नई दिल्ली :2 मई(National24news.com) राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इसराइल के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर इसराइल सरकार और जनता को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है। इसराइल के राष्ट्रपति महामहिम श्री रियुवेन रिवलिन को दिए गये अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर इसराइल और इसराइल के मैत्रीपूर्ण लोगों को मुझे भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देने में बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’
राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि भारत और इसराइल अपने राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और इस अवसर पर हम अपने साझा हितों के सभी क्षेत्रों में अपनी सरकारों और लोगों के बीच घनिष्ठ सहयोग की कामना करते हैं। पिछले वर्ष नवम्बर में भारत की आपकी ऐतिहासिक यात्रा ने रक्षा, जल संसाधन विकास, कृषि, डेयरी कृषि पहल और वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे संयुक्त प्रयासों के लिए नये अवसर खोले।
राष्ट्रपति महोदय ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षो में दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए द्वीपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए हमारा सहयोग जारी रहेगा। राष्ट्रपति महोदय ने व्यक्तिगत रूप से इसराइल के राष्ट्रपति के बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की।
0 comments: