फरीदाबाद 1 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश की जनता के सुख दुख की भागीदार है और जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देना ही पार्टी का ध्येय व मकसद है यह उदगार वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला ने बढख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित दयालबाग, तिकोना पार्क के समीप बिजली की समस्या को दूर करने हेतू जनता की मांग पर 200 केवी की जगह 400 केवी का ट्रांसफारमर लगवाने के उपरांत उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहे।
गजेन्द्र भडाना ने कहा कि पिछले दिनों दयालबाग क्षेत्र के लोग एवं एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने उन्हे बिजली की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत एवं उनसे 200 की जगह 400 केवी का ट्रांसफारमर लगवाने की बात रखी जिस पर अधिकारियों ने तुंरत प्रभाव से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज इस समस्या के समाधान के चलते यहां 400 के.वी. का ट्रांसफारमर स्थापित कर दिया है जिसके लिए हम बिजली विभाग के समस्त अधिकारियों का भी आभार जताते है।
गजेन्द्र भडाना ने कहा कि आज क्षेत्रों में किये जा रहे विकास का श्रेय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर एवं हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा को जाता है हमने जब-जब भी कोई समस्या उनके समक्ष रखी है उसका उन्होंने तुंरत प्रभाव से निदान किया है जिसके लिए हम उनके सदैव आभारी रहेंगे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतनपाल सिंह, विनोद गुप्ता, बिरम, धनंजय पी चक्रवती, निशान्त शाह, मनीष, राजा, राज मसीह, विनोद कुमार, धमेन्द्र भदौरिया ने गजेन्द्र भडाना सहित श्री कृष्णपाल गूर्जर एवं मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा का इस समस्या के समाधान के लिए आभार जताया।
0 comments: