Saturday, 22 July 2017

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा की होने वाली मजदूर किसान पंचायत के लिए एन आई टी विधानसभा से उमड़ा काफिला :पं. शिवचरण लाल शर्मा

फरीदाबाद, 22 जुलाई। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल के नेतृत्व में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरौही पंडि़त फार्म हाउस से अनेकोंं ग्रामीणों और किसान भाईयों का काफिला पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित नूंह अनाजमंडी में होने वाली मजदूर किसान पंचायत के लिए रवाना हुआ जिसमें सैकड़ों की सं या में स्कॉरपियो, टाटा सूमो, निजी वाहनों में कार्यकत्र्ता पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडा जिन्दाबाद, पं. शिवचरण लाल शर्मा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सिरौही पंडि़त फार्म हाउस में एकत्रित हुए और अपनी रवानगी की।
          पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने आज पंडि़त फार्म हाउस पर एकत्रित हुए एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अनेकोंं गांवों खेड़ी गूजरान, पाखल, पावटा, धौज, सिरौही,पाली, आलमपुर, मादलपुर कुरैशीपुर से आए  ग्रामीणों और किसान मजदूर व कांग्रेस कार्यकत्र्ताअ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में आज किसान, मजदूर, व्यापारी सहित त्येक वर्ग दुखी है । भाजपा सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ जनता को ं पीने के पानी की समस्या से लेकर टूटे-फूट रोड, जलभराव, बिजली कटौती, महंगाई, टैक्स कर, नोटबंदी केे अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान, मजदूर व गरीबों की हालत दयनीय होती जा रही हैँ। बीते तीन सालें में हर वर्ग में त्राही-त्राही मची हुई है। 


किसानों भाई जो मेहनत मजदूरी करके जमीन से अनाज निकालकर हम सबका पेट भरते हैं सरकार के उदासीन पूर्ण रवैये और गलत नीतियों के चलते आज वह दुखी है।आज वहीं वर्ग कांग्रेस की हुडा सकार को याद कर रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की हुडडा सरकार में जहां एनआईटी विधानसभा नंबर-1 पर था आज वो भाजपा सरकार में पिछड़ कर रह गया है। हुडा सरकार में एनआईटी विधानसभा में जहां पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया, सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था, गौच्छी ड्रेन, सेक्टर-55 में बना 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, लैजरवैली पार्क, गरीब कन्याओं की शादी के लिए नि:शुल्क क युनिटी सेंटर, लोगों केे स्वास्थ्य को सुधारने के लिए मेडिकल कालेज व कई स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षा के ढेरों संस्थान, युवाओं को रोजगार, किसानों के कर्ज माफ के साथ-साथ खाद के दम कम किए थे और भाजपा सरकार किसान व मजदूर विरोधी काम कर रही है और इन तीन सालों में न तो उन्होंने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कोई काम किया और न ही अपना एक भी वायादा पूरा किया जिसकों हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनआईटी व हरियाणा के लोगों का भला सिर्फ किसान मसीहा चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडा ही कर सकते हैँ। उन्होंने किसान व मजदूर भाईयों को रैली में पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा की आवाज को बुलंद करनें और रैली को सफल बनाने का आहवान किया।

काफिलों में जाने वालों में पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, इरशाद सरपंच धौज, आमीन सूरजमल, जमशेद बाबू, भगवत, सन्नी,इन्दर वशिष्ठ, सुरेन्द्र भडाना, टेकराम, अमरचन्द, सुभाष शर्मा, शाहबुदीन, हसन खान, आशु खान, नन्नू खान, सत्तार खान, मुश्ताक ाान, हसन मौह मद, धर्मेन्द्र कुमार, शरीफ फौजी, दाउद खान, इकबाल, मकसूद अली, जान मौह मद सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। 

Share This News

0 comments: