Saturday, 13 May 2017

नगर निगम सफाई अभियान के नाम पर पलीता और फरीदाबाद के पत्रकारों ने चलाया सफाई अभियान


 फरीदाबाद 13 मई(National24news.com) फरीदाबाद बेशक स्वच्छता की रैंकिंग में 88 नंबर पर आ गया हो लेकिन नगर निगम के अधिकारी शहर की सफाई को लेकर कितने गंभीर हैं , इस बात आज उस वक्त देखने को मिला जब शहर के पत्रकारों द्वारा कई बार सफाई के लिए कई बार कहा लेकिन जब अधिकारियों के कान पर जूं नही चली तो खुद ही पत्रकार अभियान में कूद पड़े।  सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फरीदाबाद के मीडिया कर्मी गंदे नालों में खुद जाकर की सफाई करते नजर आए। लगातार नगर निगम को शिकायत देने के बावजूद भी कार्यवाही होती नही देख आखिरकार खुद मैदान में उतारना पड़ा।

वीओ - गंदे नाले की सफाई करते नजर आ रहे ये लोग सभी पत्रकार हैं, जो नगर निगम के मुख्यालय के सामने ही बहते गंदे नाले में कूद पड़े हैं और सालों से गंदगी से अटे पड़े नाले को साफ किया। 

Share This News

0 comments: