Monday 21 March 2022

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा

 चण्डीगढ़, 21 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। श्री दत्तात्रेय सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही विकासकारी योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे। श्री दत्तात्रेय ने आज ही उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार भेंट की। 
                                                                                                                                                      

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मानदंडों के अनुरूप सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने गुणवत्ता के उच्च मानकों को छूआ है और प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी उद्देश्य से हरियाणा में देश का पहला ‘‘श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय‘‘ भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य है, परन्तु हरियाणा का लक्ष्य इसे 2025 तक ही लागू करने का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 138 नये सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खोले गये हैं। राज्य में उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में 1418 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना भी की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं पाँच जिलों के राजकीय महाविद्यालयों में भी इन्क्यूबेशन केंद्र सफलतापूर्वक स्थापित किये गए हैं और इस वर्ष अन्य 17 जिलों में भी इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित किये जायेंगे ।

श्री दत्तात्रेय ने प्रदेश में कोविडरोधी टीकाकरण की भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 12 से 14 आयु के बच्चों का कोर्बवैक्स टीकाकरण अभियान गत 16 मार्च को उनके द्वारा ही शुरू किया गया है। इसके साथ-साथ कोविड टीकाकरण अभियान पहले से ही पूरी सफलतापूर्वक चल रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक चार करोड़ 16 लाख से अधिक कोरोनारोधी डोज दी चुकी है, जिनमें से पहली डोज 2 करोड़ 30 लाख से अधिक तथा दूसरी डोज एक करोड़ 83 लाख से अधिक को दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अढ़ाई लाख से अधिक ऐतिहातन खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में टीकाकरण का कार्य राष्ट्रीय औसत से भी आगे बढ़ा है। प्रदेश में बेहतर टीकाकरण के चलते कोविड रोकथाम में सहायता मिली है।

महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री दत्तात्रेय ने बताया कि प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 में 3884 स्वयं सहायता समूहों को 3.88 करोड़ रुपये का रिवाॅल्विंग फण्ड उपलब्ध करवाया गया। महिलाओं के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत सब्सिडी की दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत की गई है। स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमशीलता कार्यक्रम में 1238 स्वयं सहायता समूह महिला उद्यमों का गठन किया गया है और उद्यम स्थापित करने के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपये वित्तीय सहायता दी गई है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से भी सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंचायतीराज संस्थाओं के आगामी चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का निर्णय लिया गया है। आज हरियाणा में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रही है।

Sunday 27 February 2022

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 26.02.22 Evening  was played between HDFC Bank and ACE .  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game.

 

Captain of  ACE won the toss and elected to Bat first. ACE  Scored 292/9 runs in 20 Overs. For ACE team, Mr. Varun Saini played a brilliant inning he made 102 runs in just 39 balls (7 fours, 11 Sixes), Rajnesh made 55 runs in 17 balls ( 1 Four, 8 Sixes), Yashveer made 48 runs in 18 balls (2 fours, 6 Sixes), Monu Sharma made 34 runs in 19 balls ( 3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For HDFC Bank  team bowling  Mr.Abhishek Lamba (4-0-32-2), Sachin Kumar (4-0-58-2) Mohit Kewal Sharma  (4-0-72-2), Kunal Jaitly (3-0-26-2)  for his team 

 

In reply HDFC Bank  team Comfortably made 293/7  runs in 19.3 Overs and Won the match by 3 Wickets.  For HDFC Bank  team Mr. Lovneet Saxena played a brilliant inning he  made 126 runs not out in just 42 Balls (8 Fours, 14 Sixes), Abhishek made 53 runs in 16 balls (2 Fours, 7 Sixes), Arun Chaudhary made 43 runs in 15 balls (2 Fours, 5 Sixes),  and Sidhant made 20 runs in 11 balls ( 1 Four, 2 Sixes)  for his team respectively.

 

For ACE Bowling Sunny Rawat (4-0-27-4), Santosh Singh (4-0-54-2),Neeraj (2.3-0-50-1)  for his team.

 

Mr. Lovneet Saxena of  HDFC Bank  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 126 runs not out in just 42 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Ramesh Chaudhary, Well Known Personality in Faridabad..

 

 

 

The 1st match of dated 27.02.22 Morning Played between Adidas and Hero Motocorp . The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director, Sports, MRIIRS. Captain of  Adidas won the toss and elected to Bat  first. Adidas Scored 294/6 runs in 20 overs. For Adidas  team  Mr. Rohan Gulati made 88 runs in 35 balls (6 Fours, 8 Sixes), Alok Anand made 79 runs in 30 balls (3 Fours, 9 Sixes) Rohit made 45 runs in 21 balls (2 Fours, 5 Sixes) and Yogesh Rana made 26 runs not out in 5 balls (4 Fours) for his team respectively.

 

The Successful bowlers for Hero Motocorp team were Mr. Sumit (4-0-42-2), Sandeep (4-0-58-2) Rohit (4-0-63-2),  for his team .

 

In reply Hero Motocorp team made only 247/9   runs in 20 Overs and Loose the match by 47 runs. For Hero Motocorp  team Mr. Raj Kumar made 51 runs  in 27 Balls (4 Fours, 4 Sixes), Harit Chaudhary made 37 runs in 16 balls (3 fours, 3 Sixes) Binoy made 29 runs  in 25 balls (2 Fours, 1 Six) and Rahul Dahiya made 26 runs in 10 balls (3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For  Adidas Bowling Mr.Yogesh Rana (4-0-26-3), Rohan Gulati (3-0-38-3), Alok Anand (3-0-37-2) Subhash (3-0-37-1) for his team

 

Mr. Rohan Gulati  of  Adidas team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 88 runs  in  35 balls & took 3 important wickets  for his team.  The man of the match prize given by Mr. Ashok Bansal, Ex Ranji Player Haryana. 

 

 

 

 

Saturday 12 February 2022

 मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की हुई शुरुआत

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की हुई शुरुआत

फरीदाबाद 12 फरवरी 2022मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉअमित ल्लाउपाध्यक्षमानव शिक्षण संस्थान (MREI) द्वारा, 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि  डॉसंजय श्रीवास्तवएमडी, MREI, श्री सरकार तलवारनिर्देशकखेल, MREI, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

पहला लीग मैच Accenture और Aaj Tak के बीच खेला गयातथा Aaj Tak ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Accenture ने बल्लेबाजी करते हु 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं Aaj Tak ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। Aaj Tak के श्री इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर  ‘मैन ऑफ  मैच’ का दक हासिल किया। 

मानव रचना के संस्थापक डॉओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुएडॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और कहा, 'हम सभी खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देने के लिए अपने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में इज़ाफ़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।उन्होंने खिलाडियों के त्साह और निष्पक्ष खेल की सराहना संबोधित करते हुए कहा, 'नैतिक वातावरण इस टूर्नामेंट की ताकत है'

इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें Aaj Tak (दिल्लीसहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटे (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकि (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); Adidas (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजमीडिया XI; वेव इंफ्राटेकइंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); Accenture, केपीएमजीडाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडियाएसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेडएकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडाशामिल हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और IIFL-वेल्थ (दिल्लीके बीच खेला गया, और तीसरा मैच HCL और Adidas के बीच खेला जाएगा |

मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मै खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें हैं। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैक्वार्टर फाइनलसेमिफाइनल  फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।


Monday 17 January 2022

सिंधु ने चालिहा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

सिंधु ने चालिहा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

नई दिल्ली : बीते साल दिसंबर में स्पेन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के लक्ष्य सेन ने अपने ही देश के एचएस प्रणय पर जीत के साथ भारतीय बैडमिंटन के शीर्ष सितारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने शुक्रवार को अश्मिता चालिहा पर एक शानदार जीत के साथ योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2022 के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।

 
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2022, एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट का हिस्सा है और इस साल इसका आयोजन केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में हो रहा है।
 
 एकल क्वार्टर फाइनल में सेन ने एक गेम से पिछड़ने के बाद पुरुष प्रणय को ठीक एक घंटे में 14-21, 21-9, 21-14 के अंतर से हराया। दिन के दो ऐसे मुकाबलों, जिनमें भारतीय ही आमने-सामने थे, में सिंधु ने महिला एकल वर्ग में चालिहा को 21-7, 21-18 से हराया, जबकि आकर्षी कश्यप ने मालविका बनसोड को 21-12, 21-15 से हराया। बनसोड ने पूर्व विश्व नम्बर-1 साइना नेहवाल को पहले राउंड में हराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
 
 सेन बनाम प्रणय निश्चित रूप से दिन का सबसे बड़े मैचों मे से एक था। और दोनों खिलाड़ियों ने खेल के स्तर, प्रयास और आक्रामकता के मामले में देखने वालों को निराश नहीं किया। युवा खिलाड़ी सेन ने अपने ट्रेडमार्क आक्रमणकारी प्रवृत्ति के साथ शुरुआत की और बहुत जल्द ही शुरुआती बढ़त ले ली।
 
 लेकिन प्रणय ने धीरे-धीरे अपने खेल का स्तर उठाया। उनके डाउन द लाइन स्मैश ने सेन के गेम प्लान को नुकसान पहुंचाया और तीसरे सीड सेन गलतियां करने लगे। एक समय स्कोर 13-13 था और इस समय तक दोनों के बीच अंतर पैदा करने वाली कोई बात नहीं थी। बाद में हालांकि प्रणय ने अगले नौ में से आठ अंक लेकर गेम अपने नाम किया।
 
अगर सेन इस स्तर पर कोई दबाव महसूस कर रहे थे, तो उन्होंने दूसरे गेम की शुरुआत में अपने दृष्टिकोण में यह नहीं दिखाया और 3-0 की बढ़त बना ली। प्रणय दूसरी तरफ लगातार गलतियां कर रहे थे। एक समय सेन ने 4-12 की बढ़त ले ली थी और इससे प्रणय उबर नहीं सके।
 
 प्रणय ने हालांकि निर्णायक मुकाबले की शुरुआत 6-1 की बढ़त के साथ की। यह अगला प्वाइंट था, जिसने शायद मैच की दिशा बदल दी। सेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी से स्मैश की झड़ी के बीच खुद को बचाते हुए क्रॉस कोर्ट ड्राइव के साथ अंक हासिल किया।
 
 सेन ने ड्रिबल पर शटल को नेट से थोड़ा दूर रखकर और प्रणय के शरीर पर बहुत अधिक आक्रमण करके अगले 11 में से 9 अंक जीते।
 
प्रणय ने हालांकि स्कोर को 12-12 से बराबर करने में सफलता हासिल की लेकिन वह आगे गति को बनाए नहीं रख सके क्योंकि सेन ने रैलियों के दौरान अधिक धैर्य दिखाया और उन्होंने इसका अधिकतम लाभ उठाया।
 
 मैच के बारे में सेन ने कहा, "पहले गेम में हम दोनों वास्तव में तेजी से खेल रहे थे और आक्रामकता भी थी। दूसरे गेम के बाद हमने और अधिक रैली करना शुरू किया और मैं काफी सहज महसूस कर रहा था।”
 
लक्ष्य का सामना अब कल मलेशिया के एनजी त्जे योंग से होगा।
 
 दिन के दूसरे बड़े मैच में, चालिहा के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए सिंधु काफी जल्दी में दिखाई दे रही थीं। पहले तो उन्होंने शुरुआती गेम को 21-7 से जीत लिया। लेकिन अगर वह यह सोच रही थीं कि दूसरे गेम में भी उन्हें आसाम जीत मिल जाएगी तो वह गलत थीं क्योंकि चालिहा बिना लड़ाई के आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं थी।
 
 चालिहा को लंबे समय से देश में अगली पीढ़ी के शटलरों के बीच एक विशेष प्रतिभा माना जाता है और असम की इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने कुछ शानदार आक्रमण कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी बेहद मशहूर भारतीय प्रतिद्वंद्वी को दबाव में डाल दिया।
 
हालांकि, सिंधु ने अपने अनुभव के दम पर दूसरे गेम में 15-15 से स्कोर बराबर किया। सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट पर हर ओर दौड़ाया औऱ इस दौरान चालिहा ने शटल को गेम में बनाए रखने के लिए जंप और डाईव की मदद से अपना पूरा प्रयास झोंका लेकिन वह अंततः मुकाबले को तीसरे गेम में नहीं ले जा सकीं।
 
 सिंधु का सामना अब थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से होगा, जिन्हें तेज बुखार के कारण सिंगापुर की जिया मिन येओ के मैच से हटने के बाद क्वार्टर फाइनल में वाकओवर मिला था।
 
इससे पहले, कश्यप ने टूर्नामेंट में बनसोड का शानदार सफर समाप्त किया। साइना नेहवाल को पहले दौर में परेशान करने वाली बनसोड शुरू से ही नर्वस दिखीं और उनकी प्रतिद्वंद्वी ने अपने अच्छे खेल से यह सुनिश्चित किया कि वह कभी भी सहज ना हो पाएं।
 
कश्यप ने सामान्य से अधिक आक्रामक होकर चीजों को मिश्रित किया और बनसोड को बहुत सारी बेजां गलतियां करने के लिए मजबूर किया। दूसरे गेम के अंत में बनसोड लंबी रैलियों में प्रतिद्वंद्वी को उलझाने का प्रयास करती दिख रहीं थीं लेकिन तब तक वह 10-18 से पीछे हो चुकी थी और तब तक उनकी वापसी को लेकर बहुत देर हो चुकी थी।
 
कश्यप का सामना अब दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा, जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लॉरेन लैम को 21-12, 21-8 से हराया।
 
पुरुष एकल वर्ग में विश्व चैंपियन लोह कीन यू ने रूस के सर्गेई सिरंत को 21-16, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
 पुरुष युगल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने नॉर्वे के टोर्जस फ़्लैटन और वेगार्ड रिखीम पर 21-12, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और लोह कीन हेन को 21-18, 21-18 से हराकर अंतिम- दौर में चरण में प्रवेश किया।
 
 भारतीय जोड़ी अब आठवीं वरीयता प्राप्त फैबियन डेलरू और विलियम विलेगर के फ्रांसीसी संयोजन से भिड़ेगी, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आयरलैंड के जोशुआ मैगी और पॉल रेनॉल्ड्स को 21-9, 23-21 के अंतर से हराया।
 

Sunday 16 January 2022

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता


फरीदाबाद : विक्ट्री क्रिकेट क्लब मैदान नंबर 2 में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब और विक्ट्री क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । इस मैच में  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने विक्ट्री क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  30 - 30 ओवर का था और  विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया ।  विक्ट्री क्रिकेट क्लब  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30  ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नवल किशोर ने 80 रन , धुर्व पराशर ने 59 रन , मुकल कासना ने 50 रन  बनाए  | डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह और इंजमाम उल्हक़ ने 1 - 1 विकेट ली  । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने 28.1 ओवर में 2 विकेट में 234 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 100 रन , हिमांशु कौशिक ने 55 रन , करण डेढा ने 28 रन बनाए । विक्ट्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए चन्दर जय सिंह ने 2 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित फागना को दिया गया  ( डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब  से ) I

Monday 13 September 2021

 जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया

जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया


                                       आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I

फरीदाबाद :  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पाली में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच आरपीसीए स्टोर और आरपीसीए पाली के बीच खेला गया । इस मैच में आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और आरपीसीए स्टोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट पर 192 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए ज़ाहिर ने 45 रन , ललित ने 21 रन , हर्ष फागना ने 20 रन , अंश और मोहम्मद ने 15 रन बनाए  | आरपीसीए पाली की और से गेंदबाजी करते हुए जय डागर ने 5 विकेट ली , आशीष , गर्वित और विष्णु व् भावेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए स्टोर ने 48.1 ओवर में  10  विकेट में 172 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जय डागर ने 53 रन , ज़हीर खान ने 45 रन , रिज़वान खान ने 37 रन , प्रिंस ने 10 रन बनाए । आरपीसीए पाली टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रधुमन ने 3 विकेट , मोहम्मद और समीर खान ने 2 - 2  विकेट ली  , हर्ष फागना व् ज़ाहिर और अंश ने 1 - 1 विकेट ली I                                                                                                                                          बेस्ट गेंदबजी का पुरस्कार जय डागर को दिया गया I ( आरपीसीए पाली से )  

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष फागना को दिया गया ( आरपीसीए स्टोर से ) 

Monday 6 September 2021

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

                                          समीर खान की बदौलत से रविंदर फागना ने जीता मैच 

फरीदाबाद :  पुश अकादमी क्रिकेट लीग अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया । यह मुकाबला दा डोम क्रिकेट मैदान गुरुग्राम के मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  40 - 40  ओवर का था ओर यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और महेश क्रिकेट अकादमी  के साथ खेला गया । 

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  40 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कप्तान समीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  98 रन , हर्ष कुमार सिंह ने नाबाद 51 रन , तक्ष ने 22 रन , अकिव सैफी ने 15 रन बनाए | महेश क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 2 विकेट , देव और आयुष ने 1 - 1 विकेट ली ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेश क्रिकेट अकादमी ने  35.4 ओवर में 10 विकेट में  126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 60 रन , असीम सिंह 19 रन , देव ने 10 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शनिब ने 3 विकेट , अनुज भारद्वाज ने 2 विकेट , ऋषब व् वंशज और जतिन ने 1 - 1  विकेट ली । मैन ऑफ द मैच पुरस्कार समीर खान को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

 रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता

रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता


फरीदाबाद : 18th रविंद्र फागना मिक्स कॉर्पोरेट टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया I  इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनू खटाना चैयरमैन सोहना नगर परिषद गुरुग्राम और अधिवक्ता धर्मेंद्र खटाना सोहना  ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।  

यह फाइनल मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 35 रन से हराया  I  इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  20-20 ओवर का था ओर यह मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना  के साथ खेला गया I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया , आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए भूरा भामला 28 रन , गगन ने 26 ,रन , परवीन राघव ने 21 रन , मुकेश ने 19 रन बनाए | 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  सोनू गुज्जर ,नीरज तिवारी और अशोक ने  2 - 2 विकेट ली , निशांत  ,अक्षय और परम ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट में 105 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिआ ने 32 रन , मनीष ने 21 रन , परम ने 13 रन ,  रोहित ने 13 रन बनाए । आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए केपी भामला ने 3 विकेट , भूरा भामला ने 2 विकेट ली I लखन अंपायर द्वारा मैन ऑफ द मैच  पुरस्कार केपी भामला गुज्जर को दिया गया ( आरसीसी पैंथर्स सोहना से )

मैन ऑफ द टूर्नामेंट मुकेश कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना ) 

बेस्ट गेंदबाज अमित कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना  ) 

बेस्ट बल्लेबाज तोफीके अहमद ( नहू क्रिकेट एसोसिएशन  )

Tuesday 31 August 2021

 प्रीति दहिया और तीन अन्य युवा महिलाओं ने भारत की झोली में डाले स्वर्ण पदक

प्रीति दहिया और तीन अन्य युवा महिलाओं ने भारत की झोली में डाले स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 31 अगस्त, 2021 : प्रीति दहिया और तीन अन्य युवा महिला मुक्केबाज 2021 एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन चैम्पियन बनकर उभरीं। इनकी स्वर्णिम सफलता की बदौलत भारत ने दुबई में आयोजित की गई इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण सहित कुल 39 पदक अपनी झोली में डाले।


 भारत इससे पहले खेले गए जूनियर इवेंट में आठ स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक पहले ही जीत चुका था। युवा मुक्केबाजों ने प्रतिष्ठित कॉन्टिनेंटल इवेंट में भारत की तालिका में 20 और पदक (छह स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य) जोड़े। खास बात यह रही कि पहली बार इस इवेंट के माध्यम से जूनियर और युवा दोनों आयु वर्ग के मुकाबले साथ-साथ खेले गए।



 बिश्वमित्र चोंगथम (51 किग्रा) ने एशियाई चैंपियनशिप में युवा पुरुष वर्ग में पिछले सात वर्षों में भारत का पहला स्वर्ण जीता और विशाल (80 किग्रा) ने पदक तालिका में एक और सोने का तमगा जोड़ा। इसी तरह नेहा (54 किग्रा) ने युवा महिला वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। उनका मुकाबला सोमवार की देर रात खेला गया। वह 3-2 से विभाजित निर्णय से कजाकिस्तान की ऐशागुल येलुबायेवा के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही।



 बाद में, प्रीति दहिया ने 2021 युवा विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की ज़ुल्दिज़ शायाखमेतोवा के खिलाफ 60 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में इसी तरह की जीत के साथ एक और स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला। इसके बाद स्नेहा कुमारी (66 किग्रा) और खुशी (75 किग्रा) ने भी अपने-अपने फाइनल में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। स्नेहा ने रेफरी स्टॉपिंग द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के माध्यम से स्थानीय दावेदार रहमा अलमुर्शिदी पर जीत दर्ज की जबकि  खुशी ने कजाकिस्तान की डाना दीडे को हराया।



 बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “यह हमारे जूनियर और युवा मुक्केबाजों के लिए एक शानदार प्रदर्शन रहा है। 39 पदक जीतना एक सराहनीय उपलब्धि है और यह केवल भारत में हमारे पास मौजूद मुक्केबाजी प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है। एक महासंघ के रूप में, हम देश भर से अधिक से अधिक युवाओं की पहचान करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उन्हें विशिष्ट स्तर पर भविष्य के चैंपियन के रूप में तैयार करने के लिए सर्वोत्तम कोचिंग और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जा सके। मुझे यकीन है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में प्राप्त मूल्यवान अनुभव इन मुक्केबाजों को अपने लिए एक मजबूत रास्ता तय करने में मदद करेगा। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की ओर से, मैं एक बार फिर सभी विजेताओं और कोचों और सहयोगी स्टाफ को इस सफल अभियान के लिए बधाई देता हूं, और उन्हें भविष्य के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।“


इस बीच अंतिम दिन अन्य युवा मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), निवेदिता कार्की (48 किग्रा), तमन्ना (50 किग्रा), सिमरन वर्मा (52 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), वंशज (64 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा) और तनीशबीर कौर संधू (81 किग्रा) ने देश के लिए रजत पदक जीते।


इससे पहले एक महिला सहित पांच मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। पुरुषों में, दक्ष सिंह (67 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), अभिमन्यु लौरा (92 किग्रा) और अमन सिंह बिष्ट (92+ किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि लशु यादव (70 किग्रा) ने महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता।


 युवा वर्ग में 20 पदकों के साथ, भारत ने 2019 में मंगोलिया के उलानबटार में हासिल किए गए पांच स्वर्ण सहित 12 पदकों के अपने पिछले संस्करण के पदकों की संख्या को भी बेहतर बनाया।



 युवा वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6,000 अमेरिकी डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं क्रमशः 3,000 अमेरिकी डॉलर और 1,500 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया। हालांकि, जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 4,000 अमेरीकी डालर, ,000 अमेरीकी डालर और 1,000 अमेरीकी डालर से सम्मानित किया गया।



 चैंपियनशिप में इस साल कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों ने हिस्सा लिया। इससे इस प्रतिष्ठित आयोजन में प्रतिस्पर्धा के स्तर में इजाफा देखा गया। महामारी के कारण युवा मुक्केबाज लम्बे समय से रिंग में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस आयोजन ने एशियाई स्तर पर होनहार युवा प्रतिभाओं को रिंग में उतरकर अपनी क्षमता का आकलन करने का बेहतरीन मौका प्रदान किया।

 करण की बदौलत से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

करण की बदौलत से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

फरीदाबाद :  गेम फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड गुरुग्राम में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्टस क्रिकेट अकादमी को 21  रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी   ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया ने 69 रन , करण डेढ़ा ने 61 रन , यश अधाना ने 38 रन , परम चंदीला ने 26 रन बनाए |  स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए यश कटारिया और यश सिंह ने 2 - 2 विकेट , आर्यन और चित्रेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्टस क्रिकेटर अकादमी ने 50 ओवर में 8   विकेट में 266  रन बनाकर  हार  का सामना करना पड़ा और  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्णव ने 51 ,रन  मोक्क्ष ने 43 रन , आदित्य ने 42 ,रन  विभोर ने 38 रन , मयंक ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करण डेढ़ा व् कृष्णा भड़ाना और रिज़वान खान ने 2 -2  विकेट  ली और ज़ाहिर और परम चंदीला ने 1 - 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार करण डेढ़ा को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )