Thursday, 12 October 2017

लाडली जन्म उत्सव में 300 बेटीयों का सामूहिक जन्म दिन मनायेगें


फरीदाबाद:12 अक्टूबर (National24news) आज बेटी बचाओ अभियान की टीम ने होटल अभिनन्दन में दिवाली मिलन समारोह मनाया । समारोह की अध्यक्षता सरपरस्त आई सी सिघल ने की । सभी सदस्यों ने सबको दिवाली की शुभकामनायें दी और समाज से पटाखे रहित दिवाली मनाने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके ।

राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि लाडली जन्म उत्सव के तहत 28 अक्तूबर को सराये वाजा के सरकारी स्कूल में 300 बेटियों का सामूहिक जन्म दिन उनको उपहार देकर मनायेगें । उन्होने बताया कि हमारी लाडली जन्म उत्सव योजना के तहत यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा जन्म उत्सव होगा जिसमें एक साथ 300 लाडलीयों का जन्म दिन मनायेगें । राष्टृीय सलाहकार जगजीत कौर ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये हम हर महीने कम से कम 3 जागृति कार्यक्रम करेगें ताकि देश को कन्या भू्रण हत्या से पूर्णतय मुक्त किया जा सके ।

इस मौके पर सरपरस्त आई सी सिघंल,राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर , राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद,राष्टृीय महासचिव महेश पाहूजा,राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ,राष्टृीय सचिव शीतल लूथरा, राष्टृीय उपाघ्यक्ष सुमन रेखा कपूर, जिला प्रधान सुमन रखेजा भाटिया, युवा महासचिव दीपक छाबड़ा,ब्लाक प्रधान सावीत्री तंवर,सदस्य मीनाक्षी सक्सेना,हर्ष भाटिया,सुषमिता भोमिक,रूची अग्रवाल आदि ने विचार रखे ।

Share This News

0 comments: