फरीदाबाद :13 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच रावल क्रिकेट अकादमी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और रावल क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 170 रन से हराया I
इस मैच का उद्घाटन खुशबू मसाले प्रबंधक श्री राज कुमार शर्मा और साथ मैं लेंसेट ब्लेड के प्रबंधक नरेश शर्मा ,कविंदर फागना ,धरमेंदर फागना भी उपस्थित थे
रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , रावल क्रिकेट अकादमी ने पहेले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 284 रन बनाए। अहान पोद्दार ने 104 गेंदों पर 108 रन , दीपेश सैनी ने 79 गेंदों पर 79 रन I रविंदर क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने 5 विकेट लिए और रितिक चपराना ने 2 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 27.2 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 114 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम भाटी ने 48 रन और रोहन भाटी ने 29 रन बनाए I रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर और दीपक भडाना ने 4 - 4 विकेट लिए I अहान पोद्दार को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
0 comments: