Sunday, 30 April 2017

दीपक मोहन भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त


फरीदाबाद : 30 अप्रैल (National news.com)
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की मीटिंग आज सेक्टर-9 स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने युवा भाजपा नेता दीपक मोहन को जिले का सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और भाजपा में मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है और दीपक मोहन पिछले काफी समय से पार्टी के लिए सक्रिय रुप से कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। 

इस मौके पर युवा भाजपा नेता दीपक मोहन ने अपनी नियुक्ति पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह बखूबी निभाएंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर  जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अनिल प्रताप सिंह, जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर, वार्ड नंबर 7 पार्षद बीर सिंह नैन, राजकुमार वोहरा, पाली मण्डल अध्यक्ष मदन लाल जांगड़ा, जिला सचिव भगवान सिंह, प्रेम सिंह नैन, उदय तोमर  सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This News

0 comments: