फरीदाबाद: 2 मई(National24news.com) जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ की गई अमानवीय घटना के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री ललित भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज डबुआ कालोनी में पाकिस्तान का पुतला फूंका और इस बर्बरतापूर्ण घटना की कड़ी निंदा की। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ललित भड़ाना ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना पूरी तरह से अमानवीय है और इसकी जितनी भत्र्सना की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा समय-समय पर भारतीय सेना पर धोखे से हमले व आतंकी कार्यवाही करना कोई नई बात नहीं है इसलिए अब समय आ गया है कि जब इस आतंकी मुल्क को उसी के अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। श्री भड़ाना ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो 56 ईंच का सीना कहा गया, जिसे वह सार्वजनिक मंचों पर दिखाकर झूठी वाहवाही लूटते है, आखिरकार वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम क्यों नहीं उठाते, आखिर कब तक हमारे बेगुनाह जवान ऐसे ही अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह पाकिस्तान से सभी प्रकार के रिश्ते व संबंध खत्म करके उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि जिन सैनिकों ने अपनी शहादत देकर हमारे देश की रक्षा की है, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर कड़े कदम नहीं उठाए तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रोहताश पवार, रामपाल भड़ाना, जगदीश पंडित, अतर सिंह, विजय कालिया, भूपेंद्र मदान, मन्नू चौहान, अर्जुन वशिष्ठ, नरेश भोला, सूरज गोसांई, सुनील भारद्वाज, भीम सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments: