Wednesday 27 June 2018

मानव रचना में संपन्न हुई दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप


 फरीदाबाद, 27 जून मानव रचना यूनिवर्सिटी में सरकारी स्कूलों के 240 स्कूल एलईपी ओनर्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन असेसमेंट और ग्रेडिंग  को लेकर डॉ. बबीता पराशर ने सेशन लिया। वर्कशॉप के दूसरे दिन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा, बीईओ अनीता शर्मा, एससीईआरटी से डॉ. अश्विनी वशिष्ठ और मनोज कौशिक, प्रमोद कुमार, वृति कालरा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षकों के लिए एक ओपन सेशन भी रखा गया, जिसमें उनके सवालों का एक्सपर्ट्स ने जवाब दिया।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा ने बताया कि, इस वर्कशॉप में 21वीं सदी में कैसे पढ़ाया जाए उन स्किल्स को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि,. बच्चा सरकारी स्कूल का हो या प्राइवेट स्कूल का बात सिर्फ पढ़ाई की होती है। शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाता है।
एससीईआरटी के मनोज कौशिक ने मानव रचना का यह कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों के लिए काफी लाभदायक होते हैं। उन्होंने बताया कि, शिक्षकों से बातचीत करने का यह काफी अच्छा मौका है, इन कार्यक्रमों के जरिए शिक्षक कुछ नया सीख पाते हैं जिससे छात्रों कोल भी फायदा होता है।
आपको बता दें, 29 जून को मानव रचना में फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के 100 प्रिंसिपल्स और हेड मिस्ट्रेस के लिए भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
Share This News

0 comments: