Monday 7 January 2019

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

पलवल 8 जनवरी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यममंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने रविवार को लगभग 03 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया, जिनमें लगभग 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार रुपये की लागत से गांव सोलडा से करोल तक की सडक़ तथा सोलड़ा से जेवर (ढाणी) तक लगभग 1 करोड़ 67 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सडक़ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने से आस-पास के कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम व सरल होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव सोलड़ा के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल क्षेत्र के यमुनापार गांवों के लिए 66 के.वी. बिजली के सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इन सडक़ों के बन जाने से आमजन को आने-जाने में सुगमता होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक ईलाज करवाने की सुविधा दी जा रही है। पलवल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक मील का पत्थर साबित होगी, जिससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ हाथ का हुनर प्रदान करने कर कार्य करेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन नहीं महाठगबंधन है।

श्री मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल क्षेत्र में विकास कार्य की भरमार कर दी है। पलवल के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सडक़ों का चौडीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में गांव सोलड़ा के सरपंच मोहर सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्टï अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत सोलड़ा ने केंद्रीय राज्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा, जिसमें यमुना नदी पार के खंड बड़ौली के अंतर्गत आने वाले ग्यारह गांवों को खंड पलवल में शामिल करवाने, गांव सोलड़ा के मवेशी अस्पताल को नया बनवाने, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी बनवाने, गांव की फिरनी को पक्का करवाने जैसे विकास कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमेन मुकेश सिंगला, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठï अभियंता अरूण कुमार, ठाकुर उदयपाल, हुकम सिंह रावत, सतपाल, दानी सिंह, प्रेमराज नंबरदार, सत्यदेश शर्मा, असावटा के सरपंच योगेश, यशपाल, धर्मचंद, रामी, अधिवक्ता अविनाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

फरीदाबाद, 7 जनवरी। सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी टीमों के बीच मैच हुआ। गौड ब्राह्मण सभा के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले टॉस किया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में चार विकेट देकर 174 रन बनाए। 

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंदीला जी, बिज्जू चंदीला जी,  दीपक रावत का जी का सृष्टि बचाओ संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने  किया। टूर्नामेंट मैच में न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट देकर केवल 166 रन ही बना पाई जिससे सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हरिंदर  को मिला।  उन्होंने 25 बोलों में 45 रन बनाए। रमेश चंदीला जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 13 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच सैफी स्पोट्र्स क्लब पर्वतीय कॉलोनी वर्सेस बाबा क्रिकेट एकेडमी नगला दूसरा मैच सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 वर्सेस राइजिंग स्टार 3 जवाहर कॉलोनी के बीच होगा।

इस अवसर पर रमेश चंदीला, बिज्जु चंदीला, दीपक रावत, राज सिंह तंवर हरवीर मावी जाहिद खान, रमेश छोकर, राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर, गगन चंदीला, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज, सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित, गोपू पंडित, सुरेश पंडित, सृष्टि बचाओ के पदाधिकारीगण  संतोष शर्मा, भगवान प्रसाद भारद्वाज सारांश वशिष्ठ तथा न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब के कैप्टन यशपाल सोलंकी, सुनील कुमार, राय, विकास, मोनू, राहुल सिंह, संतोष कुमार यादव, मदन सिंह, नेगी प्रमोद मंडोलिया, गौरव, शुभम, मनीष के अलावा सीनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान सिमरनजीत सिंह सुजीत उमेश शिव कुमार अमित पाल अभिषेक महेश कांत कुमार पाल करण राणा विकास राणा विकास भट्ट मौजूद थे।
भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

दिल्ली 7 जनवरी। मारवाड़ी समाज की और से रविवार को चांदनी चौक फतेहपुरी स्थित लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में बाबा भैरव नाथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के मशहूर भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बाबा भैरवनाथ का प्रसिद्ध भजन 'भैंरुनाथ का घुँघरियाँ बाजे रे' पेश किया। देर शाम तक चले आयोजन में नवदीप बीकानेरी ने एक से बढ़कर एक भजन पेश कर समां बांध दिया। संध्या में दिल्ली के अलावा पूरे एनसीआर से मारवाड़ी समाज के लोग पहुंचे। 

इस मौके पर लाहौरी गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित ईशर पहुंचे। उन्होंने भजन संध्या को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरे जीवन में आध्यात्म और भजनों के सुनने से नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक भाईचारा भी बढ़ता है। इस मौके भजन गायक राकेश ओझा, कान्हा बीकानेरी, संदीप मालिया ने भी बेहतरीन भजन पेश किए। इस मौके पर आयोजक मारवाड़ी समाज की बाबा भैरव नाथ भक्त मंडल-दिल्ली के सदस्यों ने बताया कि बाबा के सानिध्य में प्रतिवर्ष भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। जिसमें राजस्थानी ही नहीं बल्कि सभी प्रदेशों के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। 

Saturday 5 January 2019

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

फरीदाबाद  6 जनवरी।। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम द्वारा फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल द्धिवेदी को प्रधान डा. पुनीता हसीना के नेतृत्व मेें एनएमसी बिल के खिलाफ  देशव्यापी विरोध के बारे में अवगत कराया एवं एनएमसी बिल के नकारात्मक परिणमो के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा भी की एवं उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में डा. अजय कपूर उपाध्यक्ष, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, सहित डा् सुरेश अरोडा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आईएमए की अध्यक्ष डा. पुुनीता हसीजा ने कहा कि हम सभी को देशहित व प्रदेश हित में कार्य करने है और स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब, असहाय लोगों के तक पहुंचाने में आईएमए पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आईएमस समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, दवाईया वितरित सहित अन्य समाजसेवा के कार्यो में सदैव संलिप्त रहता है।
इस मौके पर उपायुक्त अतुल द्धिवेदी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह आपकी बात को पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और आपपकी इस मांग को पूरा करने का भी प्रयास करेंगे। 


Thursday 3 January 2019

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

फरीदाबाद, 4 जनवरी। आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7 वा फुटबॉल टूनामेंट  मैच का  आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा  कराया  गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम  के बीच  मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी  घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबाॅल मैचा खेला। इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. षिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।  मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता जी ( प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद) की माता श्रीमती विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है  भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर जी महेंद्र डगर जी राजेंद्र डगर जी राजेश डागर जी इंद्रजीत डगर जी गिर्राज डागर जी संजय डागर दीपक डगर प्रदीप डागर सौरव धर्मेंद्र अनिल पंकज सोनू राजेश अनिल मौजूद रहे

Tuesday 1 January 2019

 बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

गुरुग्राम 1 जनवरी ; बंधवाड़ी गाँव में स्थित गुरुकुल वृद्धाश्रम में  रहने वाले 475 बेसहारा व वृद्ध लोगों के लिए साल के पहले दिन SSB सशस्त्र सीमा बल 25th BN SSB के 100 से भी ज्यादा जवानो ने अपने बैंड की मधुर धुनो से सबका मन मोह लिया !

इस उपलक्ष्य में  एस॰एस॰बी॰ की महिला समिति "संदीक्षा" की सभी वरिष्ठ  अफसर व सहयोगी उपस्थित थी | उन्होने नए साल की बधाई देते हुए सभी वृद्ध व  बेसहारा लोगों को अपने हाथो से कंबल ,फल  और मिठाई बाँटी |

इस उपलक्ष्य  पर रवि कालरा ने SSB संदीक्षा की सचिव श्रीमति अमिता नेगी व उपस्थित SSB जवानो व संदीक्षा के सदस्यो का आभार प्रकट किया |

रवि कालरा ने बताया कि नए साल के इस समारोह मे यह बहुत ही भावुक क्षण हैं | SSB जवान जब धुन
बजा रहे थे तो सभी जवानो की आँखों में खुशी के आँसू दिख रहे थे |

गौरतलब है की सशस्त्र सीमा बल पिछले पाँच सालों से द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन की हर संभव मदद 
निरंतर करती आ रही हैं |
मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

 फरीदाबाद 1 जनवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 12 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार समेत मानव रचना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।



इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), टीसीएस (नोएडा), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन (दिल्ली), लीगल टाइटन (एस.सी) (दिल्ली), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), होंडा कार्स (ग्रेटर नोएडा), आजतक, एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), एनडीटीवी (नई दिल्ली), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (दिल्ली), वेव इन्फ्राटेक (नोएडा), एनएचपीसी (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल्स (गुरुग्राम), एनएचएआई (दिल्ली), असेंचर (गुरुग्राम), आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली), सुप्रीम कोर्ट स्पोर्ट्स क्लब (नई दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम), नॉर-ब्रेम्सी (पलवल), डीडी न्यूज (दिल्ली) और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं।



आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी गई साथ ही मैच का ड्रा निकाला गया। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो महीने तक चलने वाले इस चैलेंज में करीब 55 मैच खेले जाएंगे और 30 मार्च 2019 को फाइनल होगा।
मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

फरीदाबाद 1 जनवरी : सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ मानव रचना परिवार में नए साल की शुरुआत हवन और भंडारे के साथ की जाती है। कुछ इसी तरह साल 2019 की भी शुरुआत की गई। इस दौरान समस्त मानव रचना परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई थी और आज (पहली जनवरी को) संस्थान में यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई। जाने-माने गायक सिद्धार्थ मोहन के भजन से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत सभी वीसी, डीन, डायरेक्टर्स, ईडी, फैकल्टी मेंबर्स और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के  डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन्स जज दीपक गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।  उन्होंने अपने संबोधन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में यज्ञ के साथ नए साल की शुरुआत कर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस कदम की बेहद तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।

नए साल के मौके पर उन 92 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 साल संस्थान में पूरे गए। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की म्यूजिक टीचर चांदना कपूर की सीडी ‘सॉग्स ऑफ वाटर’ भी रिलीज की गई। यह सीडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ग्राउंड वाटर के सहयोग से बनाई गई है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह किया कि जिस तरह साल 2018 में हम सबने एकजुट होकर संस्थान को आगे बढ़ाने के कार्य किया है, वैसे ही हम नए साल में भी करेंगे।

अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि साल 2018 में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और  मुझे उम्मीद है कि इस साल में भी हमारे छात्र मानव रचना का परचम लहराएंगे।  डॉ. अमित भल्ला ने कहा, मैं आशा करते हूं की नया वर्ष सभी को एकजुट करते हुए मंगलमय और सेहत से परिपूर्ण रहे।

कार्यक्रम में  नवदीप चावला, एचके बत्रा जेबी गुप्ता और रवि वासदेव भी मौजूद रहे।
 पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

फरीदाबाद : कांग्रेस पार्टी के फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व  अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर प्रभारी बलजीत कौशिक बलजीत कौशिक की माताजी का आज दिनांक 01 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे अचानक निधन हो गया है। उनकी माता श्रीमती विष्णु देवी 91 वर्षीय थी। उन्होंने अपने निवास स्थान सेक्टर 22 घर पर लगभग 5 बजे अंतिम सांस ली। श्रीमती विष्णु देवी अपने पीछे तीन पुत्र पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ,बलजीत कौशिक, रमेश कौशिक, पौत्र व प्रपौत्र से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका दाह संस्कार कल दोपहर 2 बजे सेक्टर 22 के शमशान घाट में किया जाएगा । उनके निधन पर अनेक सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 


बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

फरीदाबाद 1 जनवरी : फाॅग्सी की 'नेशनल वाॅकाथन' यानि 02 जनवरी 2019 को पूरा देश एक ध्येय और एक ही उद्देश्य के साथ दौड़ेगा'। नए साल का इस्तकबाल भारत में 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ गूंज के साथ होगा। 

फेडरेशन ऑफ  ऑफब्सटेट्रिकल एंड गायनेलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फाॅग्सी) और स्मृति संस्था के तत्वावधान में नए साल का आगाज देश की बेटियों को समर्पित होगा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ, एक मंच और एक स्वर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए आवाज उठाएंगे। हर जगह इस मुहिम में शामिल होने के लिए स्थानीय संगठनों, स्कूलों एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।* 

फाॅग्सी कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि फॉगसी देश में स्त्री रोग विशेषज्ञों का सबसे बड़ा संगठन है। देश भर में इसकी 240 से अधिक शाखाएं और 35000 से अधिक व्यक्तिगत सदस्य हैं। 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' यह एक ऐसा विषय है  जिस पर फॉगसी लम्बे समय से काम कर रही है। वर्ष 2008 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' का नारा फॉगसी ने ही बुलन्द किया था।

 देश में महिलाओं की स्थिति को समझते हुए महिला स्वास्थ्य के अपने मिशन को फॉगसी ने आगे बढ़ाया और इस वर्ष इसे महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान तक लेकर आई है। फाॅग्सी पब्लिक अवेयरनैस कमेटी की चेयरपर्सन डा. अर्चना वर्मा ने बताया कि बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण से जोडते हुए इस रैली को 'वाॅक फाॅर अ काॅज' का नाम दिया गया है। 

फाॅग्सी की संयुक्त सचिव डा. निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि आगरा में यह रैली रेनबो हाॅस्पिटल से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक तकरीबन डाॅक्टरों, 1000 स्कूली बच्चों, विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों और आम शहरवासियों के साथ आयोजित की जाएगी, जबकि फाॅग्सी की लगभग 116 शाखाएं अपने-अपने ग्रह जनपदों में इसे आयोजित कर रही हैं। इस वाॅक को 'इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स' के लिए भी नामित किया गया है। फाॅग्सी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से यह वाॅक बेटियों को समर्पित की है। इसका उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के संकल्प की पुनरावृत्ति कराना है, यह गूंज 02 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में भी सुनाई देगी। अगर आप चाहें तो आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।

116 राज्य, शहर बने सहभागी
आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अकोला, अकुलुज, अलीगढ़, इलाहाबाद, अलवर, अंबाला, अमरावती, अमृतसर, औरंगाबाद, आजमगढ़, वर्धमान, बरेली, बड़ौदा, बंगाल सोसायटी, भरतपुर, भिलाई, भिवानी, भोपाल, भुज, बिदर, बीजापुर, बिजनौर, बीकानेर, बिलासपुर, बुलंदशहर, कालीकट, कैनानौर, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, देवली, धनबाद, फेजाबाद

 फरीदाबाद,

 फिरोजाबाद, गडग कर्नाटका, गडिंगलाज, गाजियाबाद, गोवा, गोरखपुर, ग्रेटर नोयडा, गुलबर्ग, ग्वालियर, गुडगांव, हल्द्वानी, इंफाल, इंदौर, इस्लामपुर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जामनगर, जमशेदपुर, झांसी, कडप्पा, ककिनादा, कानपुर, करीमनगर, करनाल, काशीपुर, कश्मीर, केरला, कोची, कोलापुर, लातूर, लखनउ, लुधियाना, मांडया कर्नाटका, मथुरा, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, मुजफफरनगर, मुजफफरपुर बिहार, मुंबई, नगरकोइल, नागपुर, नवसरी, नैलोर, उड़ीसा, ओसमानाबाद, पलवल, पटियाला, पटना, पुणे, राजपुर, राजकोट, रामपुर, रतलाम, सगर, सहारनपुर, सेवाग्राम सुरेखा, शाहजहांपुर, शिमला, सिक्किम, सोलापुर, सूरत, थैनी, त्रिशूर, त्रिची, उदयपुर, उज्जैन, उत्तराखंड, बलसाढ़, विजयबाडा, विशाखापटनम, यवतमल।