Wednesday 27 November 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान मैं पर्यावरण को बचाने पर चर्चा कई गई


फरीदाबाद, 28 नवंबर: फरीदाबाद शहर को को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक संगठनों और आरडब्लयूए के मेंबर्स के  साथ मिलकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। यहां मौजूद लोगों ने कचरा प्रबंधन, बायोएंजाइम का इस्तेमाल करना, प्लास्टिक री-यूज करना, सिंगल प्लास्टिक यूज के खत्म करना, कंपोस्ट बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डीजी डॉ. एनसी वाधवा ने सभी धार्मिक संगठनों से अपील की कि वह एक साथ आकर समाज के लिए कार्य करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने कहा, कचरा प्रबंधन आज के समय में बड़ा मुद्दा, घर में अलग-अलग कूड़ादान बनाना आसान है, लेकिन उसके बाद उसका प्रबंधन करना मुश्किल है। उन्होंने इस दौरान बंधवाड़ी स्थित लैंडफिलका उदाहरण दिया।

कार्यक्रम में मनमोहन गुप्ता, श्रीमति सरला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, समन्वय मंदिर से महेश बांगा, एनके गर्ग, आरएसएस के जिला मेंबर्स समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share This News

0 comments: