल्लेखनीय है 

श्री प्रभाकर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव होने के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं समाज सेवा व मानव हितेषी कार्यों के लिए तत्पर श्री प्रभाकर की इस नियुक्ति को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह भारत व नेपाल के बीच सोहार्द संबंधों को और बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी कदम है दो देशों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों को और बढ़ावा देने की दिशा में श्री प्रभाकर की मिशन सलाहकार के रूप में नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्षेत्र में कार्य उद्योगिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसे ऐसे समय में और भी महत्वपूर्ण करार दिया है 

जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति को शीर्ष स्तर पर लाने की ओर तत्पर हैं स्वयं श्री प्रभाकर के अनुसार उनका प्रयास रहेगा कि वह उन उपलब्धियों को अर्जित  करने की दिशा में तत्पर रहे जिनके तहत उनकी नियुक्ति मिशन सलाहकार के रूप में की गई है श्री प्रभाकर के अनुसार भारत और नेपाल का संबंध बड़े भाई को छोटे भाई का रहा है और दोनों देशों के बीच परिवारिक संबंध विश्व प्रसिद्ध हैं श्री प्रभाकर ने अपनी नियुक्ति के लिए नेपाल सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह संस्कृतिक रिश्तो को प्रगाड़  करने की दिशा में तत्पर रहेंगे।

Saturday 24 June 2017

"जीएसटी ग्रैंड क्विज" आई एम् एस एम् इ ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित

"जीएसटी ग्रैंड क्विज" आई एम् एस एम् इ ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित

फरीदाबाद 24 जून(National24news) आई एम् एस एम् इ  ऑफ इंडिया ने "जीएसटी ग्रैंड क्विज़" सत्र विशेष रूप से बिजनेस ओनर्स, अकाउंटिंग प्रोफेशनल, सेक्टर -11, फरीदाबाद में आई एम् एस एम् इ ऑफ़ इंडिया हैबिटैट सेंटर (आई एच सी) में आयोजित किया ।

150 से ज्यादा उद्यमियों, निदेशकों और मालिकों ने अपने एकाउंटेंट्स के साथ सेशन में भाग लिया|

श्री आर के खंडेलवाल, सी ए, श्री रजत मंगला सी ऐ, और आयी एम् इस एम् इ ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने स्वयं इस क्विज को प्रस्तुत एवं प्रायोजित किया| प्रतिभागियों ने इस विषय में पूछे गए  सवालों का उत्साहित होकर उत्तर दिया तथा प्रस्तुतकर्ताओं ने सभी जी एस टी नियमों के पीछे का तर्क सरल व स्पष्ट तरीके से समझाया|

प्रस्तुतकर्ताओं ने पूर्ण प्रयास कर सूक्ष्म, छोटा एवं मध्यम उद्यम को पूर्ण रूप से कुशल बनाने का प्रयास किया |
सिर्फ यही नहीं, साथ ही सदस्यों के लिए एक निशुल्क "जी इस टी हेल्पडेस्क" को भी लांच किया गया जिस से भविष्य में एस एम् एस द्वारा किसी भी दुविधा का समाधान पाया जा सकता है| 

क्विज सेशन से पहले एक आई ऍम एस एम् इ ऑफ़ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिए मात्र २ दिन में मंजूर होने वाले २ करोड़ रपय के कोलैटरल फ्री क्रेडिट लिमिट सेवा का प्रारम्भ किया जिसे उद्योगी कच्चा माल, कैपिटल गुड्स, मशीन, सोलर पावर  प्लांट या बिल डिस्काउंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|  
    
इस विषय में एक ख़ास २ दिन के कैंप का आयोजन २६ और २७ जून २०१७ को किया जा रहा है| ३ घंटे का जी इस टी क्विज अधिगम, मस्ती, उत्साह एवं इनामों से भरा रहा | आई एम् एस एम् इ चेयरमैन श्री राजीव चावला ने तहे दिल से सभी प्रतिभागी सदस्यों का धन्यवाद किया|

Saturday 17 June 2017

   Another knowledgeable session conducted on GST by IamSMEofIndia for the END USERS

Another knowledgeable session conducted on GST by IamSMEofIndia for the END USERS

Faridabad:17 June(National24news)IamSMEofIndia organized another Special Session on GST for Accounts Departments of Micro, Small and Medium Enterprises at the IamSMEofIndia Habitat Centre (IHC) at Sector-11, Faridabad.

More than 160 nos. of Accounts people joined the seminar.

Gagan Gitaz... the Punjabi Singing sensation who launched his new music album, 5 Saal, gave surprise appearance and a special promo performance during the event.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla welcomed and congratulated him and wished him 
great success for his future.
Two eminent Faculties Mr. R K Khandelwal CA & Mr. Rajat Mangla, CA, covered various important points in more details like How to register, Invoice in details, E-way Bill, HSN Code, Auditing, how to avail of input credit on existing stocks, refunds and much more. Each topic was followed by the Question & Answer sessions by the members. Session was very interactive between the participants 
and Faculty members.

The three hour session was very fruitful to all end users and helped them a lot for error free working.
Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla expressed his thanks to all participant members who took out their valuable time to attend this session.

Wednesday 14 June 2017

IamSMEofIndia extended their hands to educate its members on GST

IamSMEofIndia extended their hands to educate its members on GST


Faridabad:14 June(National24news) IamSMEofIndia organised a Special Session on GST for Business owners at the IamSMEofIndia Habitat Centre (IHC) at Sector-11, Faridabad.
More than 200 nos. of Entrepreneurs, Directors, and Proprietors joined the seminar. Around 45 members joined from Faridabad Plastic Industries Association also.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla while extending his warm regards to the President of Plastic Association, Mr. Vijay Jain and his Team, mentioned that in a survey recently conducted by IamSMEofIndia it was found that 90% of people working in the Accounts Departments of Micro, Small and Medium Enterprises were not having in-depth knowledge on GST. To bridge this gap, IamSMEofIndia decided to organise series of Sessions on GST for the Accounting Professionals so as to impart right knowledge and awareness for smooth functioning of businesses.

Mr. Rajat Mangla, CA, was the main faculty and covered various points like What business owners should do, what they should provide to their teams, what they shouldmonitor, how mistakes of suppliers can result in huge losses to buyers, how to declare stocks, how to avail of input credit on existing stocks, penalties,refunds and much more. Each topic was followed by the Question & Answer sessions by the members.

The three hour session brought clarity to more than 100 questions raised by the Entrepreneurs.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla expressed his thanks all participant members who took out their valuable time to attend this session.

Sunday 11 June 2017

तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विकास के लिए आदर्श बन रहा हरियाणा-कलराज मिश्र

तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विकास के लिए आदर्श बन रहा हरियाणा-कलराज मिश्र

फरीदाबाद :11जून(National24news) हरियाणा में जिस तरह डिजिटल साक्षरता,तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विस्तार के लिए काम हो रहा है,वो देश के बाकी राज्यों के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है। ये विचार केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मंझले उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। इस समारोह में कलराज मिश्र मुख्य अतिथि और हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कलराज मिश्र और विपुल गोयल ने इस मौके पर संस्थान में स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का भी उद्घाटन किया। 

साथ ही एश्लॉन कॉलेज में गरीब छात्रों के लिए चलाए जा रहे डिजिटल साक्षरता अभियान का भी जायजा लिया। कलराज मिश्र ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा हाल में कराए गए एमएसएमई सम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि लघु उद्योंगों को बढ़ावा देकर हरियाणा देश की तरक्की और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वहीं इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट को 10 साल पूरा करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए डिजिटल इंडिया के निर्माण में संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि डिजिटल साक्षरता अभियान,स्किल डेवलेपमेंट सेंटरों की स्थापना,गांवों को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने जैसे कार्य बाकी संस्थानों के लिए भी प्रेरणा हैं। 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार दुधौला में ऐसी स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण करने जा रही है,जिससे आईटीआई पास छात्रों को भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि रोजगार सृजन के लिए प्रदेश सरकार ने 22 आईटीआई को मॉडर्न आईटीआई में बदलने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश की विकास दर में सबसे ज्यादा योगदान लघु उद्योगों का है। उन्होने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर हरियाणा सरकार लघु उद्योगों का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है ताकि स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा हरियाणा में युवाओं की ऐसी पौध तैयार की जाए जो नौकरी पाने के साथ नौकरी देने वाले भी बनें। विपुल गोयल ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट की सामाजिक कार्यों में सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि हमें युवाओं को ऐसी शिक्षा देनी है कि वो माउस के भी मास्टर हों और मानवीय मूल्यों में भी आगे रहें।

 इस मौके पर एश्लॉन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रभात अग्रवाल ने बताया कि उनका संस्थान फरीदाबाद में 84 गांव और 39 वार्डों में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाएगा,साथ ही देश भर में 1 हजार स्किल डेवलेपमेंट सेंटर स्थापित करना उनका लक्ष्य है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए उनके संस्थान ने 5 गांव भी गोद लेने का फैसला किया है। इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,प्रिंसीपल डॉ प्रवीण पांडे,राजेंद्र बंसल,महेंद्र कुमार,पी आर चुघ,फरीदाबाद और अन्य क्षेत्रों के स्कूलों के प्रतिनिधि,कई पार्षद और कई गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। 

Friday 19 May 2017

फरीदाबाद सिटी की हिना इंडस्ट्रीस को इंडिया एसएमई फोरम अवार्ड

फरीदाबाद सिटी की हिना इंडस्ट्रीस को इंडिया एसएमई फोरम अवार्ड

फरीदाबाद 19 मई(National24news.com) एसएमई व्यापार और उद्योग जगत का उत्साहवर्धन करने के लिए हर साल पुरस्कार समारोह आयोजित करती है। इसी कड़ी में इस साल सोमवार को हुए समारोह में ये पुरस्कार एमएसएमई मंत्री कालराज मिश्रा ने हिना इंडस्ट्रीस के संस्थापक चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता को प्रदान किए। 

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा, "पिछले 40 सालों से हेयर कलर के क्षेत्र में काम कर रही हिना इंडस्ट्रीस के लिए एसएमई अवार्डस के टॉप 100 स्कोर्स में शामिल होना गर्व की बात है। यह पुरस्कार हमारी टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम इसे पाकर उत्साहित हैं।" 

हिना इंडस्ट्रीस भारतीय हेयर कलर क्षेत्र का जाना माना नाम है। 'ब्लैक रोज' और 'कलर मेट' के नाम से इसके हेयर कलर ब्रांड हैं। प्रोडक्ट्स में सभी नेचरल और हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। 

भारत सरकार द्वारा 2011 में स्थापित ये फोरम छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्द्देश्य से बनाई गई थी। 76000 से भी ऊपर व्यापारी एसएमई के सदस्य हैं। साथ ही कई जाने माने बैंक, संस्थाएं, कॉपोर्रेशंस और संगठन इसके पार्टनर हैं। 

Wednesday 10 May 2017

फरीदाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध ;विपुल गोयल

फरीदाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध ;विपुल गोयल


फरीदाबाद 10 मई(National24news.com) फरीदाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी सरकार का सहयोग देना होगा ताकि विश्व के मानचित्र पर फरीदाबाद के खोए हुए स्वरूप को वापस लाया जा सके । ये विचार उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने एफआई के सभागार कक्ष में एचएसआईडीसी द्वारा जिले की सभी औद्योगिक संस्थाओ के साथ की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

 इस बैठक में एचएसआईडीसी की तरफ से औद्योगिक सेक्टर 24,सेक्टर 25 और सेक्टर 59 में आधारभूत ढांचा सुधारने के लिए हो रहे और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। इस बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से ये जानकारी दी गई कि किस तरह से इन सेक्टरों में सड़क,बिजली,पानी,सीवरेज सिस्टेम,पार्किंग,जल निकासी और वाटर रिचार्ज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के तहत दो चरणों में सेक्टर 24 में लगभग 98 करोड़ ,सेक्टर 25 मे 79 करोड़ और सेक्टर 59 में 8 करोड़ के विकास कार्यों पर परिचर्चा की गई जिसमें सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से भी राय ली गई। 

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सरकार और औद्योगिक ईकाईयों के साझेदारी से फरीदाबाद फिर से अपना पुराना गौरव हासिल कर पाएगा। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही उन्होने वाटर रिचार्ज सिस्टम और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्योगपतियों से सभी नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

 विपुल गोयल ने बिजली की समस्या खत्म करने के लिए औद्योगिक ईकाईयों से सोलर पावर प्लांट लगाने की भी अपील की। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,उद्योगपति केसी लखानी,नरेंद्र गुप्ता,नवदीप चावला,राजीव चावला,वीपी मल्होत्रा,एचएल भुटानी,सुनील गुलाटी,एचके बत्रा,सज्जन जैन,डीएन कथूरिया,बीआर भाटिया ,अजय जुनेजा,कर्नल कपूर ,एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ,नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी डीआर भास्कर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Saturday 6 May 2017

Member Delegation of  IamSMEofIndia in Germany

Member Delegation of IamSMEofIndia in Germany

Germany:6 MAY (National24news.com )IamSMEofIndia under the leadership of its Chairman, Mr. Rajiv Chawla have leda delegation of 17 entrepreneurs and professionals to “Hannover Messe 2017”, Germany 23rd April – 03rd May 2017. The objective of the delegation was to abreast the delegates with the latest in technology, innovation and upcoming trends in the global market and also to explore cross business opportunities. Financial subsidy of Rs. 50,000/- per delegate has been granted to encourage and support them to learn global trends and develop international businesses and markets.
The delegation have not only given a chance to visit Hannover Messe 2017 at subsidised rates but also provided a platform for learning and networking in the form an extensive learning session on Industry 4.0 by DMAN Academy followed by industrial visits to many top companies in Germany including Volkswagen, which is a dream company to visit and network for any MSME.     

“Being part of IamSMEofIndia Delegation to Germany was a great opportunity for me to meet old Business contacts from World over and create n build new contacts and opportunities. IamSMEofIndia is truly a World class Organisation being very professionally managed by very able Leader and Mentor Mr. Rajiv Chawla” said Mr. Sanjay Vohra, Partner Ambika Enterprises who was part of the Delegation.
The IamSMEofIndia’team harvested a wealth of knowledge in Hannover and Celle in Germany and did good networking in Prague, Czech Republic and now, they are all set to pass it on to its members.
Mr. Rajiv Chawla, Chairman IamSMEofIndia on his return have given his gratitude to all the delegates for making this delegation a grand successful and made a special request to the delegates to impart the learning, experiences and knowledges they have gained among their networks which will only help the country grow holistically. Mr. Chawla has also assured that IamSMEofIndia will keep on organising similar Delegations in future for its members to explore the world opportunities. 

Monday 1 May 2017

लघु उद्योग भारती शिविर में 70 उद्यमियों ने अपना लाइसेंस नवीनीकरण करवाया : अरुण बजाज

लघु उद्योग भारती शिविर में 70 उद्यमियों ने अपना लाइसेंस नवीनीकरण करवाया : अरुण बजाज

फरीदाबाद:1मई(National24news.com) लाइसेंस नवीनीकरण के लिए लगाए गए शिविर के दौरान एक दिन में ही निगम को करीब आठ लाख रुपये की आमदनी हुई है। लघु उद्योग भारती की पहल पर आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को ७० से ज्यादा उद्यमियों ने अपना लाइसेंस नवीनीकरण कराने में रुचि दिखाई। 

पार्षद मनोज नसवा ने कहा की समय समय आने पर ऐसे शिविर लगाए जाए गए और नगर निगम की  आमदनी बढाने  के लिए सयोग करते रहे गए और हरियाणा सरकार उद्यमियों के साथ कधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है 
एनआईटी दो में लगाए गए शिविर का उद्घाटन मेयर सुमनबाला ने किया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव रवि भूषण खत्री, आरके चावला, अमृतपाल कोचर, पार्षद मनोज नासवा, राकेश गुप्ता व मुरारीलाल सहित कई सदस्य मौजूद थे। शिविर में सुबह से ही उद्यमियों का आनाजाना लगा रहा। किसी ने मौके पर ही फॉर्म भरकर फीस जमा करा दी तो कोई जानकारी हासिल करने पहुंचा। इस शिविर की औपचारिक शुरुआत करते हुए 
अरुण बजाज ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष हम लगातार उठा रहे हैं। इस तरह के शिविर से निगम की आय का जरिया भी बनेगा और उद्यमियों को भी राहत मिलेगी। महासचिव रवि भूषण खत्री ने कहा कि शहर के उद्यमियों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। समय-समय पर शिविर लगाए जाएंगे ताकि लाइसेंस फीस जमा कराने के लिए उद्यमियों को निगम दफ्तरों के धक्के न खाने पड़ें। 

बता दें कि, नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 330 के तहत पूर्व में जारी किए गए ट्रेड लाइसेंसो का नवीनीकरण किया जाता है। यह अनिवार्य होता है। इसमें निगम व उद्यमी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। जिनहें इस संबंध में जानकारी है। उन्हें इस वजह से कई बार निगम कार्यालय का भी चक्कर लगाना पड़ता है।                         
                 

Friday 28 April 2017

फरीदाबाद चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने चैयरमैन दिनेश अदलखा का किया स्वागत

फरीदाबाद चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने चैयरमैन दिनेश अदलखा का किया स्वागत

फरीदाबाद : 28 अप्रैल (national24news.com)सूरजकुंड विदंता होटल में फरीदाबाद चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की मासिक मीटिंग हुई और इस मीटिंग में मुख्य अथिति हरियाणा सहकारी कृषि एव ग्रामीण विकास बैंक के चैयरमैन दिनेश अदलखा  उपस्थित थे और फरीदाबाद चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एच. के .बत्तरा , सेक्रेटरी आशीष जैन , पूर्व अध्यक्ष टी. सी. धवन , एम. पी.रुंगटा और अन्य पदाधिकारियों ने धनेश अदलखा चेयरमैन का  भव्य स्वागत किया । 

जिन दिन से दिनेश अदलखा चैयरमैन बने है उसी दिन से उनका स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है और दिनेश अदलखा ने कहा की किसी भी इंडस्ट्री को बेंको में कोई परेशानिया नहीं होगी और जल्द ही इंडस्ट्री के लिए बेंको के अधिकारियो के साथ मीटिंग की जाएगी ताकि किसी को भी कोई परेशानियों का समाना न करना पड़े और हरियाणा सरकार इंडस्ट्री को बढावा देने के लिए कंधे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ी है I और साथ में दिनेश अदलखा पार्षद भी है और वो नगर निगम हर समस्या पर आवाज भी उठाते रहेते है I
Hyundai Inaugurates Global Quality & Training Centre in India

Hyundai Inaugurates Global Quality & Training Centre in India

Caption :  Mr. Y.K Koo, MD & CEO, Hyundai Motor India Ltd. and Mr. Rakesh Srivastava, Director Sales & Marketing, Hyundai Motor India Ltd. handing over keys to the team of India Quality & Training Center

India Quality Centre (INQC) is one of the 5 Hyundai Quality Centers Worldwide
Strengthens Hyundai’s commitment to the Indian market
Center focuses on finest quality for ‘Zero Defect’ vehicles


Inaugurates 6th Training Centre for Skill Development and Unmatched Service Experience

Faridabad: 28 April (National24news.com) Hyundai Motor India Ltd (HMIL), the country’s second largest car manufacturer and the largest passenger car exporter, today announced the inauguration of its Global Quality and Training Centre in India, Faridabad (Haryana). India Quality Centre (INQC) is one of the 5 Hyundai Quality Centres Worldwide.

Speaking at the inauguration of INQC facility, Mr. Y K Koo, MD and CEO, HMIL said, “We are glad to inaugurate the Global Quality & Training Centre in India. Hyundai is a customer centric company and focuses on customer delight through quality products and services. With the opening of India Quality Centre (INQC), Hyundai Motor further aims to reinforce its commitment to unmatched quality with focus on ‘Zero Defect’ vehicles. In our constant endeavor to become the Lifetime partner for our customers, we will continue to focus on delivering top level of vehicle safety and bring innovative mobility solutions based on human-centric, eco-friendly technologies and services.”

INQC is established to improve the product quality by deeply understanding needs of the customers. The centre primarily focuses on ‘Top Level Safety Quality’ through proactive communicating and understanding the customer feedbacks to eliminate potential risks. The centre will also significantly monitor aspects including vehicle durability, unexpected safety issues, system and vehicles bench marking.

The new INQC brings in equipments at par with world-class diagnostic R&D tools for examination of Vehicle Communication and Complete Engine Diagnosis. The centre also studies new cars from their pilot stage till its launch in the market. The pilot stage cars, at each development stage are checked for both, Static & Dynamic tests to ensure high quality products.

Hyundai is Life time partner of its customers and has strong focus on customer satisfaction through unmatched service experience with over 1,250 Service points. The new facility at INQC also has the World-class Training Center along with first of its own Body & Paint Training Centre. The new Service Training Centre will ensure overall skill development of entire service profile of dealership manpower to provide unmatched customer Service experience while the Body & Paint Training Centre will ensure the best quality finish of the car.
Hyundai has 6 Training centers across India and plans to train more than 15,000 dealer manpower in Calendar Year 2017 and additionally plans to inaugurate two new Training centers at Guwahati and Ahmedabad by end of the year. Furthermore, to support the Skill India initiative Hyundai Motor India has already started tie-ups with minimum 1 ITI in every state and is associating with Polytechnic colleges across India for employment generation thus contributing to the automobile sector for skilled manpower. 

Friday 7 April 2017

मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन के 28 सदस्य का प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को जाएगा चीन ---रमणीक प्रभाकर

मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन के 28 सदस्य का प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को जाएगा चीन ---रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद : 7 अप्रैल (National24News.com) औधोगिक संगगठन मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में 28 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल 2017  को चीन जा रहा है , जो वह लगने वाले केंटन फेयर में भाग लेगा I यह प्रतिनिधिमंडल 30  सदस्यों का प्रस्तावित था 

 होटल राज मंदिर में प्रतिनिधिमंडल की औपचारिक घोषणा एवं परिचय कराते श्री प्रभाकर ने कहा कि यह पहला अवसर है जब फरीदाबाद से इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल चीन जा रहा है I इतना ही नहीं अभी तक जो प्रतिनिधिमंडल गए है उनमे अधिकतर सदस्य वही होते है जो बार बार जाते है I नए सदस्यों को कम ही अवसर मिलता है परन्तु हमारे साथ 20 ऐसे व्यक्ति जा रहे है जो पहली बार जा रहे है कहा जा सकता है I
श्री प्रभाकर ने बताया कि इस यात्रा में यूनाइटेड एशिया नामक संस्था ने उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्र्वासन दिया है I यदि कोई सदस्य 20 -21 अप्रैल को लगने वाले गंजु फेयर में भी भाग लेना चाहेगा तो यह संस्था उसका प्रबंध भी कर देगी अन्यथा हम सभी 20 अप्रैल को वापस आ जाएंगे I 

इस अवसर पर यूनाइटेड एशिया के श्री अनिल नंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मेक इन इंडिया कि सफलता के लिए आधुनिक तकनीक कि आवश्यकता है और यह फेयर तकनीक कि जानकारी एवं उपलब्धता में सहायक होते है I आज ताइवान , कोरिया एवं चीन तकनीक के बल पर ही गुणवत्ता एवं उत्पादकता में हमसे आगे है I हमारी संस्था पिछले 17 वर्षो से इन देशो में कार्यरत है और आपको प्रत्येक सहयता एवं सहयोग उपलब्ध करा सकती है I 

एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान श्री नरेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विदेश जाने के लिए टूर तो आगे भी आयोजित होते थे परन्तु हमे उसकी सूचना व् जानकारी ही नहीं मिलती थी I जब क्लस्टर बनाने के लिए एसोसिएशन ने कार्य आरम्भ किया तो हमे इस प्रकार कि जानकारी मिली I आपने कहा कि एसोसिएशन ने 7 क्लस्टर विकसित किये जो एक रिकॉर्ड है I 

श्री वर्मा ने बताया कि केंटन फेयर में 200 देश भाग ले रहे है I लाइटिंग , मशीन टूल्स पैकिंग उद्योग आदि कि तकनीक देखने का यह अच्छा अवसर है I श्री वर्मा ने यात्रा के दौरान काम आने वाली जानकारी एवं टिप्स भी दिए I 

श्री अश्र्वनी सेठी एइटीओ फरीदाबाद ने बताया कि अभी तक फरीदाबाद में 60 प्रतिशत ही जीएसटी में पंजीकरण हुआ है  जीएसटी लागू होने से व्यापारी , उद्योग प्रबंधक एवं उपभोक्ता सभी को लाभ होगा अतः सभी वैट व एक्साइज पंजीकृत इकाइयों को जीएसटी में पंजीकरण करा लेना चाहिए यह अवश्यक भी है I
आपने बताया कि जीएसटी पहली जुलाई से आरम्भ हो जाएगा इस में राज्य के अंदर 20 लाख तक कि बिक्री करने वालो को पंजीकरण में छूट होगी परन्तु अन्तर्राजीय व्यापर करने वालो के लिए कोई छूट नहीं है I

डीइटीसी श्री आर आर नैन ने बताया कि 15 वर्ष से जीएसटी लागू करने का प्रयास चल रहा था जो अब एक जुलाई से सफल होने जा रहा है जीएसटी लागू होने में पारदर्शिता आएगी इसका पंजीकरण आसान है व् किसी श्योरिटी कि जरूरत नहीं है I टैक्स कैलकुलेशन अपने आप हो जायेगी और विभिन्न इंसेंटिव समस्त होने से स्पर्धा हो बढ़ावा मिलेगा I

इस अवसर पर यूनाइटेड एशिया कि संचालिका रुचिता नंदा , ईटी ओ  त्रिलोक , टैक्ससेशन इंस्पेक्टर सुधा अग्रवाल , उद्योग प्रबंधक एवं कोषाध्यक्ष (एम्एऍफ़) श्री ऋषि त्यागी , उद्योग प्रबंधक ओ .पी.कम्बोज , अमृत पल कोचर एवं पूर्व प्रधान श्री आर . सी. बोड़वाल कि उपस्थिति  उल्लेखनीय रही I  इस आयोजन में एमएऍफ़ के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाया