Thursday 31 August 2017

नाव से करनी पड़ेगी सवारी चारों तरफ हुआ भारी जलभराव


फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news)कल रात से लगातार हो रही बारिश के चलते एन आई टी विधानसभा क्षेत्र जलभराव की चपेट में आया और लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त जिधर भी नजर डालो चारों तरफ जलभराव ही नजर आ रहा है लोग हुए अपने घरों में कैद बाजार हुए सुने कई इलाकों में बिजली की सप्लाई हुई ठप बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल ज्यादातर बच्चे नहीं जा पाए स्कूल सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने भी बढ़ाई लोगों की मुश्किलें बीमारी फैलने का खतरा बना एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में जलभराव से नजर आ रहा है स्मार्ट  सिटी का नजारा मुश्किलें कम होती दिखाई दे रही है सरकार के बड़े-बड़े वादे हुए फेल I 

मुख्यमंत्री की घोषणाएं के बावजूद भी नहीं हुए कार्य नगर निगम की खुली पोल और जल निकासी का नहीं हो सका प्रबंध नगर निगम प्रशासन के दावे फेल नजर आ रहे है और कब होगा एन आई टी विधानसभा क्षेत्र का सुधार और गंदगी के ढेर जल भराव से सडको पर आ रहे है विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने करे थे लाख दावे लेकिन बरसात ने खोल दी पोल स्मार्ट सिटी की जगह नरकीय सिटी बना । इन जगहों पर हुआ जलभराव दबुआ कॉलोनी ,जवाहर कॉलोनी ,कपडा कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी ,पंजाबी कॉलोनी इन जगह भरा पानी आखिर क्या होगा इस विधानसभा शेत्र है कोन इसका जिम्मेदार I
Share This News

0 comments: