Thursday 31 August 2017

बदरपुर टोल टैक्स वृद्धि से जनता की जेबों पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ : सुमित गौड़


फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news)  एनएचएआई द्वारा बदरपुर फ्लाईओवर पर टोल टैक्स में की गई वृद्धि की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से जनहितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पहले ही जनता भाजपा सरकार की महंगाई से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रही है, दूसरी तरफ एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स में की गई मूल्यवृद्धि से जनता की जेबों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे में महंगाई को कम करने का जो दावा किया था, वो तीन सालों में कहीं भी नजर नहीं आया। 

भाजपा सरकार में महंगाई का ग्राफ बढ़ा है और इसका असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से हजारों वाहन प्रतिदिन दिल्ली सहित अन्य जगहों पर जाते है, जिसके लिए वह बदरपुर फ्लाईओवर का प्रयोग करते है, एकाएक टोल टैक्स में वृद्धि करके एनएचएआई और भाजपा सरकार ने लोगों को परेशान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 48 हजार छोटे-बड़े वाहन बदरपुर फ्लाईओवर से आवाजाही करते है, एक रुपए की टोल में बढ़ोतरी करने का असर मंथली व प्रतिदिन की आवाजाही करने वाले वाहनों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही एनएचएआई व प्रदेश सरकार ने इस बढ़ी दर को कम नहीं किया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान सुमित गौड़ के साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, देव पंडित, वरुण बंसल आदि ने भी टोल टैक्स वृद्धि की कड़ी निंदा करते हुए इसे जनहितैषी निर्णय करार दिया। 
Share This News

0 comments: