Monday, 25 September 2023

मुस्कान एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है।'



सभी की मुस्कान को सुंदर बनाने में दाँतों का बहुत महत्त्व है, यह हम सब जानते हैं।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21 C में 23 सितंबर, 2023 को दाँतों की निःशुल्क जाँच  करवाने का प्रबंध किया गया!
 
विद्यालय के आसपास के आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों एवं विद्यार्थियों के दादा- दादी एवं नाना- नानी को  उनके दाँतों की निःशुल्क जाँच के लिए सादर आमंत्रित किया गया। यह जाँच मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सकों द्वारा की गई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में क़ाबिल डाक्टरों की टीम ने हमारे वरिष्ठ नागरिकों के दाँतों की जाँचकर, दाँतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सभी आदरणीय जनों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
Share This News

0 comments: