Saturday, 2 March 2024

 मानव रचना ने तीसरे ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की

मानव रचना ने तीसरे ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की

 कॉन्फ्रेंस में 20 अलग-अलग देशों के 450 करीब प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

सम्मेलन के दौरान 103 पेपर और 75 पोस्टर प्रस्तुत किए गए

 

                                                                                                                                                                  02  मार्च, 2024, फ़रीदाबाद:  मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (एमआरआईआईआरएसमें स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की ओर से आयोजित ब्रिक्सेस 2024 सम्मेलन का समापन हो गया। बच्चों और युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य और खेल में प्रगतिविज्ञान के जरिए नवाचारएकीकरण और स्थिरता विषय पर आयोजित हुए इस चार दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों से आए करीब 450 प्रमुख विशेषज्ञोंविद्वानोंऔर पेशेवरों ने प्रभावशाली चर्चा की। इस सम्मेलन के दौरान कुल 103 पेपर और 75 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न आयामों पर मुख्य भाषणइंटरैक्टिव पैनल डिस्कशन और व्यावहारिक कार्यशालाओं का आयोजन भी हुआ।

सम्मेलन को लेकर पूर्व कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गयाजिसमें उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक कौशल प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की विशेष मौजूदगी रहीजिन्होंने विषय के विभिन्न आयामों पर अपना दृष्टिकोण पेश किया और विस्तार से चर्चा की।

 

चार दिवसीय सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर हंस डी रिडरब्रिक्सेस के अध्यक्ष और फाउंडिंग सेक्रेट्ररी-जनरलप्रोमिंगकाई चिन (यूएसए),  फाउंडेशन फॉर ग्लोबल कम्युनिटी हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्षडॉप्रशांत भल्लाअध्यक्ष एमआरईआई  संरक्षकब्रिक्सेसप्रोफेसर (डॉ.) जी.एलखन्नाएमआरआईआईआरएस के प्रति उप कुलपति और उपाध्यक्ष  फाउंडिंग मेंबर ब्रिक्सेस ; प्रोफेसर रिकार्डो आर अविन्हाफाउंडिंग मेंबर  सेक्रेटरी जनरल ब्रिक्सेस मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ताओं के तौर पर प्रोफेसर डॉमरियम गुएरा-बालिकप्रोउरी शॉफ़रऔर मेयो क्लिनिकयूएसए के प्रोफेसर स्टीफन कोपेकी ने खेल विज्ञान के क्षेत्र पर बहुमूल्य विचार रखे और विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। विशेषज्ञों के तौर पर डॉधनंजय शॉडॉमोहित दुआ और डॉश्रीदीप चटर्जी ने चर्चा सत्र के दौरान बहुमूल्य प्रस्तुतियां दी और उपस्थित लोगों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया।

 

इस दौरान कई आमंत्रित वक्ताओं ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी और सम्मेलन में शामिल किए गए विषयों पर  प्रकाश डाला। इनमें डॉएंटनिन क्यूबनप्रोगुशिना यूलियाडॉ.घनश्याम डोखरत; तुर्की से प्रोफेसर सेरप इनल ; सिंगापुर से प्रोजीबालसेकरनएशियन काउंसिल एंड एक्सरसाइज स्पोर्ट्स साइंस के अध्यक्ष  एसीएसएम हेल्थ फिटनेस डायरेक्टरमलेशिया से प्रोफेसर फूंग कीव ओईमलेशिया से गैरी कुआनसेक्रेटरी-जनरलएशियन-साउथ पैसिफिक एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट साइकोलॉजी   कार्यकारी बोर्ड सदस्य एशियन काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस (एसीईएसएस); ब्राजील से लारिसा पाइर्सहेल्थ साइंसेज फेडरल यूनिवर्सिटीभारत में यूनियन क्रिश्चियन ट्रेनिंग कॉलेज से डॉकिशोर मुखोपाध्याय आदि शामिल रहे।

 

सम्मेलन में "इंटरनेशनल हैंडबुक ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंसनामक पुस्तक का अनावरण भी हुआ। विशेष रूप सेटर्किश जर्नल ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन ने 103 पेपर प्रकाशित किएजबकि जर्नल ऑफ एक्सरसाइज साइंस एंड फिजियोथेरेपी ने 49 प्रकाशित पेपर प्रकाशित किए।

 

सम्मेलन में पैनल चर्चाओं की एक श्रृंखला भी आयोजित की गईजिसमें विशेषज्ञों ने खेल विज्ञान में अंतःविषय दृष्टिकोणस्वास्थ्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी के नवीन उपयोगदैनिक गतिविधियों में शारीरिक गतिविधि को नियमित रूप से एकीकृत करने की नीतियों जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विचार रखते हुए व्यावहारिक चर्चा की।

 

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉप्रशांत भल्ला ने खेल और स्वास्थ्य विज्ञान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहयोगनवाचार और प्रतिभाओं के  पोषण जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते भारत की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया की नजर हमारे देश पर है।

 

डॉजीएल खन्ना ने स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा में समकालीन चुनौतियों से निपटने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर व्यावहारिक दृष्टिकोण पेश किया।

 

सम्मेलन में फ्यूचर लर्निंग वालंटियर्स (एफएलवीकी ओर से आयोजित "ब्रेन ब्रेककार्यशाला विशेष सत्र रहाइसे विशेष रूप से छात्रों और उपस्थित लोगों दोनों को तरोताजा करने और प्रेरित करने के लिए तैयार किया गया था।

 

सम्मेलन के दौरान सामान्य अनुसंधान के विकासशैक्षणिक कार्यक्रमोंवैज्ञानिक तरीकों के आदान-प्रदान और आपसी हितों के लिए डॉसंजय श्रीवास्तवउप कुलपतिएमआरआईआईआरएस और प्रोफेसर (डॉ.) यूलिया गुशचिनाउप निदेशकअंतर्राष्ट्रीय मामलेआरयूएनडी पीपल्स यूनिवर्सिटीरूस ने मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत भविष्य के लिए नीतियां तैयार की गई हैं। विज्ञान के वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोफेसर मिंगकाई चिन (यूएसएको ब्रिक्सस के प्रेज़ीडेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के बीच इंडियाज  अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में प्रतिभा दिखाने वाली राहुल यादव और टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। चार दिवसीय सम्मेलन ने अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए एक मजबूत गठबंधन के मंच के तौर पर काम किया।  आकर्षक सत्रों में स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न आयामों को शामिल किया गयाजिसमें प्रसिद्ध विशेषज्ञों के मुख्य भाषणइंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं और व्यावहारिक कार्यशालाएं शामिल रहीं।

 

Tuesday, 20 February 2024

भविष्य के डिज़ाइन लीडर्स को आकार देने वाली शानदार सफलता

भविष्य के डिज़ाइन लीडर्स को आकार देने वाली शानदार सफलता


जेन नेक्स्ट" वर्चुअल डिज़ाइन फेस्टिवल 2024: तीन मास्टर कक्षाओं में 1000 से अधिक हुए पंजीकरण और 800 से अधिक ने दर्ज की उपस्थिति




नई दिल्ली, 20 फरवरी, 2024:

Collegedunia और AIDAT के बीच एक सहयोग, "जेन नेक्स्ट" वर्चुअल डिज़ाइन फेस्टिवल 2024, जनवरी में अपने उद्घाटन के बाद से किसी जीत से कम नहीं रहा है। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मुंबई, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर और वेदात्य इंस्टीट्यूट गुरुग्राम जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी में आयोजित तीन मास्टर कक्षाओं में 1000 से अधिक पंजीकरण हुए  और 800 से अधिक ने उपस्थिति दर्ज कराई। 
वर्चुअल डिज़ाइन फेस्टिवल जनवरी, 2024 में शुरू हुआ और जून, 2024 तक चलेगा।

प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर के संकाय के नेतृत्व में सत्रों में भाग लिया, जिसमें डिजाइन क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण कौशल- जैसे डिजाइन में एआई एकीकरण को नेविगेट करना, फैशन करियर पथ की खोज करना, यूएक्स को समझना, उत्पाद डिजाइन क्षमताओं का सम्मान करना और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाना आदि पर चर्चा की गई।  

एक प्रतिभागी सुमित झा ने कहा, "यह महोत्सव भारत में डिजाइन शिक्षा के बढ़ते महत्व का एक आदर्श उदाहरण है। उद्योग के विशेषज्ञों से सीखने और उत्साही लोगों के साथ जुड़ने का अवसर इच्छुक डिजाइनरों के लिए अमूल्य है।"

एक अन्य प्रतिभागी आकृति खन्ना ने कहा, "यह मंच महत्वाकांक्षी डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सलाहकारों से जुड़ने के लिए एक अद्वितीय स्थान प्रदान करता है। हाथों-हाथ सीखने और व्यक्तिगत मार्गदर्शन पर जोर वास्तव में सराहनीय है।"

यह फेस्टिवल प्रतिभागियों को अपने कौशल को बढ़ाने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कई अवसर प्रदान करता है:

मास्टर कक्षाएं: उच्च शिक्षा की चुनौतियों के लिए तैयारी के लिए डिज़ाइन दिग्गजों का मार्ग दर्शन

डिज़ाइन प्रतियोगिताएं: रचनात्मकता की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका

करियर मार्गदर्शन: अपनी रचनात्मक यात्रा को आकार देने के लिए डिज़ाइन आइकन के साथ संबंध बनाने का अवसर

आभासी कार्यशालाएं: अपनी कला को निखारने के लिए कार्यशालाओं में अभ्यास

विचार-मंथन सत्र: अपरंपरागत सोच के माध्यम से नवीनता विकसित करने का अवसर

पर्सनालाइज लर्निंग: सत्रों के चयन के साथ अपने अनुभव को अनुकूलित करने का पूरा मौका।

अपनी क्षमता को उजागर करने के इच्छुक डिजाइनरों के लिए नामांकन खुला है। बस अपनी अग्रिम पंक्ति की सीट सुरक्षित करने के लिए चरणों का पालन करें और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मासिक प्रतियोगिताओं में भाग लें।

इस फेस्टिवल के संयोजन में AIDAT ने अखिल भारतीय डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (AIDAT) की शुरुआत की है, जो प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित डिज़ाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है। और डिज़ाइन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा सुनिश्चित करता है।

Sunday, 28 January 2024

राजीव जेटली ने सुनी सैनिक कालोनी वासियों की।

राजीव जेटली ने सुनी सैनिक कालोनी वासियों की।

फरीदाबाद। सैनिक कालोनी की महिला मोर्चा द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का भव्य स्वागत किया । गौरतलब है कि राजीव जेटली काफी समय से समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों का सहयोग कर रहे थे। ऐसे में कालोनी की महिला मोर्चा द्वारा इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर राजीव जेटली ने अवैध कूड़ाघर को सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों की मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगर आपकी मेहनत और सहयोग यूँ ही मिलता रहा तो हम फ़रीदाबाद को देश के कुछ स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने में जल्द ही कमयाब होंगे । राजीव जेटली ने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान इस तरह की युक्तियों से आसानी के साथ किया जा सकता है।
 
जानकारी के मुताबिक सैनिक कालोनी में एक जगह अवैध रूप से बने कूड़ाघर को लेकर यहां के निवासी काफी समय परेशान थे। कालोनी वासियों के निवेदन पर राजीव जेटली ने उस जगह से कई बार कूड़ा उठवा कर सफाई करवाई। लेकिन कुछ लोग बार बार वहां कूड़ा डाल देते थे। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए लोगों ने उस जगह पर सेल्फी पॉइंट बना दिया। जिसके बाद वहां पर कूड़ा डाला जाना बंद हो गया। अपने स्वागत के दौरान राजीव जेटली ने इस सेल्फी पॉइंट का दौरा भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सैनिक कालोनी और शिव मंदिर की तरफ से महिलाओं ने शोल ओढ़ा का मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का स्वागत किया गया। जिसके बाद सैनिक कालोनी सोसायटी की उप प्रधान अंजू चौधरी के निवास स्थान पर राजीव जेटली ने सैनिक कालोनी के निवासियों के साथ कई विषयों को लेकर चाय पर चर्चा की। इस दौरान सैनिक कालोनी सोसाइटी की अप प्रधान अंजू चौधरी और समस्त नारी शक्ति ने श्री जेटली को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। 
सैनिक कालोनी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि आज राजीव जेटली जैसे स्वच्छ छवि के ईमानदार और कर्मठ युवा की फ़रीदाबाद को बहुत ज़्यादा ज़रूरत है ।
 इस मौके पर सैनिक कालोनी सोसायटी की उप प्रधान अंजू चौधरी, वृक्षारोपण एक पहल से पूर्णिमा रस्तोगी, पर्यावरण संरक्षण से रमेश अग्रवाल व गौरव अरोड़ा, सैनिक कालोनी सीनियर सिटीजन क्लब से जेके बड़ेसरा, पंजाबी सभा के प्रधान राजीव बत्तरा और अग्रवाल सभा के महासचिव गोपाल गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राजीव जेटली का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डॉ शत्रुघन सिंह, अशोक पंवार, अरूण सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजीव त्यागी, दयानिधि दास, अनिल गर्ग, विनय, पंकज मुंजाल,राजीव भाटिया, सुनील भाटिया, कुलदीप आहूजा, हर्ष खुराना, सुनील झा, अर्पित शर्मा, सुधीर गुप्ता, बृजभान भार्गव, अनिता शर्मा और चित्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।