Wednesday, 21 June 2017

स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया के लिए योग को आगे बढ़ाने औ पर्यावरण को बचाने की दरकार-विपुल गोयल


फरीदाबाद 21 जून(National24news)  योग अध्यात्म से उपचार की अद्भुत भारतीय विरासत है जिसे चमत्कार मानकर आज दुनिया विश्व गुरू भारत को नमस्कार कर रही है। स्वच्छ,स्वस्थ और सुरक्षित दुनिया के लिए योग को आगे बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की दरकार है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर 12 के खेल परिसर में हुए योग दिवस समारोह में व्यक्त किए। इस मौके पर बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फरीदाबाद के नागरिकों और स्कूली बच्चों ने योग किया। करीब 1 घंटे चले इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,उपायुक्त समीरपाल सरो,पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी,नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट सतबीर मान और एसडीएम बल्लभगढ़ अमरदीप जैन ने भी योग किया। 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि योग क्रियाओं के लिए शुद्ध वातावरण भी जरूरी है इसीलिए उन्होने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की भी अपील की। विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव के योग को ख्याति दिलाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयास से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ दुनिया ने भारत को योगगुरू का दर्जा दिया है। उन्होने कहा कि योग किसी एक धर्म से नहीं जुड़ा बल्कि अध्यात्म से जुड़ा है और स्वस्थ जीवन के लिए ये चमत्कार है। उन्होने कहा कि भारत की महान विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने सभी शहरों और गांवों में योगशालाओं का निर्माण का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि योग दिवस सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि लोगों की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। विपुल गोयल ने लोगों से ऐसे फरीदाबाद के निर्माण की अपील की जिसकी सुबह में शुद्ध हवा हो,पक्षियों का कुदरती संगीत हो और स्वस्थ जीवन के लिए हर सुबह की शुरूआत योग के साथ हो। इस मौके पर उपायुक्त समीरपाल सरो ने कहा कि योग से शरीर को स्वस्थ करने के साथ व्यक्ति मन,वचन और कर्म से भी श्रेष्ठ हो जाता है। 

उन्होने कहा कि आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में बीमारियों से बचने के लिए योग रामबाण की तरह है। इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ इमरतजीत चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मनोज कौशिक ,जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बी बी कथूरिया,जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह,नगर निगम के मुख्य अभियंता बी आर भास्कर, हुडा के अधीक्षण अभियंता सतपाल दहिया, शिक्षाविद डॉ एम पी सिंह, दीपक मंगला और सुभाष गुप्ता भी मौजूद रहे।
 
Share This News

0 comments: