Saturday 2 December 2017

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में आरंभ हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताएं


फरीदाबाद :2 दिसम्बर I हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर 21ए पफरीदाबाद मे ंप्रतिवर्ष की भांति इस बार शनिवार (2 दिसम्बर, 2017) को नगर के अनेक गणमान्य अतिथियों, स्कूल के आसपास की लगभग सभी सोसायटी को तथा आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में, एथलेटिक्स और बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पफरीदाबाद के प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा राजनीतिज्ञ श्री विजय प्रताप के कर कमलों से हुआ। उद्घाटन अवसर पर ट्रिनटी हाॅल प्रतिभागियों और सोसायटी के सदस्यों से भरा हुआ था।

हाॅमर्टन ग्रामर में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा समाज में स्वस्थ संबंधों तथा अनुकूल विकासात्मक वातावरण तैयार करने का एक सपफल प्रयास है जिससे लेागों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और प्रतियोगिता की भावना का विकास हो तथा पारस्परिक मनोमालिन्य तथा विद्वेष को न्यूनतम किया जा सके। हाॅमर्टन ग्रामर की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा तथा प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह ने इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की सभी आसपास की प्रमुख संस्थाओं का आह्वान किया। एक दूसरे से जोड़ने वाले ऐसे आयोजन की प्रशंसा अनेक प्रतिभागियों के परिवारवादों ने अपने पफीडबैक के रूप में स्कूल प्रबंधन को बड़े उत्साह से दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के होते रहने की कामना की।

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए, पफरीदाबाद की संचालक संस्था अमृत गुरूदेव एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री एन.एस. माथुर बिग्रेडियर (रिटा0) ने सभी आए हुए लगभग 350 प्रतिभागियों और उनके परिवारवालों से मिलकर प्रसन्नता व्यवत की। प्रतियोगिता में लगभग 65 सोसायटी के 350 क्रीडा प्रतियोगियों को सकूल के साथ साथ प्रसि; औद्योगिक संगठन पफायर पफाक्स तथा ‘‘बतरा हास्पिटल’’ (चिकित्सा सुविधा प्रदाता) ने भी अपनी तरपफ से प्रोत्साहित किया है। स्कूल प्रबंधन समिति ने अपने सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार जताया है।

आज एथलेटिक्स प्रतियोगिता पूरी हो गई। प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागी के अभिभावकों ने कई प्रकार पफन एक्टिविटीज में भाग लेकर आनंद लाभ लिया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे:
1. बाधा दौड़ - स्पर्श सूद सैक्टर 21सी प्रथम स्थान
पर्व (द्वितीय) तथा नंदिता और हितांशी (तृतीय)
2. छाता दौड़ - आशना अरोड़ा (वसुंधरा) - प्रथम स्थान
- अन्या अग्रवाल (वसुंधरा) - द्वितीय सथान
3. पिंगपांग दौड़ - हेयान (वसुन्धरा) - प्रथम स्थानईशिका (आकाश अपार्टमैंटस) - द्वितीय स्थान
4. रिले रेस - पर्व, हिमांशु, रोनित तथा वेदान्त (पुलिस लाइन्स) ने जीती
5. रिले रेस-2 - अक्षत, कृति, हर्षिता तथा इशनी (नवशक्ति तथा आकाश अपार्टमैंट्स ने जीती)

आज की प्रतियोगिताओं के समापन के समय हयान की मां शिल्प एवं इषिका की मां श्वेता ने अत्यंत उत्साहित स्वरों में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्यक्रम सदैव ही आनंददायक होते हैं और हाॅमर्टन इनके लिए बधाई का पात्रा है। शुभकामनायें दी। अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आगामी शनिवार तक चलेंगी। रविवार (10 दिसम्बर) को पारितोशिक वितरण के साथ समापन समारोह होगा।

Share This News

0 comments: