Saturday, 18 April 2020

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

पीएम और सीएम फंड में सिद्धदाता आश्रम ने दिए तीन लाख रुपये

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम ने कोरोना आपदा के बीच पीएम केयर्स फंड और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में तीन लाख रुपये दिए हैं। आश्रम के अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने इस राशि के चैक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड को सौंपे। आश्रम पहुंचे अजय गौड ने श्री गुरु महाराज से भेंट कर मौजूदा कोरोना परिदृश्य और समाज व सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच आश्रम के प्रयास पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि आश्रम ने स्वयं ही आगे बढक़र जिस प्रकार इस विपत्ति काल में समाज का सहारा दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों को भोजन करवाना बड़ा अच्छा काम है। जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने अजय गौड को पीएम केयर्स फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपये और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दो लाख एक हजार रुपये दान के चैक दिए। जिन्हें गौड ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपने की बात कही।

गौरतलब है कि आश्रम पूर्व में भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख 51 हजार रुपये दे चुका है। तब यह चैक बडख़ल के एसडीएम पंकज सेतिया को सौंपा था। इसके अलावा आश्रम द्वारा स्थानीय प्रशासन, आश्रम आसपास और आश्रम के बाहर नियमित रूप से करीब 1200 जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया जा रहा है। बता दें कि आश्रम को भक्तों के लिए बंद किया गया है वहीं डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन के नियमों को मानते हुए भगवान की आराधना पुजारियों द्वारा की जा रही है।
 मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

मिशन जागृति संस्था जरूतमंदो के लिए घर पर बनाए जा रहे मास्क

फरीदाबाद :18 अप्रैल  I  फरीदाबाद शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा रहा है अब इसके साथ-साथ मिशन जागृति संस्था की महिला शाखा के द्वारा मास्क बनाकर जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। मास्क बनाने का काम मिशन जागृति की महिला शाखा की लता सिंगला की देखरेख में किया जा रहा है। लता सिंगला ने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त जो लोग काम कर रहे हैं उनके पास मास्क होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन जागृति की महिला शाखा ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी अपने अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाएंगे और उनको जरूरतमंद और सफाई कर्मचारियों के पास पहुंच आएंगे क्योंकि यह करुणा योद्धा ही हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं 

हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इनके लिए काम करें और इनका हौसला बढ़ाएं। उनके साथ संगीता नेगी, रूपा, माधुरी शर्मा सुनीता रानी  ,प्रभा, सोनल ,  सुष्मिता,  गीता , पूजा, नीतू ,प्रिया, सुनीता शर्मा, चांदनी आजाद, हर्षा, कामिनी ,प्रीति ,बबली ,मोना मोहिनी, रेनू ,दामिनी, दीपा, संजू भाटी रावत सारी टीम साथ देगी। महिला शाखा की सुनीता रानी ने सभी को यह आह्वान किया है कि वह भी अपने घरों में बैठकर थोड़े-थोड़े मास्क बनाकर अपने आसपास सफाई कर्मचारियों को जरूर से भी जरूर दें। उन्होंने बताया कि यह जो भी महिला मास्क बनाने के काम में लग रही है 1 मार्च को मास्को बनाने में जितना भी खर्चा आएगा उस खर्चे को मिशन जागृति महिला शाखा वहन करेगी किसी को अपने घर से खर्च करने की जरूरत नहीं है इसके लिए मिशन जागृति महिला शाखा आ रही है।
विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

विधायक राजेश नागर ने फेस मास्क वितरित किए

फरीदाबाद, 18 अप्रैल। देश में लागू लाकडाउन के दूसरे दौर में शुक्रवार को जिला रेडक्रास सोसायटी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर के साथ मिलकर जिले के गांव भतौला में फेस मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ आर्थिक मदद देने को पूरी तरह प्रयासरत है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में जारी लाकडाउन में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए तथा फेस मास्क का उपयोग करें और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें।

 घर में साफ-सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोते रहें और अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पोष्टिक आहार का सेवन करें। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जिलावासियों को हर तरह की सेवाएं दे रही है। उनकी संस्था जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देश अनुसार सुबह-शाम गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ सैनेटाइजर व फेस मास्क उपलब्ध करा रही  है तथा इसके अलावा सूखा राशन भी बांटा जा रहा है। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, देशराज गौतम व वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद्

आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद्

फरीदाबाद: 18 अप्रैल । लॉकडाऊन के दूसरे चरण की स्थिति को देखते हुए अप्रैल माह के अन्त में होने वाली आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली जिलास्तरीय चैम्पियनशीप को रद्द कर दिया गया। दोबारा प्रतियोगिताओं के लिए अलग से शैडयूल जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, नव निुयक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश फोगाट व फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार ने बताया इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों में 24 से 30 अप्रैल के मध्य अलग-अलग जिलों में जिलास्तरीय आईस स्केंटिंग चैम्पियनशीप का आयोजन किया जाना था। फरीदाबाद में 24 अप्रैल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। उनमें से चयनित खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर जून माह में गुरुग्राम होने वाली स्टेट चैम्पियनशीप में हिस्सा लेना था। महासचिव नरेश सेलपाड़ व उपाध्यक्ष सतीश फोगाट के अनुसार कोरोना के कारण उपजी स्थिति को देखते हुए ये मुकाबले जून माह में होंगे। जबकि स्टेट चेम्पियनशीप जुलाई में होगी।

वर्ष में दो बार खेल करवाना अनिवार्य:-

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि प्रदेश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने व ग्रडेशन पॉलिसी के तहत जिलावार दो बार खेल करवाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत एक बार ग्रीष्मकाल व दूसरी बार सर्दकाल में खेलों का आयोजन होता है। मगर वर्तमान में कोरोना के कारण उपजी स्थिति के बाद इन दोनों का अन्तराल कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जहां जिला स्तरीय व जुलाई में स्टेट चैम्पियनशीप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा कारणों से खिलाडिय़ों के साथ उनके अभिभावकों को आईस रिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी खिलाडिय़ों की थ्रमल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कोच व खिलाडिय़ों को इस संबंध में सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।



किस-किस वर्ग में होने थे मुकाबले:-

जिला स्तरीय व उसके बाद प्रदेश स्तरीय स्पीड व फिगर स्केटिंग की इस चैम्पियनशीप में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले होंने थे। जिनमें लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग मैदानों में एक ही समय पर ही होने थे। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में से प्रत्यके जिले से अलग-अलग वर्ग के 12 खिलाडिय़ों का चयन किया जाना था।

यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

यूनिवर्सल अस्पताल के डॉक्टर्स किए सम्मानित

फरीदाबाद, 18  अप्रैल। कोरोना संक्रमण काल में यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से प्रसन्न लोगों ने आज अस्पताल के एमडी डा. शैलेष जैन, डा. रीति अग्रवाल , डा. सरफराज, डा. ऋषि अग्रवाल , लैब इंचार्ज अनुप्रिया व सिस्टर खुशबू का यहां खांजी-जुकाम व अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और आशा की कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सम्मानित करने वाले मरीजों में दिशा, सोनू वर्मा, ओमप्रकाश, विकास रावत, दीपक व उनके परिजन आदि शामिल रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल अस्पताल हर माह विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच व उपचार करती रही है और अब कोरोना महामारी फैलने के दौरान भी लोगों को अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। इसी से प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने आज डा. शैलेष जैन तथा डा. रीति अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।   इस मौके पर डा. शैलेष जैन ने आए हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों से भी अवगत कराया तथा कहा कि उनका अस्पताल भी इस विकट काल में लोगों के साथ खड़ा है और सरकार को हर प्रकार की मदद करने को तैयार है।  
मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

मंत्री मूलचंद शर्मा को कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 34 हजार का चेक प्रदान किया

फरीदाबाद : 18 अप्रैल । देश में कोरोना महामारी के चलते हरियाणा प्रदेश सहित पूरा देश आज आफत में है जिसके चलते देश का हर नागरिक अलग-अलग तरीकों से देश की सेवा में लग रहा है कोई  भूखे को खाना खिला रहा है तो कोई सरकार की आर्थिक रूप से मदद कर रहा है जिसमें संस्थाएं आगे आ रही हैं । कुछ लोग अपने वेतन से पैसा दे रहे हैं, तो वहीं आज बल्लभगढ़ वार्ड नंबर  37  शिव कालोनी के मकान नंबर 140  निवासी 82 साल के प्रीतम सिंह पुत्र जेठा सिंह ने अपनी बुढापा पेंशन से 11 हजार 1 सौ 11 रुपए हरियाणा के कोरोना रिलीफ फण्ड में दिए । आज सुबह 10:00 बजे ही प्रीतम सिंह सेक्टर 8 परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुंचे। जब उन्हें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूछा कि बाबा क्या काम है तो प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश प्रदेश में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है ।

देश देश को काफी क्षति हुई है इसलिए वह भी दुख की इस घड़ी में अपनी बुढ़ापा पेंशन से कुछ रकम राहत कोष में  देने की इच्छा रखते हैं और उन्होंने अपनी जेब से एक चेक निकाला, जिसमें 11 हजार 1 सौ 11 रुपए की राशि भरी हुई थी। परिवहन मन्त्री मूलचंद शर्मा ने बुजर्ग का आशिर्वाद लिया औऱ  उन्हें सम्मान के साथ उनके घर तक पहुँचवाया। जबकि बल्लबगढ़ के रहने वाले ईश्वर दयाल और भगवानदास दोनों भाइयों ने 1 लाख 2000 हजार रुपए की राशि का चैक सौंपा  । वही पंकज नाम के कर्मचारी ने भी अपने वेतन से 21 हजार रुपए सरकार के राहत कोष में दान की। परिवहन मंत्री ने दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सरकार पर देश की जनता पर आफत आई है ,जिसमें सभी सहयोग कर रहे हैं और सभी के प्रयासों से देश में हालात जल्द ही सही हो जाएंगे।

Tuesday, 14 April 2020

 पंजाबी विकास सभा जरूरतमंदों को खिला रहा है खाना

पंजाबी विकास सभा जरूरतमंदों को खिला रहा है खाना

फरीदाबाद 14 अप्रैल, कोरोना महामारी  के चलते लॉक डाउन के करण फरीदाबाद  सहित देश भर में हजारों लोगों के सामने खाने क समस्या खड़ी हो गई है। लॉक डाउन के दौर जरूरतमंदों को भोजन व राशन  वितरित करने में, भूखों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए सरकार और सामजिक संगठन दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इनमें पंजाबी विकास सभा एक है जो प्रतिदिन 500 से 600 लागों को खाना खिला रहे हैं। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 500 पैकेट गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे में पंजाबी विकास सभा ने प्रधान त्रिलोक गुलियानी  , राजीव बत्रा वरिष्ठ उपप्रधान,  सतीश वधवा ,लवली पासी,ओमप्रकाश मक्कड़,राजू पासी,जसवीर सिंह जस्सा ,अशोक गुलाटी ,रवि टुटेजा , द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम कर रही है। पंजाबी सभा के प्रधान त्रिलोक गुलियानी   ने लोगों से आहवान किया कि संकट के इस समय में जरूरतमंदों की मदद करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

Friday, 10 April 2020

कहीं सूखा राशन तो कहीं भिजवाया लोगों को खाना

कहीं सूखा राशन तो कहीं भिजवाया लोगों को खाना

फरीदाबाद, 10 अप्रैल : टीम विजय प्रताप का राशन वितरण अभियान लगातार जारी है और लगभग बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में हर जगहर जाकर लोगों को राशन सामग्री पहुृंचानें एवं खाने की व्यवस्था करने का काम कर रही है। लॉकडाउन अवधि के चलते अपने घरों पर रहने को मजबूर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। शुक्रवार को टीम विजय प्रताप ने लगभग 350 लोगों का खाना दयालपुर, 300 लोगों का खाना कल्याणपुरी झुग्गी, 200 लोगों का खाना नेहरू कॉलोनी, एनआईटी पुलिया के पास 250 लोगों को खाना एवं 100 परिवारों का राशन गांव बडख़ल, दयालनगर, एन.एच.2, 3 व एसजीएम नगर में दिया। इसके अतिरिक्त नेहरू कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी पुलिस चौकी के पास टीम विजय प्रताप ने खाने के 250 पैकेट बांटे। 

विजय प्रताप ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में भी हमारी टीम लगातार क्षेत्र में आकर सेवा कर रही है और लोगों को खाना एवं राशन पहुंचा रही है। उन्होंने जल्द ही इस महामारी के खत्म होने की कामना की और लोगों के सुखद भविष्य की आशा व्यक्त की। विजय प्रताप ने लोगों को अपने घरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी टीम को भी सोशल डिस्टेंस, मॉस्क एवं सैनीटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहने की सलाह दी। राशन वितरण टीम में सुल्ली, मनोज भड़ाना, कालू, राहुल सरदाना आदि ने मिलकर लोगों को राशन पहुंचाया। 
प्रगतिशील किसान मंच ने कोरोन रिलीफ फंड में दिए 51 हजार रूपए

प्रगतिशील किसान मंच ने कोरोन रिलीफ फंड में दिए 51 हजार रूपए

फरीदाबाद : 10 अप्रैल । लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए इक्यावन हजार रुपए की राशि का एक चेक जिला उपायुक्त यशपाल यादव को सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता राजन ओझा भी श्री डागर के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सत्यवीर डागर ने जिला उपायुक्त को आश्वस्त किया कि प्रगतिशील किसान मंच रोजाना लगभग 500 लोगों के लिए एक समय का भोजन भी उपलब्ध कराएगा। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सत्यवीर डागर ने बताया कि इस समय पूरे देश और विश्व की भांति फरीदाबाद भी कोरोना की मार झेल रहा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वह इस महामारी के मुकाबले के लिए आगे आए और सरकार व प्रशासन का इसमें सहयोग करें। उन्होंने कोरोना के खिलाफ सार्थक प्रयास करने के लिए जिला उपायुक्त यशपाल यादव को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से जिले में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है उससे जिले की जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

 सतवीर डागर ने सभी का आभार भी व्यक्त किया कि वह भी बढ़-चढक़र इस लड़ाई में हिस्सा ले और जो भी यथासंभव सहयोग हो सके कोरोना रिलीफ फंड में करें। उन्होंने बताया कि बुधवार से ही प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में लगभग 500 लोगों के लिए एक समय के भोजन की व्यवस्था की गई है और यह भोजन उन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा जो की दिहाड़ी मजदूर हैं और इन दिनों लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं। सत्यवीर डागर ने बताया कि प्रगतिशील किसान मंच हर प्रकार के प्रकोप के दौरान जनता के साथ खड़ा रहा है फिर चाहे यह आपका गुजरात बिहार या देश में अन्य कहीं पर भी हो प्रगतिशील किसान मंच से जो हो पाया है वह सहायता इस मंच ने हमेशा की है। 

उन्होंने आमजन से अपील भी की की लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सत्यवीर डागर के अनुसार यह जरूरी नहीं है कि हर कोई हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें क्योंकि साबुन से भी 20 सेकेंड तक हाथ धोने के बाद कोरोना वायरस नहीं रहता है। किसान नेता ने बताया कि जरूरी नहीं है कि हम सब बाजार से जाकर मास्क खरीद कर लाए और मुंह पर लगाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में गमछा की पुरानी परंपरा है और यह परंपरा भी हमें कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा सकती है। उनके अनुसार किसी भी तरह से मुंह डका होना चाहिए वही मास्क का काम करता है। श्री डागर के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है इसलिए हमें घर पर रहते हुए सरकार व प्रशासन के दिशा निदेर्शों का पालन करना चाहिए।
मानव रचना की रिसर्च टीम ने तैयार किया कम लागत वाला वेंटिलेटर

मानव रचना की रिसर्च टीम ने तैयार किया कम लागत वाला वेंटिलेटर

फरीदाबाद, 10 अप्रैल: COVID-19 के कारण वर्तमान स्वास्थ्य सेवा स्थिति बहुत प्रभावशाली नहीं है। देश के अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों को चिकित्सा उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। भारत में, जनसंख्या की संख्या के लिए वेंटिलेटर का अनुपात काफी कम है।

मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (MRIIC) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने आपातकालीन जरूरतों वाले रोगियों के लिए अस्थायी ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए दूरस्थ रूप से कम लागत वाले पोर्टेबल आपातकालीन वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप तैयार किया है। वेंटिलेटर के सभी सुरक्षा और तकनीकी मानकों को अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क के अनुसार निर्धारित किया गया है। वेंटिलेटर अत्यधिक लागत प्रभावी है(लगभग पांच हजार रुपये) ।

शोधकर्ताओं की टीम ने इस ई-वेंटिलेटर का नाम ANSH रखा है।डॉक्टर एप्लिकेशन के माध्यम से सभी आवश्यक महत्वपूर्ण मापदंडों को निर्बाध रूप से नियंत्रित कर सकते हैं। इसका ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और ब्लूटूथ तकनीक पर काम करता है।

मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉ. उमेश दत्ता और उनकी छात्र टीम जिसमें देवदत्त, नीलांशु, ध्रुव शर्मा और ईशलोक वशिष्ठ शामिल हैं, उन्होंने यह ई-वेंटिलेटर तैयार किया है। उन्होंने कहा, ई-वेंटिलेटर समय की आवश्यकता है और स्थिति को प्रभावी ढंग से निपटने में पेशेवर पेशेवरों की मदद कर सकता है। हमने अंबु बैग का उपयोग किया है जो आमतौर पर चिकित्सा क्षेत्र में उन रोगियों को मैनुअल ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है जो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं। मैकेनिकल लीनियर मोशन आर्म की मदद से, हम अलग-अलग गति के साथ अंबू बैग में पुश बल का अनुकरण कर रहे हैं। परिवर्तनशील गति के साथ, डॉक्टर मरीज की आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं और रोगी की स्थिति के अनुसार कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने का समय भी निर्धारित कर सकते हैं।


जिला मजिस्ट्रेट फरीदाबाद की अनुमति से टीम ने 48 घंटों के भीतर इस ई-वेंटिलेटर को तैयार किया है। इस वेंटिलेटर का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है।