Monday 25 September 2023

फरीदाबाद के मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उदघाटन

फरीदाबाद के मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उदघाटन


फरीदाबाद, 25 सितंबर, 2023: मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के फरीदाबाद स्थित 350 बेड वाले मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उदघाटन किया गया | मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट, अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी कैंसर विशेषज्ञों से सुसज्जित, क्षेत्र का कैंसर सम्बंधित सेवाओं का सबसे उन्नत हॉस्पिटल है। यहां उत्तर भारत का पहला और एकमात्र हाइपर आर्क वाला हू-बीम है, जिससे कैंसर मरीजों को एडवांस रेडिएशन ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस हॉस्पिटल में पेट सीटी स्कैन, मैमोग्राफी, ब्रेकीथेरेपी समेत अन्य सभी तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं ।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में, भारत में कैंसर के फैलाव को कंट्रोल करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे उभरने के लिए इलाज की विशेष सुविधाओं और देखभाल की जरूरत होती है। मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट जैसा विश्वस्तरीय संस्थान निश्चित ही इस क्षेत्र में मरीजों को एडवांस इलाज मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिस तरह हम बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस-वे में निवेश करते हैं, उसी तरह हमें डेडिकेटेड स्पेशलिटी सेंटर्स में निवेश करना चाहिए ताकि हेल्थ से जुड़े मामलों में अच्छे नतीजे प्राप्त किए जा सकें ।
मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉक्टर (प्रोफेसर) पुरुषोत्तम लाल ने वर्षों से उनके अस्पताल पर भरोसा जताने के लिए लोगों का शुक्रिया किया | उन्होंने कहा, "मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद का हमेशा से एक ही उद्देश्य रहा है, फरीदाबाद क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट की स्थापना उसी दिशा में एक कदम है। 2002 में हरियाणा के पहले हार्ट सेंटर से अपने सफर की शुरुआत करने के बाद आज यह बढ़कर 750 बेड वाला क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बन गया है। हमारा फोकस दुनिया के समक्ष उपचार मानकों के जरिए अपने मरीजों को वर्ल्ड क्लास केयर देना है."

मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने भी इस मौके पर मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट की एडवांस सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "कैंसर का इलाज अब काफी बेहतर हो चुका है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसे नई तकनीकों की बदौलत 'कैंसर सर्वाइवर्स' अब एक वास्तविकता बन गए हैं यानी लोगों की जान बचाई जाने लगी है। मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट इस क्षेत्र का सबसे एडवांस और व्यापक सुविधाओं वाला अस्पताल है जहां अनुभवी कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और अस्पताल भी मॉडर्न व एडवांस सुविधाओं से सुसज्जित है."

मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट अपने मल्टी मोडेलिटी दृष्टिकोण के जरिए समग्र और एकीकृत केयर मुहैया कराता है, जिसका लक्ष्य सटीक इलाज़ के साथ बेहतर लेवल की एविडेंस बेस्ड कैंसर केयर देना है। मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट की कुछ प्रमुख विशेषताओं में-

- डेडिकेटेड 350 बेडस

- कैंसर केयर के लिए डेडिकेटेड यूनिट्स, बोन मैरो ट्रांसप्लांट और ल्यूकेमिया का इलाज - ऑर्गन स्पेसिफिक कैंसर का इलाज

- लेटेस्ट पेट -सीटी, एमआरआई, सीटी और मैमोग्राफी की सुविधा 

- व्यक्तिगत उपचार योजनाओं के लिए कैंसर टयूमर बोर्ड 

यहां इलाज की तमाम बेहतर सुविधाएं और विशेषज्ञ उपलब्ध हैं. मेडिकल ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन और थैरानोस्टिक्स, ऑन्को - न्यूट्रिशन, ऑन्को - रिहैबिलिटेशन और पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी के ट्रीटमेंट यहां उपलब्ध हैं.

मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट को लोगों की सेवा के लिए समर्पित करते हुए एक बार फिर मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने दिखा दिया है कि वो क्षेत्र के लोगों के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और एडवांस इलाज मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुस्कान एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है।'

मुस्कान एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है।'


सभी की मुस्कान को सुंदर बनाने में दाँतों का बहुत महत्त्व है, यह हम सब जानते हैं।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21 C में 23 सितंबर, 2023 को दाँतों की निःशुल्क जाँच  करवाने का प्रबंध किया गया!
 
विद्यालय के आसपास के आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों एवं विद्यार्थियों के दादा- दादी एवं नाना- नानी को  उनके दाँतों की निःशुल्क जाँच के लिए सादर आमंत्रित किया गया। यह जाँच मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सकों द्वारा की गई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में क़ाबिल डाक्टरों की टीम ने हमारे वरिष्ठ नागरिकों के दाँतों की जाँचकर, दाँतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सभी आदरणीय जनों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

Saturday 16 September 2023

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली के  तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023 में पूर्वोत्तर कला संस्कृति के मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों का मनमोहा

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023 में पूर्वोत्तर कला संस्कृति के मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों का मनमोहा




# पूर्वोत्तर के कलाकारों ने असम, मेघालय,मणिपुर , मिजोरम,अरुणाचल, सिक्किम , केरला, त्रिपुरा, नागालैंड एवं उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य से नेस्ट फेस्ट को यादगार बना दिया

# नेस्ट फेस्ट सिर्फ एक आयोजन नहीं है, यह एक छत के नीचे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा की परिकल्पना करने का एक प्रयास है -सुनील देवधर

16th September, New Delhi: 

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023) 16 सितंबर 2023 को  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। सुबह से शाम तक चली नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की  मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने  लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खचा खच  भरा तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था l शाम में अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का   जैंतिया डांस सहित अन्य नृत्य पर लोग जमकर झूमे l नेस्ट फेस्ट में डीयू के आलावा शारदा यूनिवर्सिटी, शुभ भारती यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए पूर्वोत्तर के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया l इस अवसर पर डीयू में नार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के अध्यक्ष माइकल को आयोजक के तरफ से सम्मानित किया गया l इसके अलावा  दिल्ली में पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स यूनियन को भी सम्मानित किया गया l
इस उत्सव में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लिया। कार्यक्रम में माई होम इंडिया के तत्वावधान में 10,000 से अधिक प्रतिभागी और गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य गणमान्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के  केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह, सिक्कम के विधायक नरेंद्र कुमार सुब्बा एवं मेघालय के पूर्व मंत्री दासाखैताभा लमारे  सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माई होम इंडिया के फाउंडर सुनील देवधर ने अतिथियों का स्वागत पूर्वोत्तर के परंपरागत तरीके से किया l

 माई होम इंडिया के संस्थापक और नेस्ट फेस्ट के आयोजक सुनील देवधर ने कहा, “हम उत्तर पूर्व के नए छात्रों के लिए नेस्ट फेस्ट का आयोजन करते हैं ताकि उन्हें विभिन्न शहरों में अपने नए वातावरण के अनुकूल बनाने में मदद मिल सके। 'नेस्ट फेस्ट' भारत के आठ उत्तर पूर्वी राज्यों (अष्टलक्ष्मी राज्यों) द्वारा अपनाए गए समृद्ध रीति-रिवाजों और परंपराओं को संजोने वाली वार्षिक सांस्कृतिक शाम है। यह महोत्सव दिल्ली में पहली बार 2015 में शुरू किया गया था। तब से, माय होम इंडिया हर साल नेस्ट फेस्ट मनाता है और नए उत्तर पूर्वी छात्रों का भी स्वागत करता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होते रहे हैं और अन्य लोग भी इस यादगार शाम का हिस्सा बन  चुके हैं।''

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंदीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने माई होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवघर का पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करने की सराहना की l उन्होंने कहा कि,"चूँकि भारत सार्वभौमिक भाईचारे की नींव पर आधारित विकास और प्रगति का एक नया मार्ग लिख रहा है, माय होम इंडिया वासुधैव कुटुंबकम" के अपने दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास कर रहा है। 2005 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक माई होम इंडिया ने उत्तर पूर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता को समाहित करने और भाईचारे का बंधन बनाने के अपने प्रयास में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करता है। "

माई होम इंडिया ने देश के सामने आने वाली कठिनाइयों के समय एक उदाहरण स्थापित करने का प्रयास किया है। हम उत्तर पूर्व के सभी राज्यों को एक साथ बांधने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले जातीय संघर्ष, भाषा की विविधता और सांस्कृतिक भेदभाव के कारण सांप्रदायिकता से ग्रस्त थे। ऐसा ही एक प्रयास जो हम 2006 से कर रहे हैं वह है नेस्ट फेस्ट।

 सुनील देवघर ने कहा कि नेस्ट फेस्ट का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से आगे की पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले युवाओं का भव्य स्वागत करना और उन्हें घर से दूर घर जैसा एहसास प्रदान करना और उनमें जुड़ाव की भावना पैदा करना है। हम पूर्वोत्तर के  अपने भाई-बहनों के साथ न केवल हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश के समय बल्कि उनके प्रवास के दौरान भी खड़े हैं। माई होम इंडिया अपने हेल्पलाइन नंबर 9321127701 के माध्यम से पूरे भारत में 24/7 सहायता प्रदान कर रहा है और उत्तर पूर्व के हमारे भाइयों और बहनों को विकट परिस्थितियों में सहायता प्रदान कर रहा है।"

उत्तर पूर्व की सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता की झलक एक ही स्थान पर देखना मनमोहक दृश्य है। नेस्ट फेस्ट दिल्ली के लोगों के सामने कला, संस्कृति, पोशाक, व्यंजन और उत्तर पूर्व के त्योहारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। मिजोरम का बांस नृत्य या मेघालय का लोहा नृत्य अपनी जीवंत पोशाक के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। नेस्ट फेस्ट सिर्फ एक आयोजन नहीं है, यह एक छत के नीचे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा की परिकल्पना करने का एक प्रयास है। यह आयोजन उत्तर पूर्व के युवाओं के साथ दोस्ती विकसित करने और हमारे आदर्श वाक्य "बंधुत्व के बंधन" को साकार करने का एक सुनहरा अवसर है क्योंकि हमारा मानना है कि राष्ट्र तभी महानता हासिल कर सकता है जब एकता की भावना हर भारतीय में व्याप्त हो।

Friday 15 September 2023

FICCI होमलैंड सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग के भविष्य पर हुई चर्चा

FICCI होमलैंड सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग के भविष्य पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2023: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित फिक्की हाउस में विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन(VIF) के सहयोग से फिक्की होमलैंड सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने गहन चर्चा व आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग रणनीतियों में अत्याधुनिक प्रगति की खोज के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान किया।
कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड्स की प्रस्तुति थी। ये पुरस्कार होमलैंड सिक्योरिटी और पुलिसिंग के क्षेत्र में राज्य पुलिस विभागों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए गए।  ये पुरस्कार हमारे देश की सुरक्षा में इन संगठनों के समर्पण और इनोवेशन को मान्यता दिलाने के लिए दिए गए। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व महानिदेशक एवं उत्तर प्रदेश और असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत में बढ़ते डिजिटलीकरण से साइबर जोखिम बढ़ गया है। उन्होंने विशेषकर आंतरिक सुरक्षा अनुप्रयोगों में एआई से जुड़ी संभावनाओं और जोखिमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी अपनाने में देरी के बावजूद, भारत कानून प्रवर्तन क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। श्री सिंह ने प्रौद्योगिकी से उत्पन्न खतरों से आगे रहने के लिए सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया।


श्रीमती मंजरी जरुहर, FICCI कमेटी ऑन प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री सलाहकार और पूर्व विशेष महानिदेशक सीआईएसएफ, भारत सरकार ने  'स्माइल' और 'मुस्कान 'पहल में राज्य पुलिस विभागों के प्रयासों की सराहना की, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने G-20 कार्यक्रम के प्रभावी प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस की भी सराहना की। सुश्री जरुहर ने पुलिस के निरंतर इनोवेशन और अपराध प्रबंधन प्रयासों के साथ-साथ एनसीबी और सीआरएफ की पहल की भी प्रशंसा की, जो भारत में कानून प्रवर्तन के समग्र सुधार में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड्स के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों में जूरी द्वारा 1100 से अधिक नामांकन किए हैं। 208 ऐसी पहल हैं जिन्होंने एलईए को उच्च स्तर की विशेषज्ञता और दक्षता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।  

विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक और भारत सरकार के पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. अरविंद गुप्ता ने कहा कि प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण कारक बन गए हैं। उन्होंने गेम-चेंजर के रूप में प्रौद्योगिकी की भूमिका को दर्शाते हुए विकास के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने नकारात्मक ताकतों से एक कदम आगे बढ़ते हुए पुलिस बलों को मजबूत करने के प्रयासों के संयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।


FICCI होमलैंड सिक्योरिटी के सह-चेयरमैन और Vehere के निदेशक श्री प्रवीण जयसवाल ने FICCIहोमलैंड सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के सफलतापूर्वक आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और राष्ट्र की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मामलो पर आवश्यक संवाद की सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश के लिए, जो एक ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में अग्रणी है, साइबर असुरक्षा को कम करने और साइबर रक्षा संसाधनों को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय उद्योग इस मोर्चे पर सरकारी एजेंसियों और LEAs के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है।

भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक डॉ. गुलशन राय ने होमलैंड सिक्योरिटी में आईटी क्षेत्र के उदय से आए परिवर्तन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एआई ने कुशल योजना की विशेषता वाला एक अनूठा परिदृश्य पेश किया है, जिससे पता चलता है कि ऐसी तकनीक तक पहुंच से संभावित रूप से 26/11 के हमलों जैसी घटनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।


उद्घाटन सत्र के बाद, सम्मेलन में चार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किये गये:

सत्र 1: आंतरिक सुरक्षा के लिए एआई, एमएल और डेटा एनालिटिक्स

सत्र 2: प्रभावी कानून प्रवर्तन के लिए साइबर अपराध प्रबंधन

सत्र 3: आंतरिक सुरक्षा के लिए उभरती प्रौद्योगिकियां

सत्र 4: स्मार्ट पुलिसिंग में सर्वोत्तम अभ्यास

FICCI होमलैंड सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस 2023 वास्तव में एक बौद्धिक रूप से प्रेरक और सूचनात्मक कार्यक्रम था, जो विचारों के आदान-प्रदान और हमारे देश की सुरक्षा के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों के लिए नवीन समाधानों की खोज के लिए एक मंच प्रदान करता है। फिक्की उन सभी प्रतिभागियों और हितधारकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इस सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Saturday 9 September 2023

जी-20 शिखर सम्मेलन: 'भारत मंडपम' में बिहारी सस्ंकृति से रू-ब-रू हो सकेंगे मेहमान

जी-20 शिखर सम्मेलन: 'भारत मंडपम' में बिहारी सस्ंकृति से रू-ब-रू हो सकेंगे मेहमान

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन केंद्र 'भारत मंडपम' अतिथियों के लिए मिनी बाजार में तब्दील हो गया है। यहां मिलने वाली हर चीज अपने आप में भारतीय संस्कृति और कला को संजोए है। इसके तहत ही बिहारी संस्कृति से मेहमानों को रू-ब-रू कराने के लिए बिहार सरकार और  इंडस्ट्री बिहार द्वारा क्रॉफ्ट बाजार में बिहार के हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया जा रहा है। 'भारत मंडपम' में तीन दिनों के लिए लगाए गए बिहार के स्टॉल में बिहारी संस्कृति और बिहार की मिट्‌टी की महक साफ तौर पर नज़र आ रही है। 
बिहार की ओर से क्रॉफ्ट बाजार में मधुबनी पेंटिंग्स, भागलपुरी सिल्क, टिकुली, मंजुषा और सिक्की आर्ट्स के उत्पादों को यहां पर मेहमानों के लिए प्रदर्शित किया गया है। बिहार की इन कलाओं को आधुनिक परिधान में आधुनिक तरीकों से सजाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनको समझ सके और बिहार की कला संस्कृति विदेशों में भी फेमस हो सके। 

बिहार के दिल्ली में रेजीडेंट कमिश्नर श्री कुंदन कुमार ने कहा,  "बिहार का एक गौरवशाली अतीत रहा है और इस स्टॉल के माध्यम से हमने मेहमानों के लिए बिहार के रिच कल्चर को शो-केस किया है। उम्मीद है कि मेहमान बिहार की संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे और बिहार के कल्चर को हम इस आयोजन से विदेशों में भी फेमस कर सकेंगे।" 

बता दें कि 'भारत मंडपम' में क्रॉफ्ट्स बाजार हॉल नंबर 3 में सेटअप किया गया है और इसका फोकस देश की संस्कृति को दर्शाते हुए हर राज्य के खास उत्पादों का मेहमानों के आगे प्रदर्शन करना है। क्रॉफ्ट बाजार में एक से बढ़कर एक साड़ी, कुर्ते, बैग्स, मूर्तियां व हैंडमेड आइटम्स विभिन्न राज्यों के द्वारा प्रदर्शित किए गए हैं। 'भारत मंडपम' का ये एग्जीबिशन हर राज्य की संस्कृति और कलाकृति का बेहतर नमूना पेश कर रहा है...देखने में ऐसा लग रहा है मानो सारा देश ही 'भारत मंडपम' की खिड़की से झांक रहा हो और दुनिया को विविधता में एकता की मिसाल दे रहा हो।

Friday 8 September 2023

गांव डबुआ के जर्जर तालाब के पुन निर्माण का कार्य का काम शुरू -विधायक नीरज शर्मा।

गांव डबुआ के जर्जर तालाब के पुन निर्माण का कार्य का काम शुरू -विधायक नीरज शर्मा।


फरीदाबाद : एनआईटी विधायक श्री नीरज शर्मा आज दिनांक 08 सितम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीणोद्धार के कार्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा के 12 जर्जर पडे तालाबो का जीणोद्धार होना है जिसमें गांव बजरी तालाब नम्बंर-31, गांव बजरी तालाब नम्बंर-30-32, गांव गौछि तालाब नम्बंर-149, गांव डबुआ तालाब नम्बंर-65, गाजीपुर तालाब नम्बंर-31/32, गांव झाडसैतली तालाब नम्बंर-117,163,  गांव गौछि तालाब नम्बंर-146,148, गांव नंगला गुजरान तालाब नम्बंर-48 शामिल है। एनआईटी विधानसभा के तालाबो की डीपीआर बनकर काफी समय से लम्बित पडी थी लेकिन कार्य नही हो पा रही था, इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र मार्च 2021 में प्रश्न संख्या 346 लगाया था जिसपर सरकार ने जवाब दिया था कि जल्द से जल्द तालाबो का जीणोद्धार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी कढी में आज गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीणोद्धार का कार्य शुरू किया गया है जिसका जीणोद्धार लगभग 80 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही गांव बाजरी के तालाब नम्बंर-31 का भी वर्क आर्डर जारी हो गया है जिसका कार्य लगभग 29 लाख 50 हजार की लगत से होगा। इस मौके पर एसडीओ अमित चौधरी, दीन दयाल नंबरदार, करमचंद शर्मा, पंकज शर्मा,अशोक त्यागी, मुकेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, बिजेंद्र त्यागी, बिजेंद्र, नंदकिशोर त्यागी शुभम टेंट हाउस आदि गड़मान्य साथी उपस्थित रहे।

Thursday 7 September 2023

दिव्य हर्षोल्लास के साथ इस्कॉन मंदिर फ़रीदाबाद में जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

दिव्य हर्षोल्लास के साथ इस्कॉन मंदिर फ़रीदाबाद में जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।


फरीदाबाद : 07 सितंबर, 2023 को इस्कॉन मंदिर सेक्टर 37 फ़रीदाबाद, दिव्य भव्यता से जगमगा उठा, क्योंकि हजारों भक्त और शुभचिंतक भगवान कृष्ण के प्राकट्य दिवस जन्माष्टमी को असीम उत्साह और खुशी के साथ मनाने के लिए एक साथ एकत्रित हुए।  इस अवसर को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला द्वारा चिह्नित किया गया था जो भगवान कृष्ण के लिए गहन शिक्षाओं और प्रेम की प्रतिध्वनि थी।
 कृष्ण, जिनका नाम "सर्व-आकर्षक" का प्रतीक है, अपनी सुंदरता, शक्ति, ज्ञान, प्रसिद्धि, त्याग और सम्रद्धि से दिलों को मोहित कर लेते हैं, जो सभी उनके पास असीमित प्रचुरता में हैं।  इस पवित्र दिन पर, भगवान के परम व्यक्तित्व ने सभी मनुष्यों को अपने करीब लाने और उनके लंबे समय से खोए हुए संबंध को फिर से जागृत करने के लिए अवतार लिया। वह सभी को आकर्षित करने और अपने पास आने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपनी मधुर लीलाएं करते हैं, उनका वैकुंठ ही हमारा असली घर है।
 उत्सव की शुरुआत जन्माष्टमी से दस दिन पहले कृष्ण लीला कथा के साथ हुई, जहाँ भक्त कृष्ण की दिव्य लीलाओं की कहानियों में डूब गए।  इस शुभ दिन की शुरुआत सुबह 4:30 बजे मंगल आरती के साथ हुई, जिसके बाद 5:30 से 7:30 बजे तक महामंत्र "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे हरे राम राम हरे हरे" का जप हुआ। सुबह 8 बजे दर्शन आरती और ज्ञानवर्धक कृष्ण कथा ने आध्यात्मिक अनुभव को और गहरा कर दिया।
 पूरे दिन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध कीर्तन में लगे रहे और अपनी भक्ति और प्रेम अर्पित करते हुए भगवान के अभिषेक में भाग लिया।  उत्सव में शामिल होने के लिए वैश्विक दर्शकों के लिए इन हृदयस्पर्शी समारोह को यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था।
 मंदिर के अध्यक्ष गोपीश्वर दास ने कहा, "कृष्ण की दिव्य उपस्थिति ने वृन्दावन को सुशोभित किया, लेकिन इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के अथक प्रयासों ने कृष्ण के संदेश को दुनिया भर में पहुंचाया, विभिन्न देशों में 108 मंदिरों की स्थापना की। फरीदाबाद में हमारे नवनिर्मित मंदिर का उद्देश्य वृन्दावन की भावना को जागृत करना है।" जन्माष्टमी भक्तों के लिए एक प्रिय दिन है, और हमारे सभी उत्सव भगवान की खुशी के लिए समर्पित हैं। कृष्ण इस दिन अपनी असीम कृपा प्रदान करते हैं, जिससे सभी उनके करीब आ जाते हैं। हम दिव्यता का अनुभव करने के लिए फरीदाबाद और उसके आसपास के सभी लोगों को इस भव्य मंदिर में भगवान के दिव्य श्रीविग्रहों का दर्शन व कृपा प्राप्त करने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।"
 जन्माष्टमी समारोह का चरम आकर्षण मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का अभिषेक था, जहां शुद्ध रस, नारियल पानी, दूध, शहद, शुद्ध घी और सुगंधित फूलों से भगवान का अभिषेक किया गया, जिससे उनके सांसारिक रूप के क्षण को दोहराया गया।

 दिन का समापन सामुदायिक केंद्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें सैफरन किरण स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरित अभिनय और नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पिछले रविवार को पुरस्कार भी दिए गए। फरीदाबाद और उसके आसपास से लगभग 70,000 भक्तों की एक विस्मयकारी सभा भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन के लिए आई थी।

 इस्कॉन सेक्टर 37 फ़रीदाबाद में जन्माष्टमी समारोह भगवान कृष्ण के प्रति भक्तों के स्थायी प्रेम और भक्ति का एक प्रमाण था। चूँकि उनका दिव्य संदेश दुनिया भर के दिलों को छू रहा है, इस्कॉन फ़रीदाबाद आध्यात्मिकता और भक्ति के प्रतीक के रूप में खड़ा है, जो आध्यात्मिक परमानंद में भाग लेने के लिए सभी का स्वागत करता है।

Thursday 31 August 2023

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, सेक्टर 16, फरीदाबाद, इस साल रक्षा बंधन को एक वास्तविक अनूठे और स्पर्शणीय तरीके से मनाया

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, सेक्टर 16, फरीदाबाद, इस साल रक्षा बंधन को एक वास्तविक अनूठे और स्पर्शणीय तरीके से मनाया

फरीदाबाद - इनर व्हील्स क्लब" की महिलाएँ ने यह अवसर उठाया कि वे असली जीवन के नायकों की महत्वपूर्ण कार्ययोजना को समर्पित करते हैं, जो अपने आप को जीवन बचाने के उद्देश्य में पूरी तरह से समर्पित करते हैं - हमारे प्रिय डॉक्टर। इस रक्षाबंधन पर, समाज की महिलाएँ समूह में एक साथ आईं और मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद के डॉक्टरों के प्रयासों की पहचान और सराहना की। वे उन्हें अपने भाइयों के रूप में मानकर जीवन बचाने के मिशन में समर्पित भाव को सलाम किया और उनकी कलाई पर राखी भी बंधी। 

डॉ. बलकिशन गुप्ता (क्लिनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी मिनिमल इनवेसिव सर्जरी) और डॉ. गुरमीत सिंह चब्बड़ा (क्लिनिकल डायरेक्टर - रेस्पिरेटरी एवं स्लीप मेडिसिन) अनन्य सम्माननीय डॉक्टरों के साथ उपस्थित थे। उनके दिल भावना और खुशी से भरे थे जब रोटरी इनर व्हील क्लब, फरीदाबाद की महिलाओं द्वारा दिखाई गई कृतज्ञता और सम्मान को देखा। मिस उर्वशी और मिस अनिता ने रोटरी क्लब महिलाओं की प्रतिष्ठा की अपनी कठिन समर्पण की स्थिरता की स्वीकृति दी, डॉक्टरों, नर्सेज़ और पैरामेडिक्स द्वारा समाज के रक्षकों के तौर पर। वे उनके समर्पण की सख्त प्रशंसा की व्यक्ति की, जो दिन-रात काम करके समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए काम करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. बलकिशन गुप्ता और डॉ. गुरमीत सिंह चब्बड़ा ने महिला स्वास्थ्य के संदर्भ में सकारात्मक जीवन शैली के परिवर्तन और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुझावों को साझा किया। उन्होंने समागम के समय इस कार्यक्रम की विचारशीलता और इसके मूल उद्देश्य की प्रशंसा की।

Thursday 24 August 2023

चंद्रयान ने चांद पर और निशानेबाज़ों ने अज़रबैजान में लहराया तिरंगा- शूटर विजय कुमार बोले 'ये एक शुभ संकेत है'

चंद्रयान ने चांद पर और निशानेबाज़ों ने अज़रबैजान में लहराया तिरंगा- शूटर विजय कुमार बोले 'ये एक शुभ संकेत है'

नई दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही 42वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल इवेंट्स का गुरुवार को समापन हो गया. उत्तर भारत के तमाम राज्यों से 1800 से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने इस मुकाबले में शिरकत की. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव अनुपम कमल ने बताया कि इस मुकाबले में राजस्थान के निशानेबाज़ सबसे ज़्यादा रहे, राजस्थान और हरियाणा ने सबसे ज़्यादा 21-21 जीते, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश ने 15 मेडल जीते, इसके बाद पंजाब और दिल्ली का स्थान रहा.

पदक वितरण समारोह में नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव कुंवर सुल्तान सिंह के साथ लंदन ओलिंपिक के पदक विजेता निशानेबाज़ विजय कुमार, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक केपी श्रीजीत, NRAI के सचिव राजीव भाटिया और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन जसपाल सिंह मारवाह ने नॉर्थ ज़ोन शूटिंग के पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए इनकी हौसला अफ़ज़ाई की.
इस मौके पर ओलिंपियन विजय कुमार ने कहा कि "एक तरफ चांद पर चंद्रयान-3 ने तिरंगा लहराया है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के निशानेबाज़ों ने अज़रबैजान में चल रही ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद किया है, ये एक शुभ संकेत है." विजय कुमार ने आगे कहा कि "ये दोनों चीज़ें एक साथ हुई हैं.. बड़े गर्व की बात है कि चांद पर हमारे चंद्रयान ने सुरक्षित लैंड किया है, साथ ही बाकू में हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में हमारे निशानेबाज़ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां 4 कोटा प्लेस हमारे शूटर लेकर आ चुके हैं, दिन प्रतिदिन हमारी शूटिंग काफी इम्प्रूव हो रही है. मुझे उम्मीद है कि ओलिंपिक में भी हमारे शूटर देश का नाम करेंगे और ढेर सारे मेडल जीतेंगे." 
नैशनल राइफल एसोसिएशन के महासचिव कुंवर सुल्तान सिंह ने कहते हैं कि "देश में शूटिंग के स्तर को और बेहतर करने के लिए हम बुनियादी तौर पर काम कर रहे हैं, स्कूल और जिला स्तर से जितने ज़्यादा निशानेबाज़ आएंगे,  वो आगे चलकर देश का नाम रौशन करेंगे." उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे निशानेबाज़ 2024 के पैरिस ओलिंपिक के लिए 7 कोटा प्लेस हासिल कर चुके हैं, इस बार हमारे पास टोक्यो ओलिंपिक से ज़्यादा कोटा आएंगे और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें मेडल में कन्वर्ट करेंगे.
कुंवर सुल्तान सिंह ने बताया "आगे 4 और इवेंट आने वाले हैं जो कि कोटा कम्पटीशन्स हैं, हमारे शूटर्स फुल फॉर्म में हैं, पूरे तरीके से उनकी ट्रेनिंग, मेंटल ट्रेनिंग, फिज़िकल ट्रेनिंग और उनकी जितनी भी ऑब्ज़र्वेशन सपोर्ट दिया जाता है, हम बहुत बारीकी से उस चीज़ को देख रहे हैं. पिछले ओलिंपिक में जितने मेडल आए थे, उस हिसाब से हमारे पास अभी तक ज़्यादा कोटा प्लेस हैं. ISSF ने अपने नियम बदले हैं, जहां पहले वो 2 कोटा देते थे, अब एक इवेंट में एक देश को एक ही कोटा देते हैं." 
राइफल इवेंट्स के समापन के बाद अब राजधानी की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर ही नॉर्थ ज़ोन शूटिंग की पिस्टल और शॉटगन इवेंट्स होनी हैं, जिसकी ज़िम्मेदारी उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन को सौंपी गई है. समापन समारोह में इस प्रतियोगिता के सभी ऑफिशियल्स को भी दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया. 

पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं बीसीसीआई की शानदार पहल-  12  से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में होगा एपीएल का आयोजन

पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं बीसीसीआई की शानदार पहल- 12 से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में होगा एपीएल का आयोजन

 एपीएल से अब पूर्वोत्तर में भी चमकेगा क्रिकेट का सितारा 

# अरूणाचल प्रीमियर लीग से प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमताएं आएंगी आगे, 12 सितंबर से होगी शुरू

# बनाई गई हैं पांच टीमें

# 18 सितंबर को  खेला जाएगा फाइनल

नई दिल्ली। 24 अगस्त, 2023 बीसीसीआई एवं अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सहयोग से जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित  अरुणाचल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन 1, 12 सितंबर से 18 सितंबर, 2023 तक क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लीग से प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमताएं भी उभर कर सामने आएंगी। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एपीएल की घोषणा की गई। इस दौरान टीम फ्रेंचाइजी ऑनर  भी मौजूद रहे। 

एसीए के Honorary Secretary श्री नबाम विवेक ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम अरुणाचल प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र के लिए रोमांचित हैं। यह लीग न केवल असाधारण क्रिकेट एक्शन का वादा करती है बल्कि क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करती है।"

एपीएल टूर्नामेंट कमिश्नर श्री एच एस राणा ने कहा, "लीग को अरुणाचल प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। पांच प्रतिस्पर्धी टीमों की भागीदारी के साथ यह टी -20 प्रारूप टूर्नामेंट प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा। " उन्होंने बताया, " अरूणाचल के युवाओं में फुटबॉल का क्रेज काफी पहले से रहा है। अब उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने का मौका मिल रहा है। इस लीग में वहीं खिलाड़ी खेलेंगे तो बीसीसीआई से रजिस्टर्ड हैं। 

जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज के डॉ. जसकांत झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हमारा सहयोग देश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाएगा। यह लीग अरूणाचल क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।"

पहले सीजन में हैं पांच टीमें

एपीएल के तहत अभी पांच टीम बनाई गई हैं। इन टीमों में सभी खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के हैं। तमांग टाइगर्स टीम के मालिक श्री अभय सिंह ने बताया कि टी-20 फॉर्मेट में डे-नाइट सात दिन का यह टूर्नामेंट होगा। अरुणाचल में कोई स्टेडियम नहीं है इसलिए यह टूर्नामेंट नगालैंड के दीमापुर के सोविना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। लीग में शामिल हर टीम को 4 मैच मिलेंगे। 4 टीमें सेमी फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल में पहुंचने वाली टीम को छह मैच खेलने को  मिलेंगे। 12 सितंबर को पहला मैच होगा और 18 सितबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि एपीएल के लिए कुछ स्पांसर्स मिल गए हैं और हमें अरूणाचल प्रीमियर लीग का हिस्सा होने पर गर्व है।