Tuesday 2 April 2019

अलर्ट क्रिकेट अकैडमी ओम नाथ सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में


  नई दिल्ली 2 अप्रैल ।अंकुर मलिक के 52 गेंदों पर दो छक्कों व सात चौकों की मदद से बने 66 रन व विनायक गुप्ता 52 रन (तीन छक्के, पाँच चौके, 34 गेंदे) और अनमोल शर्मा 52 रन (एक छक्का, चार चौके, 60 गेंदें) के शानदार अर्धशतकों की मदद से अलर्ट क्रिकेट अकैडमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बी.डी.एम. एकादश को 64 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |

पहले बल्लेबाजी करते हुए अलर्ट क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 40 ओवर में नों विकेट पर 282 रन बनाए | जवाब में बी.डी.एम. एकादश की टीम 35.4 ओवरों में 218 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि गजेन्द्र सोलंकी ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुर मलिक को प्रदान किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय अलर्ट क्रिकेट अकैडमी को रास न आया व तेज गेंदबाज वीदित कुमार (4/53) ने दोनो ओपनर्स को 26 रनों के स्कोर पर ही आउट कर दिया | इसके बाद विनायक गुप्ता ने समीर चौधरी (21) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन व अंकुर मलिक ने अनमोल शर्मा के साथ मिलकर पाँचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 282 रनों तक पहुँचा दिया | अंतिम ओवरों में कप्तान साक़िब आलम 26 गेंदों पर छ: चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली | रोहित खुशवाहा ने 56 रन देकर चार विकेट लिए |

जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य पाने उतरी बी.डी.एम. एकादश की टीम ने भी शानदार शुरुआत की व कप्तान विमोह राणा 80 रन (एक छक्का, 13 चौके, 62 गेंदें) और दीपक कर्वसा (31) ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर अपनी टीम के स्कोर को 18 ओवरों में 113 रनों तक पहुँचा दिया | लेकिन विमोह राणा के आउट होते ही पूरी टीम प्रशांत भाटी (3/29) व अनिकेत (3/36) के शानदार गेंदबाजी के चलते 35.4 ओवर में 218 रनों पर सिमट गई | समीर चौधरी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए |
Share This News

0 comments: