Thursday 28 June 2018

इनेलो नेता की भाभी आकस्मिक निधन पर चौटाला ने जताया शोक


फरीदाबाद 28 जून। इनेलो कीप्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा की भाभी श्रीमती गीता लाम्बा का बीती रात सडक़ हादसे में आकस्मिक निधन हो गया। वे 52 वर्ष की थी और अपने पीछे पति, दो बेटों व एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोडक़र गई है। उनके निधन पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला मुजेसर स्थित उनके निवास पर गए और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। श्री चौटाला ने कहा कि जीवन व मृत्यु सृष्टि का एक नियम है, जिसने जन्म लिया है, 

उसकी मृत्यु भी निश्चित है परंतु आकस्मिक निधन से परिवार व समाज में कमी रह जाती है, वह जीवन भर सताती है। उन्होंने कहा कि परमात्मा की मर्जी बगैर इस दुनिया में एक पत्ता तक नहीं हिलता और उनकी मर्जी के आगे किसी की नही चलती। दुनिया में मनुष्य तो चला जाता है परंतु उसके द्वारा जनहित व समाजहित मे किए गए कार्याे के चलते वह लोगों के बीच हमेशा जिंदा रहता है और गीता लाम्बा भी ऐसी ही महिला थी, जो सदैव समाजसेवा में अग्रणी रहती थी। उन्होनें परमात्मा से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी मेें लाम्बा परिवार को शक्ति प्रदान करें ताकि वह यह दुख झेलते हुए आगे बढ़ सके। इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय भड़ाना, वरिष्ठ इनेलो नेता रनवीर चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, तेजपाल डागर, पवन रावत, दुर्गपाल रावत, विनय दत्तरवाल, अमर दलाल, देवेंद बैरागी, ठाकुर राजाराम, उमेश भाटी, रणवीर चौधरी, रामजीत भाटी, कुलवीर चेयरमैन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि बीती रात बाटा चौक पर हुए एक सडक़ हादसे में श्रीमती गीता लाम्बा का आकस्मिक निधन हो गया था।

Share This News

0 comments: