फरीदाबाद :30अप्रैल(National24news.com)दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन NGO के जाबांज कार्यकर्ताओ ने रविवार को वाहनों के द्वारा बिना वजह हॉर्न के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व का सबसे बड़ा Do Not Honk अभियान चलाया | यह अभियान बंधवाड़ी गाँव के पास टोल गेट गुरुग्राम - फ़रीदाबाद रोड पर 30 अप्रैल को चलाया गया । इस अभियान में स्कूल के बच्चें, गुरुग्राम के रहने वाले रिहायशी इलाको के लोग और समाज सेवी संस्थाएं व बंधवाड़ी गाँव के समस्तवासी मिलकर गाड़ियों के बम्पर के ऊपर Do Not Honk का स्टीकर लगाया और ड्राईवरों को बिना वजह हॉर्न नहीं बजाने की सलाह दी । गौरतलब हैं की "दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन" सन 2008 से भारत में अलग अलग राज्यों में Do Not Honk का अभियान चलाती आ रही हैं । NGO के संस्थापक रवि कालरा बताते है कि बिना वजह हॉर्न बजाने से 80 % ध्वनि प्रदूषण हमारे वातावरण में फैलता हैं । ध्वनि प्रदूषण की वजह से रिहायशी इलाको में रहना मुश्किल हो गया हैं ।
लोगों में चिडचिडापन, कम सुनाई देने की बीमारी, रक्त चाप बढ़ना, नींद नहीं आना और काम मे मन नहीं लगना जैसी बीमारिया जकड़ती जा रही हैं । इस अभियान के संचालक रवी कालरा जी नो होंकिंग मेन ऑफ इंडिया के नाम से जाने जाते हैं ने NGO की तरफ से मुख्यमंत्री हरियाणा व राज्यपाल साहब को भी ज्ञापन दिया कि ऐसा प्रावधान किया जाये जिससे रिहायशी इलाको मे हॉर्न बजाना बैन हो जाये । स्कूल, धार्मिक भवन व हस्पतालो के पास भी हॉर्न बजाना पूर्णतया निषेध होना चाहिए । Police Commissioner Gurugram (Sh. Sandeep Khirwar, IPS) से भी अनुरोध किया जिससे वह लोग जो बिना वजह प्रेशर हॉर्न बजाते हैं उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे और चालान काटे जायें जिससे की ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़े और सभी लोग शांतिमय वातावरण मे रह सकें ।
इस अभियान में NSG ( नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ) के महानिदेशक श्री सुधीर प्रताप सिंह IPS ने स्वयं भाग लिया व NSG के कमांडो NGO कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान के दौरान आते जाते वाहनो के पीछे Do Not Honk के स्टीकर लगाते दिखे । इस अभियान को साथ देने के लिए Additional Chief Secretary, Haryana श्री सुनील कुमार गुलाटी (IAS), DC कमिशनर गुरुग्राम श्री हरदीप सिंह (IAS), श्री उमा शंकर (IAS), गुरुग्राम पुलिस कमिशनर, टोल गेट अथॉरिटी, गुरुग्राम जिला प्रमुख न्यायधीश श्री अभिषेक फूटेला व गुरुग्राम इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी श्री श्याम सुंदर ने प्रमुख भूमिका निभाई । इस अभियान मे श्री हरपाल सिंह गुज्जर जिनकी उम्र 119 वर्ष हैं ने भी बढ़ चड़ कर भाग लिया |
NGO - The Earth Saviours Foundation की तरफ से गुरुग्राम फरीदाबाद के टोल को 1 May से No Honking Zone भी डिक्लेयर कर दिया गया |
NGO के कार्यकर्ताओं व समाज सेवी लोगो ने मिलकर टोल गेट पर आती जाती ट्रक, बस व टेम्पो जिनके पीछे Horn Please और Blow Horn Please लिखा होता है उसे काले पेंट से पोताई कर के मिटा दिया | NGO का मानना है की यह स्लोगन एक गाली है और सरकार को वाहनो के पीछे Horn Please और Blow Horn Please संकेतो को बैन कर देना चाहिए |
जल्द ही दी अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन NGO इस अभियान को भारत के अन्य राज्यों मे भी फैलाने जा रही है | NGO के प्रधान रवि कालरा ने बताया की भारत मे वाहनो से हो रहा ध्वनि प्रदूषण चरम सीमा पार कर चुका है और भारत देश की अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांगलादेश से तो बत्तर हालत है भारत देश वाहनो के द्वारा हो रहे ध्वनि प्रदूषण फैलाये जाने मे विश्व का नंबर वन देश बन गया है |
0 comments: