Sunday 22 October 2017

खबर का असर :वार्ड नंबर 14 में एक जगह हुई गंदगी साफ़ और दूसरी जगह गंदगी का ढेर ,स्मार्ट सिटी हुई फेल


फरीदाबाद:23 अक्टूबर (National24news) बडखल विधान सभा शेत्र के वार्ड नंबर 14 मैं स्वछता अभियान की फिर से पोल खोलती हुई दिखाई दे रही यह तस्वीर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के बडखल विधानसभा शेत्र वार्ड नंबर 14 की लगे कूड़े के ढेर की है। ये सड़क बाके बिहारी मंदिर पास के लगे कूड़े के ढेर की है जो पिछले कई दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है  जो की पार्षद के घर के पास की है जबकि पार्षद और अधिकारियो का रोज निकलना होता है गंदगी पूरी सडक फेली हुई है 

भगत सिंह कॉलोनी के लोगो का कहना है की सफाई अभियान के नाम पर पार्षद फोटो खिचवाने में सबसे आगे रहते है और इससी जगह पर सफाई अभियान शुरुवात की गई I 

उस्सी सडक से थोडा आगे तो नगर निगम का कार्यलय बना हुआ है और लोगो ने कई बार शिकायत भी करी है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है लोगो की मानने तो यहाँ से सारा दिन लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है और साथ में ही वहा पर दो होस्पिटल भी है अगर यहाँ से निकलना है तू  मुह रुमाल बांध कर निकलना पड़ता है 

जहां आज देशभर में भाजपा सरकार द्वारा स्वछता अभियान की मुहिम के चलते नेता हाथो में झाड़ू लेकर स्वछता का संदेश देते दिखाई दे रहे है वहीं जमीनी स्तर पर स्वछता की मुहिम मात्र दिखावा ही है ।
.
लोगो का कहेना है की नगर निगम अधिकारी और पार्षद यहाँ की गंदगी नहीं दिखाई दे रही है शिकायत करने का भी कोई असर नहीं हो रहा है लोगो ने बताया की जहा से दिनभर पार्षद और नगर निगम के अधिकारी जहा से निकलते है  फिर भी उनकी आखे बंद पड़ी हुई है 

जो बड़े पैमाने पर कूड़े का ढेर की वजह से लोगो को मुँह ढककर निकलना पड़ता है । अभी सेंट जोशप स्कूल के पास लगे कूड़े की गंदगी को हटाया गया (NATIONAL24NEWS) पर न्यूज़ लगाने के बाद उस कूड़े को हटाया गया था फिर एक बड़ी गंदगी हटाने की खबर का असर हुआ है 

जबकि जहा से नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी और पार्षद वही उससी जगह से सफाई अभियान की शुरुवात की थी फोटो खिचवाने में मस्त थे पर गंदगी फिर से वही गंदगी का ढेर लगा हुआ है और  क्यों अनदेखा कर रहे है कहने को सरकार स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन यह तस्वीर साफ बता रही है कि निगम प्रशासन स्वछता के प्रति कितना जागरूक है । 

स्थानीय लोगो का क्या कहना है ! 

स्थानीय लोगो ने बताया कि निगम के कर्मी जो कूड़ा उनके घरों से रेहड़ियों द्वारा उठाया जाता है वही कूडा वह कर्मी यहां फेंक जाते है और कई कई दिन तक यहाँ कूडा इकट्ठा हो जाता है और कूड़ो का पहाड़ बन जाता है जिसकी वजह से इलाके में जहरीली हवा का वातावरण बन जाता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो जाते है । लोगो ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशांसन और पार्षद से भी की है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नही हुई । और पार्षद के घर जाकर चक्कर काट कर थक गए है  लोगो ने कहा यू तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद फरीदाबाद का नाम कूड़ा सिटी रखना चाहिए । 
Share This News

0 comments: