Tuesday 25 July 2017

सरकारी कॉलेजो में 20 % सीटें बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई फरीदाबाद ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला


 फरीदबाद: 25जुलाई (National24news) एनएसयूआई  फरीदाबाद ने सेक्टर 16 ए नेहरू कॉलेज पर फरीदाबाद के सभी  सरकारी कॉलेजो में 20% सीट बढ़ाने के लिए फूंका शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला ।  सैंकड़ो छात्र  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सेक्टर 16 नेहरू कॉलेज पर इक्कठे हुए तथा एमडीयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्नातक कक्षाओं (बी.एससी , बी.,कॉम , बीए ,बीबीए ) व परास्नातक कक्षाओं (एम. कॉम, एम.एससी , एम. ए) में 20 % सीटें बढ़ाने की मांग की ! अत्री का आरोप है की कम सीटे होने की वजह से भरी संख्या में छात्रों को दाखिल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में 20 % सीटें  बढ़ा कर छात्रों को राहत देनी चाहिए ! अत्री ने बताया की कॉलेजो में 4-5 कटऑफ आ चुकी है लेकिन उसके बाबजूद 70 % अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी दाखिले के बिना कॉलेजो में धक्के  खा रहे  है । ऐसे में एनएसयूआई फरीदाबाद 20 % सीटे बढ़ाने  की मांग उठा रही है ।

कृष्ण अत्री ने बताया की फरीदाबाद शहर के अंदर प० जवाहरलाल नेहरू सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमे लगभग सभी कोर्स उपलब्ध है और इसमें पढाई के लिए अच्छा वातावरण है । सरकारी कॉलेज होने के कारण इसमें प्राइवेट कॉलेजो की तुलना में फीस भी बहुत कम है । ऐसे में छात्रों का ध्यान इस कॉलेज की तरफ रहता है । 

मोहित लोहिया व मोहित त्यागी  ने सामुहिक रूप से कहा यूनिवर्सिटी प्रशासन एवम शिक्षा मंत्री को जल्द छात्र हितों में फैसला लेकर सीट बढ़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा की जल्द सीटे नही बढ़ाई गई तो बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।

इस मौके पर रोहित कबीरा, गौरव कौशिक , नितेश, सोनू , ललित लोहिया , हरिओम कौशिक , संदीप , कृष्ण , अजय , विकास , सूरज , राहुल , राजन , तरुण, करण , सदफ , सीमा भास्कर , स्वेता , मुस्कान आदि सैंकड़ो छात्र मौजूद थे ।
Share This News

0 comments: