Tuesday 14 April 2020

पंजाबी विकास सभा जरूरतमंदों को खिला रहा है खाना


फरीदाबाद 14 अप्रैल, कोरोना महामारी  के चलते लॉक डाउन के करण फरीदाबाद  सहित देश भर में हजारों लोगों के सामने खाने क समस्या खड़ी हो गई है। लॉक डाउन के दौर जरूरतमंदों को भोजन व राशन  वितरित करने में, भूखों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए सरकार और सामजिक संगठन दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इनमें पंजाबी विकास सभा एक है जो प्रतिदिन 500 से 600 लागों को खाना खिला रहे हैं। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 500 पैकेट गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे में पंजाबी विकास सभा ने प्रधान त्रिलोक गुलियानी  , राजीव बत्रा वरिष्ठ उपप्रधान,  सतीश वधवा ,लवली पासी,ओमप्रकाश मक्कड़,राजू पासी,जसवीर सिंह जस्सा ,अशोक गुलाटी ,रवि टुटेजा , द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम कर रही है। पंजाबी सभा के प्रधान त्रिलोक गुलियानी   ने लोगों से आहवान किया कि संकट के इस समय में जरूरतमंदों की मदद करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
Share This News

0 comments: