Saturday, 1 April 2017

इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम में अभिभावकों एवं छात्रों को हेल्मेट पहनने की प्रेरणा दी





फरीदाबाद (National24news.com) 1 अप्रैल। 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों, अभिभवकों एवं अध्यापिकाओं ने ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत रोड सेफ्टी एक्टीविटी में अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा नियमों के पालन करने से होने वाले फायदे तथा पालन न करने से होने वाले नुकसान को अन्य अभिभावकों को बताया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य समाज में सडक़ दुर्घटना के विभिन्न कारणों एवं उनके बचाव के विभिन्न उपायों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में अध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्रों ने मिलकर विद्यालय के अन्य अभिभावकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने सर्वप्रथम अभिभावकों को एक गतिविधि के माध्यम से हेलमेट पहनने की आवश्यकता के विषय में बताया और न पहनने के नुकसान के विषय में भी बताया। अभिभावकों ने भी अपनी रूचि को दर्शाया और कार्यक्रम के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित की। कक्षा दसवीं के छात्रों ने चार्ट, मॉडलस एवं अन्य माध्यमों से सचेत किया तथा चिकित्सीय दृष्टि से भी अभिभावकों को हेल्मेट की अनिवार्यता के बारे में बताया साथ ही मस्तिष्क संबंधी जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति दुपहिया वाहन से दुर्घटना ग्रस्त होता है तो इसका प्रभाव मस्तिष्क पर किस प्रकार पड़ता है।

अभिभावकों ने भी अपने अनेक अनुभव बाँटे एवं सडक़ सुरक्षा के नियमों के पालन की आवश्यकता एवं महत्व को बताया। अभिभावकों ने एक जुट होकर बताया कि इस समाज कल्याणकारी गतिविधि में भाग लेकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई। इस कार्यक्रम में यू0 के0 जी0 कक्षा की छात्रा उन्नति के पिता डॉ0 बृजेश कुमार तथा पहली कक्षा के छात्र हर्षवर्धन की माता श्रीमती सोनू सिंह ने विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लिया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने अपने संदेश में कहा कि नियमों का पालन करना हमारा प्रथम कत्र्तव्य है। हम सबको कत्र्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा अपने आने वाली पीढ़ी को भी कत्र्तव्यों के प्रति सचेत करना चाहिए। 
Share This News

Author:

0 comments: