Wednesday 11 October 2017

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा सीएलयू के मुद्दे पर सीएम से मिले ।


फरीदाबाद:12 अक्टूबर (National24news)फरीदाबाद के व्यापारियों को सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद भी नगर निगम की ओर से कमर्शियल लाइसेंस न दिए जाने के मामले को लेकर बुधवार को विधायक सीमा त्रिखा के नेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले व्यापारियों ने चंडीगढ़ जा कर सीएम से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सोंप कर व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाने की मांग की भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा उद्योग व्यापार मंडल के मार्केट कमेटी नंबर 1 के प्रधान विनोद आहूजा ,मोहन सिंह भाटिया तथा मुकेश अरोड़ा भी इस मौके पर मौजूद थे और राम जुनेजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक सीमा त्रिखा धन्यवाद किया I  

राम जुनेजा ने बताया कि वर्ष 2011 में नगर निगम में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कमर्शियल सी एल यू कराने के लिए नीति लागू की थी इस नीति के तहत उस समय 738 व्यापारियों ने नगर निगम की आवश्यक औपचारिकता पूरी करते हुए कमर्शियल लाइसेंस के लिए आवेदन किया था इनमें से नगर निगम ने केवल 26 व्यापारियों को कमर्शियल लाइसेंस जारी किए थे बाकी व्यापारियों को आज तक नहीं दिए गए लंबे समय से वह इस मुद्दे को लेकर प्रयास है जो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया है और मांग पूरी करने का आश्वासित किया है उन्होंने इस बाबत संबंधित अधिकारियों का आदेश दिए हैं
Share This News

0 comments: