Wednesday 27 June 2018

युवा कांग्रेसियो ने लाठीचार्ज के विरोध में योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका


फरीदाबाद 27 जून। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता लाठीचार्ज करना यूपी सरकार की विफलता को दर्शाता है यह उदगार बल्लभगढ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नुू राजपूत ने आज बल्लभगढ में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ यूपी के 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के उपरंात उपस्थित युवा कांग्रेसियों को सबोधित करते हुए कहे।

        चुन्नु राजपूत ने कहा कि कल लखनऊ में हयुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशव यादव के नेतृत्व में युवा पदाधिकरी व कार्यकर्ता शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे वही पर पुलिस ने युवा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कर हजारो कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया एवं उनकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की जिसका हम विरोध करते है और हम चाहते है कि प्रशासन व सरकार इस मामले का संज्ञान लें और दोषियों को कानूनी सजा दिलाई जाये। 

उन्होंने कहा कि भारत में हर व्यक्ति अपनी बात कहने का हक है और अगर इस तरह से हमारी बातों को दबाया जायेगा उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को बर्खास्त किया जाये और उन सभी पुलिस वालों पर भी कार्यवाही की जाये जिन्होंने इस तरह से युवाओ की पिटाई की। उन्होंने कहा कि कई युवा गंभीर रूप से घायल है और अगर उनहें कुछ हो गया तो इसकीजि मेवार यूपी सरकार व पुलिस प्रशासन होगा

 इस अवसर पर युवा उपाध्यक्ष रविन्द्र भडाना, महासचिव ओमपाल ठाकुर, गुलशन शर्मा, मोनू ठाकुर, रनबीर चौहान, मोनू इाकुर, राजन राठौर,सानूददीन, लोकेश भाटी, वीर राजपूत, ललित शर्मा, दिनेश चौधरी, पंकज शर्मा, मुकेश बीएमसी, शिवम आदि कार्यकता्रओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
Share This News

0 comments: