Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Tuesday 11 December 2018

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस इशांत कथूरिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इस अवसर पर जिला फ़रीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया सुरिंदर अरोड़ा,गुलविंदर मेहता ,श्रवण डंग,अशोक शर्मा,भारत आहूजा,वीरेंदर सिंह ,तरुण ढींगरा ,चन्दर भाटिया , सुरिंदर अदलखा,गंगा राम मौजूद थे  इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की  जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है । 

आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए इशांत कथूरिया के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल नगाड़ो व लड्डू का वितरण भी किया गया।
बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

बोले- अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हरियाणा समेत पूरे देश में फहराएगा कांग्रेस का झंडा :लखन सिंगला

फरीदाबाद 11 दिसंबर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से गदगद कांग्रेसी जमकर लड्डू बांट रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज ढोल नगाड़ों और पटाखों के संग ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लोगों को लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इसके बाद हम हरियाणा समेत पूरे देश में कांग्रेस के झंडे फहराएंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रभारी रहे लखन कुमार सिंगला ने पहले ही इन परिणामों की घोषणा कर दी थी, जिन पर एगजिट पोल ने भी अपनी मोहर लगा दी थी। आज आए मतगणना परिणामों के बाद सिंगला को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया वहीं सिंगला ने भी अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सहित पूरी ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 51 किलो लड्डू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे वहीं पटाखे भी खुशी के माहौल को जश्र में बदलते दिखे। व्यापारियों ने भी सिंगला को फूल मालाओं, नोटों की मालाओं से लाद दिया। व्यापारियों ने कहा कि वह जीएसटी, नोटबंदी से परेशान हैं और अगले चुनावों में भी कांग्रेस को ही वोट देंगे।

इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा के नेताओं के चाल, चेहरे और चरित्र में विरोधाभास है। यह नेता कहते कुछ, करते कुछ और दिखते कुछ हैं लेकिन भारत की जनता आज शिक्षित है और वह अपना भला बुरा समझती है। जनता को पता है कि उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के साथ ही उनका हित सुरक्षित है। कांग्रेस ने कभी लोगों को धर्म, जाति के नाम पर नहीं लड़ाया और हर व्यक्ति को जीने लायक माहौल दिया। कांग्रेस के शासन में सबको सुरक्षा और रोजगार प्राप्त होता है। इसीलिए जनता ने फिर से कांगे्रस का शासन चुना है। सिंगला ने कहा कि आज हरियाणा में चुनाव करवा लिए जाएं तो भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जनता भाजपा के कुशासन से तंग है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

इस अवसर पर उनके साथ मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, कपूरचंद अग्रवाल, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, नरेश सिंगला, रहीश कुरैशी, रणबीर नागर, टीकाराम नागर, जावेद अली, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, जैनुल हसन, ललित शर्मा, सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, अताउल्लाह, उसमान ठेकेदार, सतीश कुमार, जितेंद्र, राजीव झा, ललित चौधरी, संदीप वर्मा, सतीश ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, रोहताश गौड, नेमचंद गर्ग, अंकुर गुप्ता, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, सन्नी टंडन आदि मौजूद थे।

Monday 10 December 2018

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

कुबोता और एस्कॉर्ट्स ने विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए हाथ मिलाया

फरीदाबाद 11 दिसंबर।  एस्कॉर्ट्स लि. और कुबोता कॉर्पोरेशन का लक्ष्य मज़बूत घरेलू एवं निर्यात बाज़ार में हिस्सेदारी प्राप्त करना है, जिसके लिए दोनों कंपनियां तकनीकी सहयोग और उच्च-क्षमता वाले यूटिलिटी ट्रैक्टर रेंज के लिए वैश्विक संयुक्त उपक्रम बनाएंगे

दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए नए उत्पाद विकसित करेंगी
नई साझा निर्माण व्यवस्था के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 50 हज़ार ट्रैक्टरों की होगी। यह ट्रैक्टर दोनों कंपनियों द्वारा घरेलू बाज़ार में अपने निजी चैनल नेटवर्क के माध्यम से बेचे जाएंगे
इस भागीदारी के तहत, चुनिंदा बाज़ारों में आपसी सहमति के अनुसार कुबोता अपने ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर्स एक्सपोर्ट करेगी
एस्कॉर्ट्स और केबीटी भारत में स्वतंत्र रूप से अपने डिस्ट्रिब्यूशन चैनल को विकसित करना जारी रखेंगे, साथ ही दोनों कंपनियां साझा विकास और भविष्य में कुछ ग्रीनफील्ड अवसरों के लिए अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म्स एक दूसरे को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएंगी

नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी कुबोता कॉर्पोरेशन ने अपने वैश्विक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की है। यह ज्वाइंट वेंचर घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों के लिए उच्च क्षमता तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करेगा। इस भागीदारी के तहत कुबोता की अग्रणी जापानी तकनीक और एस्कॉर्ट्स की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग क्षमताओं को उपयोग करते हुए एक बढ़ते बाज़ार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों कंपनियां मिलकर पूरे विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए उच्च क्षमता वाले गुणवत्तापूर्ण यूटिलिटी ट्रैक्टर बनाएंगी। 

कुबोता और एस्कॉर्ट्स के बीच हुए क्रमशः 60:40 निर्माण संयुक्त उपक्रम में रु. 300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया जाएगा। इससे दोनों भागीदारों को विश्वभर में अपनी मौजूदा एवं भविष्य की क्षमताओं को इस सेग्मेंट में बेहतर बनाने हेतु सहायता मिलेगी। इस संयुक्त उपक्रम का उद्देश्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में, मध्यम से लंबी अवधि के दौरान अग्रणी स्थान हासिल करना है। 

इस अवसर पर बोलते हुए निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा, “एस्कॉर्ट्स योजनाबद्ध तरीके से तकनीकी एवं निर्माण साझेदारियों के जरिये एक वैश्विक संगठन के रूप में विकसित हो रहा है। कुबोता के साथ हमारे वैश्विक संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य घरेलू एवं निर्यात बाज़ारों में तकनीक आधारित साझा विकास हासिल करना है। हमारी मौजूदा शक्तियों, डिस्ट्रिब्यूशन और इंजीनियरिंग मानकों के साथ हम कारोबारी अवसरों वाले अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में जाएंगे और विश्व में अग्रणी स्थान हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

मासातोशी किमाता, प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर, कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान ने कहा, “एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ भागीदारी की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं। एस्कॉर्ट्स के पास एक मज़बूत तकनीकी विरासत और कृषि उपकरण समाधानों का एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है। वहीं कुबोता के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और हम साथ मिलकर भारत सहित अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर ध्यान देंगे, जिन्हें अत्यधिक मशीनीकृत कृषि कार्यों की बढ़ती मांग के लिए उच्च क्षमता वाले आधुनिक ट्रैक्टरों की ज़रूरत है। अपने देशों में अग्रणी स्थिति रखने वाले कुबोता और एस्कॉर्ट्स साथ मिलकर अपनी-अपनी शक्तियों, तकनीक एवं निर्माण उत्कृष्टता को संगठित करते हुए एक ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।” 

इस संयुक्त उपक्रम के लिए समझौता-पत्र पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर मासातोशी किमाता ने हस्ताक्षर किये। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादक के लिए नोट
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

कुबोता कॉर्पोरेशन के बारे में संपादक को नोट
कुबोता ग्रुप एक ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कृषि, जल और रहिवासी पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। इस ग्रुप का नेटवर्क विश्वभर के 100 देशों में मौजूद है। कुबोता के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में वास्तविक प्रक्रियाओं को महत्व दिया जाता है। एक कृषि एवं जल विशेषज्ञ के रूप में हम भोजन, पानी और पर्यावरण के भविष्य को चुनौती देते हुए उसे हासिल करते हैं और अपने ग्राहकों की ज़रूरत पूरी करते हैं। सक्रिय प्रबंधन, सुविधाजनक उत्पादों और निरंतर सहायता के साथ कुबोता ग्रुप वैश्विक कृषि एवं जल संबंधी उद्योगों में पूरे विश्व में अग्रणी है। 

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान मैं कांग्रेस की सबसे बड़ी बढत

राजस्थान 11 दिसंबर।  राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिमाण के रुझान सभी 199 सीटो पर आ गए है जिसमें कांग्रेस सरकार बनती नजर आ रही है प्रदेश मैं 200 विधानसभा सीटो मैं 199 सीटो पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मेदवार चुनावी मैदान मैं है 

 राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है और कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है रुझानों में सुराख शुरुआत से आगे चल रही है कांग्रे सभी 199 सीटों में से 114 पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 81 सीट पर आगे चल रही है कांग्रेस के कार्यलय पर ख़ुशी की लहर I 


 हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 10 दिसंबर।  बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर पहले लाखो रुपए लेकर फिर और पैसे  मांग रही युवती को पुलिस ने 50000 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया जहा से उसे 14 दिंनो की न्यायिक  हिरासत में भेज दिया गया है । फिलहाल पुलिस ने महिला को जिला  मामला फरीदाबाद का है जहां हनी ट्रेप के इस मामले के सामने आने के बाद लोग भी सन्न है । 

 बल्लभगढ़ महिला थाना पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इस युवती पर आरोप है कि इसने  एक फौजी पर  बलात्कार का आरोप लगाकर समझौता करने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए ले लिए  और फिर भी जब इसका दिल नहीं भरा  तो इसने 8 लाख रुपए और मांगे ।  जिसके बाद फौजी का परिवार महिला थाने जा पहुंचा  और उसने इसकी शिकायत दर्ज  कराई । परिवार ने बताया कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही है पहले ही वो उन्हें फसाने के नाम पर 3 लाख रुपए दे चुके है । बलात्कार जैसे आरोप से बचने के लिए उन्होंने ये पैसे दे दिए पर अब युवती फिर 8 लाख रुपए मांग रही है ।

 पीड़ित के पिता

 पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें इस युवती ने शिकायत दी थी कि एक फौजी ने उसके साथ बलात्कार किया है पर जब तक वो मामला दर्ज करती तब तक युवती ने केस दर्ज न कराने की बात कही और बापस चली गयी । इसके कुछ दिन बाद उस फौजी का परिवार सामने आया जिसके खिलाफ युवती ने शिकायत दी थी ।  इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की और  फिर  युवती को 50000 रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । 

सविता रानी ( एसएचओ महिला थाना )