Saturday 25 April 2020

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

एशियन हॉस्पिटल ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान

फरीदाबाद : 25 अप्रैल I  एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सहयोग से विद्या जगत कैंसर फाउंडेशन "फीड द हंग्री" कार्यक्रम के माध्यम से लॉकडाउन के इस दौर में पीड़ित लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा है।  संगठन दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को पका हुआ भोजन प्रदान कर रहा है जो वर्तमान में बेरोजगार हैं। 31 मार्च से उन्हें भोजन परोसा जा रहा है, प्रतिदिन 1000 लोगों को भोजन दिया जाता है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक तालाबंदी समाप्त नहीं हो जाती I  

Wednesday 22 April 2020

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र  , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र , एमएसएमई सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन देने का आग्रह : एच. के. बत्रा

फरीदाबाद : 22 अप्रैल I फरीदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां आज पूरा विश्व प्रभावित है वही सूक्ष्म लघु एवं मध्य स्तरीय उद्योगों में भी इस महामारी की मार साफ तौर पर देखी जा सकती है। इन उद्योगों को इस महामारी की मार से राहत दिलाने के उद्देश्य से फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच.के. बत्रा ने आज केंद्र व राज्य सरकारों से गुहार लगाई है कि इन उद्योगों को कुछ राहत दी जाए ताकि यह उद्योग इस महामारी के बाद भी सुचारू रूप से चल सके। गत दिनों हुई फिक़्क़ी कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सभी सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान बहुत से सुझाव सामने आए उनके आधार पर जारी अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र में एच. के. बत्रा और  महासचिव आशीष जैन ने  मांग की है कि सरकार को उन लगभग 14 हजार लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को भी अपना व्यवसाय करने की इजाजत देनी चाहिए जिनके पास सभी प्रकार के लाइसेंस है तथा जो सभी प्रकार के टैक्स राज्य में केंद्र सरकारों को दे रहे हैं लेकिन वह मान्यता प्राप्त उद्योगी क्षेत्रों में नहीं है। इसके साथ ही फिक्की के प्रधान एच.के. बत्रा ने मांग की है कि जो इस वैश्विक महामारी के कारण उद्योग चलाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है 
उनमें जिस प्रकार से किसी मजदूर कोराना होने की स्थिति में उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रावधान किया है उसको वापस लिया जाए क्योंकि इससे उद्योगपतियों में दहशत व्याप्त है। एच के बत्रा ने वैश्विक महामारी के दौरान इन कारखानों में कार्यरत मजदूरों व स्टाफ के वेतन को लेकर भी तीन सुझाव सरकारों को दिए हैं श्री बत्रा के अनुसार या तो सरकार और उद्योगपति दोनों 50-50 प्रतिशत वेतन सांझा करें या फिर सरकार उद्योगपति तथा कर्मचारी तीनों 33-33 प्रतिशत वेतन सांझा करें और उद्योगपति मजदूरों को नुकसान होने वाले इस 33% वेतन को आगे ओवरटाइम में एडजेस्ट कर दे यही नहीं एच के बत्रा ने यह भी सुझाव दिया है कि फिलहाल प्रत्येक कर्मचारी को उद्योगपति 25-100 प्रति परिवार के हिसाब से भोजन के लिए दे दे और फिर जब उद्योग निकट भविष्य में पूर्ण रूप से काम करने लगेंगे तो सुरेश वेतन का भुगतान कर दिया जाए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में फिक्की प्रधान ने सरकार से अनुरोध किया है कि वर्किंग कैपिटल तथा उद्योगों के लोन पर ब्याज को जून माह तक हटाया जाए इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल को 25 प्रतिशत तक बिना किसी अतिरिक्त जमानत के बढ़ा दिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के लिए सरकार ने जो 100 कर्मचारियों की सीमा तय की है उसको 250 किया जाए और इसमें 90% कर्मचारी 15000 प्रति माह के वेतन वाले होने चाहिए की शर्त को भी हटाया जाए साथ ही उन्होंने इस योजना को भी 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में एच.के. बत्रा ने सरकार से मांग की है कि अगले 3 माह तक अर्थात 30 जून तक बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगले 3 माह तक बिजली के बिल फिक्स भेजे जाने चाहिए। उन्होंने 9 रूपये प्रति किलो वाट बिजली की दर को घटाकर 5 रूपये प्रति किलो वाट करने की भी मांग की उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आयकर की दर भी सरकार को घटा नहीं चाहिए। वही व्यवसायिक वाहनों के इंश्योरेंस तथा परमिट को भी 15 महीने बढ़ाने की मांग एच.के. बत्रा ने सरकार से की है।
विधायक राजेश नागर ने तिगांव मंडी में शुरू करवाई खरीद

विधायक राजेश नागर ने तिगांव मंडी में शुरू करवाई खरीद

फरीदाबाद : 22 अप्रैल । तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव अनाज मंडी में खरीद शुरु करवाई। उन्होंने यहां किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निदान करवाया और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आने देने का वादा किया।  आज सुबह से ही तिगांव अनाज मंडी पर किसानों की आवक पहुंचने लगी थी। खरीद के शुरुआती दिन होने से किसानों को कुछ बातों पर ऐतराज था। जिसके बारे में सुनकर तिगांव के विधायक राजेश नागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निदान किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के एक एक दाने की खरीद का निर्णय लिया है। आज लॉकडाउन की स्थिति में भी सबसे पहले किसानों के अनाज की खरीद खोली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों के हित की सरकार है और इन सरकारों के निर्णय से आज किसान भाई खुश है।

राजेश नागर ने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष नरमा और बाजरे की फसल के नुकसान का बीमा क्लेम भी किसान भाईयों के खाते में डाल दिया गया है। यह ऐसी सरकार है जो केवल कहती नहीं है, करती भी है। इसलिए किसी प्रकार की चिंता मत करो और कोई समस्या आए तो मुझे कॉल कर सकते हो। आपकी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने किसानों और अनाज मंडी के पदाधिकारियों से कहा कि डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का ख्याल रखते हुए सारी खरीद करवाएं। आजकल कोरोना नाम की बीमारी को हम सब मिलकर ही हरा सकते हैं।

इस अवसर पर मार्किट कमेटी तिगांव के सचिव रणधीर सिंह, थाना तिगांव प्रभारी जसबीर सिंह, भाजपा नेता दयानंद नागर, अजय पाल नागर, अमन नागर, ऋषिपाल, मास्टर दयाराम अधाना, तिगांव अनाज मंडी के प्रधान उदय नर्वत, उप प्रधान सतपाल नागर, महासचिव मांगेश गोयल, सचिव रोहताश सरपंच, कोषाध्यक्ष केदारनाथ गोयल, राजू, यशराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

फरीदाबाद : 22 अप्रैल । भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा है कि आज जहां देशभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी एवं प्रदेश के प्रति समर्पण भावना का ही परिणाम है कि हरियाणा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस स्तर पर व्यापक इंतजामात प्रदेश भर में किए है, उसी के चलते आज हरियाणा कोविड-19 के नियंत्रण मामले में मिसाल बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री भगवान कृष्ण की भूमिका में हरियाणा का रथ संभाले हुए हैं. उन्होंने इसकी सभी लगामें कुछ इस तरहं थामी हैं कि घोड़ों को तकलीफ दिए बिना उसकी गति व दिशा निर्धारित कर के लोगों को इस बीमारी व गरीब को भूख से बचाने का प्रयास जारी है. जेटली ने कहा इस विपदा की घड़ी में हरियाणा के औद्योगिक जिलों से लेकर कृषि प्रधान दूर दराज के गांवों व कस्बों तक गरीबों को सहायता पहुंचाने के कार्यों में प्रशासनिक अमले के साथ मिल जो कार्य किये जा रहे हैं. उसके लिए हरियाणा सरकार देश में एक मिसाल बनकर उभरी है। यहां जारी एक प्रेस बयान में राजीव जेटली ने कहा कि ऐसे संकट के दौर में रोजी रोटी के लिए परेशान मजदूरों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री ने जहां राशन, पेंशन की व्यवस्था की वहीं गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को भी पेंशन देकर इस दुख की घड़ी में सहारा देने का काम किया। इसके साथ-साथ सरकार व विपक्षी विधायकों को भी मुख्यमंत्री ने अपनी सूझबूझ से पूरी तरह से समन्वय बना कर रखा।

भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि जहां एक तरफ सरकारी सुविधाएं लेने के बावजूद प्रदेश का किसान कोरोना रिलीफ फंड में अपने निजी कोष से योगदान दे रहा है वहीं कुछ राजनीतिक दलों के नेता तथाकथिक राजनीतिक पैंतरे चल कर किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। जेटली ने विपक्षी राजनीतिक दलों से इस विपदा की घड़ी में अपनी भूमिका कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया।

Saturday 18 April 2020

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम ने कोरोना आपदा के बीच पीएम केयर्स फंड और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में तीन लाख रुपये दिए हैं। आश्रम के अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने इस राशि के चैक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड को सौंपे। आश्रम पहुंचे अजय गौड ने श्री गुरु महाराज से भेंट कर मौजूदा कोरोना परिदृश्य और समाज व सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच आश्रम के प्रयास पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि आश्रम ने स्वयं ही आगे बढक़र जिस प्रकार इस विपत्ति काल में समाज का सहारा दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों को भोजन करवाना बड़ा अच्छा काम है। जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने अजय गौड को पीएम केयर्स फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपये और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दो लाख एक हजार रुपये दान के चैक दिए। जिन्हें गौड ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपने की बात कही।

गौरतलब है कि आश्रम पूर्व में भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख 51 हजार रुपये दे चुका है। तब यह चैक बडख़ल के एसडीएम पंकज सेतिया को सौंपा था। इसके अलावा आश्रम द्वारा स्थानीय प्रशासन, आश्रम आसपास और आश्रम के बाहर नियमित रूप से करीब 1200 जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया जा रहा है। बता दें कि आश्रम को भक्तों के लिए बंद किया गया है वहीं डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन के नियमों को मानते हुए भगवान की आराधना पुजारियों द्वारा की जा रही है।
 मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

फरीदाबाद :18 अप्रैल  I  फरीदाबाद शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा रहा है अब इसके साथ-साथ मिशन जागृति संस्था की महिला शाखा के द्वारा मास्क बनाकर जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। मास्क बनाने का काम मिशन जागृति की महिला शाखा की लता सिंगला की देखरेख में किया जा रहा है। लता सिंगला ने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त जो लोग काम कर रहे हैं उनके पास मास्क होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन जागृति की महिला शाखा ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी अपने अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाएंगे और उनको जरूरतमंद और सफाई कर्मचारियों के पास पहुंच आएंगे क्योंकि यह करुणा योद्धा ही हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं 

हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इनके लिए काम करें और इनका हौसला बढ़ाएं। उनके साथ संगीता नेगी, रूपा, माधुरी शर्मा सुनीता रानी  ,प्रभा, सोनल ,  सुष्मिता,  गीता , पूजा, नीतू ,प्रिया, सुनीता शर्मा, चांदनी आजाद, हर्षा, कामिनी ,प्रीति ,बबली ,मोना मोहिनी, रेनू ,दामिनी, दीपा, संजू भाटी रावत सारी टीम साथ देगी। महिला शाखा की सुनीता रानी ने सभी को यह आह्वान किया है कि वह भी अपने घरों में बैठकर थोड़े-थोड़े मास्क बनाकर अपने आसपास सफाई कर्मचारियों को जरूर से भी जरूर दें। उन्होंने बताया कि यह जो भी महिला मास्क बनाने के काम में लग रही है 1 मार्च को मास्को बनाने में जितना भी खर्चा आएगा उस खर्चे को मिशन जागृति महिला शाखा वहन करेगी किसी को अपने घर से खर्च करने की जरूरत नहीं है इसके लिए मिशन जागृति महिला शाखा आ रही है।
विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

फरीदाबाद, 18 अप्रैल। देश में लागू लाकडाउन के दूसरे दौर में शुक्रवार को जिला रेडक्रास सोसायटी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर के साथ मिलकर जिले के गांव भतौला में फेस मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ आर्थिक मदद देने को पूरी तरह प्रयासरत है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में जारी लाकडाउन में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए तथा फेस मास्क का उपयोग करें और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें।

 घर में साफ-सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोते रहें और अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पोष्टिक आहार का सेवन करें। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जिलावासियों को हर तरह की सेवाएं दे रही है। उनकी संस्था जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देश अनुसार सुबह-शाम गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ सैनेटाइजर व फेस मास्क उपलब्ध करा रही  है तथा इसके अलावा सूखा राशन भी बांटा जा रहा है। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, देशराज गौतम व वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद्

आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद्

फरीदाबाद: 18 अप्रैल । लॉकडाऊन के दूसरे चरण की स्थिति को देखते हुए अप्रैल माह के अन्त में होने वाली आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली जिलास्तरीय चैम्पियनशीप को रद्द कर दिया गया। दोबारा प्रतियोगिताओं के लिए अलग से शैडयूल जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, नव निुयक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश फोगाट व फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार ने बताया इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों में 24 से 30 अप्रैल के मध्य अलग-अलग जिलों में जिलास्तरीय आईस स्केंटिंग चैम्पियनशीप का आयोजन किया जाना था। फरीदाबाद में 24 अप्रैल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। उनमें से चयनित खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर जून माह में गुरुग्राम होने वाली स्टेट चैम्पियनशीप में हिस्सा लेना था। महासचिव नरेश सेलपाड़ व उपाध्यक्ष सतीश फोगाट के अनुसार कोरोना के कारण उपजी स्थिति को देखते हुए ये मुकाबले जून माह में होंगे। जबकि स्टेट चेम्पियनशीप जुलाई में होगी।

वर्ष में दो बार खेल करवाना अनिवार्य:-

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि प्रदेश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने व ग्रडेशन पॉलिसी के तहत जिलावार दो बार खेल करवाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत एक बार ग्रीष्मकाल व दूसरी बार सर्दकाल में खेलों का आयोजन होता है। मगर वर्तमान में कोरोना के कारण उपजी स्थिति के बाद इन दोनों का अन्तराल कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जहां जिला स्तरीय व जुलाई में स्टेट चैम्पियनशीप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा कारणों से खिलाडिय़ों के साथ उनके अभिभावकों को आईस रिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी खिलाडिय़ों की थ्रमल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कोच व खिलाडिय़ों को इस संबंध में सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।



किस-किस वर्ग में होने थे मुकाबले:-

जिला स्तरीय व उसके बाद प्रदेश स्तरीय स्पीड व फिगर स्केटिंग की इस चैम्पियनशीप में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले होंने थे। जिनमें लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग मैदानों में एक ही समय पर ही होने थे। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में से प्रत्यके जिले से अलग-अलग वर्ग के 12 खिलाडिय़ों का चयन किया जाना था।

यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

फरीदाबाद, 18  अप्रैल। कोरोना संक्रमण काल में यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से प्रसन्न लोगों ने आज अस्पताल के एमडी डा. शैलेष जैन, डा. रीति अग्रवाल , डा. सरफराज, डा. ऋषि अग्रवाल , लैब इंचार्ज अनुप्रिया व सिस्टर खुशबू का यहां खांजी-जुकाम व अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और आशा की कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सम्मानित करने वाले मरीजों में दिशा, सोनू वर्मा, ओमप्रकाश, विकास रावत, दीपक व उनके परिजन आदि शामिल रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल अस्पताल हर माह विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच व उपचार करती रही है और अब कोरोना महामारी फैलने के दौरान भी लोगों को अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। इसी से प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने आज डा. शैलेष जैन तथा डा. रीति अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।   इस मौके पर डा. शैलेष जैन ने आए हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों से भी अवगत कराया तथा कहा कि उनका अस्पताल भी इस विकट काल में लोगों के साथ खड़ा है और सरकार को हर प्रकार की मदद करने को तैयार है।  
मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । देश में कोरोना महामारी के चलते हरियाणा प्रदेश सहित पूरा देश आज आफत में है जिसके चलते देश का हर नागरिक अलग-अलग तरीकों से देश की सेवा में लग रहा है कोई  भूखे को खाना खिला रहा है तो कोई सरकार की आर्थिक रूप से मदद कर रहा है जिसमें संस्थाएं आगे आ रही हैं । कुछ लोग अपने वेतन से पैसा दे रहे हैं, तो वहीं आज बल्लभगढ़ वार्ड नंबर  37  शिव कालोनी के मकान नंबर 140  निवासी 82 साल के प्रीतम सिंह पुत्र जेठा सिंह ने अपनी बुढापा पेंशन से 11 हजार 1 सौ 11 रुपए हरियाणा के कोरोना रिलीफ फण्ड में दिए । आज सुबह 10:00 बजे ही प्रीतम सिंह सेक्टर 8 परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुंचे। जब उन्हें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूछा कि बाबा क्या काम है तो प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश प्रदेश में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है ।

देश देश को काफी क्षति हुई है इसलिए वह भी दुख की इस घड़ी में अपनी बुढ़ापा पेंशन से कुछ रकम राहत कोष में  देने की इच्छा रखते हैं और उन्होंने अपनी जेब से एक चेक निकाला, जिसमें 11 हजार 1 सौ 11 रुपए की राशि भरी हुई थी। परिवहन मन्त्री मूलचंद शर्मा ने बुजर्ग का आशिर्वाद लिया औऱ  उन्हें सम्मान के साथ उनके घर तक पहुँचवाया। जबकि बल्लबगढ़ के रहने वाले ईश्वर दयाल और भगवानदास दोनों भाइयों ने 1 लाख 2000 हजार रुपए की राशि का चैक सौंपा  । वही पंकज नाम के कर्मचारी ने भी अपने वेतन से 21 हजार रुपए सरकार के राहत कोष में दान की। परिवहन मंत्री ने दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सरकार पर देश की जनता पर आफत आई है ,जिसमें सभी सहयोग कर रहे हैं और सभी के प्रयासों से देश में हालात जल्द ही सही हो जाएंगे।