फरीदाबाद 21 जून(National24news) पत्रकार क्षेत्र में बर्षो से सेवा कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन के पिताजी श्री रजनीकांत जैन का 78 बर्ष की उम्र में देर रात दिल का दौडा पडने से स्वर्गवास हो गया। विगत दिवस पिताजी को फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया था जहां देर रात उन्होंने अपनी अतिंम सांस ली। स्र्वगवासी श्री रजनीकांत जैन का जन्म 28 फरवरी 1942 में मथुरा जिले के कोसी में हुआ था जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर देश के भविष्यों को स्वयं शिक्षा का मंदिर खोलकर शिक्षा दी, उन्होंने बर्षो शिक्षा के क्षेत्र में अपने ही स्कूल में प्रबंधक के तौर पर एक शिक्षाविद् की भूमिका निभाई और इसी क्षेत्र में रहते हुए 21 जून बुधवार को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये। उनका अंतिम संस्कार बाईपास स्थित सेक्टर 8 मुक्तिधाम शमशान घाट पर किया गया। जिसमें शहर के राजनेताओं पत्रकारों सहित सैंकडों गणमान्य लोगों ने श्रंद्धाजली अर्पित की।
0 comments: