फरीदाबाद 13 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्युनिसिपल कार्पोरेशन इम्प्लॉइज फेडरेशन फरीदाबाद के कर्मचारियों ने राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर के कार्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारियो ने सातवें वेतन आयोग की मांग को लागू करने को लेकर मंत्री पुत्र एवं डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौपा और कहा यदि उनकी मांगो को नहीं माना गया तो वह धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी करेंगे।
सड़को पर ज़ोरदार नारेबाजी करते दिखाई से रहे यह सभी म्युनिसिपल कार्पोरेशन इम्प्लॉइज फेडरेशन के निम्न वर्ग के कर्मचारी है जो पिछले लम्बे समय से सातवे वेतन आयोग के लाभ की मांग को लेकर मेयर से लेकर नगर निगम कमिशनर को ज्ञापन सौप चुके है इसी कड़ी में अपनी मांगे नहीं माने जाने को लेकर कर्मचारी सेक्टर 28 स्थित राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर के कार्यालय तक पहुंचे जहाँ उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंत्री कृषणपाल गुर्जर की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एवं सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौप कर अपनी मांगो से अवगत करवाया।
कर्मचारियों की माँगे ------
1 - नगर निगम के सभी कर्मचारियों को 7वे वेतन आयोग का लाभ मिले ।
2- कच्चे कर्मचारियो को पक्का किया जाए ।
3-अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को नियम के रोल पर लिया जाए ।
4- समान काम समान वेतन जी नीति को लागू किया जाए !
आदि मांगो को लेकर वह लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है ।
प्रदर्शनकारी कर्मचारी नेता ने बताया कि भारत सरकार में राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें अपनी मांगो के लिए ज्ञापन सपने आये है और आज वह यहाँ घेराव नहीं बल्कि शांति से अपनी बात रखने आये है. मंत्री कृषणपाल गुर्जर को फरीदाबाद ने बहुत कुछ दिया है और मिडिया के माध्यम से अपील करते है की हरियाणा प्रदेश के अंदर सभी निगमो , बोर्डो और हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियो को सातवे वेतन आयोग का लाभ दे दिया गया है । लेकिन हरियाणा प्रदेश में जो निम्न स्तर के कर्मचारी है निगमो और नगर पालिकाओं में काम करने वाले गरीब कर्मचारी है उनको सातवे वेतन आयोग से वंछित रखा हुआ है । जबकि बीजेपी सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास तब इन कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग से दूर क्यूँ रखा हुआ है । हर सरकार ने हमारे साथ अनदेखी की है उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील की - की वह जल्दी से जल्दी सातवे वेतन आयोग का लाभ निन्म वर्ग के कर्मचारियों को दे । उन्होंने चेतावनी दी की यदि उनकी मांग नहीं नहीं मानी गयी तो वह धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी करेंगे।
इस मोके पर रमेश जागलान - अध्यक्ष - म्युनिसिपल कार्पोरेशन इम्प्लॉइज फेडरेशन ,नरेश बैसला कार्यलय यूनियन के वरिष्ट प्रधान ,महेंदर चोटाला ,रनसिंह भडाना ,अतर सिंह भडाना ,संजय हसिजा ,अमित ,संजय चपराना ,अशोक ठाकुर ,महेंदर पाल ,दशरथ ,राम किशन ,अजय दुआ उपस्थित थे I
0 comments: