Sunday, 18 June 2017

पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने वार्ड 23 क्षेत्रों का दौरा किया


फरीदाबाद 18 जून। भाजपा नेता एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने आज क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुलझाने हेतू सेहतपुर, मीठापुर रोड, चेतन मार्किट रोड, कृष्णा कालोनी, श्याम कालोनी, सूर्या कालोनी, दुर्गा इन्कलेव सहित अन्य कई क्षेत्रों का दौरा किया एवं क्षेत्रवासियों से वहां की समस्याओं के बारे में पूछा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बरसाती मौसम में पानी निकासी की समस्या यहां विकराल रूप धारण कर लेती है और उससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पडता है साथ ही क्षेत्र वासियों ने कुछ और समस्याओं से भी ओमप्रकाश रक्षवाल को अवगत कराया।

क्षेत्रवासियों की समस्या को सुनकर ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सुविधाएं देना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जानने के लिए ही उन्होंने इन दौरो का कार्यक्रम बनाया है और वह घर-घर, कालोनी कालोनी व गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे एवं उन्हे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर हल भी करवायेंगे। उन्होंने कहा कि इस पानी निकासी की समस्या का समाधान बरसातो से पहले हो जाये इसके लिए वह जल्द ही निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल से मिलेंगे और उन्हें सारी स्थिति से अवगत करायेंगे।

 उन्होने कहाकि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि वह जल्द ही इस समस्या से आप सभी को निजात दिला देंगे। साथ ही उन्होंने कालोनीवासियों से अपील भी की है कि वह सीवर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पॉलीथीन आदि का प्रयोग कम करें क्योकि यह पालीथीन आदि नालियों व सीवर में फंसने से भी सीवर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जिस तरह से हम अपने शरीर को साफ सुथरा रखते है उसी तरह अपने क्षेत्र, वार्ड को भी साफ सुथरा रखें और उसके लिए आप सभी को जागृत होना पडेगा। 

इस मौके पर उनके साथ विजयपाल प्रधान, सुमन्त चंदेल, सुभाष नायक, राजेन्द्र शर्मा, के सी गुप्ता, किशन सहित अन्य सैकडो क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 


Share This News

0 comments: