Showing posts with label surajkund. Show all posts
Showing posts with label surajkund. Show all posts

Sunday 18 February 2018

हरियाणा विश्वविदयालय ने किया सूरज कुंड में आए देश विदेश के कौशल कुशागरों को सम्मानित

हरियाणा विश्वविदयालय ने किया सूरज कुंड में आए देश विदेश के कौशल कुशागरों को सम्मानित

फरीदाबाद 18 फरवरी ।  सूरजकुंड के समापन समारोह में देश विदेश से आए  विभीन्न कारीगरों को समानित कर  कौशल विश्वविदयालय के लक्ष्य कौशल को विश्व पटल पर आकांक्षित बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया। महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी , हरियाणा टूरिज्म मंत्री माननीय राम विलास शर्मा , टूरिज्म मंत्री उत्तर प्रदेश रीता बहुगुणा तथा डॉ सुनील गुप्ता रजिस्ट्रार कौशल विश्विद्यालय ने लगभग 27 कारीगरों को सम्मानित किया । पुरुस्कार राशि व सम्मान चिन्ह हरियाणा कौशल विश्विद्यालय की और से थे। 

कुलपति श्री राज नेहरू ने बधाई संदेश भेजा तथा बताया कि यूनिवर्सिटी का लक्ष्य स्किल एजुकेशन को शिक्षा व सम्मान की दृष्टि से विश्व स्तर पर गर्वित करना है।

माननीय प्रधान मंत्री के लक्ष्य एक कुशल भारत एक सशक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय  " हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय"  की घोषणा की विश्वविद्यालय का उद्देश्य उद्योग की मौजूदा और उभरते हुए क्षेत्रों में मांग अनुसार युवाओ को   संरचित कौशल योग्यता कार्यक्रम प्रदान करना है। इसके सभी  कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (एनएसक्यूएफ़) के साथ मैप किए जा रहे है जो प्रमाण पत्र से डॉक्टरेट स्तर तक  ऊपर की ओर गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे।

ल ही में एग्जीक्यूटिव कौंसिल द्वारा विशेष रूप से सरहानीय मास्टर प्लान के तहत यूनिवर्सिटी   157 कार्यक्रमों और12000 की एक सेवन क्षमता वाले एक अत्याधुनिक विश्वविद्यालय के रूप में तैयार होगा  । विश्वविद्यालय का निर्माण दुधौला जिला पलवल में  82.7 एकड़ जमीन पर किया जाएगा जिसमें 960 करोड़  निवेश होगा एचवीएसयू छात्रों के रोजगार कुशल और स्व रोजगार  बनाने के लिए उद्योग के साथ एक मजबूत साझेदारी का निर्माण करने का प्रयास करता है। विश्वविद्यालय परिसर में एक जीवित प्रयोगशाला स्किलिंग मॉडल की अवधारणा को दर्शायेगा छात्रों को बेहतर अवसरों के लिए  तैयार करने के लिएविश्वविद्यालय ने उद्योग एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल को डिज़ाइन और  विकसित किया है जो "सीखने के दौरान कमाने" की सुविधा भी  देता है और छात्रों को प्रवेश और निकास के लचीलेपन के साथ अपनी योग्यता बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है।

एचवीएसयू ने  अपने थोड़े ही समय में  माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के नेतृत्व में उद्योग की आकांक्षाओं, क्षेत्रों, संगठनों और संस्थानों के सर्वोत्तम अभ्यासों तथा राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं  का अध्ययन करके एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जो यूनिवर्सिटी का  उद्देश्य, प्राथमिकताएं और कौशल रोडमैप को दर्शाता है

यूनिवर्सिटी ने मात्र एक वर्ष से भी कम कार्यकाल में माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के नेतृत्व में न केवल राज्य मेंअपीतु देश विदेश में भी विशेष ख्याति अर्जित की है

एचवीएसयू ने उद्योग की आकांक्षाओं, क्षेत्रों, संगठनों और संस्थानों के सर्वोत्तम अभ्यासों तथा राज्य के युवाओं  की आकांक्षाओं का अध्ययन कर एक वृहद्  विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जो कौशल प्रशिक्षण का उद्देश्य, प्राथमिकताएं और कौशल रोडमैप को दर्शाता यूनिवर्सिटी ने हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से देश में अपनी तरह के पहले स्नातक स्तर के प्रोग्राम की शुरुआत की जिसके तहत पहले सत्र के ५३ विद्यार्थी इंडस्ट्री फ्लोर पे प्रशिक्षण के साथ साथ शिक्षा भी ग्रहण कर रहे है  यह कार्यकर्म  पूर्ण रूप से NSQF संरेखित है इसमें विद्यार्थी सीखो और कमाओ के तहत ९५०० रूपए प्रतिमाह स्टिपेन्ड भी पा रहे  है इसका सिलेबस भी इंडस्ट्री के साथ मिलकर दिसेगन किया गया है

माननीय केंद्रीय मंत्री कौशल  व उद्धयमिता विकास श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने इन  प्रयासों के श्री राज नेहरू की विशेष सराहना की है  यूनिवर्सिटी अर्नेस्ट यंग के सहयोग से देश के अन्य सभी कौशल विश्विद्यालयों के लिए इंडस्ट्री संयोजित दोहरी शिक्षा प्रणाली पर एक प्रक्रिया पुस्तिका भी तैयार कर रही है

यूनिवर्सिटी के मूल रूप से दो मॉडल होंगें एक कैंपस आधारित तथा दूसरा ऑफ कैंपस आधारित मॉडल में यूनिवर्सिटी परिसर में जीवंत कार्यशालाओं का निर्माण किया जायेगा जो आने वाले समय की रेवोलुशन 4.0 की मानगो के अनुरूप वर्चुअल तथा ऑगमेंटेड लर्निंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व केंद्रीकृत क्रेडिट आधारित व्यावसायिक स्किलिंग (MOOCS) डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से सुसज्जित होगा

एचवीएसयू ने अब तक लगभग ५० से अधिक विभिन्न संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं यूनिवर्सिटी में अब तक 150 से अधिक छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक्स, मोटर वाहन विनिर्माण, साइबर सुरक्षा, जीएसटी सहायक और संचार कौशल आदि प्रमुख है  में नामांकित किया गया है  और मई2018 तक 200  छात्रों के लिए  विभिन्न उद्योग समेकित कार्यक्रमों की घोषणा करने वाली है जिसमें रोबोटिक्स, टूल एंड ढाई, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स,  पल्स्टिक टेक्नोलॉजी एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी आदि शामिल है

हरियाणा के युवाओं को न केवल देश अपितु विदेश में भी रोजगार तथा स्व रोजगार के बेहतरीन अवसरों के लिए प्रशिक्षित करने की दृष्टि से कुलपति श्री राज नेहरू ने NOCN जैसी विभिन्न संस्थाओं से इन कार्यकर्मो को अंतररास्ट्रीय कार्य मापदंडो के अनुरूप भी रेखांकित करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास आरम्भ किये है

इस के अलावा कौशल शिक्षा आकांक्षी बनाने के लिए भी विश्वविद्यालय  प्रयास रत  है । एचवीएसयू ने सूरज कुंड मेले में कारीगर पुरस्कार प्रायोजित करने का उदेश्य कौशल शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा सोच बदल कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर महत्वकांक्षी बनाना है विश्विद्यालय वर्ल्ड स्किल 2019, कज़ान रूस के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित  इंडिया स्किल   हरियाणा के 2018 के  नॉलेज पार्टनर के रूप में योगदान दे रहा है
सूरजकुंड मेला साल में दो बार लगने का विचार करेगी सरकार : रामबिलास शर्मा पर्यटन मंत्री

सूरजकुंड मेला साल में दो बार लगने का विचार करेगी सरकार : रामबिलास शर्मा पर्यटन मंत्री

फरीदाबाद 18 फरवरी । फरवरी से अरावली की पहाडियों में चल रहे लोकप्रिय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का समापन करने के लिये हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा और यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा मेला परिसर पहुंची, जहां राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने चौपाल से आसमान में गुब्बारे छोडक़र मेला समाप्ति की घोषणा की। वहीं पर्यटन मंत्री राम विलास ने बताया कि इस बार करीब 16 लाख लोगों ने मेला देखा। जिसमें एक लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। कहा मेले की लोकप्रियता को देखते हुए साल में दो बार मेला लगाने पर सरकार विचार करेगी । तो वहीं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने कहा कि हरियाणा से सीख लेकर उनकी सरकार भी सूरजकुंड की तर्ज पर यूपी के लखनउं में भी करेगी मेले का आयोजन करवायेंगी ।

पिछले 17 दिनों से अरावली की हसीन वादियों में अपनी छटा बिखेर रहे लोकप्रिय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आज अठारहवें दिन समापन कर दिया गया। समापन के समय राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी खुले आसमान में गुब्बारों को छोडा। मेले का समापन करने के लिये पहुंचे हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा और यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने पहले मेला परिसर में मेला देखा और साथ ही शिल्पकारों से उनके हालचाल जाने। उसके बाद मेले की मुख्य चौपाल पर पहुंचे तीनों अतिथियों के सामने मेले के पार्टनर देश किर्गिस्तान के स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी अतिथि बहुत खुश नजर आये तालियां बजाकर सभी बाल कलाकारों का स्वागत किया।

इस दौरान राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि मेले की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, पिछले साल 22 देशों ने मेले में हिस्सा लिया था इस बार ये संख्यां बढकर 28 तक पहुंच गई तो वहीं पिछले साल आये दर्शकों की संख्यां में भी बढोत्तरी हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम जिस कार्य की शुरूआत करते हैं उसे निरतंर रखने से वह और बेहतर होता है और उसकी मांग भी बढती है जैसा सूरजकुंड मेले में देखा जा रहा है। 

 राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, हरियाणा। 

वहीं मेले के रंगों को देखकर खुश हुई यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने चौपाल से सर्वप्रथम हरियाणा सरकार का मेले में थीम स्टेट बनाने पर धन्यवाद किया और यूपी की सांस्कृतिक और विरासत के बारे में बताया, वहीं मेले से अधिक प्रभावित हुई रीता बहुगुणा ने चौपाल से बताते हुए कहा कि हरियाणा से सीख लेने के बाद अब यूपी के लखनऊ में भी सूरजकुंड की तर्ज पर उनकी सरकार मेला आयोजित करेगी।

रीता बहुगुणा, पर्यटन मंत्री यूपी।

पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार मेले ने कई सालों का रिकार्ड तोडा है क्योंकि इस बार मेले में 28 देशों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद मेले का समय बढाया गया जिसके चलते लगभग 16 लाखा दर्शकों ने मेला देखा, जिसमें करीब 1 लाख विदेशी दर्शक भी शामिल  रहे। वहीं मेले की लोकप्रियता का गुणगान करते हुए शर्मा ने बताया कि विदेशों में भी अब मेले की सीडी खरीदने की मांग बढ गई है जिसको देखते उनकी सरकार मेले को साल में दो बार आयोजित करने पर विचार करेगी।

मेले के समापन पर अपनों से बिचडने का गम छुपाते हुए नजर आये पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने चौपाल से कहा कि विदाई का समय बहुत दुखदाई होता है, बस इतना कहते हुए उन्होंने एक शायरी के साथ लोगों को विदा किया। 

रामबिलास शर्मा, पर्यटन मंत्री हरियाणा सरकार। 

Friday 16 February 2018

केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल करवाई सूरजकूंड मेले की सैर

केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल करवाई सूरजकूंड मेले की सैर

फरीदाबाद 16 फरवरी।   केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की पत्नियों ने सूरजकूंड मेले में जमकर सैर सपाटा किया और खास मेहमानों के अतिथि सत्कार की भूमिका उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने निभाई। केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, संजीव बालियान की पत्नी, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ,विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियों ने भी सूरजकूंड मेला पहुंची । सभी का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वागत किया और हरियाणा रसोई में लंच भी करवाया । सभी ने हरियाणवी खाने की जमकर तारीफ की । साथ ही सभी ने बनारस घाट, यूपी के पंडाल और बनारस घाट का भी दौरा किया। 

इस मौके पर पगडी बांधकर मंत्रियों की पत्नी का स्वागत किया गया। साथ ही चौपाल पर सभी मेहमानों ने कजाकिस्तान के पारंपरिक नृत्य का भी आनंद लिया। इस मौके पर उचाना से विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजनीतिक कार्यों के बीच इस तरह का सैर सपाटा एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। वहीं संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने कहा कि देसो में देस हरियाणा जित दूध दही का खाना, उन्होने कहा कि हरियाणा उनका मायका है और सूरजकूंड मेले से हरियाणा की देश में ही नही विदेशों में भी पहचान है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी मंत्रियों की पत्नियों का तोहफे देकर भी सम्मान किया। इस मौके पर मेले के मुख्य प्रबंधक समीरपाल सरों भी मौजूद रहे।      

Sunday 11 February 2018

सूरजकुण्ड मेला में माॅडलों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

सूरजकुण्ड मेला में माॅडलों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 11 फरवरी - हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय षिल्प मेला के दौरान फैषन षो का आयेाजन किया गया जिसका षुभारंभ उत्तर प्रदेष के कपडा मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने किया। इस मौके पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त प्रबंध निदेषक व सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण के प्रषासक श्री संुधाषु गौतम भी उपस्थित थे। 

फैषन शो के दौरान विभिन्न महिला व पुरूष माॅडलों ने उत्तर प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों में पहने जाने वाले परिधानों को रैम्प पर प्रदर्षित किया। इस फैषन षो में उत्तर प्रदेष के परिधानों को दर्षाया गया और यूपी नए अंदाज में थीम दी गई। 

फैषन षो में उत्तर प्रदेष के यूपी नए अंदाज की थीम पर फैषन डिजाइनर वैरिजा बजाज ने परिधानों को तै​​यार किया था और रैम्प पर बेहतरीन तरीके से उन्हें उतारा था। 

फैषन शो में विभिन्न परिधानों पर रैम्प पर आने पर उपस्थित दर्षकों ने तालियां भी बजाई और माॅडल व फैषन डिजाइनर का उत्साहवर्धन किया। ष्षो के दौरान बनारसी स्कर्ट और लखनऊ की चिकनकारी तथा मिरर वर्क के साथ साथ हाथ की कढाई ने भी सभी को आर्कषित किया। फैषन ष्षो में उत्तर प्रदेष की थीम के अनुसार दीपों का भी एक रैम्प वाॅक देखने को मिला और जगह जगह पर दीप चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर यूपी की एक लद्यु फिल्म भी दिखाई गई। इस ष्षो में राधे राधे और राम राम की आवाजों से गंुजयमान था। 

इस षो में मयूर डांस भी किया गया और इस कार्यक्रम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मौके पर यूपी के कपडा मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि यूपी देष ही नहीं बल्कि विदेषों तक प्रसिद्ध है और इसके तरह तरह के रंग व मेले देखने को मिलते है।

Friday 9 February 2018

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बंधवाई हरियाणवी पगडी

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बंधवाई हरियाणवी पगडी

सूरजकुण्ड, 9 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने आज फरीदाबाद जिला में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला का दौरा किया। प्रधान सचिव ने सूरजकुंड मेला से जुडी प्रषासनिक व्यवस्थाओं तथा षिल्पकारों व दर्षकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने प्रधान सचिव श्री खुल्लर का सूरजकुंड मेला में पहुंचने पर स्वागत किया। 

प्रधान सचिव श्री राजेष खुल्लर ने प्रषासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के उपरांत सूरजकुंड मेला का अवलोकन किया। उन्होंने हरियाणवी हेरीटेज अपना घर का अवलोकन करते हुए यहां पर खुद भी हरियाणवी पगडी बंधवाई। उन्होंने सूरजकुंड मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सबसे बडे आकर्षण चैपाल में भी विभिन्न राज्यों व विदेषों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों के प्रदर्षन का आनंद लिया। चैपाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने कलाकारों का भी उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेष खुल्लर को हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया और मेला में आने पर आभार जताया।

प्रधान सचिव के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया खुल्लर भी सूरजकुंड मेला पहुंची थी। उन्हांेने मेला परिसर में स्थापित किए गए विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। 

विदेषी बाल कलाकार से मिलकर खुष हुए प्रधान सचिव
हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेष खुल्लर सूरजकुंड मेला के भागीदार देष किर्गिस्तान के बाल कलाकार से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए। बाल कलाकार ने मंच से उतरकर श्री खुल्लर के पास जाकर उनका स्वागत किया। बाल कलाकार ने श्री खुल्लर की धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया खुल्लर का भी स्वागत किया। 
नई युवा पीढ़ी को भा रही है मोदी जैकेट

नई युवा पीढ़ी को भा रही है मोदी जैकेट

सूरजकुण्ड,9 फरवरी- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में खास डिजाईन की खादी से निर्मित मोदी जैकेट भी युवाओ को खूब भा रही है। सूरजकुंड मेले में मोदी जैकेट के चटक रंग नई युवा पीढ़ी को भी अपनी ओर खीच रहे है। कुर्ता, धोती व पैजामे से निकलकर जीस, स्कर्ट, लैगी, बरमूडा व लोवर तक पहुंचने वाली खादी का रंग खादी महोत्सव मे नजर आ रहा है। मेले में आधुनिक खादी की रेंज लोगो को अपनी ओर खींच रही है।

हिमाचल के कारीगर मुकेष ने बताया कि मांग के अनुरूप मोटी व महीन खादी के परिधान सूरजकुंड मेला में मौजूद है। उन्होंने बताया कि युवाओ के बढ़ते रुझान की वजह से खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि नए ट्रेंड को देखते हुए उन्होंने मोदी जैकेट बनाना शुरू किया था। यहां लाल, हरी, नीली, स्लेटी समेत और भी रंगों में मौजूद 1400 रुपये कीमत की मोदी जैकेट्स जेंट्स विषेषकर युवाओं को खूब पसंद आ रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी को बढ़ावा देने की मुहिम भी रंग ला रही है। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैंस मोदी जैकेट से काफी प्रभावित हो रहे हैं और उनमें इसके प्रति बहुत क्रेज है। 

मेरठ के कारीगर शाकीब अंसारी ने बताया कि फैशन में बने रहने के लिए खादी ने काफी बदलाव किए हैं, जिससे यूथ खादी के कपड़ों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के परिधानों में उनके पास जैकेट काफी खास है और यहां मोदी जैकेट की बेहतर रेंज है।

चंडीगढ से सूरजकुंड मेला में आए सुनील कुमार ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी को बढ़ावा देने की मुहिम बदलते समय ने खादी के वस्त्रों के साथ-साथ युवाओं की पसंद को भी बदला है। वे बताते हैं कि उन्हें भी मोदी जैकेट बहुत पसंद है और उन्होंने भी मेले से अपने लिए 4 मोदी जैकेट्स खरीदी हैं। 

Thursday 8 February 2018

कवी सम्मलेन में दर्शक हुए लोटपोट - मशहूर कवियों ने की शिरकत

कवी सम्मलेन में दर्शक हुए लोटपोट - मशहूर कवियों ने की शिरकत

फरीदाबाद 8 फरवरी :  32 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जहां देश विदेश के हस्तशिल्पी अपनी कला का जोहर दिखा रहे है वही मेले की चौपाल पर दिन रात कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मेला दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहे है । इसी कड़ी में मेले की चौपाल पर हर शाम को खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ओर बीती शाम रही कवि समेलन के नाम जिसमे देश के जाने माने  मशहूर 7 कवियों ने मेले की चौपाल पर राजनीति , देश भक्ति ओर हास्य कविताये पेश करके मेला दर्शको को हसने ओर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर मशहूर कवि डा. सुरेंद्र शर्मा , डा सुरेंद्र दुबे , डा. सुरेश अवस्थी , अरुण जैमिनी , दिलीप शर्मा , मंजीत सिंह , और अनीता सोनी जैसे मशहूर कवि मेले की चौपाल पर  खास तौर पर मौजूद रहे।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीष बी.बी. प्रसून ने बतौर मुख्य अतिथि दीपषिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फरीदाबाद के जाने-माने हास्य कवि एवं व्यंगकार सरदार मनजीत सिंह ने इस कवि सम्मेलन का संचालन किया। 

कवियों ने अपनी प्रस्तुति में बाबा राम रहीम हो या राधे माँ पर हास्य कविताये सुनाकर लोगो की तालियां बटोरी । वहीं कवियों ने हरियाणवी लोगो की सादगी के बारे में भी हास्य कविताये सुनाकर लोगो को लोटपोट कर दिया । 

कवित्री अनिता सोनी ने कविता में बेटियों पर गीतकार सुनाया वही श्री कृष्ण पर भी उन्होंने अपने गायन से दर्शको का मन मोह लिया । 

वही सरदार मंजीत सिंह ने फेसबुक ओर व्हॉस्टेप पर तंज कसते हुए जोक सुनाए ओर युवाओ को संदेश दिया कि इन्हें इतना ही इस्तामाल करें जितना ज़रूरी हो ।

वहीं कवि ने मलिका सेहरावत से शुरुआत हास्य व्यंगों की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि मोदी के आने से पाकिस्तान में हगीस की सेल बढ़ गयी है जो अमरीका मोदी को वीजा नही देता था वही अमरीका अब मोदी को कहता है की आजा जीजा , खाजा पीजा ओर ले जा वीजा । 

वहीं उन्होंने हास्य व्यंगों की झड़ी लगा दी और आजकल लोगो के पास टाइम नही है के विषय पर लोगो को हँसा हँसाकर लोटपोट कर दिया । कवि ने माहौल को अचानक से देश भक्ति से सराबोर कर दिया ओर चौपाल से जेएनयू में भारत माता को गाली देने वाले लोगो तक संदेश दिया कि मेरा ये फरमान जेएनयू तक पहुचा दो जो करे अफजल की पैरवी उसे भी लटका दो यह कवि इतने में नही रुका ओर कवि ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान पर भी जमकर प्रहार किए और कहा अरे हकले पहले का का का किरण तो सही से बोल ले वहीं आमिर खान द्वारा भारत सम्मान लौटाए जाने पर भी आमिर खान को आड़े हाथों लिया और उन्होंने कहा कि  आज ज़रूरत है लोगो को समय निकालने की अगर कोई औरत अपनी इज्जत बचाने के लिए बुलाये ओर बुजुर्ग सड़क पर करने को बुलाये ओर यदि कोई दुश्मन सरहद पार कर आजाये तो कभी ना कहे कि टाइम नही है तुरंत कदम उठाए ।

Wednesday 7 February 2018

सूरजकुंड मेले में मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग

सूरजकुंड मेले में मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 8 फरवरी-अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला विभिन्न संस्कृति व कलाओं का संगम है। फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला परिसर में पग-पग पर शिल्पकारों, बुनकरों व कारीगरों की कलाकृतियां देखते ही दिल में उतर जाती हैं, हैरान कर देती हैं, अपनी ओर खींच लेती हैं। 
यहां अपनी कला को प्रदर्शित करने आएं कलाकार कोई नेशनल अवार्डी है तो किसी को स्टेट अवॉर्ड मिला है। अपनी कलाओं में पारंगत व नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर इन शिल्पकारों की कला का हर कोई दीवाना हो जाता है। लेकिन मेला परिसर में एक स्टॉल ऐसा भी है, जिन्हें कोई अवॉर्ड तो नहीं मिला, लेकिन इनके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। इस स्टॉल पर रखा समान किसी मंझे हुए शिल्पकार, बुनकर या कारीगर ने तो तैयार नहीं किया। बावजूद इसके स्टॉल के सामने से गुजर कर निकलने वाले हर पर्यटक की नजर यहां आकर ठहर जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं मेले में हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए स्टाल नंबर 820 की। कैदियों द्वारा तैयार की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पेंटिंग्स स्टॉल के आकर्षण केंद्र हैं, जिन्हें लोग काफी पंसद कर रहे हैं। 

अधीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रभु दयाल, सुनील कुमार और श्याम सिंह ने बताया कि प्रदेषभर की जिलों के कैदियों द्वारा बनाए गए सामान यहां प्रदर्षित किए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पंसद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सामान की कीमत 30 रूपए से लेकर 35 हजार रूपए तक है। 

मोदी-मनोहर की पेंटिंग के दीवाने हुए लोग
स्टॉल नंबर-820 पर सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है जो है वह देष के पीएम श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की पेंटिंग, जो फरीदाबाद जेल के कैदी सुभाष ने बनाई हैं तथा ये पेंटिंग्स लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा बुद्धा, भगवान कृष्ण, राधा कृष्ण, गणेश की अदभुत पेंटिंग्स का कलेक्शन भी रखा है इस स्टॉल पर। 
 सूरजकुंड मेले में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के कटआउट के साथ सेल्फी को लेकर युवतियों में मची होड़

सूरजकुंड मेले में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के कटआउट के साथ सेल्फी को लेकर युवतियों में मची होड़

सूरजकुण्ड, 7 फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में  विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट युवतियों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है. मेले में आने वाली युवतियों में विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाने की होड़ मची हुई है. युवतियां कटआउट के स्टाइल में यहाँ फोटो खिचवाती देखी जा सकती है. मेला प्रशासन ने ख़ास तौर पर विश्व सुंदरी एवं हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर का खूबसूरत ताज पहना हुआ कटआउट चौपाल के पास प्राइम लोकेशन में लगाया हुआ है. जिस पर सबकी निगाह जाना लाजमी है. विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाने वाली युवतियों का कहना था की हमे विश्व सुंदरी के साथ फोटो खिचवाकर गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि मानुषी हमारे देश का गर्व है. 


विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो लेने को लेकर युवतियों में होड़ मची हुई है. युवतियों ने इसे अच्छा अनुभव बताया।  फैमिली के साथ आयी युवती ने जहाँ मेले की तारीफ की वहीँ विश्व सुंदरी के कटआउट के साथ फोटो खिचवाकर कहा की मानुषी जहाँ देश का गर्व है वही जाहिर सी बात है की इनके साथ फोटो खिचवाकर उन्हें अच्छा लगेगा। युवती की माँ ने कहा की उसकी बेटी ने मिस वर्ल्ड के कटआउट के साथ फोटो खिचवाया है क्योंकि आज मिस वर्ल्ड का बहुत क्रेज है और हो सकता है आने वाले समय में उसकी बेटी भी इस फील्ड में चली जाए. 
सूरजकुंड मेले मैं  युवतियों ने हरियाणवी हुक्के के साथ ली सेल्फी

सूरजकुंड मेले मैं युवतियों ने हरियाणवी हुक्के के साथ ली सेल्फी

सूरजकुण्ड, 7 फरीदाबाद :  अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला अब अपने शबाब पर आना शुरू हो गया है शनिवार को  हजारो की संख्या में लोग मेला परिसर पहुंचे और मेले का आनंद लिया। खासकर हरियाणा के अपना घर में रखा हुआ हुक्का दर्शको के आकर्षण का केंद्र बना रहा. हरियाणवी हुक्के के प्रति युवक और युवतियां खींचे चले आये और हुक्का गुड़गुड़ाकर सेल्फी और फोटो खिचवाई। दर्शको का कहना था की हरियाणवी कल्चर में हुक्के को भाईचारे का प्रतीक माना जाता है और वह इसलिए हुक्के के साथ फोटो खिचवा रहे है ताकि वह व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर अपनी फोटो डालकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके. दर्शको को अपना घर का ग्रामीण माहौल बहुत पसंद आया. 

हरियाणवी हुक्के के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाते नज़र आ रहे यह सभी युवक और युवतियां मेला देखने आये है. लेकिन हरियाणवी हुक्के के आकर्षण से दर्शक खींचे चले आये और फोटो खिचवाने लगे।  माजरा दिल्ली से आये कमल का कहना था की यहाँ आकर उन्हें बहुत आनंद आया हुक्के के साथ फोटो खिचवाना उनका नया अनुभव था. यह फोटो वह सोशल मीडिया के द्वारा दुसरो से भी शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी हरियाणा का कल्चर पता चल सके. पालम दिल्ली से आये दीपक का कहना था की वह गांव के रहने वाले है और यहाँ गांव का माहौल देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई और हरियाणा में हुक्के का बहुत महत्व है और इसे भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. 

गाज़ियाबाद से मेले में आयी महिला यामिनी और  संगीता का कहना था की हम सभी बच्चो समेत मेले का आनंद ले रहे है क्योंकि बहुत ही सुन्दर मेला लगा हुआ है हमने फोक डांस देखा और देश विदेश का क्राफ्ट्स भी देखा जो बहुत सुन्दर है. संगीता ने कहा की वह पिछले छह साल से इस मेले में लगातार आ रही है मेला इतना खूबसूरत है की जो एक बार यहाँ आता है वह हर साल यहाँ आना चाहता है. हुक्का गुड़गुड़ाने वाली लखनऊ की युवती श्वेता ने बताया की उसे हरियाणवी हुक्के का सेटअप बहुत खूबसूरत लगा और और वह हरियाणा के व्यंजनों को भी जरूर चखना चाहेंगी। उसने कहा की मुझे इस बात बहुत ख़ुशी है की उनके प्रदेश को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है. 
 सूरजकुंड की शाम वाओ वूमनिया फोकर्स बैंड के नाम

सूरजकुंड की शाम वाओ वूमनिया फोकर्स बैंड के नाम

सूरजकुण्ड, 7 फरीदाबाद : 32 वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की साय कालीन संध्या में आयोजित कार्यक्रमों में वाओ वुमनिया फोकर्स नामक बैंड  की महिला कलाकारों द्वारा मेला चौपाल पर शानदार प्रस्तुति दी गई ।नेशनल क्राफ्ट कॉउंसिल, श्रीलंका के निदेशक चंद्रमौलि लियागे इस अवसर पर बतौर अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर वाओ वूमनिया फोकर्स बैंड ने उत्तर भारत के अलग - अलग क्षेत्रों के लोकगीतों को गाकर मेले की चौपाल पर समा बांधा। इस अवसर पर करीब 12 महिलाओ ने मंच पर एक साथ जम्मू कश्मीर , शिमला ,  , राजस्थान  , हिमाचल , उत्तर प्रदेश , पंजाब और हरियाणा के लोकगीतों की प्रस्तुति दी.  

कला का संगम यानी अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला  , जहाँ एक तरफ देश - विदेश के हस्तशिल्पी अपनी कला का लोहा मनवा रहे है वही मेले की चौपाल पर दिन रात देश विदेश के कलाकार मेला दर्शको का मनोरंजन कर रहे है. इसी कड़ी में कल देर शाम को चंडीगढ़ के मशहूर वाओ वूमनिया फोकर्स बैंड की एक दर्जन महिलाओ ने उत्तर भारत के लोकगीतों को गाकर मेला दर्शको का मन मोहः लिया। इस अवसर पर मेले की चौपाल पर देश विदेश के मेला दर्शक देखने को मिले। वहीँ वाओ वूमनियाँ फोक बैंड की महिलाओ ने मंच पर एक साथ जम्मू कश्मीर , शिमला , हिमाचल , राजस्थान ,  उत्तर प्रदेश , पंजाब और हरियाणा के लोकगीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में वूमनिया बैंड की लीडर ने बताया की उन्होंने महिलाओ के अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए  वाओ वुमनिया फोकर्सनामक बैंड  को गठित किया जिसके चलते उन्होंने पूरे उत्तर भारत में अलग अलग औरतो और लड़कियों के ऑडिशन लिए जिसमे सबसे अच्छा गाने वाली महिला गायको को उन्होंने सेलेक्ट किया और इस तरह से  वाओ वुमनिया फोकर्सनामक बैंड  का गठन हुआ और उन्होंने उसके बाद कई जगह पर  वाओ वुमनिया फोकर्सनामक बैंड  के बैनर तले कई कार्यक्रमों में प्रस्तुतिया दी जिसके चलते उन्हें हरियाणा सरकार ने भी प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा की वह तो चाहेंगी की वह हर साल  सूरजकुंड मेले में वाओ वुमनिया फोकर्स बैंड  की तरफ से प्रस्तुति दे. 

 सुनीता धारीवाल -  फाउंडर   -  वाओ वुमनिया फोकर्स बैंड   
वहीँ वाओ वुमनिया फोकर्स बैंड के लिए लोकगीत गाने वाली कलाकार मंजलि साहरन से जब बात की गयी तो पता चला की यह कलाकार प्रोफेशन से साइंटिस्ट है और चूँकि उन्हें गाने का शौक है इसलिए उन्होंने ऑडिशन दिया था जिसके बाद वह   वाओ वुमनिया फोकर्स बैंड में शामिल हो गयी थी और उन्होंने आज भी सूरजकुंड मेले में अपनी प्रस्तुति दी है और उनका अनुभव काफी अच्छा रहा और उन्होंने कहा की चूँकि यह अंतर्राष्ट्रीय मेला है यहाँ पर्फोमन्स करना अच्छा एक्सपीरियंस रहा. 

  मंजलि साहरन - कलाकार एवं साइंटिस्ट -  वाओ वुमनिया फोकर्स बैंड    

Tuesday 6 February 2018

 गोट और शीप लैदर से बने एनिमल क्राफ्ट बने लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र

गोट और शीप लैदर से बने एनिमल क्राफ्ट बने लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र

फरीदाबाद - 32 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जहाँ देश विदेश के क्राफ्टमैन अपनी कला से सभी को आकर्षित किये हुए है वही यहाँ बनी स्टाल नंबर 1049 पर लैदर एनिमल क्राफ्ट लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बकरी  और भेड़ की चमड़ी से तेयार किये गए सुन्दर शो पीस बनाने के इस क्राफ्ट को ही लैदर क्राफ्ट कहा जाता है। इस क्राफ्ट को इंदौर मध्यप्रदेश से आये क्राफ्टमैन शरीफ खान और उनका परिवार लेकर आया है. जिन्हें इस क्राफ्ट के लिए स्टेट और नेशनल अवार्ड अवार्ड मिल चुका है। मेले में आने वाले लोग अपने घरो और आफिस की सजावट के लिए इसे खरीद रहे है। वहीँ पिछले कई साल से मेले में भाग ले रहे इस क्राफ्टमैन ने बताया की पिछली चार पीढ़ियों से उनका परिवार लैदर क्राफ्ट की कला से जुड़ा हुआ है और अब उनके बच्चे भी इस क्राफ्ट को बना रहे है जिसके लिए उनके बच्चो को स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है. शरीफ खान ने सरकार से अपील की है की हैण्डी क्राफ्ट से जीएसटी बिलकुल खत्म कर देना चाहिए ताकि हस्तशिल्प बचा रहे.   

 मेले के प्रांगन में दिखाई दे रहा यह 1049 नंबर स्टाल लैदर एनिमल क्राफ्ट का है जिसमे गोट और शीप लैदर से तेयार क्राफ्ट प्रदर्शित किया गया है। लैदर एनिमल क्राफ्ट बकरी और भेड़ की चमड़ी से तैयार किया जाता है और फिर उसमे खूबसूरत रंग भरकर उसे फाइनल शेप दिया जाता है. इस क्राफ्ट को लोग घरो और आफिसो में सजावट करने के लिए खरीदते है। मध्यप्रदेश इंदौर से आये क्राफ्टमैन  शरीफ खान ने बताया की लैदर एनिमल क्राफ्ट उनका पुश्तैनी पेशा है जिसके लिए उन्हें स्टेट और नेशनल अवार्ड भी अवार्ड मिल चुका है ।  उन्होंने बताया की इस क्राफ्ट को बनाने के लिए पहले वायर का स्ट्रक्चर बनाया जाता है फिर उसके ऊपर गोट या भेड़ का लैदर चढ़ाया जाता है.  जिसके बाद फिनिशिंग और कलरिंग करके इसको तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया की वह यहाँ वाइल्ड एनिमल्स में हॉर्स , केमल , जिराफ , ज़ेब्रा शेर , एलिफेंट आदि सभी प्रकार के एनिमल्स के शोपीस लाये है जिसे घरो और आफिस में डेकोरेशन के लिए रखा जाता है. उन्होंने बताया की उनके पास यहाँ 100 रूपये से लेकर 5000 / रूपये तक के एडनीमल्स डेकोरेशन आइटम्स है. 
 क्राफमैन ने बताया की पिछली चार पश्तो से उनका परिवार हस्तशिल्प कला से जुड़ा हुआ है और अब उनके बच्चे उनके साथ इस कला में जुड़ चुके है जिसके लिए उनके बच्चो को भी स्टेट अवार्ड मिल चुका  है. उन्होंने बताया की यह कला पूरे विश्व में सिर्फ एमपी स्टेट में ही देखी जा सकती है. उन्होंने बताया की जबसे जीएसटी लगा है तब से उनका धंधा चौपट होने के कगार पर आ गया है जिसके चलते अब एक्सपोर्टर उनका क्राफ्ट नहीं खरीद रहे है. उनका कहना था की पहले हैंडीक्राफ्ट पर 28 प्रतिशत टेक्स लगाया गया था जिसे बाद में कम करके 18 % कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद हस्तशिल्पियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मैं सरकार से अपील करता हूँ की पहले की तरह हैंडीक्राफ्ट को जीएसटी मुक्त किया जाए. क्योंकि जायदातर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट होता है जिससे भारत को विदेशी मुद्रा मिलती है. 

 शरीफ खान - लैदर क्राफ्टमैन ( एमपी )

वहीँ इस स्टाल पर खरीददारी करने वाले एक मेला दर्शक से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह दिल्ली छतरपुर से आयी है और उन्हें लैदर क्राफ्ट बहुत ही खूबसूरत लगा और उन्होंने इसे अपने घर के लिए खरीदा है ताकि उन्हें हमेशा याद रहे की वह सूरजकुंड मेला में गयी थी. उन्होंने लैदर क्राफ्ट की भूरी - भूरी प्रशंसा की. 

 संजना और निशा - दिल्ली छत्तरपुर से आयी मेला दर्शक

Monday 5 February 2018

सूरजकुंड मेले में आकर देखे यूपी थीम ,यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा

सूरजकुंड मेले में आकर देखे यूपी थीम ,यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 5 फरवरी-यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा। यह टैग लाईन इस बार 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में थीम राज्य उत्तर प्रदेष ने दी है और हर बार की तरह इस बार भी थीम राज्य द्वारा अपना घर स्थापित किया गया है। 

थीम राज्य उत्तर प्रदेष ने अपना घर मुख्य चैपाल के पीछे मुख्य द्वार पर स्थापित किया है और उत्तर प्रदेष के अपना घर में आपको उत्तर प्रदेष के ग्रामीण आंचल में बसने वाले लोगों के घरो जैसे घर को दर्षाया गया है। यह घर कच्ची मिट्टी व लेप से तैयार किया गया है और छत पर घास-फूंस का छप्पर लगाया गया है। आपने अपने बचपन में ग्रामीण आंचल में इस प्रकार के घर देखे होंगे।

उत्तर प्रदेष के अपना घर में आप लोगों को एक खटिया, मेज तथ कुर्सी दिखाई देगी जो कि वहां पारंपरिक घरों में आम तौर पर होती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेष के अपना घर में एक कुंआ जिस पर चाप है जिसे हम आमतौर पर हेंडपंप भी कहते हैं, को दर्षाया गया है। वहीं दूसरी ओर अपना घर में नीचे बैठने के लिए एक समतल स्थान भी मिट्टी और लेप से तैयार किया गया है जो कि उत्तर प्रदेष में ऐसे ग्रामीण घरों में होते हैं। 

उत्तर प्रदेष के अपना घर में करघा को भी दिखाया गया है, जिस पर षिल्क का कार्य करते हुए कलाकार भी उपस्थित है। इस करघा को देखकर लोग काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं और उक्त कलाकार के साथ अपना घर तथा उसमें रखे हुए सामान के बारे में जानकारी ले रहे हैं। 

गाजियाबाद से आए हुए राममेहर ने बताया कि वे इस मेला में दूसरी बार आए हैं और उन्होंने यहां पर यूपी द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों को देखा है लेकिन जब वे थीम राज्य उत्तर प्रदेष के अपना घर में आए तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया कि वे भी इस प्रकार से ऐसे ही घरों में पले-बढे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेष में पहले ज्यादातर ग्रामीण आंचल में इसी प्रकार के छप्पर वाले घर हुआ करते थे। 
सेल्फी लेने का असली मजा सूरजकुंड मेले में

सेल्फी लेने का असली मजा सूरजकुंड मेले में

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 5 फरवरी- वेसे तो आजकल लगभग हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फोन है और वह सेल्फी लेने से गुरेज भी नहीं करता है। यदि समय और स्थान सही हो तो हर व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन से सेल्फी लेने से नहीं चूकेगा। जी हां सेल्फी लेने के लिए आप 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में आईए और विभिन्न स्थान, कलाकृतियां व सेल्फी प्वाईंट पर सेल्फी ले सकते हैं। 

सूरजकुंड मेला में विभिन्न स्थानों को सेल्फी प्वाईंट के लिए निर्धारित किया गया है और लोग बडे ही चाव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। मेला में सेल्फी लेना भी एक विषेष आकर्षण है क्योंकि यहां सेल्फी लेना उन लोगों के लिए एक यादगार होगा जो मेला में घूमने आए हैं। 

Saturday 3 February 2018

सूरजकुण्ड शिल्प मेले के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में चैपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सूरजकुण्ड शिल्प मेले के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में चैपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 3 फरवरी- लोक कलाएं हमारी सांस्कृति की अनूठी धरोहर है, जिनको संजोकर रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। यह उद्गार 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेले के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में चैपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यअतिथि पधारे अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा धनपत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

 अतिरि क्त मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेष सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि समय-समय पर आमजन को लोक कला एवं सांस्कृति से विभिन्न रूपों में अवगत कराया जाए। इस कडी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरजकुंड हस्त षिल्प मेला आने वाली युवा पीढी को दषकों तक देष-प्रदेष की लोक सांस्कृति के बारे में जागरूक कर अवगत कराता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देष-दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में नित रोज नए शोध हो रहे हैं। ऐसे में लोक संस्कृति के बारे में आने वाली पीढी को अवगत कराने के लिए सूरजकुंड मेला सहित अन्य विकल्पों को अपनाना विषेष रूप से सहयोगी साबित होगा।

श्री धनपत ंिसंह ने कहा कि देष-प्रदेष से आए लोक कलाकारों द्वारा प्रदर्षित इन विधाओं में छिपे जनसंदेष को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की महती भूमिका को भी किसी भी रूप में नकारा नहीं जा सकता जो अपने-अपने संचार माध्यमों से इन जनसंदेषों को आम जन तक पहुुंचाने में सदैव सहयोग देती रहती है। 
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम के दौरान मेले के मुख्य प्रषासक एवं निदेषक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग समीर पाल सरो ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 
इस अवसर पर हरविन्द्र राणा, डा. जगबीर राठी, राजकुमार धनखड, डा. जोगेन्द्र मोर, सौरव, षीषपाल जैसे कलाकारों ने उपस्थित दर्षकोें का नृत्य, गायन व हास्य कला के माध्यम से भरपूर मनोरंजन किया।
सूरजकुंड मेले की चौपाल पर बरसाने फूलो की होली का भव्य कार्यक्रम

सूरजकुंड मेले की चौपाल पर बरसाने फूलो की होली का भव्य कार्यक्रम

फरीदाबाद  3 फरवरी - थीम स्टेट उत्तर प्रदेश के मथुरा के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के किरदार पर सूरजकुंड मेले की चौपाल पर बरसाने की फूलो की होली का भव्य कार्यक्रम पेश किया गया. जिसमे पिछले 20 वर्षो से साधना कर रही कलाकार गीतांजलि शर्मा ने राधा के किरदार में प्रस्तुत किया। इस भव्य प्रस्तुति से चौपाल पर पूरा माहौल राधा - कृष्णमय हो गया और लोग भक्ति में भाव विभोर हो गए मानो वह मथुरा के बरसाने में पहुंच गए हो.  यह महान कलाकार जहाँ स्वच्छ भारत की ब्रांड अम्बेस्डर है वहीँ इन्हे संगीत अकेडमी का सबसे बड़ा बिस्मिल्ला खान राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुका है. यही नहीं गीतांजलि को उत्तर प्रदेश का सबसे सर्वोच्च सम्मान यश भारती से भी नवाजा जा चुका है और आज गीतांजलि मथुरा के युवाओ और बच्चियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुकी है और उन्हें संगीत और नृत्य की शिक्षा भी दे रही है.  
 मेले की चौपाल पर बरसाने की मशहूर फूलो की होली का कार्यक्रम आज मशहूर कलाकार गीतांजलि शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया जिसमे गीतांजलि ने राधा का किरदार निभाया। कलाकारों की इस प्रस्तुति से चौपाल पर पूरा माहौल राधा - कृष्णमय हो गया और  दर्शक बिना पलक झपकाए इस प्रस्तुति का आनंद लेते देखे गए. करीब 15 मिनिट तक लगातार दी गयी इस प्रस्तुति को देख दर्शको ने जमकर तालियां बजायी और भूरी - भूरी प्रशंसा की. 

ख़ास बातचीत करते हुए कलाकार गीतांजलि शर्मा ने बताया की वह पिछले 20 सालो से अपनी पप्रस्तुति दे रही है और अब तक वह तीन हजार से जायदा शो कर चुकी है. उन्होंने बताया की इंडियन मेथोलॉजी में कृष्ण और राधा का बड़ा ही ऊंचा स्थान है और उस रूप में परफॉर्म करना उतना ही मुश्किल है. मैं आज भी सीखने का प्रयास करती हूँ. इन सफल प्रस्तुतियों के लिए उसने बीस साल की साधना की है और वह सिर्फ यह किरदार नहीं निभाती बल्कि उस किरदार को दिल से जीती है तभी परफॉर्मेंस निकलकर आती है. 
अब तक की अपनी कहानी बयाँ  करते हुए गीतांजलि शर्मा ने बताया की बीस साल पहले जब मैंने इस क्षेत्र में कदम रखा तब मथुरा में कोई लड़की नृत्य नहीं करती थी. उस समय में नृत्य को अच्छा पेशा नहीं समझा जाता था. जिसके लिए उसे और उसके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा. गीतांजलि ने बताया की पहले के दौर के मुकाबले आज का समय बिलकुल बदल गया है क्योंकि यह टीवी का ज़माना है. आज टीवी पर बहुत सारे डांस के लाइव शो आते है. जिसके चलते आज मथुरा में बहुत सारी बच्चियां इस कला को सीख रही है जिन्हे मैं सीखाती हूँ. लेकिन जब मैंने  सीखना शुरू किया था तब बहुत ही संघर्ष का समय था और यदि मैं उस संघर्ष से नहीं जूझती तो आज इस मुकाम पर नहीं होती। आज समाज का बड़ा योगदान रहा है मुझे मजबूत बनाने में. मैंने दिल से साधना की तो उसके बदले इश्वर ने मुझे आज बहुत कुछ दिया। 

ये सच है की सच्चे मन से साधना करने पर निश्चित रूप से फल मिलता है फिर चाहे वह योग साधना हो , इश्वर साधना , संगीत साधना हो या फिर किसी भी क्षेत्र की साधना हो. इसी साधना की वजह से मुझे बहुत सारे अवार्ड मिले है समाज में वो स्थान मिला है और सेलिब्रिटी का दर्जा मिला है. उन्होंने बताया की आज मैं स्वच्छ भारत की ब्रांड अम्बेस्डर हूँ और युवाओ और बच्चियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हूँ. इसके अलावा मुझे संगीत अकेडमी का सबसे बड़ा बिस्मिल्ला खान राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुका है. उसने बताया की यही नहीं उसे उत्तर प्रदेश का सबसे सर्वोच्च सम्मान यश भारती से भी नवाजा जा चुका है जिसके लिए वह अपने गुरुजनो के अलावा अपने माता पिता का सम्मान करती है जिनकी वजह से उसका जन्म इस धरती पर हुआ. 

गीतांजलि शर्मा - कलाकार ( उत्तर प्रदेश - मथुरा ) 

 वहीँ कृष्ण का किरदार निभाने वाले और गीतांजलि की शिष्या तन्वी शर्मा ने बताया की वह पिछले आठ साल से अपनी गुरु माँ गीतांजलि शर्मा के साथ परफॉर्म कर रही है और यह सब उसे उसकी गुरु  गीतांजलि ने सिखाया है. मेरी गुरु ने मुझे एक ही मूलमंत्र दिया था की जो भी करो वह दिल से करो नहीं तो बेशक मत करो. 

तन्वी शर्मा - कृष्ण का किरदार  निभाने वाली कलाकार 

चौपाल पर राधा कृष्ण की बरसाने वाली होली की प्रस्तुति देख दर्शक भी भाव विभोर हो गए और बिना पलक झपकाए इस प्रस्तुति का आनंद लेते देखे गए. दर्शको का कहना था की बरसाने की मशहूर फूलो की होली और कृष्णलीला देखकर उन्हें ऐसा लगा मानो वह सूरजकुंड में नहीं मथुरा - वृन्दावन के बरसाने में पहुंच गए हो. दर्शको ने इस प्रस्तुति की जमकर तारीफ की. 

सूरजकुंड मेले में बी एस एफ के जवानों द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनीय बनी आकर्षण का केंद्र

सूरजकुंड मेले में बी एस एफ के जवानों द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनीय बनी आकर्षण का केंद्र

फरीदाबाद  3 फरवरी -  32 वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जहाँ देश विदेश के कलाकारों और हस्तशिल्पी अपनी कला के जोहर दिखा रहे है वहीँ इस मेले के प्रांगण में बीएसएफ ( बॉर्डर सिक्योरटी फ़ोर्स ) यानी सीमा सुरक्षा बल द्वारा आधुनिक हथियारों की स्टाल प्रदर्शित की गयी है. जिसे दर्शक देखकर गर्व महसूस कर रहे है और जवानो को सेल्यूट कर रहे है. देश की सुरक्षा में हमेशा से पहली लेयर सीमा सुरक्षा बल के जवानो की होती है जो 24 घंटे देश के बॉर्डर पर बिलकुल दुश्मन के आमने सामने अपने हथियांर उठाये खड़े रहते है. देश की सुरक्षा का पहला जिम्मा बीएसएफ का ही रहता है. 

सूरजकुंड मेले में इस बार सीमा सुरक्षा बल के जवानो द्वारा आधुनिक हथियारों से सुसज्जित स्टाल लगाई गयी है जिसमे भारत के बने हुए और विदेशी हथियार प्रदर्शित किये गए है ताकि लोगो में सुरक्षा की भावना बनी रहे और उन्हें पता चल सके की हमारी रक्षा करने वाले देश के जवानो के पास कौन से हथियार है. इसी उद्देश्य के चलते  बीएसएफ द्वारा मेले में हथियारों की स्टाल लगाई गयी है जिसे देखकर जहाँ दर्शको में भारी उत्सुकता बनी हुई है वहीँ मेला दर्शक देश के जवानो को सेल्यूट कर रहे है जो बार्डर पर दिन रात हमारी सुरक्षा में तैनात रहते है ताकि हम चैन से सो सके. 

हमारी कैमरा टीम ने ख़ास तौर पर इस स्टाल को अपने दर्शको तक पहुंचाने के लिए स्टाल पर मौजूद सीमा सुरक्षाबल के हवालदार विजय पाल से इन हथियारो की जानकारी लेने और मेले में प्रदर्शित स्टाल के उद्देश्य के बारे में जानकारी ली जिसके जवाब में उन्होंने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य यह है की लोगो में सुरक्षा की भावना बनी रहे और उन्हें पता चल सके की हमारी रक्षा करने वाले देश के जवानो के पास कौन से हथियार है.  उन्होंने बताया की बार्डर पर सबसे पहले बीएसएफ के जवान ही दुश्मन से लोहा लेते है और उसके बाद आर्मी का साथ भी वह किसी भी लड़ाई में देते है।  बीएसएफ के इस जवान ने स्टाल पर प्रदर्शित एक - एक हथियार के बारे में विस्तार से जानकारी दी की किस हथियार की मार कितनी दूरी की है और इससे दुश्मन को कैसे नुक्सान पहुंचाया जा सकता है.... 

स्टाल पर पहुंचे मेला दर्शको का कहना था की बार्डर पर तैनात इन जवानो के बल पर हम अपने घरो में चैन की नींद सोते है इन्हे वर्दी में देखकर हमारी छाती चौड़ी हो जाती है और इन्हे देखते ही सेल्यूट करने का मन करता है. दर्शको का कहना था की सबसे बड़ी बात यह है की इन हथियारों में भारत के निर्मित हथियार काफी संख्या में है और देश के जवान भारत में निर्मित हथियारों के बल पर हमारी रक्षा कर रहे है जिसका हमे गर्व है. 

Friday 2 February 2018

 बरसाना की होली में यू पी के सी एम् योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से हरियाणा के सी एम् मनोहर लाल को किया आंमत्रित

बरसाना की होली में यू पी के सी एम् योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से हरियाणा के सी एम् मनोहर लाल को किया आंमत्रित

सूरजकुण्ड, 2 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा के भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन को आगामी 23 व 24 फरवरी को बरसाना की होली में उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से आंमत्रित किया और कहा कि वे मथुरा आए और इस आयोजन में सहभागी बनें। 

यह आमंत्रण आज उन्होंने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला के उदघाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब कभी भी हरियाणा के नौजवानों, युवाओं, किसानों, महिलाओं से संबंधित व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कोई भी बात आएगी तो  उत्तर प्रदेष सरकार हमेषा हरियाणा सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार होगी। 

मेला के उदघाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों व राज्य के नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देते है और आषा करते हैं कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेंगें। 

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी सहित उत्तर प्रदेष से आए हुए मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री सुभाष बराला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, मोरक्को, तुर्केमिस्तान, टूनिषिया, माॅरिषिष, युगांडा देषों से आए हुए राजदूतों व प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, उत्तर प्रदेष के संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत, हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन श्री जगदीष चैपडा, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी श्री नीरज दफतुआर, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक श्री समीरपाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
यू पी के सी एम् और हरियाणा के सी एम् ने किया नई परिवहन निति का समझौता

यू पी के सी एम् और हरियाणा के सी एम् ने किया नई परिवहन निति का समझौता

सूरजकुण्ड, 2 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेष और हरियाणा के बीच एक परिवहन समझौता किया गया, जो एकरूपता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि वे पर्यटक और परिवहन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बढावा देने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार यह इस मेला की अवधि दो दिन के लिए बढाई गई है और यह भी योजना तैयार की जा रही है कि इस मेला को साल में दो बार आयोजित किया जाए ताकि लोगों के साथ-साथ कलाकारों, बुनकरों व को ज्यादा से ज्यादा यहां आने का मौका मिल सकें। 

इससे पूर्व, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मेला परिसर में स्थापित किए स्टालों व हटस का भ्रमण भी किया। 

इससे पहले, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयबर्धन ने भी 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों पर भी प्रकाष डाला।  
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी सहित उत्तर प्रदेष से आए हुए मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री सुभाष बराला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, मोरक्को, तुर्केमिस्तान, टूनिषिया, माॅरिषिष, युगांडा देषों से आए हुए राजदूतों व प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, उत्तर प्रदेष के संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत, हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन श्री जगदीष चैपडा, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी श्री नीरज दफतुआर, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक श्री समीरपाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
हरियाणा के सी एम् मनोहल लाल और उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेले का किया शुभारम्भ

हरियाणा के सी एम् मनोहल लाल और उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेले का किया शुभारम्भ

सूरजकुण्ड, 2 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला का उदघाटन किया। यह सूरजकुण्ड मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी, 2018 के बीच आयोजित किया जा रहा है। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सूरजकुण्ड में आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आज यहां आकर एक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही हैं इस मेला में उत्तर प्रदेष को थीम राज्य के रूप में यहां पर अपने राज्य की कलाएं प्रदर्षित करने का एक अच्छा मंच प्रदान किया गया है, जिसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। 

उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला ने उत्तर भारत में अपना एक स्थान बना लिया है, जहां लोक कलाओं, लोक परपंराओं, संस्कृति के आदान-प्रदान और हस्तषिल्पियों के साथ-साथ हस्तषिल्प से जुडे उद्यमियों को एक अच्छा मंच प्रदान करता है। उन्हांेने कहा कि 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में उत्तर प्रदेष राज्य को थीम राज्य के रूप में अवसर प्रदान किया गया है और इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी टीम का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले व आयोजन कोई जमावडा मात्र नहीं हंै बल्कि इस प्रकार के मेले व आयोजन तथा विषिष्ट पर्व संस्कृति, सामाजिक, धार्मिक एकता को प्रदर्षित करने का मौका प्रदान करते है। 
उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भागीदार देष किर्गीस्तान तथा अन्य देषों से आए हुए गणमान्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस मेला को नई ऊंचाईयां प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस मेला में स्टालों के साथ-साथ मेला की अवधि को भी बढाया गया है जो पहले 14 दिन की थी को 16 दिन किया गया है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार द्वारा इस मेला को साल में दो बार आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि कलाकारों, बुनकरों  सहित अन्य हस्तषिल्पियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस मेला में उत्तर प्रदेष को थीम राज्य के रूप में आने का मौका मिला है जहां पर एक साथ मथुरा, वृदंावन, आयोध्या, प्रयागराज, काषी के घाटों के साथ-साथ अन्य प्रसिद्ध स्थलों के द्वारों व कलाकृतियों को दर्षाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेष सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद योजना को शुरू किया हैं जिसके तहत प्रत्येक जनपद एक विषिष्ट पहचान रखे हुए हैं जिसे बढावा देने के लिए यह योजना बनाई गई है और इस मेले में भी उत्तर प्रदेष की संस्कृति के साथ-साथ वहां पर बनने वाले प्रमुख उत्पादों को दिखाने का अवसर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि भारत आदिकाल से ही सांस्कृतिक एकता व ईकाई के लिए जाना जाता है
 यहां पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक वैरियर नहीं हैं अर्थात उत्तर प्रदेष वाली दीपावली मनाते हैं तो हरियाणा वाले भी दीपावली मनाते हैं। इसी प्रकार  पर्वों, त्यौहारों, परंपराओं की एक विरासत हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में प्रयागराज में कुंभ का मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें अनुमानतः 15 करोड श्रद्धालु आएंगें, जिसमें हरियाणा से भी श्रद्धालु आएंगंेे अर्थात सब कुछ एक है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेष के मथुरा में हुआ और श्रीकृष्ण ने गीता का अमर संदेष हरियाणा के कुरूक्षेत्र में दिया, जहां श्रीकृष्ण ने युद्ध भूमि को ही धर्म भूमि बना दिया। 
हरियाणा के नौजवानों, मेहनतकष किसानों की प्रषंसा करते हुए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के किसानों ने हरियाणा की धरती को हरा-भरा कर दिया है और हरियाणा के नाम को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती संदेष देने वाली धरती हैं जहां महाराजा अग्रसेन ने संदेष दिया था कि जो भी नागरिक आए तो उसे एक ईंट व एक मुद्रा देकर भेजा जाए अर्थात इस प्रकार के कार्यकलाप से उस नागरिक को सम्मान मिलता था। इसी प्रकार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र में श्रीकृष्ण द्वारा गीता का अमर संदेष दिया गया और इस संदेष को किस रूप में लाखों बच्चों ने एक साथ पठित किया हैं, जो शासवत ग्रंथ हंै, को साकार करने का काम किया हैं। वहीं, सरस्वती महोत्सव का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया है और गुरूग्राम का विकास बताता हैं कि विकास क्या हैं। 

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत देष कलाओं, सभ्यता, संस्कृति और संगम स्थानों का एक प्राचीन स्थल है। उन्होंने कहा कि पडौसी राज्येां के संबंध प्रगाढ बने, इसके लिए ऐसे मेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार इस मेला में 1000 से अधिक कलाकार, बनुकर व हस्तषिल्प कलाकार आए हैं और उत्तर प्रदेष मेला में थीम राज्य के रूप में षिरकत कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेला में उत्तर प्रदेष की महिमा रहेगी और उत्तर प्रदेष आर्कषण का केन्द्र रहेगा, जहंा पर राम, कृष्ण, बाबा षिवजी इत्यादि उत्तर प्रदेष की याद करवाएगा। उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेष एक बडा राज्य हैं और वहां की संस्कृति का रंग यहां पर होगा। 

उन्होंने कहा कि इस बार मेला में उत्तर प्रदेष की छटा दिखाई देगी और बनारस, आयोध्या तथा अन्य जाने-माने स्थलों के द्वार व अन्य कलाकृतियों को यहां पर प्रदर्षित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष श्रीकृष्ण की जन्मस्थली हैं तो गीता का संदेष हरियाणा में दिया गया, जो आपसी संस्कृति की एक पहचान है। इसी प्रकार, इस बार इस मेला मं लगभग 28 देषों की संस्कृति व कला का संगम यहां पर होगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में किर्गीस्तान भागीदार देष के रूप में भाग ले रहा हैं, जो विष्व प्रसिद्ध झीलों के रूप में जाना जाता हैं, इसके अलावा, यह देष सोना, जैविक खेती इत्यादि के लिए भी प्रसिद्ध है।उन्होंने बताया कि भार