Thursday 31 August 2017

बरसात में खुल गई भाजपा सरकार के विकास की पोल : सुमित गौड़


फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news)  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि फरीदाबाद में बीती रात से जहां रुक-रुककर हो रही बरसात ने पूरे शहर को जलमग्र कर दिया है। वहीं पॉश सेक्टरों सहित नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में एक दिन की बरसात ने भाजपा सरकार के तमाम विकास की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि मानसून की इस एक बारिश ने स्वच्छता अभियान पर भी सवालिया निशान लगा दिया है, शहर की ऐसी कोई सडक़ या चौराहा नहीं है, जहां जलभराव और गंदगी न हो। एक दिन की बरसात में ऐसा प्रतीत होने लगा मानो भाजपा सरकार के 3 साल में फरीदाबाद 30 साल पीछे पहुंच गया हो। श्री गौड़ ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि एक तरफ जहां मुंबई में लगातार कई दिनों से 230 एमएम तक बारिश हो रही है वहीं फरीदाबाद में इसकी एक चौथाई बरसात ने ही शहर के विकास की सच्चाई को उजागर कर दिया। 

जगह-जगह हुए जलभराव व पानी की उचित निकासी न होने के कारण हर तबका मन ही मन भाजपा सरकार को कोसने में लगा है। इतना ही नहीं हालात ऐसे हो गए है कि भाजपा के मंत्री व विधायकों के आवासों के समक्ष वाली सडक़ों पर भी कई-कई फुट पानी जमा हो गया है। इस दौरान सुमित गौड़ ने कई सेक्टरों व मुख्य मार्गाे का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, देव पंडित, वरुण बंसल आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। श्री गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। स्मार्ट सिटी का दर्जा शहर को कागजों में तो मिल गया परंतु अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो फरीदाबाद शहर चौबीस घण्टे की एक बरसात भी झेलने की स्थिति में नहंी है। अगर मुंबई जैसी बरसात यहां हो जाती है तो यहां बाढ़ से भी बदत्तर हालात पैदा हो जाएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वह हवा में घोषणा करने की बजाए जमीनी स्तर पर कार्य करें ताकि उनकी कथनी और करनी जनता भली भांति देख सके। 
Share This News

0 comments: