Thursday, 21 June 2018

ख़ज़ानी की छात्रों ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस


फरीदाबाद, 21 जून। ओल्ड फरीदाबाद स्तिथ ख़ज़ानी वूमेंसवोकेशनल इंस्टिट्यूट ब्रांच में 21 जून 2018 कोअंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सभीछात्रोंओं ने बड़े उत्साह के साथ योग गतिविधि मेंभाग लिया। योग शरीर , मन और भावनाओ कोसंतुलित करने और तालमेल बनाने का एकसाधन हैं। योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी हैं।इसे रोज करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलसकता हैं।

इस मौके पर सभी छात्राएं बहुत उत्साहित दिखाईदी। सभी छात्रांओ ने इस दिवस पर यह प्रण लियाकि वह योग को अपनी दिनचार्य का अहम् हिस्साबनाएंगी एंवम अपने परिवार के सभी सदस्यों कोभी प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरितकरेंगी।  इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर श्रीसंजय चौधरी ने सभी छात्रांओ को अंतराष्ट्रीययोग दिवस की शुभकामनाएँ दी और सभी कोअपनी दिनचर्या में योगाभ्यास अपनाने के लिएप्रेरित किया  
Share This News

0 comments: