Sunday 29 July 2018

डीसीपी विष्णु दयाल सिंह सेफ एंड सिक्योर के सलाहकार होंगे


फरीदाबाद 29 जुलाई । SSF के चीफ राजेश वशिष्ठ (बिल्लू) ने बताया कि, डीसीपी विष्णु दयाल सिंह सेफ एंड सिक्योर के सलाहकार होंगे। डीसीपी ने सेफ एंड सिक्योर को अपना समर्थन देते हुए कहा कि, यह टीम पुलिस प्रशासन की सहयोगी बनकर बहुत अच्छा काम कर रही है, जिसमे प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद की एकजुटता, लगन व समर्पण को महत्वपूर्ण व साहसी कदम बताते हुए कहा कि, जिन आदर्शों व विश्वास के साथ यह टीम प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर फरीदाबाद को अपराध मुक्त बनाने के प्रयास में लगी हुई है वह बहुत ही सराहनीय है। 

वहीँ SSF के प्रेजिडेंट बिल्लू फरीदाबाद के अन्ना हजारे कहे जाने वाले अनशनकारी बाबा रामकेवल जी से फरीदाबाद को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन की भागीदारी व जनता के साथ मिलकर काम करने के लिए विशेष योजना पर विचार विमर्श व दिशा-निर्देशन पर सकारात्मक चर्चा की। इसके साथ ही अति शीघ्रता से क्रियान्वन पर भी चर्चा की। इस पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि, हम सभी फ़रीदाबादवासी मिलकर अपने फरीदाबाद को एक स्वच्छ, स्वस्थ व अपराध मुक्त, न्यायिक शहर बनाने के प्रयास के साथ अग्रसर होंगे। वहीँ  रामकेवल ने SSF कि पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए फरीदाबाद के लोगों से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस संगठन के साथ जुडें और अपराध मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन व संगठन को मजबूत करें।
Share This News

0 comments: